Current Affairs 20th Nov. 2018 ( Hindi)
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में किस राज्य ने ओपन लर्निंग प्रोग्राम KOOL लांच किया है ?
उत्तर- केरल
2. हाल ही में किसे लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए "सुमित्रा चरत राम पुरस्कार " दिया गया है ?
उत्तर- उस्ताद अमजद अली खान
3. हाल ही में MYNTRA और किस के विलय की घोषणा की गयी है ?
उत्तर- जबोंग (Jabong )
4. हाल ही में ATP वर्ल्ड टूर फाइनल 2018 किसने जीता है ?
उत्तर- अलेक्जेंडर जेवरव
5. हाल ही में हनोई में संपन्न वियतनाम-भारत बिजनेस फोरम 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया गया है ?
उत्तर- श्री राम नाथ कोविंद
6. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में जल और स्वच्छता के लिए एशिआई विकास बैंक के साथ 169 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते किये ?
उत्तर- तमिलनाडु
7. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाल थियेटर फेस्टिवल के 14 वे संस्करण का आयोजन कहा किया गया ?
उत्तर- नई दिल्ली
8. हाल ही में हुक्का बार पर प्रतिबन्ध लगाने वाला देश का तीसरा राज्य कौन सा बना है ?
उत्तर- पंजाब
9. भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI ) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- जलज श्रीवास्तव
10. हाल ही में 19 नवम्बर 2018 को इंदिरा गाँधी की कौन सी जयंती मनाई गई ?
उत्तर- 101 वी
11. हाल ही में शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गाँधी पुरस्कार 2018 किसे मिला ?
उत्तर- विज्ञान और पर्यावरण केंद्र को
12. हाल ही में किसे एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया का नया अध्याक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- रघु राम
13. हाल ही में पश्चिम बंगाल का दूसरा लोकयुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- असिम कुमार राय
14. हाल ही में विश्व शौचालय दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 19 नवम्बर
15. हाल ही में आयुष मंत्रालय ने भारत का पहला प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (First Naturopathy Day ) कब मनाया गया है ?
उत्तर- 19 नवम्बर
16. हाल ही में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे , जिसे पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेसवे भी कहा जाता है का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने कहा किया है ?
उत्तर- गुरुग्राम
17. हाल ही में हांगकांग ओपन का महिला एकल ख़िताब किसने जीता ?
उत्तर- नोजोमी ओकुहारा (जापान )
18. हाल ही में पंकज आडवाणी ने चौथी बार IBSF वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का ख़िताब जीता है , यह पंकज आडवाणी का कौन सा ख़िताब है ?
उत्तर- 21 वा
19. 24वे कोलकाता अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड किसे दिया गया है ?
उत्तर- द थर्ड वाइफ
20. हाल ही में पुलिस में महिलाओ के विषय में 8वी राष्ट्रिय सम्मेलन कहा आयोजित होगा ?
उत्तर- रांची (झारखण्ड )
Question of a Day:-
1) हाल ही में किस देश ने कृत्रिम सूरज बनाया है
a)चीन
b)जापान
c) अमेरिका
d)भारत
Thank You & Have a Nice Day!
By Amit Awasthi
1. हाल ही में किस राज्य ने ओपन लर्निंग प्रोग्राम KOOL लांच किया है ?
उत्तर- केरल
2. हाल ही में किसे लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए "सुमित्रा चरत राम पुरस्कार " दिया गया है ?
उत्तर- उस्ताद अमजद अली खान
3. हाल ही में MYNTRA और किस के विलय की घोषणा की गयी है ?
उत्तर- जबोंग (Jabong )
4. हाल ही में ATP वर्ल्ड टूर फाइनल 2018 किसने जीता है ?
उत्तर- अलेक्जेंडर जेवरव
5. हाल ही में हनोई में संपन्न वियतनाम-भारत बिजनेस फोरम 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया गया है ?
उत्तर- श्री राम नाथ कोविंद
6. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में जल और स्वच्छता के लिए एशिआई विकास बैंक के साथ 169 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते किये ?
उत्तर- तमिलनाडु
7. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाल थियेटर फेस्टिवल के 14 वे संस्करण का आयोजन कहा किया गया ?
उत्तर- नई दिल्ली
8. हाल ही में हुक्का बार पर प्रतिबन्ध लगाने वाला देश का तीसरा राज्य कौन सा बना है ?
उत्तर- पंजाब
9. भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI ) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- जलज श्रीवास्तव
10. हाल ही में 19 नवम्बर 2018 को इंदिरा गाँधी की कौन सी जयंती मनाई गई ?
उत्तर- 101 वी
11. हाल ही में शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गाँधी पुरस्कार 2018 किसे मिला ?
उत्तर- विज्ञान और पर्यावरण केंद्र को
12. हाल ही में किसे एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया का नया अध्याक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- रघु राम
13. हाल ही में पश्चिम बंगाल का दूसरा लोकयुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- असिम कुमार राय
14. हाल ही में विश्व शौचालय दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 19 नवम्बर
15. हाल ही में आयुष मंत्रालय ने भारत का पहला प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (First Naturopathy Day ) कब मनाया गया है ?
उत्तर- 19 नवम्बर
16. हाल ही में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे , जिसे पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेसवे भी कहा जाता है का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने कहा किया है ?
उत्तर- गुरुग्राम
17. हाल ही में हांगकांग ओपन का महिला एकल ख़िताब किसने जीता ?
उत्तर- नोजोमी ओकुहारा (जापान )
18. हाल ही में पंकज आडवाणी ने चौथी बार IBSF वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का ख़िताब जीता है , यह पंकज आडवाणी का कौन सा ख़िताब है ?
उत्तर- 21 वा
19. 24वे कोलकाता अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड किसे दिया गया है ?
उत्तर- द थर्ड वाइफ
20. हाल ही में पुलिस में महिलाओ के विषय में 8वी राष्ट्रिय सम्मेलन कहा आयोजित होगा ?
उत्तर- रांची (झारखण्ड )
Question of a Day:-
1) हाल ही में किस देश ने कृत्रिम सूरज बनाया है
a)चीन
b)जापान
c) अमेरिका
d)भारत
Thank You & Have a Nice Day!
No comments