Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 25-26 Jan. 2019 ( Hindi)

https://www.facebook.com/examgururewa/

     
     Exam Guru 

                    By Amit Awasthi 
                 

1. हॉल ही में किसे येस बैंक का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है?

उत्तर- रवनीत गिल 
      येस बैंक ने रवनीत गिल को अपना नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है इसके लिए आरबीआई की स्वीकृत भी मिल गई है. वह 1 मार्च 2019 से अपना पदभार संभालेंगे, नवनीत गिल वर्तमान में ड्यूश बैंक के भारत परिचालन के प्रमुख है. येस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है.

2. हॉल ही में भारत-अफ्रीका फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास 'IAFTX 2019' कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- पुणे 
    भारत-अफ्रीका फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास (IAFTX 2019 ) के लिए तौर तरीके पर काम करने के लिए अंतिम योजना सम्मलेन पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य मानवीय खदान की कार्यवाही और संयुक्त शांति अभियानों  समन्वित करना है.

3. हॉल ही में किसे इंडिगो के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- रोनोजाय दत्ता 
     इंडिगो के मालिक इंटरग्लोब एविएशन ने रोनोजॉय दत्ता को तत्काल प्रभाव से कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है.साथ ही स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में 'मेलेवेटिल दामोदरन ' की नियुक्ति की मंजूरी दी है.

4. हॉल ही में किसके द्वारा 'सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार की स्थापना की गई है ?
उत्तर- केंद्र सरकार 
       केंद्र सरकार ने 'सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार ' के शीर्षक के साथ वार्षिक पुरस्कार की स्थापना की है. इसकी घोषणा 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जयेगी, पुरस्कार में प्रमाणपत्र और 51 लाख रूपये का नगद पुरस्कार दिया जयेगा. 

5. हॉल ही में किस 'पुलित्जर पुरस्कार 'विजेता लेखक का निधन हो गया है ?
उत्तर- रसेल बेकर 
      द न्यू यार्क टाइम्स के लिए हजारो कॉलम लिखने वाले और टेलीविज़न कार्यक्रम 'मास्टरपीस थियेटर ' को होस्ट करने वाले पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक रसेल बेकर का निधन हो गया.

6. हॉल ही में 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' कब मनाया गया है?
उत्तर- 25 जनवरी 
     25 जनवरी भारत निर्वाचन आयोग (ECI ) का स्थापना दिवस है, जो 1950 में अस्तित्व में आया था. हर वर्ष 25 जनवरी को मतदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फ़ैलाने और युवा पीढ़ी को मतदान के अधिकारों के प्रति प्रोप्तसाहित करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष का विषय 'No voter to be left behind' है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का यह नौवां वर्ष है.

7. हॉल ही में किस साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक का निधन हो गया है ?
 उत्तर- अतीन बंद्योपध्याय 
      साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता बंगाली लेखक अतीन बंद्योपध्याय का ब्रेन स्ट्रोक से निधन हो गया. 2001 में उन्हें पंचशती गैल्पो जैसी लघुकथाओ के संकलन के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

8. हॉल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी ने अपने सन्यास की घोषणा की है?
उत्तर- जोहान बोथा (दक्षिण अफ्रीका)
       दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाडी जोहान बोथा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने तत्काल सेवानिवृत्ति की घोषणा की है.बोथा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2005 से 2012 तक 78 वनडे, 5 टेस्ट और 40 टी-20 मैच खेले है.

9. हॉल ही मे किसके द्वारा 'कलाम सैट' और माइक्रोसैट आर के वाहन PSLV C44 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया ?
उत्तर- ISRO (इसरो)
     भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन ने PSLV C44 को 'कलाम सैट' एंड इमेजिंग सेटेलाइट माइक्रोसैट आर ले जाने के लिए सफतापूर्वक लॉन्च किया गया. रॉकेट ने माइक्रोसैट आर को उसकी निर्धारित कक्षा में ठीक से पहुंचा दिया है. उपग्रह को आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से लांच किया गया. इसरो के निदेशक के.सिवान है और मुख्यालय बेंगलुरु में है.

10. हांल ही में किस राज्य सरकार ने बाघों की रक्षा के लिए 'राज्य बाघ संरक्षण बल' का गठन किया है?
उत्तर- तेलंगाना 
      तेलंगाना सरकार ने राज्य में बाघों की आबादी को बचाने के लिए 'राज्य बाघ संरक्षण बल' के गठन का निर्णय लिया है. मुख्य सचिव एस के जोशी की अध्यक्षता वाली राज्य वन संरक्षण समिति ने STPF के गठन का निर्णय लिया है.ताकि अमाराबाद और कवाल टाइगर रिज़र्व में बाघों की आबादी की रक्षा की जा सके.

11. हॉल ही में किसके द्वारा 'प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना' की शुरूआत की गई है ?
उत्तर- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  
      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना की शुरूआत की, जिसके तहत भारत में धार्मिक प्रवासियों को एक समूह को एक वर्ष में दो बार भारत के धार्मिक स्थलों पर ले जाया जायेगा. 

12. हॉल ही में 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स शिखर सम्मलेन' कहाँ आयोजित की गई है?
उत्तर- चेन्नई 
     तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई में 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स शिखर सम्मलेन' का दूसरा संस्करण आयोजित किया, उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि थी. तमिलनाडु के राज्यपाल -बनवारीलाल पुरोहित है और मुख्यमंत्री -ए.के. पलानीस्वामी. 

13. हाल ही में 'राष्ट्रीय बालिका दिवस ' कब मनाया गया है?
उत्तर- 24 जनवरी 
       24 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. महिला और बाल विकास मंत्रालय ने नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में राष्ट्रीय बालिका दिवस 2019 मनाया, इस वर्ष का विषय 'Empowering girls for a Brighter Tomorrow'  था. मेनका संजय गाँधी केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री है.

14. हॉल ही में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 24 जनवरी 
       24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मिति के साथ 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में घोषित किया. 
     
Thank You & Have a Nice Day!

All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-rewaacademy


  

No comments