Current Affair 21-22 Nov. 2018
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में जयपुर में भारत और किस देश के बीच सयुंक्त सैन्य अभ्यास "वज्र प्रहार " की शुरूआत हुई ?
उत्तर- अमेरिका
भारत और सयुंक्त राज्य अमेरिका के बीच 'वज्र प्रहार के रूप में जाने जाने वाला 12 दिवसीय लम्बा संयुक्त सैन्य अभ्यास जयपुर में आयोजित किया जा रहा है, संयुक्त राज्य पसिफ़िक कमाण्डर का एक दल भारतीय विशेष बल के साथ सयुक्त प्रशिक्षण के लिए महाजन फील्ड फयरिंग रेंज में पंहुचा ,संयुक्त राज्य अमेरिका विशेष बल दोनों सशस्त्र बलों की अन्तः क्रियाशीलता बढ़ाने और आगे के सैन्य का सैन्य अभ्यास से सहयोग बढ़ाने के लिए अर्ध -रेगिस्तान और ग्रामीण इलाके में कठोर संयुक्त प्रशिक्षण करेगा.
2. हाल ही में किस राज्य ने महिला सशक्त योजना की शुरूआत की है ?
उत्तर- हिमांचल प्रदेश
कैबिनेट मीटिंग में हिमांचल प्रदेश सरकार ने राज्य में ग्रामीणों को सशक्त बनाने के लिए संगठन और सामाजिक- आर्थिक विकास के लिए इंटरफ़ेस प्रदान करने के उद्देश्य के लिए सशक्त महिला योजना को लागू करने के लिए अपनी मंजूरी दी, यह बैठक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यछता में हुई थी .
3. हाल ही में जलवायु परिवर्तन पर 27 वी BASIC मंत्रीस्तरीय बैठक कहा आयोजित हुई ?
उत्तर- नई दिल्ली
जलवायु परिवर्तन पर 27 वी BASIC मंत्रीस्तरीय बैठक नई दिल्ली ,भारत में आयोजित की गई है ,बैठक की अध्यछता भारत के पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ हर्ष वर्धन सिंह के की , बैठक में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए प्रभावी ढंग से पेरिस समझौते को लागू करने के लिए उन्नत देशो से विकासशील देशो को अपना समर्थन बढ़ने के लिए आग्रह किया ,BASIC देशो में ब्राजील ,साउथ अफ्रीका ,भारत और चीन शामिल है ,2019 में BASIC की अगली बैठक की मेजबानी ब्राजील करेगा.
4. हाल ही में "भुदार" पोर्टल किस राज्य ने लांच किया है ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश ने एक वेब पोर्टल लांच किया है जो विशिष्ट पहचान संख्या वाले लोगो भूमि अभिलेख उपलब्ध कराता है "भुदार " राज्य में प्रत्येक कृषि भूमि अधिग्रहण और ग्रामीण और ;शहरी सम्पत्तियो को सौपा गया 11 अंको का विशिष्ट पहचान कोड है.
5. हाल ही में किस राज्य ने एयरबस बिजलाब के साथ समझौता किया है ?
उत्तर- केरला
केरल राज्य सरकार ने एक अत्याधुनिक नवाचार केंद्र खोलने के लिए एयरबस बिजलाब के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है , यह केंद्र स्टार्ट-अप की सहायता के लिए सभी गतिविधियों की योजना बनाने के लिए नोडल बॉडी होगा , यह समझौता मुख्यमंत्री पिनाराय विजयन की उपस्थिति में हुआ .
6. हाल ही में फार्च्यून ने 2018" बिजिनेस पर्सन ऑफ द ईयर" के लिए किस भारतीय को चुना ?
उत्तर- शांतनु नारायण (CEO, एडोब )
एडोब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी , भारतीय-अमेरिकी शांतनु नारायण का नाम फार्च्यून ने 2018 बिजिनेस पर्सन ऑफ द ईयर की सूची में रखा गया है , सूची में 20 व्यापारिक अधिकारीयो स्थान है ,जिसमे शांतनु नारायण सूची में 12 वे स्थान में है .
7. हाल ही में किस भारतीय गोल्फर ने "सर हेनरी कॉटन रुकी ऑफ द ईयर "पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने ?
उत्तर- गोल्फर शुभंकर शर्मा
युवा गोल्फर शुभंकर शर्मा ने यूरोपियन टूर "सर हेनरी कॉटन रुकी ऑफ द ईयर " पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बनकर अपने सत्र को और बेहतर बनाया , शर्मा दुबई सीजन के अंत में विश्व टूर्नामेंट प्रतियोगिता में 41 वे स्थान पर पहुंचने के तुरंत बाद ही जीत हासिल की।
8. हाल ही में किस बैंक के निदेशक आर चंद्रशेखर ने इस्तीफा दिया है ?
उत्तर- येस बैंक
येस बैंक लिमिटेड के एक स्वतंत्र निदेशक आर चंद्रशेखर ने इस्तीफा दे दिया है वह कंपनी में हालिया घटनाओ के विषय में चिंतित थे, विशेष रूप से भारत के केंद्रीय बैंक द्वारा येस बैंक को अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर को बदलने का आदेश दिया गया है.
9. हाल ही में ऑस्कर-विजेता विलियम गोल्डमैन का निधन हो गया है उनका सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
उत्तर- पटकथा लेखक
ऑस्कर विजेता पटकथा लेखक और बेस्ट सेल्लिंग लेखक विलियम गोल्डमैन का निधन हो गया , उन्हें 'बच कैसीडी एंड द सनसेंड किड ' और ' आल द प्रेसिडेंटस मेन ' के लिए जाना जाता है .
10. हाल ही में सयुंक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रमुख ने इस्तीफा दे है उनका क्या है ?
उत्तर- एरिक सोलहेम
संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण प्रमुख एरिक सोलहेम ने अपनी वैश्विक यात्रा और आंतरिक शासन विरोध की गम्भीर आलोचना के कारण कुछ देशो द्वारा अपने वित्त पोषण को रोके जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है , संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण का मुख्यालय नैरोबी में स्थित है .
11. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक "रेडियो कश्मीर -इन टाइम्स ऑफ पीस एंड वॉर "का अनावरण किया गया है इसके लेखक कौन है ?
उत्तर- डॉ राजेश भट्ट
उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास राज्य मंत्री डॉ जीतेन्द्र सिंह ने डॉ राजेश भट्ट द्वारा लिखित पुस्तक ' रेडियो कश्मीर -इन टाइम्स ऑफ पीस एंड वॉर ' नामक पुस्तक का अनावरण किया , लेखक डॉ राजेश भट्ट वर्तमान में निदेशक जनरल अखिल भारतीय रेडियो , नई दिल्ली के नीति विभाग में कार्यरत है.
12. हाल ही में आई आईएमडी वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग 2018 में भारत को कौन स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- 53 वा
सूची में शीर्ष 3 देश है ;
1 ) स्विज़रलैंड
2) डेनमार्क
3 ) नार्वे
13. हाल ही में माउंटेन मेडिसीन पर 12 वी वर्ल्ड कांग्रेस कहा आयोजित की जा रही है ?
उत्तर- काठमांडू
माउंटेन मेडिसिन पर 12 वी वर्ल्ड कांग्रेस नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुरू हुई है , 4 दिवसीय कांग्रेस का विषय " Mountain Medicine in the Heart of the Himalayas " है।
14. हाल ही में "इंस्टीट्यूशन इनोवेशन कॉउन्सिल" की शुरूआत किसने की है ?
उत्तर- मानव संसाधन विकास मंत्रालय
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंस्टीट्यूशन इनोवेशन कॉउन्सिल की शुरूआत की , इसका उद्देश्य युवा छात्रों को नए विचारो के साथ उजागर कर प्रोत्साहित करना, प्रेरित करना और पोषित करना है.
15. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की दो देशो की यात्रा में ऑस्ट्रेलिया के साथ कितने एमओयू का विनिमय हुआ ?
उत्तर- 5 एमओयू
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो देशो की यात्रा के दूसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया में थे ,उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की , वह ऑस्ट्रेलिया आने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति बने , दिव्यांगता क्षेत्र , शिक्षा, व्यापर निवेश , वैज्ञानिक सहयोग , कृषि और दोनों देशो द्वारा पीएचडी पर क्रेंद्रित उच्च शिक्षा पर 5 एमओयू का आदान -प्रदान किया गया।
16. हॉल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किस देश की 2 दिवसीय यात्रा पर गई है ?
उत्तर- लाओस (राजधानी - वियनतियाने )
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लाओस की 2 दिवसीय यात्रा पर है अपनी यात्रा के दौरान सुश्री स्वराज अपने समकक्ष सलिमुकस्य कोमासिथ के साथ 9 वी बैठक की सह-अध्यक्षता करेगी ,दोनों पक्ष रक्षा ,कृषि , व्यापर और निवेश , विज्ञानं और आईटी ,ऊर्जा और खनन के क्षेत्रों को शामिल करने वाले सम्बन्धो की सम्पूर्ण समीक्षा करेंगे , विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लाओस के प्रधानमंत्री थोंगलोन सिसोलीथ से भी मुलाकात करेगी।
Question of a Day:-
1)हाल ही में हाथियों का पहला अस्पताल कहा खोला गया है ?
a)मथुरा
b)वाराणसी
c)दिल्ली
d)हरियाणा
Thank You & Have a Nice Day !
A
ReplyDeletesahi hai
DeleteA
ReplyDelete