Current Affairs 24 Jan. 2019 (Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
1. हॉल ही में किस देश अमेरिका के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ दिए है ?
उत्तर- वेनेजुएला
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने घोषणा की है कि वह अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा विपक्ष के नेता जुआन गुएदो को दक्षिण अमेरिका देश ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने का बाद अमेरिका के साथ राजनयिक संबंध तोड़ रहे है. वेनेजुएला की राजधानी -कराकस और मुद्रा वेनेजुएला बोलिवर.
2. हॉल ही में नौसेना एयरबेस ' INS कोहासा' का कमीशन किसके द्वारा किया गया है ?
उत्तर- एडमिरल सुनील लांबा
भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल सुनील लम्बा ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के डिगलीपुर में नए नौसेना एयरबेस ' INS कोहासा' का कमीशन किया गया. एयरबेस का उपयोग डोर्नियर जैसे हेलीकॉप्टर और छोटे विमानों के संचालन को सँभालने के लिए जयेगा.
3. हॉल ही में किस मंत्री को 'वित्त मंत्रालय' का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है ?
उत्तर- रेलमंत्री पियूष गोयल
रेल मंत्री पियूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. वह इस पद पर वित्त मंत्री अरुण जेटली के अमेरिका से लौटने तक बने रहेंगे, मोदी सरकार के पहले अंतरिम बजट को पियूष गोयल ही पेश करेंगे,यह बजट 1 फरवरी को पेश होगा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इससे जुड़े निर्देश जारी कर दिए है इसके मुताबित वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का प्रभार रेल मंत्री पियूष गोयल संभालेंगे.
4. हॉल ही में 'विश्व एकीकृत चिकित्सा मंच 2019' कहा आयोजित किया गया है?
उत्तर- गोवा
आयुष के लिए केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपाद येसो नाइक ने 'होम्योपैथी चिकित्सा उत्पादों का विनियमन वैश्विक सहयोग में उन्नति' पर गोवा में द्वितीय 'विश्व एकीकृत चिकित्सा मंच 2019' का उद्घाटन किया.
5. हॉल ही में 'SEA-VIGIL' रक्षा अभ्यास किसके द्वारा आयोजित किया गया है?
उत्तर- भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना ने भारतीय तट पर सबसे बड़ा तटीय रक्षा अभ्यास शुरू किया है. अभ्यास 'SEA-VIGIL' का उद्देश्य व्यापक और समग्र रूप से 26/11 के बाद से किये गए उपायों की प्रभावकारिता को मान्य करना है.यह पूरे भारत के 7516.6 किमी. के तटीय और विशेष आर्थिक क्षेत्र में आयोजित है.
6. हॉल ही में 'ओमेगा हेल्थकेयर' ने किस संस्थान के साथ एक समझौता किया है?
उत्तर- IIIT- बैंगलोर
ओमेगा हेल्थकेयर मैनेजमेंट सर्विसेस ने हेल्थकेयर समाधान प्रदान करने में नवीनतम तकनीक के उन्नत उपयोग के लिए आईआईआईटी- बैंगलोर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है.
7. हॉल ही में भारत का कौन सा बंदरगाह दुनिया के शीर्ष कंटेनर बंदरगाहों की सूची में शामिल हुआ है?
उत्तर- जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT )
नवीनतम लॉयलड्स रिपोर्ट के अनुसार, भारत का प्रमुख कंटेनर पोर्ट 'जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट' (JNPT) वैश्विक स्तर पर शीर्ष 30 कंटेनर बंदरगाहों की सूचि में 28वे स्थान पर सूचीबद्ध है.
8. हॉल ही में किस भारतीय खिलाडी ने आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब जीता है?
उत्तर- ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली देश सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर के रूप में चुना गया है.
9. हॉल ही में किस ओपंपिक पदक विजेता और पूर्व भारतीय हॉकी खिलाडी का निधन हो गया है ?
उत्तर- रघबीर सिंह भोला
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता, पूर्व भारतीय हॉकी खिलाडी रघबीर सिंह भोला का निधन हो गया है. उन्हें हॉकी में उनकी उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
10. हॉल ही में 'वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक ' सर्वेक्षण में भारत को कौन सा स्थान मिला ?
उत्तर- 80वां
वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत एक स्थान की बढ़त के साथ 80वे स्थान पर आ गया है. लेकिन अभी भी ब्रिक्स देश से पीछे है. सूची में शीर्ष में स्विट्जरलैंड ,दूसरे में सिंगापुर और तीसरे में संयुक्त राज्य अमेरिका है.
11. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने 'पक्के पागा होर्निबल फेस्टिवल ' को राज्य महोत्सव के रूप में घोषित किया है ?
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, पेमा खांडू ने पूर्वी कामेंग जिले, अरुणाचल प्रदेश के सिजोमा में 'पक्के पागा होर्निबल फेस्टिवल'(PPHF) को राज्य महोत्सव के रूप में घोषित किया। पक्के पागा होर्निबल फेस्टिवल केवल अरुणाचल प्रदेश का संरक्षण त्योहार है.अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल - बीड़ी मिश्रा है.
12. हॉल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने 'कापूस समुदाय 'और EBCs के लिए आरक्षण देने का फैसला किया है?
उत्तर- आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने कापूस समुदाय और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (EBCs ) के लिए अगड़ी जातियों में से 5% आरक्षण को पूरा करने का फैसला लिया है.साथ ही 'एनटीआर भरोसा योजना ' के तहत दिए गए कल्याण पेंशन को दोगुना करने के निर्णय को मंजूरी दे है. चंद्रबाबू नायडू आंध्रप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री है और ईएसएल नरसिम्हन वर्तमान राज्यपाल है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में किसे 'सरस्वती सम्मान ' से सम्मानित किया गया है ?
a) गीता गोपीनाथ
b) सितांशु यशचन्द्र
c) रंजनी मुरली
d) गुरिंदर सिंह
Exam Guru
By Amit Awasthi
उत्तर- वेनेजुएला
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने घोषणा की है कि वह अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा विपक्ष के नेता जुआन गुएदो को दक्षिण अमेरिका देश ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने का बाद अमेरिका के साथ राजनयिक संबंध तोड़ रहे है. वेनेजुएला की राजधानी -कराकस और मुद्रा वेनेजुएला बोलिवर.
2. हॉल ही में नौसेना एयरबेस ' INS कोहासा' का कमीशन किसके द्वारा किया गया है ?
उत्तर- एडमिरल सुनील लांबा
भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल सुनील लम्बा ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के डिगलीपुर में नए नौसेना एयरबेस ' INS कोहासा' का कमीशन किया गया. एयरबेस का उपयोग डोर्नियर जैसे हेलीकॉप्टर और छोटे विमानों के संचालन को सँभालने के लिए जयेगा.
3. हॉल ही में किस मंत्री को 'वित्त मंत्रालय' का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है ?
उत्तर- रेलमंत्री पियूष गोयल
रेल मंत्री पियूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. वह इस पद पर वित्त मंत्री अरुण जेटली के अमेरिका से लौटने तक बने रहेंगे, मोदी सरकार के पहले अंतरिम बजट को पियूष गोयल ही पेश करेंगे,यह बजट 1 फरवरी को पेश होगा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इससे जुड़े निर्देश जारी कर दिए है इसके मुताबित वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का प्रभार रेल मंत्री पियूष गोयल संभालेंगे.
4. हॉल ही में 'विश्व एकीकृत चिकित्सा मंच 2019' कहा आयोजित किया गया है?
उत्तर- गोवा
आयुष के लिए केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपाद येसो नाइक ने 'होम्योपैथी चिकित्सा उत्पादों का विनियमन वैश्विक सहयोग में उन्नति' पर गोवा में द्वितीय 'विश्व एकीकृत चिकित्सा मंच 2019' का उद्घाटन किया.
5. हॉल ही में 'SEA-VIGIL' रक्षा अभ्यास किसके द्वारा आयोजित किया गया है?
उत्तर- भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना ने भारतीय तट पर सबसे बड़ा तटीय रक्षा अभ्यास शुरू किया है. अभ्यास 'SEA-VIGIL' का उद्देश्य व्यापक और समग्र रूप से 26/11 के बाद से किये गए उपायों की प्रभावकारिता को मान्य करना है.यह पूरे भारत के 7516.6 किमी. के तटीय और विशेष आर्थिक क्षेत्र में आयोजित है.
6. हॉल ही में 'ओमेगा हेल्थकेयर' ने किस संस्थान के साथ एक समझौता किया है?
उत्तर- IIIT- बैंगलोर
ओमेगा हेल्थकेयर मैनेजमेंट सर्विसेस ने हेल्थकेयर समाधान प्रदान करने में नवीनतम तकनीक के उन्नत उपयोग के लिए आईआईआईटी- बैंगलोर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है.
7. हॉल ही में भारत का कौन सा बंदरगाह दुनिया के शीर्ष कंटेनर बंदरगाहों की सूची में शामिल हुआ है?
उत्तर- जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT )
नवीनतम लॉयलड्स रिपोर्ट के अनुसार, भारत का प्रमुख कंटेनर पोर्ट 'जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट' (JNPT) वैश्विक स्तर पर शीर्ष 30 कंटेनर बंदरगाहों की सूचि में 28वे स्थान पर सूचीबद्ध है.
8. हॉल ही में किस भारतीय खिलाडी ने आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब जीता है?
उत्तर- ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली देश सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर के रूप में चुना गया है.
9. हॉल ही में किस ओपंपिक पदक विजेता और पूर्व भारतीय हॉकी खिलाडी का निधन हो गया है ?
उत्तर- रघबीर सिंह भोला
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता, पूर्व भारतीय हॉकी खिलाडी रघबीर सिंह भोला का निधन हो गया है. उन्हें हॉकी में उनकी उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
10. हॉल ही में 'वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक ' सर्वेक्षण में भारत को कौन सा स्थान मिला ?
उत्तर- 80वां
वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत एक स्थान की बढ़त के साथ 80वे स्थान पर आ गया है. लेकिन अभी भी ब्रिक्स देश से पीछे है. सूची में शीर्ष में स्विट्जरलैंड ,दूसरे में सिंगापुर और तीसरे में संयुक्त राज्य अमेरिका है.
11. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने 'पक्के पागा होर्निबल फेस्टिवल ' को राज्य महोत्सव के रूप में घोषित किया है ?
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, पेमा खांडू ने पूर्वी कामेंग जिले, अरुणाचल प्रदेश के सिजोमा में 'पक्के पागा होर्निबल फेस्टिवल'(PPHF) को राज्य महोत्सव के रूप में घोषित किया। पक्के पागा होर्निबल फेस्टिवल केवल अरुणाचल प्रदेश का संरक्षण त्योहार है.अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल - बीड़ी मिश्रा है.
12. हॉल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने 'कापूस समुदाय 'और EBCs के लिए आरक्षण देने का फैसला किया है?
उत्तर- आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने कापूस समुदाय और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (EBCs ) के लिए अगड़ी जातियों में से 5% आरक्षण को पूरा करने का फैसला लिया है.साथ ही 'एनटीआर भरोसा योजना ' के तहत दिए गए कल्याण पेंशन को दोगुना करने के निर्णय को मंजूरी दे है. चंद्रबाबू नायडू आंध्रप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री है और ईएसएल नरसिम्हन वर्तमान राज्यपाल है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में किसे 'सरस्वती सम्मान ' से सम्मानित किया गया है ?
a) गीता गोपीनाथ
b) सितांशु यशचन्द्र
c) रंजनी मुरली
d) गुरिंदर सिंह
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-Rewaacademy
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-Rewaacademy
Sitanshu Yashaschandra ( B )
ReplyDeleteB
ReplyDelete