Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 11-13 May 2019(Hindi) Upsc, Ssc, bank , police, Railway

http://www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/

                Exam Guru
                    By Amit Awasthi 
                                

1. हॉल ही में किसने 2019 को 'ईयर ऑफ़ नेक्स्ट ऑफ़ किन' के रूप में घोषित किया है ?
उत्तर- भारतीय सेना 
      भारतीय सेना इस वर्ष को ''ईयर ऑफ़ नेक्स्ट ऑफ़ किन' के रूप में घोषित किया है और युद्ध के हताहतों, पूर्व सैनिको और सेवारत सैनिक के परिजनों तक पहुंचने की योजना बनाई है.वर्तमान में जनरल विपिन रावत थल सेना अध्यक्ष है.

2. हॉल ही में किस देश ने 'फेक न्यूज़' क़ानून को पारित किया है ?
उत्तर- सिंगापुर 
     सिंगापुर की संसद ने फर्जी खबरों के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए एक कानून पारित किया है.जिसके तहत अपराधियों को 10 वर्ष की जेल या 1 मिलियन डॉलर का जुर्माना हो सकता है.सिंगापुर की मुद्रा -सिंगापुर डॉलर है.

3. हॉल ही में किस राज्य में पहली नक्सल विरोधी महिला कमांडो यूनिट की तैनाती की गई है?
उत्तर- छत्तीसगढ़ 
     छत्तीसगढ़ पुलिस ने पहली बार डिस्ट्रिक्ट कमांड गॉर्ड (DRG) में महिला कमांडो को अपने अग्रिम पंक्ति के नक्सल विरोधी दल में शामिल किया है.छत्तीसगढ़ की राजधानी - रायपुर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल है.

4. हॉल ही में भारतीय मिर्च के निर्यात के लिए भारत ने किस देश के साथ प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- चीन 
     नई दिल्ली में आयोजित एक बैठक में वाणिज्य सचिव, अनूप वधावन और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ़ कस्टम ऑफ़ चाइना (GACC) के अध्यक्ष ली गुओ ने कृषि उत्पादों की निकासी के लिए लंबित भारतीय अनुरोध के व्यापार संबंधी मुद्दों में बैठ हुई.बैठक के अंत में भारत से चीन तक मिर्च के निर्यात के लिए एक प्रोटोकाल पर हस्ताक्षर किये है.

5. हॉल ही में किस देश को 'आर्कटिक कॉउन्सिल' के लिए पर्यवेक्षक के रूप में पुनः चयनित किया गया है?
उत्तर- भारत 
      रोविनेमी, फ़िनलैंड में आयोजित 11 वी आर्कटिक कॉउन्सिल की मंत्री स्तरीय बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि भारत को एक पर्यवेक्षक फोरम ,'आर्कटिक कॉउन्सिल' के लिए पर्यवेक्षक के रूप में पुनः चयनित किया गया है.भारत का अपना आर्कटिक अनुसंधान स्टेशन 'हिमांद्री' 2008 से स्वालबार्ड, नर्वे में है.

6. हॉल ही में किस देश की उड़ान वाहक 'कन्टास' ने दुनिया की पहली शून्य अपशिष्ट वाणिज्यिक उड़ान संचालित की है ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया 
      ऑस्ट्रेलियाई उड़ान वाहक 'कन्टास' ने सिडनी से एडिलेड तक दुनिया की पहली शून्य अपशिष्ट वाणिज्यिक उड़ान संचालित की है. यह मिश्र खाद पुनः उपयोग के माध्यम से सभी कचरे का निपटान करती है. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी - कैनबरा है और मुद्रा -ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है.

7. हॉल ही में 'अमूल' को किस देश का विश्व कप 2019 के लिए मुख्य प्रायोजक होगा ?
उत्तर- अफगानिस्तान 
      30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए अमूल को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य प्रायोजक के रूप में घोषित किया है.अफगानिस्तान की राजधानी -काबुल है और मुद्रा -अफ़ग़ान अफ़ग़ानी है.

8. हॉल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किस ब्रिटिश खिलौना रिटेलर का अधिग्रहण किया है?
उत्तर- हेमलीज 
      रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड( RIL) ने एक नगद सौदे में ब्रिटिश खिलौना रिटेलर 'हेमलीज' का अधिग्रहण कर लिया है. जिसे 620 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया गया है और इसके साथ ही हेमलीज ग्लोबल होल्डिंग लिमिटेड के 100% शेयर आरआईएल को मिल जयेगे. 

9. हॉल ही में जलवायु आपातकाल की घोषणा करने वाला दूसरा देश कौन सा बना है?
उत्तर- आयरलैंड 
      ब्रिटेन के बाद ,आयरलैंड ने अपने देश में जलवायु आपातकाल की घोषणा की वह ऐसा करने वाला दूसरा देश बन गया है.यह कदम एस्टिनशन रिबेलियन एनवीरोमेंट कैंपेन ग्रुप द्वारा लंदन में 11 दिनों के सड़क प्रदर्शन के बाद लिया गया है. आयरलैंड की राजधानी- डबलिन है.

10. हॉल ही में कोंकण रेलवे ने डेमू ट्रेन सेट की आपूर्ति के लिए किस देश के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये है ?
उत्तर- नेपाल 
     कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने नेपाल के रेलवे विभाग के साथ दो 1600 एचपी डेमू ट्रेन सेट की आपूर्ति के लिए नेपाल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है.इन ट्रेनों का उपयोग भारत के जयनगर और नेपाल में कुर्था के बीच होगा।नेपाल की राजधानी -काठमांडू है और प्रधानमंत्री - केपी शर्मा ओली.

11.हॉल ही में भारत में किस सांप की प्रजाति की खोज की गई  है?
उत्तर- हीट-सेसिंग 
      पुणे स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च की टीम ने एक अद्वितीय हीट-सेसिंग सिस्टम के साथ लाल-भूरे रंग के पिट वाइपर सांप एक नई प्रजाति पाई है.यह भारत में पिछले 70 वर्षो में पहली बार है, अरुणाचल प्रदेश के आधार पर इस प्रजाति का नाम 'त्रिमेरेसुरस अरुणाचालेंसिस' रखा गया. 

12. हॉल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस ' कब मनाया गया है?
उत्तर- 12 मई 
      विश्व भर में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे फ्लोरेंस नाइटेंगल की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष के विषय 'नर्स - ए वॉइस टू लीड- हेल्थ फॉर आल' है.इसे 1965 में पहली बार इंटरनेशनल कॉउन्सिल ऑफ़ नर्स द्वारा मनाया गया था.

Question of a Day:-
1. हॉल ही में विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया गया है?
a) 8 मई 
b) 9 मई 
c) 10 मई 
d) 11 मई 


Thank You & Have a Nice Day!

All rights are reserved under @copyrights_2019 Examguru-Rewaacademy

       

                       

No comments