Current Affairs 07-08 May 2019 ( Hindi) Upsc, Ssc, Bank, Mppsc
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में भारत ने किस देश के साथ 10 'कामोव' एयरबर्न हेलीकाप्टर ख़रीदने के लिए समझौता किया है?
उत्तर- रूस
भारतीय नौसेना के लिए 10 कामोव का 31 एयरबर्न चेतावनी और नियंत्रण हेलीकॉप्टरों की ख़रीद को रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. यह रक्षा समझौता लगभग 3600 करोड़ रूपये की होगी.वर्तमान नौसेना अध्यक्ष - एडमिरल सुनील लांबा है. अगले नौसेना अध्यक्ष के रूप में वाईस एडमिरल करमवीर सिंह को नियुक्त किया गया है.
2. हॉल ही में किस देश के प्रसिद्ध फुटबॉलर जावी हर्नाडेज ने सेवानिवृत्ति की घोषणा की है?
उत्तर- स्पेन
स्पेन और बार्सिलोना के प्रसिद्ध फुटबॉलर जावी हर्नाडेज ने सेवानिवृत्ति की घोषणा करते हुए कहा की वह मौजूदा सत्र के अंत में पेशेवर फुटबॉल से सन्यास ले लेंगे,बार्सिलोना में 14 साल रहने के दौरान उन्होंने कतरी क्लब अल-सद्द में जाने से पहले 8 ला लीगा ख़िताब सहित 35 ट्रॉफीया जीती है.
3. हॉल ही में किसने पेटीएम (paytm) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर- भूषण पाटिल
पेटीएम (paytm) के अध्यक्ष पद में पदस्थ्य रहे भूषण पाटिल ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. भूषण पाटिल 2016 में पेटीएम से जुड़े थे.उससे पहले श्री पाटिल पांच वर्षो तक अलीबाबा कंपनी में काम किया था.
4. हॉल ही में किसे 'गेट्स फाउंडेशन' के भारत के नीति निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
उत्तर- संजय उबले
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने टाटा संस में बुनियादी संरचना और शहरी समाधान के प्रमुख संजय उबले को भारत ने नीति निर्देशक के रूप में नियुक्त किया है.संजय देश में सिएटल स्थिति स्वास्थ्य सेवा,गरीबी उन्मूलन और शैक्षिक गतिविधियों की चैरिटी की देखरेख करेंगे.
5. हॉल ही में ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया ने किसके साथ 'उन्नत भारत अभियान' के लिए करार किया है?
उत्तर- IIT कानपुर
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत एक विशेष प्रयोजन वाहन, कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने IIT- कानपुर के साथ उन्नत भारत अभियान के लिए करार किया है. यह एक मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक पहल है.
6. हॉल ही में किसे 'मिन्त्रा' ने अपना ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया है?
उत्तर- विराट कोहली & अनुष्का शर्मा
फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले फैशन ई-कॉमर्स फ्लेटफॉर्म 'मिन्त्रा' ने घोषणा की है कि उसने विराट कोहली & अनुष्का शर्मा ने अपना पहला ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है.वर्तमान में अमर नगरम, मिन्त्रा जबोंग के प्रमुख है.
7. हॉल ही में 'विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 8 मई
हर वर्ष 8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है.इस दिन हेनरी डुनेंट का जन्मदिन भी है, जिन्होंने 1863 में स्विट्जरलैंड के जिनेवा में अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेशनल रेड क्रॉस कमेटी (ICRI) बनाई थी. इस वर्ष का विषय '#LOVE' है.
8. हॉल ही में किस देश ने अपना पहला निजी तौर पर विकसित रॉकेट 'मोमो-3' को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
उत्तर- जापान
एक जापानी एयरोस्पेस स्टार्टअप इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजी इंक ने पहले निजी रूप से विकसित रॉकेट 'मोमो-3' का अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक लांच किया है.यह इसका तीसरा प्रयास है.जापान की राजधानी- टोक्यो है ,प्रधानमंत्री -शिंजो आंबे है और मुद्रा - जापानी येन.
9. हॉल ही में किसने अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' का विमोचन किया है ?
उत्तर- शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 'गेम चेंजर' शीर्षक के साथ अपनी आत्मकथा जारी की है. इस पुस्तक के सह लेखक अफरीदी और पत्रकार वजाहत एस खान है. अफरीदी 2017 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है.
10. हॉल ही में भारतीय नौसेना ने चौथी स्कॉर्पीन श्रेणी की किस पनडुब्बी का अनावरण किया है ?
उत्तर- INS वेला
भारतीय नौसेना की परियोजना 75 की चौथी स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी INS वेला का चौथा प्रक्षेपण महाराष्ट्र के मुंबई में मझगांव डॉक लिमिटेड के कान्होजी आंग्रे वेट बेसिन में किया गया.नौसेना अध्यक्ष - एडमिरल सुनील लांबा है. अगले नौसेना अध्यक्ष के रूप में वाईस एडमिरल करमवीर सिंह को नियुक्त किया गया है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किसने कश्मीर घाटी में 'भारत फाइबर' ब्रॉडबैंड सेवा की शुरूाआत की है?
a) AIRTEL
b) BSNL
c) IDEA
d) TATA DOCOMO
Thank You & Have a Nice Day!
All right are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में भारत ने किस देश के साथ 10 'कामोव' एयरबर्न हेलीकाप्टर ख़रीदने के लिए समझौता किया है?
उत्तर- रूस
भारतीय नौसेना के लिए 10 कामोव का 31 एयरबर्न चेतावनी और नियंत्रण हेलीकॉप्टरों की ख़रीद को रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. यह रक्षा समझौता लगभग 3600 करोड़ रूपये की होगी.वर्तमान नौसेना अध्यक्ष - एडमिरल सुनील लांबा है. अगले नौसेना अध्यक्ष के रूप में वाईस एडमिरल करमवीर सिंह को नियुक्त किया गया है.
2. हॉल ही में किस देश के प्रसिद्ध फुटबॉलर जावी हर्नाडेज ने सेवानिवृत्ति की घोषणा की है?
उत्तर- स्पेन
स्पेन और बार्सिलोना के प्रसिद्ध फुटबॉलर जावी हर्नाडेज ने सेवानिवृत्ति की घोषणा करते हुए कहा की वह मौजूदा सत्र के अंत में पेशेवर फुटबॉल से सन्यास ले लेंगे,बार्सिलोना में 14 साल रहने के दौरान उन्होंने कतरी क्लब अल-सद्द में जाने से पहले 8 ला लीगा ख़िताब सहित 35 ट्रॉफीया जीती है.
3. हॉल ही में किसने पेटीएम (paytm) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर- भूषण पाटिल
पेटीएम (paytm) के अध्यक्ष पद में पदस्थ्य रहे भूषण पाटिल ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. भूषण पाटिल 2016 में पेटीएम से जुड़े थे.उससे पहले श्री पाटिल पांच वर्षो तक अलीबाबा कंपनी में काम किया था.
4. हॉल ही में किसे 'गेट्स फाउंडेशन' के भारत के नीति निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
उत्तर- संजय उबले
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने टाटा संस में बुनियादी संरचना और शहरी समाधान के प्रमुख संजय उबले को भारत ने नीति निर्देशक के रूप में नियुक्त किया है.संजय देश में सिएटल स्थिति स्वास्थ्य सेवा,गरीबी उन्मूलन और शैक्षिक गतिविधियों की चैरिटी की देखरेख करेंगे.
5. हॉल ही में ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया ने किसके साथ 'उन्नत भारत अभियान' के लिए करार किया है?
उत्तर- IIT कानपुर
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत एक विशेष प्रयोजन वाहन, कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने IIT- कानपुर के साथ उन्नत भारत अभियान के लिए करार किया है. यह एक मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक पहल है.
6. हॉल ही में किसे 'मिन्त्रा' ने अपना ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया है?
उत्तर- विराट कोहली & अनुष्का शर्मा
फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले फैशन ई-कॉमर्स फ्लेटफॉर्म 'मिन्त्रा' ने घोषणा की है कि उसने विराट कोहली & अनुष्का शर्मा ने अपना पहला ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है.वर्तमान में अमर नगरम, मिन्त्रा जबोंग के प्रमुख है.
7. हॉल ही में 'विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 8 मई
हर वर्ष 8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है.इस दिन हेनरी डुनेंट का जन्मदिन भी है, जिन्होंने 1863 में स्विट्जरलैंड के जिनेवा में अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेशनल रेड क्रॉस कमेटी (ICRI) बनाई थी. इस वर्ष का विषय '#LOVE' है.
8. हॉल ही में किस देश ने अपना पहला निजी तौर पर विकसित रॉकेट 'मोमो-3' को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
उत्तर- जापान
एक जापानी एयरोस्पेस स्टार्टअप इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजी इंक ने पहले निजी रूप से विकसित रॉकेट 'मोमो-3' का अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक लांच किया है.यह इसका तीसरा प्रयास है.जापान की राजधानी- टोक्यो है ,प्रधानमंत्री -शिंजो आंबे है और मुद्रा - जापानी येन.
9. हॉल ही में किसने अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' का विमोचन किया है ?
उत्तर- शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 'गेम चेंजर' शीर्षक के साथ अपनी आत्मकथा जारी की है. इस पुस्तक के सह लेखक अफरीदी और पत्रकार वजाहत एस खान है. अफरीदी 2017 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है.
10. हॉल ही में भारतीय नौसेना ने चौथी स्कॉर्पीन श्रेणी की किस पनडुब्बी का अनावरण किया है ?
उत्तर- INS वेला
भारतीय नौसेना की परियोजना 75 की चौथी स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी INS वेला का चौथा प्रक्षेपण महाराष्ट्र के मुंबई में मझगांव डॉक लिमिटेड के कान्होजी आंग्रे वेट बेसिन में किया गया.नौसेना अध्यक्ष - एडमिरल सुनील लांबा है. अगले नौसेना अध्यक्ष के रूप में वाईस एडमिरल करमवीर सिंह को नियुक्त किया गया है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किसने कश्मीर घाटी में 'भारत फाइबर' ब्रॉडबैंड सेवा की शुरूाआत की है?
a) AIRTEL
b) BSNL
c) IDEA
d) TATA DOCOMO
Thank You & Have a Nice Day!
All right are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
No comments