Current Affairs 16-17 May 2019 (Hindi) Upsc, Ssc, Bank, Police
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में कौन भारत की पहली महिला ICC मैच रेफरी बनी है ?
उत्तर- जीएस लक्ष्मी
आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ़ मैच रेफरी में भारत की जीएस लक्ष्मी पहली महिला बन गई है.वह तत्काल प्रभाव से अंतर्राष्ट्रीय खेलो के लिए रेफरी की पात्र होगी. वही अम्पायरो के ICC डेवलपमेंट पैनल की पहली महिला - कैथी क्रॉस थी, जो 2018 में सेवानिवृत्त हुई थी.
2. हॉल ही में किसने 'एशिया पैसिफिक डायमंड कप 2019 का ख़िताब जीत लिया है?
उत्तर- योसुक आसाजी
जापान में आयोजित एशिया पैसिफिक डायमंड कप में भारत के राहिल गंगजी 39 वे स्थान पर रहे.जबकि विराज मडप्पा 53 वे स्थान पर रहे. जापान के योसुक आसाजी सोबू कंट्री क्लब में यह ख़िताब अपने नाम किया है.
3. हॉल ही में भारत -प्रशांत सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है ?
उत्तर- यूनाइटेड किंगडम (UK)
भारत और यूनाइटेड किंगडम ,भारत -प्रशांत सहयोग ,जलवायु परिवर्तन आपदा तन्यकता ,अन्य क्षेत्रों में थर्ड वर्ल्ड के देशो में विकास के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के लिए सहमत हुए है.यूके की राजधानी- लंदन है और मुद्रा - पाउंड स्टर्लिंग है.
4. हॉल ही में 'अटलांटिक महासागर' को अकेले पार करने वाली दुनिया की पहली महिला कौन बनी है?
उत्तर- कप्तान आरोही पंडित
पायलट कैप्टन आरोही पंडित एक लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट (LSA) में अटलांटिक महासागर को पार करने वाली दुनिया की पहली महिला बन गई है.23 वर्षीय आरोही मूल रूप से मुंबई की निवासी है.उन्होंने कनाडा में इकॉलुइट हवाई अड्डे पर अपने विमान को उतार कर यह उपलब्धि हासिल की है.
5. हॉल ही में हुई घोषणा के बाद कौन सा देश 'एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 की मेज़बानी करेगा ?
उत्तर- चीन
दक्षिण कोरिया ने खेल की मेजबानी के लिए अपनी बोली को वापस लेने की घोषणा के बाद चीन 2023 में एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला एकमात्र दावेदार बन गया है.कोरिया फुटबॉल संघ के घोषणा के बाद यह फैसला लिया गया.
6. हॉल ही में 'सिक्किम राज्य दिवस ' कब मनाया गया है ?
उत्तर- 16 मई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिक्किम के लोगो को उनके राज्य दिवस पर शुभकामनाएं दी है. 16 मई 1975 को सिक्किम का आधिकारिक रूप से भारतीय संघ में विलय हो गया था और यह देश का 22 वां राज्य बन गया था.
7. हॉल ही में किसे ITC के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- संजीव पुरी
संजीव पुरी को निदेशक मंडल द्वारा ITC के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.वह वर्तमान में ITC के प्रबंध निदेशक थे.वह 2018 से INDIAN Tabacco company (ITC) के प्रबंध निदेशक है.
8. हॉल ही में किस देश की पर्वतारोही 'कामी रीता' ने माउंट एवेरेस्ट पर 23 वी बार चढाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर- नेपाल
नेपाली शेरपा पर्वतारोही कामी रीता ने 23 वी बार माउंट एवेरेस्ट पर फतह किया है.उन्होने दुनिया की सबसे ऊँची छोटी के सबसे सफल पर्वतारोही के रूप में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.उन्होंने पहली बार 1994 में एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी.
9. हॉल ही में किसके द्वारा आंतकी समूह ISIS खुरासान' पर प्रतिबंध लगाया गया है?
उत्तर- संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र ने अल-कायदा के साथ अपने संबंधो और अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कई हमलो में शामिल होने के लिए आतंकवादी समूह ISIS खुरासान (ISIS-K) पर प्रतिबन्ध लगाया है. अब यह संपत्तियों जमा ,यात्रा प्रतिबन्ध और हथियार निषेध के अधीन है.
10. हॉल ही में किसे प्रथम विशेष परिचालन डिवीज़न कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- में.जनरल ए.के. ढींगरा
प्रमुख स्पेशल फ़ोर्स ऑपरेटिव और श्रीलंका युद्ध के दिग्गज मेजर जनरल एके ढींगरा को तीनो सेवाओं से देश के पहले सर्विस विशेष परिचालन प्रभाग कम्प्रिसिंग कमांडो के पहले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है.
11. हॉल ही में किसे 'संयुक्त राष्ट्र महासभा ' के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- प्रो. तिजानी बंदे
प्रोफेसर तिजानी बंदे को संयुक्त राष्ट्र महासभा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति की घोषणा अबूजा में एक संवाददाता सम्मेलन में UNGA के सेवामुक्त अध्यक्ष मारिया फर्नाडा गार्स द्वारा की गई थी.नाइजीरिया की राजधानी - अबूजा है और मुद्रा - नाइजीरियाई नायरा है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किस देश ने 'फेक न्यूज़ ' कानून पारित किया है?
a) फ़्रांस
b) सिंगापुर
c) भारत
d) चीन
Thank you & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Exanguru-rewaacademy.
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में कौन भारत की पहली महिला ICC मैच रेफरी बनी है ?
उत्तर- जीएस लक्ष्मी
आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ़ मैच रेफरी में भारत की जीएस लक्ष्मी पहली महिला बन गई है.वह तत्काल प्रभाव से अंतर्राष्ट्रीय खेलो के लिए रेफरी की पात्र होगी. वही अम्पायरो के ICC डेवलपमेंट पैनल की पहली महिला - कैथी क्रॉस थी, जो 2018 में सेवानिवृत्त हुई थी.
2. हॉल ही में किसने 'एशिया पैसिफिक डायमंड कप 2019 का ख़िताब जीत लिया है?
उत्तर- योसुक आसाजी
जापान में आयोजित एशिया पैसिफिक डायमंड कप में भारत के राहिल गंगजी 39 वे स्थान पर रहे.जबकि विराज मडप्पा 53 वे स्थान पर रहे. जापान के योसुक आसाजी सोबू कंट्री क्लब में यह ख़िताब अपने नाम किया है.
3. हॉल ही में भारत -प्रशांत सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है ?
उत्तर- यूनाइटेड किंगडम (UK)
भारत और यूनाइटेड किंगडम ,भारत -प्रशांत सहयोग ,जलवायु परिवर्तन आपदा तन्यकता ,अन्य क्षेत्रों में थर्ड वर्ल्ड के देशो में विकास के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के लिए सहमत हुए है.यूके की राजधानी- लंदन है और मुद्रा - पाउंड स्टर्लिंग है.
4. हॉल ही में 'अटलांटिक महासागर' को अकेले पार करने वाली दुनिया की पहली महिला कौन बनी है?
उत्तर- कप्तान आरोही पंडित
पायलट कैप्टन आरोही पंडित एक लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट (LSA) में अटलांटिक महासागर को पार करने वाली दुनिया की पहली महिला बन गई है.23 वर्षीय आरोही मूल रूप से मुंबई की निवासी है.उन्होंने कनाडा में इकॉलुइट हवाई अड्डे पर अपने विमान को उतार कर यह उपलब्धि हासिल की है.
5. हॉल ही में हुई घोषणा के बाद कौन सा देश 'एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 की मेज़बानी करेगा ?
उत्तर- चीन
दक्षिण कोरिया ने खेल की मेजबानी के लिए अपनी बोली को वापस लेने की घोषणा के बाद चीन 2023 में एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला एकमात्र दावेदार बन गया है.कोरिया फुटबॉल संघ के घोषणा के बाद यह फैसला लिया गया.
6. हॉल ही में 'सिक्किम राज्य दिवस ' कब मनाया गया है ?
उत्तर- 16 मई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिक्किम के लोगो को उनके राज्य दिवस पर शुभकामनाएं दी है. 16 मई 1975 को सिक्किम का आधिकारिक रूप से भारतीय संघ में विलय हो गया था और यह देश का 22 वां राज्य बन गया था.
7. हॉल ही में किसे ITC के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- संजीव पुरी
संजीव पुरी को निदेशक मंडल द्वारा ITC के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.वह वर्तमान में ITC के प्रबंध निदेशक थे.वह 2018 से INDIAN Tabacco company (ITC) के प्रबंध निदेशक है.
8. हॉल ही में किस देश की पर्वतारोही 'कामी रीता' ने माउंट एवेरेस्ट पर 23 वी बार चढाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर- नेपाल
नेपाली शेरपा पर्वतारोही कामी रीता ने 23 वी बार माउंट एवेरेस्ट पर फतह किया है.उन्होने दुनिया की सबसे ऊँची छोटी के सबसे सफल पर्वतारोही के रूप में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.उन्होंने पहली बार 1994 में एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी.
9. हॉल ही में किसके द्वारा आंतकी समूह ISIS खुरासान' पर प्रतिबंध लगाया गया है?
उत्तर- संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र ने अल-कायदा के साथ अपने संबंधो और अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कई हमलो में शामिल होने के लिए आतंकवादी समूह ISIS खुरासान (ISIS-K) पर प्रतिबन्ध लगाया है. अब यह संपत्तियों जमा ,यात्रा प्रतिबन्ध और हथियार निषेध के अधीन है.
10. हॉल ही में किसे प्रथम विशेष परिचालन डिवीज़न कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- में.जनरल ए.के. ढींगरा
प्रमुख स्पेशल फ़ोर्स ऑपरेटिव और श्रीलंका युद्ध के दिग्गज मेजर जनरल एके ढींगरा को तीनो सेवाओं से देश के पहले सर्विस विशेष परिचालन प्रभाग कम्प्रिसिंग कमांडो के पहले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है.
11. हॉल ही में किसे 'संयुक्त राष्ट्र महासभा ' के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- प्रो. तिजानी बंदे
प्रोफेसर तिजानी बंदे को संयुक्त राष्ट्र महासभा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति की घोषणा अबूजा में एक संवाददाता सम्मेलन में UNGA के सेवामुक्त अध्यक्ष मारिया फर्नाडा गार्स द्वारा की गई थी.नाइजीरिया की राजधानी - अबूजा है और मुद्रा - नाइजीरियाई नायरा है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किस देश ने 'फेक न्यूज़ ' कानून पारित किया है?
a) फ़्रांस
b) सिंगापुर
c) भारत
d) चीन
Thank you & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Exanguru-rewaacademy.
No comments