Current Affairs 04 May 2019 (Hindi) Upsc, Mppsc, Bank, Ssc
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 3 मई
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1993 में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किये जाने के बाद हर वर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस(WPFD) के रूप में मनाया जाता है. 2019 का विषय 'media for Democracy: jornilsm and election in Times of Disinformation' है.विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 140 में स्थान पर रहा है और सूची में शीर्ष में नर्वे था.
2. हॉल ही में किस देश की संसद ने पहले विश्व में जलवायु आपातकाल की घोषणा की है ?
उत्तर- ब्रिटेन
ब्रिटेन की संसद जलवायु परिवर्तन आपातकाल घोषित करने वाली दुनिया की पहली राष्ट्रीय विधायी संस्था बन गया है.यह 'शून्य अपशिष्ट अर्थव्यवस्था' बनाने के लिए किया गया है.ब्रिटेन की राजधानी - लंदन है और मुद्रा पाउंड स्टर्लिंग.
3. हॉल ही में किसने कश्मीर घाटी में 'भारत फाइबर' ब्रॉडबैंड सेवा की शुरूआत की है ?
उत्तर- BSNL
राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार फर्म बीएसएनएल 'भारत फाइबर' के लॉन्च के साथ पुलवामा में ऑप्टिकल फाइबर आधारित उच्च गति ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है.BSNL के चेयरमैन - अनुपम श्रीवास्तव है.
4. हॉल ही में किस राज्य की पुलिस ने 'रानी अब्बक्का फ़ोर्स' का गठन किया है?
उत्तर- कर्नाटक
कर्नाटक के मंगलुरु सिटी पुलिस ने एक सभी महिला पुलिस गश्त इकाई रानी अब्बक्का फ़ोर्स' का गठन किया है.यह फ़ोर्स महिलाओं के साथ हो रही सभी प्रकार की घटनाओ जैसे धार्मिक और शैक्षिक संस्थानों में छेड़खानी और चैन स्नेचिंग से संबंधित मुद्दों को संभालेगा. पुलिस गश्ती दाल का नाम मंगलुरु के पास 16 वी शताब्दी के योद्धा उल्लाल की रानी अब्बाका के नाम पर रखा गया है.
5. हॉल ही में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कौन सी बनी है?
उत्तर- हुआवेई (HUAWEI)
इस वर्ष की पहली तिमाही में निर्मित स्मार्टफोन में नंबर 2 के स्थान पर कब्ज़ा करने के लिए हुआवेई (HUAWEI) टेक्नोलॉजीज कंपनी ने एप्पल इंक को पीछे छोड़ दिया है.इसमें स्मार्टफोन बाजार के प्रमुख सैमसंग को विस्थापित करने की अपनी महत्वकांक्षा के करीब एक कदम और बढ़ा दिया है.
6. हॉल ही में किस भारतीय को फ़्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- ए एस किरण कुमार
इसरो के पूर्व अध्यक्ष ए एस किरण कुमार को भारत-फ़्रांस अंतरिक्ष सहयोग में उनके योगदान के लिए फ्रासं सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलियर डी लार्ड नेशनल डी ला लिगियन डी ऑनर' से सम्मानित किया गया है. किरण कुमार वर्तमान में पृथ्वी अवलोकन उपग्रहों पर इसरो समिति के अध्यक्ष है.
7. हॉल ही में किसने 'अली अलीयेव कुश्ती टूर्नामेंट' में स्वर्ण पदक जीत लिया है?
उत्तर- बजरंग पुनिया
विश्व के नंबर एक खिलाडी बजरंग पुनिया कपिस्क में 65 किग्रा. फ्रीस्टाइल में रूस के विक्टर रसाडीन को हराकर अली अलीयेव कुश्ती टूर्नामेंट' में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए है.हॉल है में बजरंग पुनिया ने चीन के शीआन में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है.
8. हॉल ही में 'एशियाई सहयोग वार्ता' की मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ आयोजित की गई है?
उत्तर- क़तर
एशिया सहयोग वार्ता (ACD) की 16 वी मंत्रिस्तरीय बैठक क़तर के दोहा में आयोजित की गई है.जिसमे भारतीय प्रतिनिधि के रूप में जनरल (रिटा.) वी.के. सिंह ने सम्मलेन में हिस्सा लिया. बैठक का विषय 'Partners in Process' था.एशिया सहयोग वार्ता (ACD) की स्थापना 2002 में हुई थी, और भारत इसका एक संस्थापक सदस्य है.
9. हॉल ही में कौन सा शहर 'एशियाई युवा महिला हैंडबाल चैंपियनशिप' की मेजबानी करेगा ?
उत्तर- जयपुर
8वी 'एशियाई युवा महिला हैंडबाल चैंपियनशिप की मेजबानी जयपुर करेगा. यह अगस्त 2019 में आयोजित किया जायेगा, इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें पहले दिल्ली ने 2015 में इसकी मेजबानी की थी और 2017 में इंडोनेशिया के जकार्ता में इसका आयोजन किया गया था.
10. हॉल ही में किसने 'नाटो कमांडर' के रूप में शपथ ली है?
उत्तर- जनरल टॉड वोलेटर्स
अमेरिकी वायुसेना के जनरल टॉड वोलेटर्स ने 29 देशो के नाटो सैन्य संगठन के प्रमुख अधिकारी के रूप में शपथ ली है.नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) का मुख्यालय ब्रुसेल्स , बेल्जियम में है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किसे MCC का पहला गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष नामित किया गया है?
a) सनत जयसूर्या
b) कुमार संगकारा
c) क्रिस गेल
d) दिनेश चांदीमल
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 3 मई
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1993 में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किये जाने के बाद हर वर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस(WPFD) के रूप में मनाया जाता है. 2019 का विषय 'media for Democracy: jornilsm and election in Times of Disinformation' है.विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 140 में स्थान पर रहा है और सूची में शीर्ष में नर्वे था.
2. हॉल ही में किस देश की संसद ने पहले विश्व में जलवायु आपातकाल की घोषणा की है ?
उत्तर- ब्रिटेन
ब्रिटेन की संसद जलवायु परिवर्तन आपातकाल घोषित करने वाली दुनिया की पहली राष्ट्रीय विधायी संस्था बन गया है.यह 'शून्य अपशिष्ट अर्थव्यवस्था' बनाने के लिए किया गया है.ब्रिटेन की राजधानी - लंदन है और मुद्रा पाउंड स्टर्लिंग.
3. हॉल ही में किसने कश्मीर घाटी में 'भारत फाइबर' ब्रॉडबैंड सेवा की शुरूआत की है ?
उत्तर- BSNL
राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार फर्म बीएसएनएल 'भारत फाइबर' के लॉन्च के साथ पुलवामा में ऑप्टिकल फाइबर आधारित उच्च गति ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है.BSNL के चेयरमैन - अनुपम श्रीवास्तव है.
4. हॉल ही में किस राज्य की पुलिस ने 'रानी अब्बक्का फ़ोर्स' का गठन किया है?
उत्तर- कर्नाटक
कर्नाटक के मंगलुरु सिटी पुलिस ने एक सभी महिला पुलिस गश्त इकाई रानी अब्बक्का फ़ोर्स' का गठन किया है.यह फ़ोर्स महिलाओं के साथ हो रही सभी प्रकार की घटनाओ जैसे धार्मिक और शैक्षिक संस्थानों में छेड़खानी और चैन स्नेचिंग से संबंधित मुद्दों को संभालेगा. पुलिस गश्ती दाल का नाम मंगलुरु के पास 16 वी शताब्दी के योद्धा उल्लाल की रानी अब्बाका के नाम पर रखा गया है.
5. हॉल ही में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कौन सी बनी है?
उत्तर- हुआवेई (HUAWEI)
इस वर्ष की पहली तिमाही में निर्मित स्मार्टफोन में नंबर 2 के स्थान पर कब्ज़ा करने के लिए हुआवेई (HUAWEI) टेक्नोलॉजीज कंपनी ने एप्पल इंक को पीछे छोड़ दिया है.इसमें स्मार्टफोन बाजार के प्रमुख सैमसंग को विस्थापित करने की अपनी महत्वकांक्षा के करीब एक कदम और बढ़ा दिया है.
6. हॉल ही में किस भारतीय को फ़्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- ए एस किरण कुमार
इसरो के पूर्व अध्यक्ष ए एस किरण कुमार को भारत-फ़्रांस अंतरिक्ष सहयोग में उनके योगदान के लिए फ्रासं सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलियर डी लार्ड नेशनल डी ला लिगियन डी ऑनर' से सम्मानित किया गया है. किरण कुमार वर्तमान में पृथ्वी अवलोकन उपग्रहों पर इसरो समिति के अध्यक्ष है.
7. हॉल ही में किसने 'अली अलीयेव कुश्ती टूर्नामेंट' में स्वर्ण पदक जीत लिया है?
उत्तर- बजरंग पुनिया
विश्व के नंबर एक खिलाडी बजरंग पुनिया कपिस्क में 65 किग्रा. फ्रीस्टाइल में रूस के विक्टर रसाडीन को हराकर अली अलीयेव कुश्ती टूर्नामेंट' में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए है.हॉल है में बजरंग पुनिया ने चीन के शीआन में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है.
8. हॉल ही में 'एशियाई सहयोग वार्ता' की मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ आयोजित की गई है?
उत्तर- क़तर
एशिया सहयोग वार्ता (ACD) की 16 वी मंत्रिस्तरीय बैठक क़तर के दोहा में आयोजित की गई है.जिसमे भारतीय प्रतिनिधि के रूप में जनरल (रिटा.) वी.के. सिंह ने सम्मलेन में हिस्सा लिया. बैठक का विषय 'Partners in Process' था.एशिया सहयोग वार्ता (ACD) की स्थापना 2002 में हुई थी, और भारत इसका एक संस्थापक सदस्य है.
9. हॉल ही में कौन सा शहर 'एशियाई युवा महिला हैंडबाल चैंपियनशिप' की मेजबानी करेगा ?
उत्तर- जयपुर
8वी 'एशियाई युवा महिला हैंडबाल चैंपियनशिप की मेजबानी जयपुर करेगा. यह अगस्त 2019 में आयोजित किया जायेगा, इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें पहले दिल्ली ने 2015 में इसकी मेजबानी की थी और 2017 में इंडोनेशिया के जकार्ता में इसका आयोजन किया गया था.
10. हॉल ही में किसने 'नाटो कमांडर' के रूप में शपथ ली है?
उत्तर- जनरल टॉड वोलेटर्स
अमेरिकी वायुसेना के जनरल टॉड वोलेटर्स ने 29 देशो के नाटो सैन्य संगठन के प्रमुख अधिकारी के रूप में शपथ ली है.नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) का मुख्यालय ब्रुसेल्स , बेल्जियम में है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किसे MCC का पहला गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष नामित किया गया है?
a) सनत जयसूर्या
b) कुमार संगकारा
c) क्रिस गेल
d) दिनेश चांदीमल
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
No comments