Current Affairs 03 May 2019 (Hindi) Upsc, Ssc, Mppsc, Bank
http://www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किसे BSE की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया है?
उत्तर- जयश्री व्यास
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने जयश्री व्यास को अपनी पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया है. व्यास एक पेशेवर चार्टर्ड अकाउंटेंट है. BSE के पास पहले से ही उषा सांगवान और राजेश्री सबनवीस के रूप में दो गैर कार्यकारी महिला निदेशक है.बीएसई के एमडी और सीईओ -आशीष कुमार चौहान है.
2. हॉल ही में किसने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
उत्तर- अपूर्वी चंदेला
भारतीय शूटिंग प्रमुख अपूर्वी चंदेला को महिलाओ की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व नम्बर एक स्थान दिया गया है.जबकि अंजुम मौदगिल लगातर अच्छे प्रदर्शन के बाद नम्बर दो पर पहुंच गई. अपूर्वी चंदेला 2020 ओलंपिक को हासिल कर चुकी है. अपूर्वी मूल रूप से जयपुर की निवासी है.
3. हॉल ही में केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किस रंग की नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है?
उत्तर- हरा
केंद्र सरकार ने राज्य के परिवहन विभागों से कहा है कि वे सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अनिवार्य रूप से हरे रंग की नंबर प्लेट का उपयोग करें, चाहे वह किसी भी वर्ष खरीदी गई हो. वर्तमान में नितिन गड़करी देश के सड़क और परिवहन मंत्री है.
4. हॉल ही में किसे MCC के पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है?
उत्तर- कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के अगले अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है.जो क्लब के पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष है.2012 में, संगकारा को क्लब की मानद जीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया था.
5. हॉल ही में 2017-18 के दौरान भारत में तीसरा सबसे बड़ा विदेशी प्रत्यक्ष निवेशक कौन सा देश बना है?
उत्तर- नीदरलैंड
2017-18 में देश के सभी सेक्टर में लगभग 2.67 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ ही नीदरलैंड भारत में तीसरा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक बन गया है.नीदरलैंड की राजधानी - एम्स्टर्डम है मुद्रा - यूरो है.
6. हॉल ही में 'विश्व ट्यूना दिवस' कब मनाया गया है ?
उत्तर- 2 मई
संयुक्त राष्ट्र ने ट्यूना की महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और अधिक स्थायी मछली पकड़ने की प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए 2 मई को 'विश्व ट्यूना दिवस ' की स्थापना. पहली बार विश्व ट्यूना दिवस 2017 में मनाया गया था.
7. हॉल ही में LIC HFL ने कहाँ एक कौशल केंद्र 'उद्यम' लॉन्च किया है?
उत्तर- बेंगलुरु
भारतीय जीवन बीमा निगम हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) ने बेंगलुरु में एक कौशल केंद्र 'उद्यम' लॉन्च किया है. इसे लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के साथ लागू किया गया है. एलआईसी HFL के एमडी और सीईओ - विनय शाह है.
8. हॉल ही में किस देश को 'बैंक नोट ऑफ़ द ईयर' का ख़िताब मिला है?
उत्तर- कनाडा
यह दुनिया का पहला वर्टिकल नोट है. नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने वाली वायला डेसमंड के चित्र वाला 10 कैनेडियन डॉलर का नोट दुनिया के कई देशों के बैंक नोटो में सबसे अच्छा है.इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड का 200 फ्रैंक वाले नोट और तीसरे में नर्वे के 500 क्रोनर वाला नोट रहा.
9. हॉल ही में किस स्थान से उत्तर-हड़प्पाकालीन का सबसे बड़ा कब्रिस्तान प्राप्त हुआ है?
उत्तर- उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के सनौली से उत्तर हड़प्पाकालीन का सबसे बड़ा कब्रिस्तान प्राप्त हुआ है.इस कब्रिस्तान में मृत शरीर के साथ पैर वाले ताबूत के साथ अन्य जानवरो की हड्डिया भी पाई गई है.यह शवाधान स्थल परिपक्य हड़प्पा संस्कृति के अंतिम चरण के समकालीन है.
10. हॉल ही में FWA द्वारा फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर 2019 का अवार्ड किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर- रहीम स्टर्लिंग
फुटबॉलर राइटर्स एसोसिएशन (FWA) द्वारा रहीम स्टर्लिंग को 2019 के फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.रहीम प्रीमियर लीग में मेनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के लिए खेलते है. FWA की स्थापना 1947 में हुई थी.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 2 मई
b) 1 मई
c) 3 मई
d) 30 अप्रैल
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किसे BSE की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया है?
उत्तर- जयश्री व्यास
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने जयश्री व्यास को अपनी पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया है. व्यास एक पेशेवर चार्टर्ड अकाउंटेंट है. BSE के पास पहले से ही उषा सांगवान और राजेश्री सबनवीस के रूप में दो गैर कार्यकारी महिला निदेशक है.बीएसई के एमडी और सीईओ -आशीष कुमार चौहान है.
2. हॉल ही में किसने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
उत्तर- अपूर्वी चंदेला
भारतीय शूटिंग प्रमुख अपूर्वी चंदेला को महिलाओ की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व नम्बर एक स्थान दिया गया है.जबकि अंजुम मौदगिल लगातर अच्छे प्रदर्शन के बाद नम्बर दो पर पहुंच गई. अपूर्वी चंदेला 2020 ओलंपिक को हासिल कर चुकी है. अपूर्वी मूल रूप से जयपुर की निवासी है.
3. हॉल ही में केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किस रंग की नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है?
उत्तर- हरा
केंद्र सरकार ने राज्य के परिवहन विभागों से कहा है कि वे सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अनिवार्य रूप से हरे रंग की नंबर प्लेट का उपयोग करें, चाहे वह किसी भी वर्ष खरीदी गई हो. वर्तमान में नितिन गड़करी देश के सड़क और परिवहन मंत्री है.
4. हॉल ही में किसे MCC के पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है?
उत्तर- कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के अगले अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है.जो क्लब के पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष है.2012 में, संगकारा को क्लब की मानद जीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया था.
5. हॉल ही में 2017-18 के दौरान भारत में तीसरा सबसे बड़ा विदेशी प्रत्यक्ष निवेशक कौन सा देश बना है?
उत्तर- नीदरलैंड
2017-18 में देश के सभी सेक्टर में लगभग 2.67 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ ही नीदरलैंड भारत में तीसरा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक बन गया है.नीदरलैंड की राजधानी - एम्स्टर्डम है मुद्रा - यूरो है.
6. हॉल ही में 'विश्व ट्यूना दिवस' कब मनाया गया है ?
उत्तर- 2 मई
संयुक्त राष्ट्र ने ट्यूना की महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और अधिक स्थायी मछली पकड़ने की प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए 2 मई को 'विश्व ट्यूना दिवस ' की स्थापना. पहली बार विश्व ट्यूना दिवस 2017 में मनाया गया था.
7. हॉल ही में LIC HFL ने कहाँ एक कौशल केंद्र 'उद्यम' लॉन्च किया है?
उत्तर- बेंगलुरु
भारतीय जीवन बीमा निगम हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) ने बेंगलुरु में एक कौशल केंद्र 'उद्यम' लॉन्च किया है. इसे लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के साथ लागू किया गया है. एलआईसी HFL के एमडी और सीईओ - विनय शाह है.
8. हॉल ही में किस देश को 'बैंक नोट ऑफ़ द ईयर' का ख़िताब मिला है?
उत्तर- कनाडा
यह दुनिया का पहला वर्टिकल नोट है. नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने वाली वायला डेसमंड के चित्र वाला 10 कैनेडियन डॉलर का नोट दुनिया के कई देशों के बैंक नोटो में सबसे अच्छा है.इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड का 200 फ्रैंक वाले नोट और तीसरे में नर्वे के 500 क्रोनर वाला नोट रहा.
9. हॉल ही में किस स्थान से उत्तर-हड़प्पाकालीन का सबसे बड़ा कब्रिस्तान प्राप्त हुआ है?
उत्तर- उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के सनौली से उत्तर हड़प्पाकालीन का सबसे बड़ा कब्रिस्तान प्राप्त हुआ है.इस कब्रिस्तान में मृत शरीर के साथ पैर वाले ताबूत के साथ अन्य जानवरो की हड्डिया भी पाई गई है.यह शवाधान स्थल परिपक्य हड़प्पा संस्कृति के अंतिम चरण के समकालीन है.
10. हॉल ही में FWA द्वारा फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर 2019 का अवार्ड किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर- रहीम स्टर्लिंग
फुटबॉलर राइटर्स एसोसिएशन (FWA) द्वारा रहीम स्टर्लिंग को 2019 के फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.रहीम प्रीमियर लीग में मेनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के लिए खेलते है. FWA की स्थापना 1947 में हुई थी.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 2 मई
b) 1 मई
c) 3 मई
d) 30 अप्रैल
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
No comments