Current Affairs 9-10 April 2019 (Hindi) Ssc,Upsc,psc,banking,police
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
EXAM GURU
By Amit Awasthi
1.हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास बोर्ड कुरुक्षेत्र 2019 आयोजित किया गया ?
उत्तर- सिंगापुर
भारत और सिंगापुर के सैन्य बलों ने झांसी के बबीना छावनी मे आयोजित 3 दिवसीय अभ्यास बोर्ड कुरुक्षेत्र 2019 मैं भाग लिया जो सैनी प्रौद्योगिकी विकसित करने समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने और आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रों की लड़ाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य आयोजित किया गया.
http://www.examguru-rewaacademy.com/
EXAM GURU
By Amit Awasthi
1.हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास बोर्ड कुरुक्षेत्र 2019 आयोजित किया गया ?
उत्तर- सिंगापुर
भारत और सिंगापुर के सैन्य बलों ने झांसी के बबीना छावनी मे आयोजित 3 दिवसीय अभ्यास बोर्ड कुरुक्षेत्र 2019 मैं भाग लिया जो सैनी प्रौद्योगिकी विकसित करने समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने और आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रों की लड़ाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य आयोजित किया गया.
2. हाल ही में कौन सा रेलवे स्टेशन पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला पहला रेलवे स्टेशन बना ?
उत्तर -गुवाहाटी
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) से स्वच्छ और हरे वातावरण मे यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है ,ऐसा करने वाला यह भारतीय रेलवे का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है .गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को आईएसओ 14001:2015.
3.हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त अभ्यास "मित्र शक्ति " का छठा संस्करण संपन्न हुआ है ?
उत्तर- श्रीलंका
भारतीय सेना और श्रीलंका सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'मित्र शक्ति' का छठा संस्करण श्रीलंका में संपन्न हुआ.यह अभ्यास दोनों देशों के सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए सैन्य कूटनीति के हिस्से के रूप में 2013 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है .
4.हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी उच्च शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग मे कौन शीर्ष पर रहा ?
उत्तर - आईआईटी मद्रास
नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) द्वारा उच्च संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग जारी की है जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट आप टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT मद्रास ) ने रैंकिंग मे शीर्ष स्थान प्राप्त किया है,जबकि दूसरे स्थान में इंडियन इंस्टीट्यूट आप साइंस, बैंगलोर ने प्राप्त किया ,वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरांडा हाउस देश भर के कालेजों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर है.
5. हाल ही में किस देश ने ईरानी सेना को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया ?
उत्तर - अमेरिका
अमेरिका ने ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉप्स को एक विदेशी आतंकवादी संगठन नामित किया है .यह पहली बार है कि अमेरिका ने एक आतंकवादी संगठन के रूप में किसी सरकार की एक इकाई को नामित किया है .इस समूह को विशाल आर्थिक संसाधनों के साथ रखा गया है जो केवल ईरान के सर्वोच्च नेता को अल कायदा और इस्लामिक स्टेट के रूप में जवाब देता है अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो है. ईरान की राजधानी तेहरान है और मुद्रा ईरानी रियाल है .
6. हाल ही में भारत की पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- ग्राहम रीड
हॉकी इंडिया ने ग्राहम रीड को भारत की पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के रूप में नामित किया है .रीड के पास ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम के लिए डिफेंडर और मिडफील्डर के रूप में बेहतरीन कैरियर है .वह शीघ्र ही बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय शिविर के लिए टीम में शामिल होंगे .
हॉकी इंडिया ने ग्राहम रीड को भारत की पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के रूप में नामित किया है .रीड के पास ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम के लिए डिफेंडर और मिडफील्डर के रूप में बेहतरीन कैरियर है .वह शीघ्र ही बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय शिविर के लिए टीम में शामिल होंगे .
7.हाल ही में किसके द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर और महर्षि बदरेयान व्यास सम्मान प्रदान किए गए ?
उत्तर - उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति के सम्मान पत्र और नई दिल्ली में महर्षि बदरेयान व्यास सम्मान प्रदान किये, सर्टिफिकेट ऑफ़ ऑनर का पुरस्कार वर्ष 1958 में संस्कृत, अरबी और फ़ारसी भाषाओ के विद्वानो को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया था.और महर्षि बदरेयान व्यास सम्मान वर्ष 2002 से प्रदान किया जाता है.
8. हॉल ही में भारत के प्रथम स्वदेशी निर्मित किस तोप को भारतीय सेना में शामिल किया गया है?
उत्तर- धनुष हॉवित्जर तोप
पहली स्वदेशी रूप से विकसित और मारक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए धनुष तोप को भारतीय सेना में शामिल किया है.यह भारतीय सेना को जबलपुर एमपी के आयुध निर्माणी में आयोजित एक समारोह के दौरान सम्मिलित किया गया.यह k-9 वज्र और M-777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर के बाद सेना में शामिल होने वाली तीसरे प्रकार की टॉप है.
9. हॉल ही में NTPC ने किस बैंक के साथ टर्म लोन समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- केनरा बैंक
राज्य द्वारा संचालित बिजली कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) के साथ २००० करोड़ रूपये एकत्र करने के लिए एक टर्म लोन का समझौता किया है.ऋण में १५ वर्ष के लिए डोर टू डोर कार्यकाल है.
10. हॉल ही में भारतीय नौसेना ने उन्नत प्रौद्योगिकी के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
उत्तर- सीएसआईर (CSIR)
भारतीय नौसेना ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसन्धान परिषद (CSIR) ने उन्नत प्रौद्योगिकी के संयुक्त अनुसंधान और विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है.नौसेना में वर्तमान नौसेना प्रमुख सुनील लंबा है जो 31 मई को रिटायर होंगे, उनके स्थान में 24 वे नौसेना प्रमुख के रूप में वाइस एडमिरल करमबीर सिंह कार्यभार संभालेंगे.
11. हॉल ही में किस भारतीय कंपनी को 'ग्लोबल स्लैग कंपनी ऑफ़ द ईयर' का पुरस्कार प्रदान किया गया है?
उत्तर- टाटा स्टील
जर्मनी के आचेन में आयोजित 14 वें ग्लोबल स्लैग सम्मेलन और प्रदर्शनी 2019 में 'ग्लोबल स्लैग कंपनी ऑफ़ द ईयर' के रूप में टाटा स्टील को नामित किया है.श्री रतन नवल टाटा स्टील के एमीरिटस चेयरमैन है.
12. हॉल ही में मोरक्को और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अफ्रीकन लायन 2019' शुरू हुआ है?
उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका
मोरक्को और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अफ्रीकन लायन 2019' दक्षिणी मोरक्को में शुरू हो गया है.मोरक्को की राजधानी - रबात है और मुद्रा मोरक़्क़न दिरहम है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया है?
a) 6 अप्रैल
b) 7 अप्रैल
c) 8 अप्रैल
d) 9 अप्रैल
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright-2019 _examguru-rewaacademy
उत्तर - उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति के सम्मान पत्र और नई दिल्ली में महर्षि बदरेयान व्यास सम्मान प्रदान किये, सर्टिफिकेट ऑफ़ ऑनर का पुरस्कार वर्ष 1958 में संस्कृत, अरबी और फ़ारसी भाषाओ के विद्वानो को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया था.और महर्षि बदरेयान व्यास सम्मान वर्ष 2002 से प्रदान किया जाता है.
8. हॉल ही में भारत के प्रथम स्वदेशी निर्मित किस तोप को भारतीय सेना में शामिल किया गया है?
उत्तर- धनुष हॉवित्जर तोप
पहली स्वदेशी रूप से विकसित और मारक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए धनुष तोप को भारतीय सेना में शामिल किया है.यह भारतीय सेना को जबलपुर एमपी के आयुध निर्माणी में आयोजित एक समारोह के दौरान सम्मिलित किया गया.यह k-9 वज्र और M-777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर के बाद सेना में शामिल होने वाली तीसरे प्रकार की टॉप है.
9. हॉल ही में NTPC ने किस बैंक के साथ टर्म लोन समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- केनरा बैंक
राज्य द्वारा संचालित बिजली कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) के साथ २००० करोड़ रूपये एकत्र करने के लिए एक टर्म लोन का समझौता किया है.ऋण में १५ वर्ष के लिए डोर टू डोर कार्यकाल है.
10. हॉल ही में भारतीय नौसेना ने उन्नत प्रौद्योगिकी के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
उत्तर- सीएसआईर (CSIR)
भारतीय नौसेना ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसन्धान परिषद (CSIR) ने उन्नत प्रौद्योगिकी के संयुक्त अनुसंधान और विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है.नौसेना में वर्तमान नौसेना प्रमुख सुनील लंबा है जो 31 मई को रिटायर होंगे, उनके स्थान में 24 वे नौसेना प्रमुख के रूप में वाइस एडमिरल करमबीर सिंह कार्यभार संभालेंगे.
11. हॉल ही में किस भारतीय कंपनी को 'ग्लोबल स्लैग कंपनी ऑफ़ द ईयर' का पुरस्कार प्रदान किया गया है?
उत्तर- टाटा स्टील
जर्मनी के आचेन में आयोजित 14 वें ग्लोबल स्लैग सम्मेलन और प्रदर्शनी 2019 में 'ग्लोबल स्लैग कंपनी ऑफ़ द ईयर' के रूप में टाटा स्टील को नामित किया है.श्री रतन नवल टाटा स्टील के एमीरिटस चेयरमैन है.
12. हॉल ही में मोरक्को और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अफ्रीकन लायन 2019' शुरू हुआ है?
उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका
मोरक्को और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अफ्रीकन लायन 2019' दक्षिणी मोरक्को में शुरू हो गया है.मोरक्को की राजधानी - रबात है और मुद्रा मोरक़्क़न दिरहम है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया है?
a) 6 अप्रैल
b) 7 अप्रैल
c) 8 अप्रैल
d) 9 अप्रैल
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright-2019 _examguru-rewaacademy
No comments