Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 5 to 8 April 2019 (hindi) ssc, upsc, bank

https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/


          Exam Guru
                                         By Amit Awasthi    
                 


1. हॉल ही में किसे विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है ?
उत्तर- डेविड मलपास 
        डेविड मलपास को विश्व बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.उन्होंने विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम के जनवरी 2019 में इस्तीफा देने के बाद उनका स्थान है.डेविड को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नामित किया था,विश्व बैंक का मुख्यालय -वाशिंगटन डीसी, यूएसए और स्थापना 1944 में हुई है.

2. हॉल ही में 'स्कवैश' में शीर्ष 10 में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाडी कौन बने है?
उत्तर- सौरव घोषाल 
       सौरव घोषाल प्रोफेशनल स्कवैश एसोसिएशन (PSA) की विश्व रैंकिंग में टॉप 10 में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय पुरुष स्कवैश खिलाडी बन गए है.इससे पहले जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंची थी.

3. हॉल ही में किस भारतीय को 2019 के कनाडा गेर्डनर अवार्ड पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- विक्रम पटेल 
     गेर्डनर फाउंडेशन ने गोवा और बोस्टन में स्थित पीएचडी ऑफ़ मेडिकल साइंस विक्रम पटेल को अपने करियर में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का वैश्विक स्तर पर शोध करने के लिए उन्हें 2019 के प्रतिष्ठित जॉन डॉकर्स कनाडा गेर्डनर ग्लोबल हेल्थ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

4. हॉल ही में किसे एशियन गोल्फ में योगदान के लिए उन्हें एशियन टूर से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- पवन मुंजाल 
       विश्व निर्माता कंपनी हीरो मोटर्स के चेयरमैन डॉ पवन मुंजाल को उनके एशियन गोल्फ को दिए गए योगदान के लिए उन्हें एशियन टूर द्वारा स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है.डॉ पवन मुंजाल को एशियन टूर का प्रतिनिधित्व करने वाले करने वाले गोल्फर शिव कपूर द्वारा सम्मानित किया गया.

5. हॉल ही में किसे संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'जायद पदक' से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
       संयुक्त अरब अमीरात के अध्यक्ष शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधो में एक 'विशाल प्रोत्साहन देने के लिए यूएई के  सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'जायद पदक' से सम्मानित किया गया है.

6. हॉल ही में किसने LIC के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है ?
उत्तर- विपिन आनंद 
      भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में विपिन आनंद को नियुक्त किया है.इससे पहले वह एलआईसी के पश्चिमी क्षेत्र के प्रभारी थे, जिसका मुख्यालय मुंबई में था. वर्तमान में एम.आर कुमार भारतीय जीवन बीमा के अध्यक्ष है.

7. हॉल ही में भारत और इटली के बीच 7 वां विदेश कार्यालय परामर्श कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली 
      भारत -इटली के बीच 7 वां विदेश कार्यालय परामर्श नई दिल्ली में आयोजित किया गया है.भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के सचिव ए.गीतेश शर्मा ने किया और इटली का नेतृत्व ,विदेश मंत्रालय के वैश्विक मामलो के महानिदेशक लुका सब्बाटुची ने किया.इटली की राजधानी रोम है और मुद्रा यूरो है.

8. हॉल ही में किसे IL & FS के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- सीएस राजन 
      सीएस राजन को इंफ़्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेस  (IL & FS) के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.साथ ही विनीत नय्यर को कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.

9. हॉल ही में भारत ने किस देश के साथ कृषि और ग्रामीण विकास संस्थान स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- मलावी 
        भारत ने दक्षिण -पूर्वी अफ्रीका के एक स्थलसीमा देश मलावी में भारत -अफ्रीका कृषि और ग्रामीण विकास संस्थान (IAIARD) की स्थापना के लिए नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेस (NABCONS) के साथ हस्ताक्षर किये. मलावी की राजधानी - लिलोंग्वे है और मुद्रा-मालवीयन क्वाचा है.

10. हॉल ही में किस डिजिटल पेमेंट कंपनी को स्टॉक ब्रोकिंग सर्विसेज शुरू करने के लिए SEBI ने मंजूरी प्रदान की है?
उत्तर- पेटीएम मनी (Paytm Money)
      भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (SEBI) पेटीएम मनी को स्टॉक ब्रोकिंग सर्विसेज शुरू करने के लिए मोबाइल भुगतान कंपनी के निवेश और धन प्रबंधन मंच को मंजूरी दे दी है.इसके साथ पेटीएम मनी ने एनएसई और बीएसई की सदस्य्ता भी प्राप्त की है.

11. हॉल ही में फेयेंग गांव को भारत का पहला कार्बन पॉजिटिव टैग प्रदान किया गया , यह किस राज्य में स्थित है?
उत्तर- मणिपुर 
     मणिपुर के इम्फाल पश्चिम के जिले में  फेयेंग गांव भारत का पहला कार्बन पॉजिटिव समझौता बन गया है, एक गांव को कार्बन-पॉजिटिव समझौता बन गया है.एक गांव को कार्बन पॉजिटिव टैग प्रदान किया जाता है. फेयेंग गांव, चाकपा समुदाय का अनुसूचित जाती गांव है.

12. हॉल ही में राष्ट्रीय समुंद्री दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 5 अप्रैल 
      राष्ट्रीय समुंद्री दिवस हर वर्ष 5 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन को पहली बार 5 अप्रैल 1964 को मनाया गया था.100 वर्ष पहले इसी दिन 1919 में ,नेविगेशन इतिहास बनाया गया था, इस वर्ष का विषय 'Indian Ocean- An Ocean of Opportunity' है.

13. हॉल ही में फीफा कार्यकारी परिषद के पहले भारतीय सदस्य कौन बने है?
उत्तर-  प्रफुल्ल पटेल 
        अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल फीफा कार्यकारी के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए है.प्रफुल्ल पटेल ,एशियाई फुटबॉल परिसंघ में के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  के रूप में कार्यरत है.

Question of a Day:-
1. हॉल ही में किस देश में नए शाही युग 'रीवा' की शुरुआत हुई है?
a) जापान 
b) चीन 
c) इंडोनेशिया 
d) ईरान 


Thank You & Have a Nice Day!

All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy 



      

No comments