Current Affairs 11 April 2019 (Hindi) ssc, upsc , uppsc , police
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में गूगल ने अपनी पहली ड्रोन डिलीवरी सेवा किस देश में शुरू की है ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया
गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी अल्फाबेट ने अमेज़न को हराकर पहला वाणिज्यिक ड्रोन वितरण व्यापर आरंभ किया है.ऑस्ट्रेलिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद अल्फाबेट ने कैनबरा में अपनी पहली डिलीवरी की.
2. हॉल ही में IMF ने वित्तीय वर्ष -20 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने फ़ीसदी कर दिया है?
उत्तर- 7.3 %
भारत के आर्थिक विकास के अपने अनुमानों में 20 आधार बिन्दुओ की कटौती कर, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्तीय वर्ष-20 में जनवरी में इसका अनुमान 7.3% रखा है.और अगले वित्त वर्ष का अनुमान 7.5% है. IMF के एमडी -क्रिस्टीन लेगार्ड है और मुख्यालय -वाशिंगटन डीसी, यूएसए में है.
3. हॉल ही में 17वें मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (MENA) विश्व आर्थिक मंच का आयोजन कहाँ किया गया है ?
उत्तर- जॉर्डन
जॉर्डन के मृत सागर में 17वें मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (MENA) विश्व आर्थिक मंच का आयोजन किया गया.इस मंच में 50 से अधिक देशो के सरकारी, व्यापारिक, और नागरिक समाज के नेता मौजूद रहे.विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष - श्री क्लॉस श्राव है और इसका मुख्यालय - जिनेवा स्विट्जरलैंड में है.
4. हॉल ही में पॉल्यूशन चार्ज जोन लागू करने वाला पहला शहर कौन सा बन गया है?
उत्तर- लंदन
लंदन विश्व का पहला ऐसा शहर है, जो सप्ताह में 24 घंटे, सात दिन अल्ट्रा लो एमिशन जोन (ULEZ) लागू करता है.जिसके अंतर्गत वाहनों को सख्त उत्सर्जन मानकों को पूरा करना होगा या शुल्क देना होगा, वर्तमान में थेरेसा मे यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री है.
5. हॉल ही में किसे ICC इंडिया के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
उत्तर- विक्रमजीत सिंह
चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स (ICC) इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में सन ग्रुप के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह साहनी को चुना गया है. अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री साहनी कि चैंम्बर ऑफ़ कॉमर्स भारत के बाहरी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ काम करेगा.
6. हॉल ही में CRPF के शहीद सैनिको के परिवारों के लिए 'सीआरपीएफ वीर परिवार' ऐप किसके द्वारा लॉन्च किया गया?
उत्तर- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
CRPF के शहीद सैनिको के सम्मान में उनके परिवारों के लिए 'सीआरपीएफ वीर परिवार' ऐप भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा लॉन्च किया गया है.यह ऐप CRPF के वीरता दिवस में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद लांच किया गया है.
7. हॉल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाडी को 'विज़डन लीडिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के रूप में चुना गया है?
उत्तर- स्मृति मंधाना
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को विज़डन लीडिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के रूप में नामित किया गया है.22 वर्षीया महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना वर्तमान में महिला वनडे रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान पर है और टी-20 में तीसरे स्थान पर है.
8. हॉल ही में व्हाट्सएप बैंकिंग लॉन्च करने वाला विश्व का पहला इस्लामिक बैंक कौन सा बना है?
उत्तर- अमीरात इस्लामिक बैंक
अमीरात इस्लामिक, अमीरात एनबीडी ग्रुप का हिस्सा है और यूएई में सबसे तेजी से बढ़ते बैंको में से एक है. अमीरात इस्लामिक ने व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों के लिए चैट बैंकिंग सेवाओं को आरंभ करने की घोषणा की है, जो इस्लामिक बैंकिंग क्षेत्र में एक वैश्विक स्थान है. अमीरात इस्लामिक बैंक की स्थापना 2004 में हुई थी.
9. हॉल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी को 'विजडॅन्स लीडिंग क्रिकेटर' के रूप में नामित किया गया है?
उत्तर- विराट कोहली
भारत के कप्तान विराट कोहली को तीसरे सीधे समय के लिए विज़डन अल्मानैक ने 'लीडिंग क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के रूप में नामित किया है.इसके साथ ही विराट कोहली को 'विज़डन के फाइव क्रिकेर्ट्स ऑफ़ द ईयर के रूप में भी चुना गया था.
10. हॉल ही में किसे इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में गूगल ने अपनी पहली ड्रोन डिलीवरी सेवा किस देश में शुरू की है ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया
गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी अल्फाबेट ने अमेज़न को हराकर पहला वाणिज्यिक ड्रोन वितरण व्यापर आरंभ किया है.ऑस्ट्रेलिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद अल्फाबेट ने कैनबरा में अपनी पहली डिलीवरी की.
2. हॉल ही में IMF ने वित्तीय वर्ष -20 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने फ़ीसदी कर दिया है?
उत्तर- 7.3 %
भारत के आर्थिक विकास के अपने अनुमानों में 20 आधार बिन्दुओ की कटौती कर, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्तीय वर्ष-20 में जनवरी में इसका अनुमान 7.3% रखा है.और अगले वित्त वर्ष का अनुमान 7.5% है. IMF के एमडी -क्रिस्टीन लेगार्ड है और मुख्यालय -वाशिंगटन डीसी, यूएसए में है.
3. हॉल ही में 17वें मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (MENA) विश्व आर्थिक मंच का आयोजन कहाँ किया गया है ?
उत्तर- जॉर्डन
जॉर्डन के मृत सागर में 17वें मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (MENA) विश्व आर्थिक मंच का आयोजन किया गया.इस मंच में 50 से अधिक देशो के सरकारी, व्यापारिक, और नागरिक समाज के नेता मौजूद रहे.विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष - श्री क्लॉस श्राव है और इसका मुख्यालय - जिनेवा स्विट्जरलैंड में है.
4. हॉल ही में पॉल्यूशन चार्ज जोन लागू करने वाला पहला शहर कौन सा बन गया है?
उत्तर- लंदन
लंदन विश्व का पहला ऐसा शहर है, जो सप्ताह में 24 घंटे, सात दिन अल्ट्रा लो एमिशन जोन (ULEZ) लागू करता है.जिसके अंतर्गत वाहनों को सख्त उत्सर्जन मानकों को पूरा करना होगा या शुल्क देना होगा, वर्तमान में थेरेसा मे यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री है.
5. हॉल ही में किसे ICC इंडिया के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
उत्तर- विक्रमजीत सिंह
चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स (ICC) इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में सन ग्रुप के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह साहनी को चुना गया है. अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री साहनी कि चैंम्बर ऑफ़ कॉमर्स भारत के बाहरी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ काम करेगा.
6. हॉल ही में CRPF के शहीद सैनिको के परिवारों के लिए 'सीआरपीएफ वीर परिवार' ऐप किसके द्वारा लॉन्च किया गया?
उत्तर- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
CRPF के शहीद सैनिको के सम्मान में उनके परिवारों के लिए 'सीआरपीएफ वीर परिवार' ऐप भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा लॉन्च किया गया है.यह ऐप CRPF के वीरता दिवस में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद लांच किया गया है.
7. हॉल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाडी को 'विज़डन लीडिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के रूप में चुना गया है?
उत्तर- स्मृति मंधाना
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को विज़डन लीडिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के रूप में नामित किया गया है.22 वर्षीया महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना वर्तमान में महिला वनडे रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान पर है और टी-20 में तीसरे स्थान पर है.
8. हॉल ही में व्हाट्सएप बैंकिंग लॉन्च करने वाला विश्व का पहला इस्लामिक बैंक कौन सा बना है?
उत्तर- अमीरात इस्लामिक बैंक
अमीरात इस्लामिक, अमीरात एनबीडी ग्रुप का हिस्सा है और यूएई में सबसे तेजी से बढ़ते बैंको में से एक है. अमीरात इस्लामिक ने व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों के लिए चैट बैंकिंग सेवाओं को आरंभ करने की घोषणा की है, जो इस्लामिक बैंकिंग क्षेत्र में एक वैश्विक स्थान है. अमीरात इस्लामिक बैंक की स्थापना 2004 में हुई थी.
9. हॉल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी को 'विजडॅन्स लीडिंग क्रिकेटर' के रूप में नामित किया गया है?
उत्तर- विराट कोहली
भारत के कप्तान विराट कोहली को तीसरे सीधे समय के लिए विज़डन अल्मानैक ने 'लीडिंग क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के रूप में नामित किया है.इसके साथ ही विराट कोहली को 'विज़डन के फाइव क्रिकेर्ट्स ऑफ़ द ईयर के रूप में भी चुना गया था.
10. हॉल ही में किसे इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- कर्णम सेकर
1 जुलाई से इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी और सीईओ के रूप कर्णम सेकर बैंक का कार्यभार संभालेंगे. वह वर्तमान में पूर्ववर्ती देना बैंक के एमडी और सीईओ है. और इन्ही के साथ ही आर.ए. संकरा नारायण केनरा बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे,वह वर्तमान में विजया बैंक के एमडी और सीईओ है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही किसे यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'जायद पदक' से सम्मानित किया गया है?
a) श्री नरेंद्र मोदी
b) डोनाल्ड ट्रम्प
c) व्लादमिर पुतिन
d) हसन रूहानी
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under@copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
No comments