Current Affairs 03-04 April 2019 (Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किस देश ने मई में शुरू होने वाले नए शाही युग 'रीवा' की घोषणा की है ?
उत्तर- जापान
जापान के प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि 1 मई से शुरू होने वाले उनके नए शाही युग का नाम 'रीवा'(Reiwa ) होगा.देश का वर्तमान युग, हेईसी , अप्रैल में समाप्त होगा. रीवा नाम में दो चीनी वर्ण है पहले का अर्थ अच्छा या सुन्दर और दूसरे का अर्थ शांति या सद्भाव है.जापान के पीएम शिंजो आबे है और राजधानी -टोक्यो , मुद्रा -जापानी येन.
2. हॉल ही में प्रतिबंध किये गए जमात-ए-इस्लामी और JKLF के समीक्षा के किये किसकी अध्यक्षता में एक न्यायधिकरण का गठन किया गया?
उत्तर- न्यायमूर्ति चंदर शेखर
केंद्र सरकार द्वारा प्रयाप्त कारणों की मौजूदगी में प्रतिबंधित किये गए जमात-ए-इस्लामी जम्मू& कश्मीर (जेआई) और जम्मू कश्मीर लिबरल फ्रंट यासीन मालिक (JKLF-Y) के समीक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायलय के न्यायमूर्ति चंदर शेखर की अध्यक्षता में एक न्यायधिकरण का गठन किया गया.
3. हॉल ही में किस देश के राष्ट्रपति अब्देल बुउटफ्लिका ने इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर- अल्जीरिया
20 वर्ष के लंबे शासन के खिलाफ बड़े पैमाने पर सड़क विरोध प्रदर्शन के बीच अल्जीरिया के राष्ट्रपति 'अब्देल अजीज़ बुउटफ्लिका ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है, अल्जीरिया की राजधानी -अल्जीयर्स है और मुद्रा अल्जीरियाई दीनार है.
4. हॉल ही में कौन सा राज्य फील्ड स्टाफ के लिए ई-लर्निंग प्रशिक्षण में शीर्ष पर रहा है?
उत्तर- तेलंगाना
तेलंगाना उत्तराधिकार के दूसरे वर्ष में, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT), भारत सरकार के ई-लर्निंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में नम्बर 1 पर है.तेलगाना की राजधानी -हैदराबाद और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव है.और राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन है.
5. हॉल ही में किस राज्य के 'कंधमाल हल्दी' को भौगोलिक संकेत टैग प्राप्त हुआ है?
उत्तर- ओडिशा
दक्षिणी ओडिशा की एक किस्म की हल्दी 'कंधमाल हल्दी' को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तत्वाधीन कार्यरत 'बौद्धिक संपदा भारत से भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्राप्त हुआ है.यह राज्य के उत्कल या स्थापना दिवस पर यह मान्यता दी गई.ओडिशा के राज्यपाल -गणेशी लाल है.
6. हॉल ही में गूगल इंडिया के प्रमुख के रूप में किसने अपना इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर- राजन आनंदन
गूगल इंडिया और साउथ ईस्ट एशिया के उपाध्यक्ष और गूगल के भारत में प्रमुख राजन आनंदन, अपने आठ वर्ष के कार्यकाल के बाद कंपनी छोड़ दी है. विकास अग्निहोत्री जो वर्तमान में बिक्री के लिए भारत में गूगल के निदेश के रूप में सेवा रहे है, तब तक उन्हें अंतरिम जिम्मेदारी सौप दी गई है.
7. हॉल ही में किस देश ने दुनिया का पहला 5G नेटवर्क लॉन्च किया है?
उत्तर- दक्षिण कोरिया
दुनिया का पहला पूर्ण रूप से विकसित 5G मोबाइल नेटवर्क लांच करने वाला पहला देश दक्षिण कोरिया बन गया है.यह मौजूदा प्रणाली 4G से २० गुना तेज होगा. दक्षिण कोरिया की राजधानी -सियोल है और मुद्रा -कोरियाई वॉन.
8. हॉल ही में कार्तिक चंद्र रथ का निधन हो गया है, वे कौन थे?
उत्तर- नाटककार
प्रख्यात नाटककार ,थियेटर आयोजक और अर्थशास्त्र के शिक्षक कार्तिक चंद्र रथ का दिल का दौरा पड़ने के कारण ओडिशा के कटक में 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.उन्होंने 'देश ई- माटी' शीर्षक के साथ पहला नाटक लिखा था.
9. हॉल ही में भारतीय सेना ने लेह-लद्दाख के किस नदी पर सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज 'मैत्री ब्रिज' बनाया है?
उत्तर- सिंधु नदी
भारतीय सेना ने लेह-लद्दाख क्षेत्र में सिंधु नदी पर सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज 'मैत्री ब्रिज' बनाया है. जो 40 दिनों के रिकॉर्ड समय में निर्मित हुआ है. 260 फिट लंबे सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण भारतीय सेना की फायर एंड फ्लूरी कोर के साहस और योग्यता रेजिमेंट के लड़ाकू इंजीनियारो द्वारा किया गया है.
10. हॉल ही में संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार के जांच प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
उत्तर- निकोलस कौजीयन
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव, एंटीनियो गुटरेस ने म्यांमार के लिए स्वतंत्र जांच तंत्र के प्रमुख के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका के निकोलस कोजमियान की नियुक्ति की घोषणा की है.अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय वकील निकोलस सितम्बर 2018 में मानव अधिकार परिषद द्वारा स्थापित स्वतंत्र जांच तंत्र (IIM) के पहले प्रमुख के रूप में कार्य करेंगे।
Question of a Day:-
1. हॉल ही में 'विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस ' कब मनाया गया है?
a ) 1 अप्रैल
b) 2 अप्रैल
c) 3 अप्रैल
d) 4 अप्रैल
Thank You & Have a Nice Day !
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किस देश ने मई में शुरू होने वाले नए शाही युग 'रीवा' की घोषणा की है ?
उत्तर- जापान
जापान के प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि 1 मई से शुरू होने वाले उनके नए शाही युग का नाम 'रीवा'(Reiwa ) होगा.देश का वर्तमान युग, हेईसी , अप्रैल में समाप्त होगा. रीवा नाम में दो चीनी वर्ण है पहले का अर्थ अच्छा या सुन्दर और दूसरे का अर्थ शांति या सद्भाव है.जापान के पीएम शिंजो आबे है और राजधानी -टोक्यो , मुद्रा -जापानी येन.
2. हॉल ही में प्रतिबंध किये गए जमात-ए-इस्लामी और JKLF के समीक्षा के किये किसकी अध्यक्षता में एक न्यायधिकरण का गठन किया गया?
उत्तर- न्यायमूर्ति चंदर शेखर
केंद्र सरकार द्वारा प्रयाप्त कारणों की मौजूदगी में प्रतिबंधित किये गए जमात-ए-इस्लामी जम्मू& कश्मीर (जेआई) और जम्मू कश्मीर लिबरल फ्रंट यासीन मालिक (JKLF-Y) के समीक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायलय के न्यायमूर्ति चंदर शेखर की अध्यक्षता में एक न्यायधिकरण का गठन किया गया.
3. हॉल ही में किस देश के राष्ट्रपति अब्देल बुउटफ्लिका ने इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर- अल्जीरिया
20 वर्ष के लंबे शासन के खिलाफ बड़े पैमाने पर सड़क विरोध प्रदर्शन के बीच अल्जीरिया के राष्ट्रपति 'अब्देल अजीज़ बुउटफ्लिका ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है, अल्जीरिया की राजधानी -अल्जीयर्स है और मुद्रा अल्जीरियाई दीनार है.
4. हॉल ही में कौन सा राज्य फील्ड स्टाफ के लिए ई-लर्निंग प्रशिक्षण में शीर्ष पर रहा है?
उत्तर- तेलंगाना
तेलंगाना उत्तराधिकार के दूसरे वर्ष में, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT), भारत सरकार के ई-लर्निंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में नम्बर 1 पर है.तेलगाना की राजधानी -हैदराबाद और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव है.और राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन है.
5. हॉल ही में किस राज्य के 'कंधमाल हल्दी' को भौगोलिक संकेत टैग प्राप्त हुआ है?
उत्तर- ओडिशा
दक्षिणी ओडिशा की एक किस्म की हल्दी 'कंधमाल हल्दी' को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तत्वाधीन कार्यरत 'बौद्धिक संपदा भारत से भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्राप्त हुआ है.यह राज्य के उत्कल या स्थापना दिवस पर यह मान्यता दी गई.ओडिशा के राज्यपाल -गणेशी लाल है.
6. हॉल ही में गूगल इंडिया के प्रमुख के रूप में किसने अपना इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर- राजन आनंदन
गूगल इंडिया और साउथ ईस्ट एशिया के उपाध्यक्ष और गूगल के भारत में प्रमुख राजन आनंदन, अपने आठ वर्ष के कार्यकाल के बाद कंपनी छोड़ दी है. विकास अग्निहोत्री जो वर्तमान में बिक्री के लिए भारत में गूगल के निदेश के रूप में सेवा रहे है, तब तक उन्हें अंतरिम जिम्मेदारी सौप दी गई है.
7. हॉल ही में किस देश ने दुनिया का पहला 5G नेटवर्क लॉन्च किया है?
उत्तर- दक्षिण कोरिया
दुनिया का पहला पूर्ण रूप से विकसित 5G मोबाइल नेटवर्क लांच करने वाला पहला देश दक्षिण कोरिया बन गया है.यह मौजूदा प्रणाली 4G से २० गुना तेज होगा. दक्षिण कोरिया की राजधानी -सियोल है और मुद्रा -कोरियाई वॉन.
8. हॉल ही में कार्तिक चंद्र रथ का निधन हो गया है, वे कौन थे?
उत्तर- नाटककार
प्रख्यात नाटककार ,थियेटर आयोजक और अर्थशास्त्र के शिक्षक कार्तिक चंद्र रथ का दिल का दौरा पड़ने के कारण ओडिशा के कटक में 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.उन्होंने 'देश ई- माटी' शीर्षक के साथ पहला नाटक लिखा था.
9. हॉल ही में भारतीय सेना ने लेह-लद्दाख के किस नदी पर सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज 'मैत्री ब्रिज' बनाया है?
उत्तर- सिंधु नदी
भारतीय सेना ने लेह-लद्दाख क्षेत्र में सिंधु नदी पर सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज 'मैत्री ब्रिज' बनाया है. जो 40 दिनों के रिकॉर्ड समय में निर्मित हुआ है. 260 फिट लंबे सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण भारतीय सेना की फायर एंड फ्लूरी कोर के साहस और योग्यता रेजिमेंट के लड़ाकू इंजीनियारो द्वारा किया गया है.
10. हॉल ही में संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार के जांच प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
उत्तर- निकोलस कौजीयन
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव, एंटीनियो गुटरेस ने म्यांमार के लिए स्वतंत्र जांच तंत्र के प्रमुख के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका के निकोलस कोजमियान की नियुक्ति की घोषणा की है.अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय वकील निकोलस सितम्बर 2018 में मानव अधिकार परिषद द्वारा स्थापित स्वतंत्र जांच तंत्र (IIM) के पहले प्रमुख के रूप में कार्य करेंगे।
Question of a Day:-
1. हॉल ही में 'विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस ' कब मनाया गया है?
a ) 1 अप्रैल
b) 2 अप्रैल
c) 3 अप्रैल
d) 4 अप्रैल
Thank You & Have a Nice Day !
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
No comments