Current Affairs 28-29 April 2019 ( HIndi) Ssc, Upsc, Gk,
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन की पहली वार्ता कहाँ आयोजित की गई है ?
उत्तर- प्रशांत बंदरगाह, व्लादिवोस्तोक
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और रूस के व्लादिमीर पुतिन पहली बार आमने-सामने मिले और करीबी संबंधो की तलाश करने बात कही.यह बैठक रूस के प्रशांत बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तोक में आयोजित की गई थी.रूस की राजधानी -मास्को है और मुद्रा -रूबी रूबल है.उत्तर कोरिया की राजधानी - प्योंगयांग है और मुद्रा नार्थ कोरियन वॉन है.
2. हॉल ही में संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद-विरोधी प्रयासों में साझेदारी को मजबूत करने के लिए किसके साथ हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- यूरोपीय संघ
संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने आतंकवाद विरोधी प्रयासों में साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से एक संयुक्त ढांचे पर हस्ताक्षर किये है.संयुक्त राष्ट्र के महासचिव -एंटोनियो गुटेरेस है मुख्यालय- न्यूयॉर्क ,यूएसए में है. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना - 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी.
3. हॉल ही में किसने ISSF वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीत लिया है?
उत्तर- अभिषेक वर्मा
चीन के बीजिंग में आयोजित ISSF (International Shooting Sport Federation) 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक वर्मा ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. उन्होंने 242.7 अंक कुल स्कोर प्राप्त कर शीर्ष स्थान पर रहे है.ISSF का मुख्यालय- म्यूनिख, जर्मनी में है.
4. हॉल ही में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते है?
उत्तर- 13 पदक
बैंकॉक में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत ने 2 स्वर्ण ,7 कांस्य और 4 रजत सहित कुल 13 पदक जीते है.मुक्केबाज पूजा रानी और अमित पंघाल ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते है.
5. हॉल ही में किसे साहित्यकार को 'टैगोर साहित्य पुरस्कार' 2019 में प्रदान किया गया है ?
उत्तर- राणादास गुप्ता
रविंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार के दूसरे संस्करण में लेखक राणादास गुप्ता को उनके 2010 के उपन्यास 'सोलो' ए टेल ऑफ़ एस्ट्रेजेंट एंड अल्टीमेट फेलियर ऑफ़ मटेरियल एक्सिस्टेंस के लिए प्रदान किया गया है.वही सामाजिक उपलब्धि के लिए रविंद्रनाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार 'कुष्ठ रोग को दूर करने और विश्व शांति में महान योगदान के लिए जापान के 'योहेई सासाकावा ' को सम्मानित किया गया है.
6. हॉल ही में एक ट्रिलियन डॉलर के मूल्यांकन वाली दुनिया की तीसरी कंपनी कौन सी बनी है?
उत्तर- माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट अपने मुनाफे में बढ़ोतरी के बाद पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर के मूल्यांकन तक पहुंच गया है.यह एप्पल और अमेज़न के बाद केवल तीसरी सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी बना देता है.माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला है.
7. हॉल ही में 'एशिया ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (ABU) मिडिया समिट ' कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- काठमांडू ,नेपाल
क्लाइमेट एक्शन एंड डिजास्टर प्रिपेयरनेस पर 5 वीं एशिया ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (ABU) मिडिया समिट ' नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित किया गया है.इस शिखर सम्मलेन का विषय 'Media solution for sustainable Future; Saving Lives, Building Resilent Communites' है.
8. हॉल ही में किसके द्वारा 'मलेरिया एलिमिनेशन रिसर्च अलायन्स (MERA) इंडिया' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है?
उत्तर- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
मलेरिया एलिमिनेशन रिसर्च अलायन्स (MERA) इंडिया का शुभारंभ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा किया गया है.जिसमे 2030 तक मलेरिया मुक्त भारत के लक्ष्य को रखा गया है.ICMR का मुख्यालय- नई दिल्ली में है.
9. हॉल ही में कौन सा समुद्री चक्रवाती तूफ़ान बंगाल की खाड़ी के ऊपर तीव्र हुआ है?
उत्तर- फ़ानी
चक्रवाती तूफान 'फानी' के 30 अप्रैल तक तटीय आंध्र प्रदेश से टकराने की संभावना है, क्योंकि यह एक तीव्र तूफान में बदल गया है.चक्रवात 'फ़ानी' वर्तमान में पूर्वी इवेक्टोरियल हिन्द महासागर और बंगाल की दक्षिण-पूर्व की खाड़ी के पास है.
10. हॉल ही में टोनी पुरस्कार से सम्मानित किस प्रसिद्ध लेखक का निधन हो गया है?
उत्तर- मार्क मेंडॉफ
टोनी पुरस्कार से सम्मानित मार्क मेंडॉफ का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनके प्रशसित नाटक 'चिल्ड्रन ऑफ़ ए लेसर गॉड' ने 1980 में सर्वश्रेष्ठ नाटक के लिए टोनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.टोनी पुरस्कार लाइव थियेटर में उत्कृष्ट्टा की मान्यता में दिया जाता है.
Question of a Day:-
1.हॉल ही में 'विश्व बौद्धिक संपदा दिवस' कब मनाया गया है?
a) 25 अप्रैल
b) 26 अप्रैल
c) 27 अप्रैल
d) 28 अप्रैल
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-rewaacedmy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन की पहली वार्ता कहाँ आयोजित की गई है ?
उत्तर- प्रशांत बंदरगाह, व्लादिवोस्तोक
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और रूस के व्लादिमीर पुतिन पहली बार आमने-सामने मिले और करीबी संबंधो की तलाश करने बात कही.यह बैठक रूस के प्रशांत बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तोक में आयोजित की गई थी.रूस की राजधानी -मास्को है और मुद्रा -रूबी रूबल है.उत्तर कोरिया की राजधानी - प्योंगयांग है और मुद्रा नार्थ कोरियन वॉन है.
2. हॉल ही में संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद-विरोधी प्रयासों में साझेदारी को मजबूत करने के लिए किसके साथ हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- यूरोपीय संघ
संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने आतंकवाद विरोधी प्रयासों में साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से एक संयुक्त ढांचे पर हस्ताक्षर किये है.संयुक्त राष्ट्र के महासचिव -एंटोनियो गुटेरेस है मुख्यालय- न्यूयॉर्क ,यूएसए में है. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना - 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी.
3. हॉल ही में किसने ISSF वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीत लिया है?
उत्तर- अभिषेक वर्मा
चीन के बीजिंग में आयोजित ISSF (International Shooting Sport Federation) 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक वर्मा ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. उन्होंने 242.7 अंक कुल स्कोर प्राप्त कर शीर्ष स्थान पर रहे है.ISSF का मुख्यालय- म्यूनिख, जर्मनी में है.
4. हॉल ही में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते है?
उत्तर- 13 पदक
बैंकॉक में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत ने 2 स्वर्ण ,7 कांस्य और 4 रजत सहित कुल 13 पदक जीते है.मुक्केबाज पूजा रानी और अमित पंघाल ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते है.
5. हॉल ही में किसे साहित्यकार को 'टैगोर साहित्य पुरस्कार' 2019 में प्रदान किया गया है ?
उत्तर- राणादास गुप्ता
रविंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार के दूसरे संस्करण में लेखक राणादास गुप्ता को उनके 2010 के उपन्यास 'सोलो' ए टेल ऑफ़ एस्ट्रेजेंट एंड अल्टीमेट फेलियर ऑफ़ मटेरियल एक्सिस्टेंस के लिए प्रदान किया गया है.वही सामाजिक उपलब्धि के लिए रविंद्रनाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार 'कुष्ठ रोग को दूर करने और विश्व शांति में महान योगदान के लिए जापान के 'योहेई सासाकावा ' को सम्मानित किया गया है.
6. हॉल ही में एक ट्रिलियन डॉलर के मूल्यांकन वाली दुनिया की तीसरी कंपनी कौन सी बनी है?
उत्तर- माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट अपने मुनाफे में बढ़ोतरी के बाद पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर के मूल्यांकन तक पहुंच गया है.यह एप्पल और अमेज़न के बाद केवल तीसरी सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी बना देता है.माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला है.
7. हॉल ही में 'एशिया ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (ABU) मिडिया समिट ' कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- काठमांडू ,नेपाल
क्लाइमेट एक्शन एंड डिजास्टर प्रिपेयरनेस पर 5 वीं एशिया ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (ABU) मिडिया समिट ' नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित किया गया है.इस शिखर सम्मलेन का विषय 'Media solution for sustainable Future; Saving Lives, Building Resilent Communites' है.
8. हॉल ही में किसके द्वारा 'मलेरिया एलिमिनेशन रिसर्च अलायन्स (MERA) इंडिया' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है?
उत्तर- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
मलेरिया एलिमिनेशन रिसर्च अलायन्स (MERA) इंडिया का शुभारंभ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा किया गया है.जिसमे 2030 तक मलेरिया मुक्त भारत के लक्ष्य को रखा गया है.ICMR का मुख्यालय- नई दिल्ली में है.
9. हॉल ही में कौन सा समुद्री चक्रवाती तूफ़ान बंगाल की खाड़ी के ऊपर तीव्र हुआ है?
उत्तर- फ़ानी
चक्रवाती तूफान 'फानी' के 30 अप्रैल तक तटीय आंध्र प्रदेश से टकराने की संभावना है, क्योंकि यह एक तीव्र तूफान में बदल गया है.चक्रवात 'फ़ानी' वर्तमान में पूर्वी इवेक्टोरियल हिन्द महासागर और बंगाल की दक्षिण-पूर्व की खाड़ी के पास है.
10. हॉल ही में टोनी पुरस्कार से सम्मानित किस प्रसिद्ध लेखक का निधन हो गया है?
उत्तर- मार्क मेंडॉफ
टोनी पुरस्कार से सम्मानित मार्क मेंडॉफ का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनके प्रशसित नाटक 'चिल्ड्रन ऑफ़ ए लेसर गॉड' ने 1980 में सर्वश्रेष्ठ नाटक के लिए टोनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.टोनी पुरस्कार लाइव थियेटर में उत्कृष्ट्टा की मान्यता में दिया जाता है.
Question of a Day:-
1.हॉल ही में 'विश्व बौद्धिक संपदा दिवस' कब मनाया गया है?
a) 25 अप्रैल
b) 26 अप्रैल
c) 27 अप्रैल
d) 28 अप्रैल
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-rewaacedmy
No comments