Current Affairs 26-27 April 2019 (Hindi) Upsc, Ssc, Vyapam, Bank , Police
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 26 अप्रैल
विश्व बौद्धिक संपदा दिवस नवाचार और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए बौद्धिक संपदा अधिकारों के महत्व को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में हर वर्ष 26 अप्रैल को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (WIPD) मनाया जाता है.इस वर्ष का विषय 'Reach Gold Intellectual Property (IP) And Sports' है.
2. हॉल ही में जनरल (रिटा.) दलवीर सिंह सुहाग को किस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 26 अप्रैल
विश्व बौद्धिक संपदा दिवस नवाचार और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए बौद्धिक संपदा अधिकारों के महत्व को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में हर वर्ष 26 अप्रैल को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (WIPD) मनाया जाता है.इस वर्ष का विषय 'Reach Gold Intellectual Property (IP) And Sports' है.
2. हॉल ही में जनरल (रिटा.) दलवीर सिंह सुहाग को किस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
उत्तर- सेशेल्स गणराज्य
जनरल (रिटा.) दलवीर सिंह सुहाग को सेशेल्स गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है.जनरल सुहाग 2014 से 2016 तक भारतीय सेना के 26वे सेना प्रमुख भी थे.सेशेल्स की राजधानी -विक्टोरिया है और मुद्रा सेशेलोइस रुपया.
3. हॉल ही में किसे 2019 के नेशनल आईपी अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- बेनी एंटनी
डॉ. बेनी एंटनी को शीर्ष व्यक्ति और व्यवसायीकरण के लिए शीर्ष बौद्धिक श्रेणी में 'राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार ' 2019 से सम्मानित किया गया है.डॉ बेनी एंटनी के पास 80 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट है.इसके साथ ही उन्हें WIPO मैडल फॉर इन्वेस्टर्स 'से भी सम्मानित किया गया है.
4. हॉल ही में किस देश के 'सिरिल अलमेडा' को आईपीआई का वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो का अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- पाकिस्तान
पाकिस्तान के डॉन एडिटर सिरिल अलमेडा ने 2019 में IPI (International Press Institute) वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो अवार्ड जीता है.यह अवार्ड विश्व बौद्धिक संपदा दिवस 2019 प्रस्तुत किये गए. आईपीआई का मुख्यालय -विएना ,ऑस्ट्रिया में है.
5. हॉल ही में किस बैंक ने भारत का पहला 'ग्रीन कार लोन' शुरू किया है ?
उत्तर- एसबीआई (SBI )
भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भारत का पहला 'ग्रीन कार लोन ' लांच किया है.यह योजना मौजूदा कार ऋण योजनाओ पर ब्याज दर की तुलना में 20 आधार अंक कम ऋण प्रदान करेंगे, एसबीआई के अध्यक्ष -रजनीश कुमार है.
6. हॉल ही में ISSF विश्व कप में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते है?
उत्तर- 2 स्वर्ण पदक
चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित ISSF विश्व कप में भारत ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया जबकि अंजुम मौदगिल और दिव्यांश सिंह पंवार ने १० मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. ISSF का मुख्यालय म्यूनिख ,जर्मनी में है.
7. हॉल ही में आयोजित एशियाई एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
उत्तर- चौथे स्थान
क़तर के दोहा में आयोजित एशियाई एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का समापन हुआ जिसमे भारत 3 स्वर्ण ,7 रजत और 7 कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा है.वही बहरीन शीर्ष पर रहा है जबकि चीन और अमेरिका क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर थे.
8.हॉल ही में किसे इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किये है ?
उत्तर- कर्णम सेकर
कर्णम सेकर को इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के नए एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है.वह १ जुलाई से बैंक का कार्यभार संभालेंगे. श्री सेकर पूर्व में देना बैंक के एमडी और सीईओ थे.वह आर. सुब्रमण्यम कुमार का स्थान लेंगे.
9. हॉल ही में RBI ने महात्मा गाँधी श्रंखला में कितने रूपये की नई बैंक नोट जारी किये है?
उत्तर- 20 रूपये
भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही महात्मा गाँधी ,शृंखला में २० रूपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी किये है जिसमे रिज़र्व बैंक के गवर्नर 'श्री शक्तिकांता दास के हस्ताक्षर है. नए नोट के पीछे एलोरा की गुफाओ को उत्क्रीर्ण किया गया है.नोट का बेस कलर ग्रिनीश येलो है.तथा बैंक का आयाम 63 मि.मी*129 मि.मी है.
10. हॉल ही में भारतीय सेना ने चीन और पाकिस्तान सीमाओं पर सुरंगो के निर्माण के लिए किसके साथ एक समझौता किया है?
उत्तर- NHPC (एनएचपीसी)
भारतीय सेना ने राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम (NHPC) लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ,जिससे गोला-बारूद और अन्य युद्ध से सम्बंधित उपकरण के भण्डारण के लिए चीन और पाकिस्तान की सीमाओं के साथ चार भूमिगत सुरंगो का निर्माण किया जयेगा.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में 'विश्व मलेरिया दिवस' कब मनाया गया है?
a) 25 अप्रैल
b) 24 अप्रैल
c) 26 अप्रैल
d) 23 अप्रैल
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy.
No comments