Current Affairs 30 April 2019 (Hindi) Upsc, Ssc, Police, SI, Bank
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में बार्सिलोना ओपन 2019 का ख़िताब किसने जीत लिया है?
उत्तर- डोमिनिक थिएम (ऑस्ट्रिया)
ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर 'बार्सिलोना ओपन 2019' का ख़िताब जीत लिया है.वह राफेल नडाल, केई निशिकोरी और फर्नार्डो वर्डास्को के साथ बार्सिलोना में ख़िताब जीतने वाले पिछले 15 वर्षो में चौथे खिलाडी बन गए है.
2. हॉल ही में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता है ?
उत्तर- केंटो मोमोटा (जापान)
चीन के वुहान स्पोर्ट्स सेंटर जिमनैजियम में आयोजित बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2019 में पुरुष एकल का ख़िताब जापान के केंटो मोमोटा ने चीन के शी युकी को हराकर कर प्राप्त किया, वही महिला एकल का ख़िताब जापान की ही अकाने यामागुची ने चीन की बिंगजियाओ को हराकर जीता.
3. हॉल ही में ISSF विश्व कप 2019 के समापन में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
उत्तर- भारत
चीन के बीजिंग में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) विश्व कप में भारत ने कुल चार पदक, जिसमे तीन स्वर्ण और एक रजत के साथ शीर्ष पर रहा वही चीन 2 स्वर्ण सहित 5 पदको के साथ दूसरे स्थान पर रहा है.
4. हॉल ही में पुरुषों के वनडे मैच की पहली महिला अंपायर कौन बनेंगी?
उत्तर- क्लेयर पोलोसाक
ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक ICC वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन टू मैच में पुरुषो के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनेगी, वह टूर्नामेंट में मेजबान नामीबिया और ओमान के बीच फाइनल में अंपायरिंग करेगी.
5. हॉल ही में किसे 'इखमंगा पुरस्कार 2019' से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- जैक्स कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर जैक्स कैलिस को सिल्वर डिवीज़न में आर्डर ऑफ़ इकामंगा से सम्मानित किया गया है.वह राष्ट्रीय सम्मान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति द्वारा उन नागरिको को दिया जाता है, जिन्होंने कला, साहित्य, संगीत,पत्रकारिता और खेल में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति- सिरिल रामफोसा है और मुद्रा दक्षिणी अफ़्रीकी रैड.
6. हॉल ही में किसने मेडेन स्टटगार्ट की पोर्श ग्रांड प्री. 2019 को जीत लिया है?
उत्तर- पेत्रा क्वीतोवा
जर्मनी के स्टटगार्ट में आयोजित पोर्श ग्रांड प्री. 2019 में विश्व के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाडी चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने एस्टोनिया की एनेट कोंटेविट को हराकर मेडेन स्टटगार्ट की पोर्श ग्रांड प्री. 2019 को जीत लिया है.
7. हॉल ही में किस F1 रेसर ने अज़रबैजान ग्रैंड प्री. 2019 जीत लिया है?
उत्तर- वाल्टेरी बोटास
मर्सिडीज के फिनिश ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने अपनी अंग्रेजी टीम के खिलाड़ी लुइस हैमिल्टन को 1. 5 सेकंड से हराकर अज़रबैजान ग्रैंड प्री. 2019 जीत लिया है.मर्सिडीज पहले-दूसरे स्थान के साथ F1 सीजन की शुरुआती चार रेस जीतने वाली पहली टीम बन गई है.
8. हॉल ही में बेल्ट एंड रोड फोरम का दूसरा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर- चीन
चीन के बीजिंग में बेल्ट एंड रोड फोरम (BRF) का दूसरा संस्करण शुरू हुआ है.इसमें 37 देशो के प्रमुख और 159 देशो ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटानियो गुटेरेस और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड के साथ भाग लिया है.इस आयोजन का विषय 'बेल्ट एंड रोड कोओपरेशन: शेपिंग ए ब्राइट शेयर्ड फ्यूचर' था.
9. हॉल ही में 23 वें एशियाई एथेलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन कहाँ हुआ है?
उत्तर- दोहा (कतर)
एशियाई एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के 23वे संस्करण का समापन क़तर के दोहा में खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ.जिसमे बहरीन ने 11 गोल्ड के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा ,उसके बाद चीन 9 गोल्ड ,और जापान 5 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर रहा. वही अपना देश भारत 3 स्वर्ण और 17 पदक के साथ चौथा स्थान हासिल किया है.
10. हॉल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस ' कब मनाया गया है?
उत्तर- 29 अप्रैल
1982 में ITI की डांस कमेटी ने आधुनिक बैले के निर्माता 'जीन -जॉर्जेस नोवरे के जन्मदिन के रूप में प्रतिवर्ष 29 अप्रैल को विश्व स्तर पर 'अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस' के रूप में मनाया जाता है.इसका उद्देश्य नृत्य का जश्न मानना है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किसे 'नेशनल आईपी अवार्ड 2019' से सम्मानित किया गया है?
a) मधुर भंडारकर
b) सलीम खान
c) बेनी एंटनी
d) हेलेन
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
उत्तर- डोमिनिक थिएम (ऑस्ट्रिया)
ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर 'बार्सिलोना ओपन 2019' का ख़िताब जीत लिया है.वह राफेल नडाल, केई निशिकोरी और फर्नार्डो वर्डास्को के साथ बार्सिलोना में ख़िताब जीतने वाले पिछले 15 वर्षो में चौथे खिलाडी बन गए है.
2. हॉल ही में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता है ?
उत्तर- केंटो मोमोटा (जापान)
चीन के वुहान स्पोर्ट्स सेंटर जिमनैजियम में आयोजित बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2019 में पुरुष एकल का ख़िताब जापान के केंटो मोमोटा ने चीन के शी युकी को हराकर कर प्राप्त किया, वही महिला एकल का ख़िताब जापान की ही अकाने यामागुची ने चीन की बिंगजियाओ को हराकर जीता.
3. हॉल ही में ISSF विश्व कप 2019 के समापन में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
उत्तर- भारत
चीन के बीजिंग में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) विश्व कप में भारत ने कुल चार पदक, जिसमे तीन स्वर्ण और एक रजत के साथ शीर्ष पर रहा वही चीन 2 स्वर्ण सहित 5 पदको के साथ दूसरे स्थान पर रहा है.
4. हॉल ही में पुरुषों के वनडे मैच की पहली महिला अंपायर कौन बनेंगी?
उत्तर- क्लेयर पोलोसाक
ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक ICC वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन टू मैच में पुरुषो के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनेगी, वह टूर्नामेंट में मेजबान नामीबिया और ओमान के बीच फाइनल में अंपायरिंग करेगी.
5. हॉल ही में किसे 'इखमंगा पुरस्कार 2019' से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- जैक्स कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर जैक्स कैलिस को सिल्वर डिवीज़न में आर्डर ऑफ़ इकामंगा से सम्मानित किया गया है.वह राष्ट्रीय सम्मान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति द्वारा उन नागरिको को दिया जाता है, जिन्होंने कला, साहित्य, संगीत,पत्रकारिता और खेल में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति- सिरिल रामफोसा है और मुद्रा दक्षिणी अफ़्रीकी रैड.
6. हॉल ही में किसने मेडेन स्टटगार्ट की पोर्श ग्रांड प्री. 2019 को जीत लिया है?
उत्तर- पेत्रा क्वीतोवा
जर्मनी के स्टटगार्ट में आयोजित पोर्श ग्रांड प्री. 2019 में विश्व के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाडी चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने एस्टोनिया की एनेट कोंटेविट को हराकर मेडेन स्टटगार्ट की पोर्श ग्रांड प्री. 2019 को जीत लिया है.
7. हॉल ही में किस F1 रेसर ने अज़रबैजान ग्रैंड प्री. 2019 जीत लिया है?
उत्तर- वाल्टेरी बोटास
मर्सिडीज के फिनिश ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने अपनी अंग्रेजी टीम के खिलाड़ी लुइस हैमिल्टन को 1. 5 सेकंड से हराकर अज़रबैजान ग्रैंड प्री. 2019 जीत लिया है.मर्सिडीज पहले-दूसरे स्थान के साथ F1 सीजन की शुरुआती चार रेस जीतने वाली पहली टीम बन गई है.
8. हॉल ही में बेल्ट एंड रोड फोरम का दूसरा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर- चीन
चीन के बीजिंग में बेल्ट एंड रोड फोरम (BRF) का दूसरा संस्करण शुरू हुआ है.इसमें 37 देशो के प्रमुख और 159 देशो ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटानियो गुटेरेस और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड के साथ भाग लिया है.इस आयोजन का विषय 'बेल्ट एंड रोड कोओपरेशन: शेपिंग ए ब्राइट शेयर्ड फ्यूचर' था.
9. हॉल ही में 23 वें एशियाई एथेलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन कहाँ हुआ है?
उत्तर- दोहा (कतर)
एशियाई एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के 23वे संस्करण का समापन क़तर के दोहा में खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ.जिसमे बहरीन ने 11 गोल्ड के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा ,उसके बाद चीन 9 गोल्ड ,और जापान 5 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर रहा. वही अपना देश भारत 3 स्वर्ण और 17 पदक के साथ चौथा स्थान हासिल किया है.
10. हॉल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस ' कब मनाया गया है?
उत्तर- 29 अप्रैल
1982 में ITI की डांस कमेटी ने आधुनिक बैले के निर्माता 'जीन -जॉर्जेस नोवरे के जन्मदिन के रूप में प्रतिवर्ष 29 अप्रैल को विश्व स्तर पर 'अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस' के रूप में मनाया जाता है.इसका उद्देश्य नृत्य का जश्न मानना है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किसे 'नेशनल आईपी अवार्ड 2019' से सम्मानित किया गया है?
a) मधुर भंडारकर
b) सलीम खान
c) बेनी एंटनी
d) हेलेन
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
No comments