Current Affairs 24-25 April 2019 ( Hindi) Ssc, Railway, Vyapam ,upsc
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस ' कब मनाया गया है?
उत्तर- 24 अप्रैल
हर वर्ष 24 अप्रैल को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है.इसी दिन 24 अप्रैल 1993 से लागू हुए संविधान के 73 वां संसोधन अधिनियम 1992 के पारित होने के रूप में मनाया जाता है. भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 24 अप्रैल 2010 को पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस घोषित किया था.
2. हॉल ही में किस देश में दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन लॉन्च की गई है?
उत्तर- अफ्रीका
अफ्रीका के मलावी में एक पायलट प्रोजेक्ट में दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन लांच किया गया,यह देश अफ्रीका में उन देश में से पहला है, जिससे RTS,S के रूप में जाना जाने वाला टिका है,जो 2 वर्ष तक के बच्चो को उपलब्ध कराया जाएगा. WHO का मुख्यालय जेनेवा ,स्विट्जरलैंड है और महानिदेशक -टेड्रोस एडहानाम है.
3. हॉल ही में किस देश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर एक समुदाय का नाम रखने की घोषणा की है?
उत्तर- इजराइल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर गोलान हाइट्स में एक नए समुदाय का नाम रखेंगे , यह घोषणा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की है.इजराइल ने 1967 के युद्ध में सीरिया से गोलान पर कब्ज़ा कर लिया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त नहीं होने के कारण, इसे रद्द कर दिया.
4. हॉल ही में किस भारतीय खिलाडी ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है?
उत्तर- बजरंग पुनिया
विश्व के नम्बर एक खिलाडी बजरंग पुनिया ने चीन के जियान में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने कजाखस्तान के सयातबेक ओकासोव को फ्री स्टाईल कुश्ती में हराया, यह इस चैंपियनशिप में पुनिया का दूसरा स्वर्ण है.इससे पहले उन्होंने 2017 में जीता था.
5.हॉल ही में किस देश ने रामायण के विषय पर विशेष डाक टिकट जारी किया है?
उत्तर- इंडोनेशिया
इंडोनेशिया ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधो की स्थापना की 70वी वर्षगांठ को चिन्हित करने के लिए रामायण के विषय पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया है.इंडोनेशिया की राजधानी -जकार्ता है मुद्रा इंडोनेशियाई रूपये है.
6.हॉल ही में किसने ASSOCHAM के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर- उदय कुमार वर्मा
सूचना और प्रसारण मंत्रालय सचिव के पद से सेवानिवृत्त एक पूर्व नौकरशाह उदय कुमार ने एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ASSOCHAM) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है.एसोचैम के अध्यक्ष - बी.के गोयनका है.
7. हॉल ही में किसने ATP मास्टर्स 1000 वां ख़िताब जीत लिया है?
उत्तर- फैबियो फोगनिनी
फैबियो फोगनिनी रोलेक्स मोंटे-कार्लो मास्टर्स में एटीपी मास्टर्स 1000 वां ख़िताब जीतने वाले पहले इतालवी बन गए है,उन्होंने दुसान लाजोविक को हराया. इटली की राजधानी रोम है और मुद्रा यूरो.
8. हॉल ही में विश्व पुस्तक दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 23 अप्रैल
विश्व पुस्तक दिवस हर वर्ष 23 अप्रैल को मनाया जाता है.इसे पुस्तक और कॉपीराइट दिवस के रूप में भी जाना जाता है.यह प्रत्येक वर्ष यूनेस्को द्वारा पढ़ने,प्रकाशन और कॉपीराइट को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है. यूनेस्को का मुख्यालय -पेरिस फ़्रांस में है.
9. हॉल ही में आयुष मंत्रालय ने चिकित्सा पद्धति और आधुनिक विज्ञान के लिए किसके साथ एक समझौता किया है?
उत्तर- सीएसआईआर (CSIR)
आयुष मंत्रालय ने परंपरिक चिकित्सा पद्धति और आधुनिक विज्ञान के साथ एकीकरण के क्षेत्रों में अनुसंधान और शिक्षा में सहयोग के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक परिषद (CSIR) के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है.CSIR के महानिदेशक -शेखर सी. मंडे है और मुख्यालय -नई दिल्ली में है.
10. हॉल ही में ईरान और किस देश ने मिलकर सीमा 'प्रतिक्रिया बल' स्थापित करने पर सहमत हुए है?
उत्तर- पाकिस्तान
ईरान और पाकिस्तान दोनों अपने सीमांत क्षेत्रों पर आंतकवादी समूहों के हमलों का मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त सीमा 'प्रतिक्रिया बल' स्थापित करने पर सहमत हुए है.ईरान के राष्ट्रपति -हसन रूहानी है और ईरान की राजधानी -तेहरान ,मुद्रा -ईरानी रियाल है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री -इमरान खान है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया गया है?
a) 21 अप्रैल
b) 22 अप्रैल
c) 23 अप्रैल
d) 24 अप्रैल
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy.com
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस ' कब मनाया गया है?
उत्तर- 24 अप्रैल
हर वर्ष 24 अप्रैल को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है.इसी दिन 24 अप्रैल 1993 से लागू हुए संविधान के 73 वां संसोधन अधिनियम 1992 के पारित होने के रूप में मनाया जाता है. भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 24 अप्रैल 2010 को पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस घोषित किया था.
2. हॉल ही में किस देश में दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन लॉन्च की गई है?
उत्तर- अफ्रीका
अफ्रीका के मलावी में एक पायलट प्रोजेक्ट में दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन लांच किया गया,यह देश अफ्रीका में उन देश में से पहला है, जिससे RTS,S के रूप में जाना जाने वाला टिका है,जो 2 वर्ष तक के बच्चो को उपलब्ध कराया जाएगा. WHO का मुख्यालय जेनेवा ,स्विट्जरलैंड है और महानिदेशक -टेड्रोस एडहानाम है.
3. हॉल ही में किस देश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर एक समुदाय का नाम रखने की घोषणा की है?
उत्तर- इजराइल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर गोलान हाइट्स में एक नए समुदाय का नाम रखेंगे , यह घोषणा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की है.इजराइल ने 1967 के युद्ध में सीरिया से गोलान पर कब्ज़ा कर लिया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त नहीं होने के कारण, इसे रद्द कर दिया.
4. हॉल ही में किस भारतीय खिलाडी ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है?
उत्तर- बजरंग पुनिया
विश्व के नम्बर एक खिलाडी बजरंग पुनिया ने चीन के जियान में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने कजाखस्तान के सयातबेक ओकासोव को फ्री स्टाईल कुश्ती में हराया, यह इस चैंपियनशिप में पुनिया का दूसरा स्वर्ण है.इससे पहले उन्होंने 2017 में जीता था.
5.हॉल ही में किस देश ने रामायण के विषय पर विशेष डाक टिकट जारी किया है?
उत्तर- इंडोनेशिया
इंडोनेशिया ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधो की स्थापना की 70वी वर्षगांठ को चिन्हित करने के लिए रामायण के विषय पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया है.इंडोनेशिया की राजधानी -जकार्ता है मुद्रा इंडोनेशियाई रूपये है.
6.हॉल ही में किसने ASSOCHAM के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर- उदय कुमार वर्मा
सूचना और प्रसारण मंत्रालय सचिव के पद से सेवानिवृत्त एक पूर्व नौकरशाह उदय कुमार ने एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ASSOCHAM) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है.एसोचैम के अध्यक्ष - बी.के गोयनका है.
7. हॉल ही में किसने ATP मास्टर्स 1000 वां ख़िताब जीत लिया है?
उत्तर- फैबियो फोगनिनी
फैबियो फोगनिनी रोलेक्स मोंटे-कार्लो मास्टर्स में एटीपी मास्टर्स 1000 वां ख़िताब जीतने वाले पहले इतालवी बन गए है,उन्होंने दुसान लाजोविक को हराया. इटली की राजधानी रोम है और मुद्रा यूरो.
8. हॉल ही में विश्व पुस्तक दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 23 अप्रैल
विश्व पुस्तक दिवस हर वर्ष 23 अप्रैल को मनाया जाता है.इसे पुस्तक और कॉपीराइट दिवस के रूप में भी जाना जाता है.यह प्रत्येक वर्ष यूनेस्को द्वारा पढ़ने,प्रकाशन और कॉपीराइट को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है. यूनेस्को का मुख्यालय -पेरिस फ़्रांस में है.
9. हॉल ही में आयुष मंत्रालय ने चिकित्सा पद्धति और आधुनिक विज्ञान के लिए किसके साथ एक समझौता किया है?
उत्तर- सीएसआईआर (CSIR)
आयुष मंत्रालय ने परंपरिक चिकित्सा पद्धति और आधुनिक विज्ञान के साथ एकीकरण के क्षेत्रों में अनुसंधान और शिक्षा में सहयोग के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक परिषद (CSIR) के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है.CSIR के महानिदेशक -शेखर सी. मंडे है और मुख्यालय -नई दिल्ली में है.
10. हॉल ही में ईरान और किस देश ने मिलकर सीमा 'प्रतिक्रिया बल' स्थापित करने पर सहमत हुए है?
उत्तर- पाकिस्तान
ईरान और पाकिस्तान दोनों अपने सीमांत क्षेत्रों पर आंतकवादी समूहों के हमलों का मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त सीमा 'प्रतिक्रिया बल' स्थापित करने पर सहमत हुए है.ईरान के राष्ट्रपति -हसन रूहानी है और ईरान की राजधानी -तेहरान ,मुद्रा -ईरानी रियाल है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री -इमरान खान है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया गया है?
a) 21 अप्रैल
b) 22 अप्रैल
c) 23 अप्रैल
d) 24 अप्रैल
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy.com
No comments