Current Affairs 22-23 April 2019 (Hindi) Ssc,upsc, uppsc , police, vyapam, bank
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में भारत और किस देश की नौसेना के बीच 'वरुण' नौसेना अभ्यास आयोजित किया जयेगा है?
उत्तर- फ़्रांस
गोवा के तट पर भारत और फ़्रांस के बीच मई 2019 में सबसे बड़े नौसेना अभ्यास 'वरुण' का आयोजन किया जायेगा,इस अभ्यास में दोनों देशो के विमान वाहक, विध्वंसक ,पनडुब्बी और लड़ाकू विमान शामिल होंगे. वर्तमान में एडमिरल सुनील लंबा भारतीय नौसेना के प्रमुख है.
2. हॉल ही में किस वैज्ञानिक को ब्रिटेन रॉयल सोसाइटी सम्मान से सम्मानित किया गया ?
उत्तर- युसूफ हामिद
प्रमुख वैज्ञानिक और व्यवसायी युसूफ हामिद ब्रिटेन के रॉयल सोसाइटी के नए सदस्यों की 2019 की सूचि में सम्मानित भारतीय मूल के विशेषज्ञों में एक है.डॉ युसूफ वर्तमान में फार्मासूटिकल मेजर सिप्ला के चेयरमैन है,जिन्हे प्रतिष्ठित निकाय का चेयरमैन बनाया गया है.
3. हॉल ही में किसे पंडित गोविन्द वल्लभ पंत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- सुनील कुमार गौतम
सुनील कुमार गौतम को उनकी पुस्तक 'संविधान काव्य' के लिए पंडित गोविन्द बल्लभ पंत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.विशेष पुलिस आयुक्त के रूप में पदस्थ श्री गौतम को यह सम्मान गृह मंत्रालय के अंतर्गत ब्यूरो ऑफ़ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा सम्मानित किया गया है.
4. हॉल ही में किसके द्वारा नई गाइडेड मिसाइल विध्वंसक 'INS इंफाल' को लांच किया गया है?
उत्तर- सुनील कुमार लांबा
भारतीय नौसेना के नौसेना डिजाइन निदेशालय , नई दिल्ली द्वारा डिजाइन किये गए स्वदेशी रूप के आईएनएस इंफाल को नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील कुमार लांबा द्वारा मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में लॉन्च किया है.यह एक निर्देशित मिसाइल विध्वंसक है.वाईस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना स्टाफ के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है.
5. हॉल ही में विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 22 अप्रैल
पृथ्वी दिवस 22 को विश्व में मनाया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है.यह पहली बार 1970 में मनाया गया था.विश्व पृथ्वी दिवस 2019 का विषय 'protect our species' है.इस विषय का मुख्य उद्देश्य पौधों और वन्यजीव की आबादी को मानव गतिविधियों को होने वाले विनाश का ध्यान केंद्रित करना है.
6. हॉल ही में 'वलोडिमिर जेलेंसकी' किस देश के नए राष्ट्रपति बने है?
उत्तर- यूक्रेन
एक अभिनेता और कॉमेडियन 'वलोडिमिर जेलेंसकी' ने यूक्रेनी के राष्ट्रपति चुनाव में उनके अवलंबी पेट्रो पोरोशेंको को हराकर शानदार जीत हासिल की. यूक्रेन की राजधानी -कीव मुद्रा -यूक्रेनी रिवनिया है.
7. हॉल ही में किसे भारत में ट्विटर के नए एमडी के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- मनीष माहेश्वरी
ट्विटर ने मनीष माहेश्वरी को अपने भारत में संचालन के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. 2018 में तरणजीत सिंह ने भारत के निदेशक के रूप में इस्तीफा दिया था तथा बालाजी क्रिष को अंतरिम अवधि में देश के संचालन के नेतृत्व का प्रभार दिया था.
8. हॉल ही में लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स ने किस अर्थशास्त्री के नाम पर प्रोफेसरशिप स्थापित किया है?
उत्तर- अमर्त्य सेन
लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस (LSE) ने भारत में जन्मे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार विजेता के सम्मान में नामांकित, असमानता अध्ययन में अमर्त्य सेन चेयर के निर्माण की घोषणा की है. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने 1998 में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार, 1999 में भारत रत्न और 2012 में राष्ट्रीय मानविकी पदक जीता था.
9. हॉल ही में किस कंपनी द्वारा कारोबारियों के लिए साइबर डिफेन्स इंश्योरेंस शुरू किया गया है?
उत्तर- SBI जनरल इंश्योरेंस
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने व्यवसायों को साइबर हमलो के कारण वित्तीय और प्रतिष्ठित नुकसान से बचाने के लिए एक उत्पाद -साइबर डिफेन्स इंश्योरेंस शुरू किया गया है.SBI जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ -पूषन महापात्रा है.
10. हॉल ही में डाक वितरण प्रणाली को बदलने के लिए भारतीय डॉक ने किसके साथ साझेदारी की है?
उत्तर- टीसीएस (TCS)
भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेस कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने इसे बहु-सेवा डिजिटल हब बदलने के लिए डॉक विभाग के साथ साझेदारी की. एन. चंद्रशेखरन वर्तमान में टीसीएस के कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक है.
Question of a Day:-
१. हॉल ही में किस देश ने 'रावण-1' नामक उपग्रह लॉन्च किया है?
a) श्रीलंका
b) नेपाल
c) भूटान
d) भारत
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyrights_2019 Examguru-Rewaacademy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में भारत और किस देश की नौसेना के बीच 'वरुण' नौसेना अभ्यास आयोजित किया जयेगा है?
उत्तर- फ़्रांस
गोवा के तट पर भारत और फ़्रांस के बीच मई 2019 में सबसे बड़े नौसेना अभ्यास 'वरुण' का आयोजन किया जायेगा,इस अभ्यास में दोनों देशो के विमान वाहक, विध्वंसक ,पनडुब्बी और लड़ाकू विमान शामिल होंगे. वर्तमान में एडमिरल सुनील लंबा भारतीय नौसेना के प्रमुख है.
2. हॉल ही में किस वैज्ञानिक को ब्रिटेन रॉयल सोसाइटी सम्मान से सम्मानित किया गया ?
उत्तर- युसूफ हामिद
प्रमुख वैज्ञानिक और व्यवसायी युसूफ हामिद ब्रिटेन के रॉयल सोसाइटी के नए सदस्यों की 2019 की सूचि में सम्मानित भारतीय मूल के विशेषज्ञों में एक है.डॉ युसूफ वर्तमान में फार्मासूटिकल मेजर सिप्ला के चेयरमैन है,जिन्हे प्रतिष्ठित निकाय का चेयरमैन बनाया गया है.
3. हॉल ही में किसे पंडित गोविन्द वल्लभ पंत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- सुनील कुमार गौतम
सुनील कुमार गौतम को उनकी पुस्तक 'संविधान काव्य' के लिए पंडित गोविन्द बल्लभ पंत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.विशेष पुलिस आयुक्त के रूप में पदस्थ श्री गौतम को यह सम्मान गृह मंत्रालय के अंतर्गत ब्यूरो ऑफ़ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा सम्मानित किया गया है.
4. हॉल ही में किसके द्वारा नई गाइडेड मिसाइल विध्वंसक 'INS इंफाल' को लांच किया गया है?
उत्तर- सुनील कुमार लांबा
भारतीय नौसेना के नौसेना डिजाइन निदेशालय , नई दिल्ली द्वारा डिजाइन किये गए स्वदेशी रूप के आईएनएस इंफाल को नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील कुमार लांबा द्वारा मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में लॉन्च किया है.यह एक निर्देशित मिसाइल विध्वंसक है.वाईस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना स्टाफ के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है.
5. हॉल ही में विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 22 अप्रैल
पृथ्वी दिवस 22 को विश्व में मनाया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है.यह पहली बार 1970 में मनाया गया था.विश्व पृथ्वी दिवस 2019 का विषय 'protect our species' है.इस विषय का मुख्य उद्देश्य पौधों और वन्यजीव की आबादी को मानव गतिविधियों को होने वाले विनाश का ध्यान केंद्रित करना है.
6. हॉल ही में 'वलोडिमिर जेलेंसकी' किस देश के नए राष्ट्रपति बने है?
उत्तर- यूक्रेन
एक अभिनेता और कॉमेडियन 'वलोडिमिर जेलेंसकी' ने यूक्रेनी के राष्ट्रपति चुनाव में उनके अवलंबी पेट्रो पोरोशेंको को हराकर शानदार जीत हासिल की. यूक्रेन की राजधानी -कीव मुद्रा -यूक्रेनी रिवनिया है.
7. हॉल ही में किसे भारत में ट्विटर के नए एमडी के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- मनीष माहेश्वरी
ट्विटर ने मनीष माहेश्वरी को अपने भारत में संचालन के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. 2018 में तरणजीत सिंह ने भारत के निदेशक के रूप में इस्तीफा दिया था तथा बालाजी क्रिष को अंतरिम अवधि में देश के संचालन के नेतृत्व का प्रभार दिया था.
8. हॉल ही में लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स ने किस अर्थशास्त्री के नाम पर प्रोफेसरशिप स्थापित किया है?
उत्तर- अमर्त्य सेन
लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस (LSE) ने भारत में जन्मे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार विजेता के सम्मान में नामांकित, असमानता अध्ययन में अमर्त्य सेन चेयर के निर्माण की घोषणा की है. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने 1998 में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार, 1999 में भारत रत्न और 2012 में राष्ट्रीय मानविकी पदक जीता था.
9. हॉल ही में किस कंपनी द्वारा कारोबारियों के लिए साइबर डिफेन्स इंश्योरेंस शुरू किया गया है?
उत्तर- SBI जनरल इंश्योरेंस
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने व्यवसायों को साइबर हमलो के कारण वित्तीय और प्रतिष्ठित नुकसान से बचाने के लिए एक उत्पाद -साइबर डिफेन्स इंश्योरेंस शुरू किया गया है.SBI जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ -पूषन महापात्रा है.
10. हॉल ही में डाक वितरण प्रणाली को बदलने के लिए भारतीय डॉक ने किसके साथ साझेदारी की है?
उत्तर- टीसीएस (TCS)
भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेस कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने इसे बहु-सेवा डिजिटल हब बदलने के लिए डॉक विभाग के साथ साझेदारी की. एन. चंद्रशेखरन वर्तमान में टीसीएस के कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक है.
Question of a Day:-
१. हॉल ही में किस देश ने 'रावण-1' नामक उपग्रह लॉन्च किया है?
a) श्रीलंका
b) नेपाल
c) भूटान
d) भारत
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyrights_2019 Examguru-Rewaacademy
No comments