Current Affairs 19-20 April 2019 (Hindi) Ssc, Vyapam, upsc, police
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किस देश ने अपना पहला उपग्रह 'रावणा -1' लांच किया है?
उत्तर- श्रीलंका
श्रीलंका के पहले उपग्रह रावणा-1 को वर्जीनिया के पूर्वी तट पर नासा की उड़ान सुविधा से अंतरिक्ष में लॉन्च किया है, रावण -१ का वजन लगभग 1.05 किलोग्राम और उपग्रह का जीवनकाल लगभग डेढ़ वर्ष है.इसका कैमरा मिशन श्रीलंका और उसके पडोशी देशो की तस्वीरों को कैप्चर करना है.
2. हॉल ही में रॉयल सोसाइटी के फैलो के रूप में चुने जाने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक कौन बन गई है?
उत्तर- गगनदीप कांग
ब्रिटेन की फ़ेलोशिप के 358 वर्ष के इतिहास मेंरॉयल सोसाइटी (FRS) के फैलो के रूप में चुने जाने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक प्रोफेसर गगनदीप कांग बन गई है.गगनदीप वर्तमान में फरीदाबाद में ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की कार्यकारी निदेशक है.
3. हॉल में जारी वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2019 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
उत्तर- नर्वे
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2019 में 180 देशो में नर्वे सबसे शीर्ष पर है जबकि भारत 140 वे स्थान पर है ,जो पिछले वर्ष के मुकाबले 2 पायदान नीचे आ गया ,वही पाकिस्तान 142 वे स्थान पर है. यह सूचकांक 'रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्डर्स' संस्था द्वारा जारी की गई है.वही सबसे नीचे स्थान में तुर्कमेनिस्तान रहा है.
4. हॉल ही में हुई घोषणा के अनुसार कौन सा देश २०२० में जी-२० शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा?
उत्तर - सऊदी अरब
नवंबर 2020 में होने वाले जी-20 शिखर सम्मलेन की मेजबानी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में करने की घोषणा सऊदी अरब ने की है.यह अरब का पहला जी-20 शिखर सम्मलेन होगा. पिछले साल की जी-20 बैठक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुई थी.
5. हॉल ही में नेपाल ने अपने किस पहले उपग्रह का सफल प्रशिक्षण किया है ?
उत्तर- नेपालीसैट-1
नेपाल के वैज्ञानिको द्वारा विकसित नेपाल के पहले उपग्रह 'नेपालीसैट-1' का सफल परीक्षण संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्जीनिया से किया गया था.यह एक निम्न कक्षा का उपग्रह है जो पृथ्वी की सतह से 400 कि.मी. की दुरी पर होगा. नेपाल के प्रधानमंत्री -के.पी. शर्मा ओली है और राजधानी -काठमांडू है.
6. हॉल ही में अंतर्राष्टीय स्मारक और स्थान दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 18 अप्रैल
स्मारक और स्थलों पर अंतराष्ट्रीय परिषद (ICOMOS) ने 1982 में , 18 अप्रैल को अंतर्राष्टीय स्मारक और स्थान दिवस की स्थापना की थी. इस वर्ष का विषय 'Rural Landscapes' है.
7. हॉल ही में जलियांवाला बाग़ कविता 'खूनी वैशाखी' पर लिखी पुस्तक का विमोचन कहाँ किया गया है?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
जलियांवाला बाग़ नरसंसार, खूनी वैशाखी' के बारे में 100 वर्ष पुरानी क्लासिक पंजाबी कविता के अंग्रेजी अनुवाद वाली एक किताब का विमोचन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया.यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने पुस्तक के लांच की सराहना की है.
8. हॉल ही में सबसे लंबे समय तक स्पेसफ्लाइट का रिकॉर्ड बनाने वाली महिला कौन बनी है ?
उत्तर- क्रिस्टीना कोच
नासा के अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच ने अपने मिशन को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 328 दिनों के लिए बढ़ा दिया है जिससे एक महिला द्वारा की गई सबसे लंबे समय तक एकल अंतरिक्ष यान कर वह 2016-17 मे नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी वि्हटसन द्वारा निर्धारित 288 दिनों के रिकॉर्ड को तोडेंगे .
9.हॉल ही में किस देश के 150 शांति रक्षकों को संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया ?
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किस देश ने अपना पहला उपग्रह 'रावणा -1' लांच किया है?
उत्तर- श्रीलंका
श्रीलंका के पहले उपग्रह रावणा-1 को वर्जीनिया के पूर्वी तट पर नासा की उड़ान सुविधा से अंतरिक्ष में लॉन्च किया है, रावण -१ का वजन लगभग 1.05 किलोग्राम और उपग्रह का जीवनकाल लगभग डेढ़ वर्ष है.इसका कैमरा मिशन श्रीलंका और उसके पडोशी देशो की तस्वीरों को कैप्चर करना है.
2. हॉल ही में रॉयल सोसाइटी के फैलो के रूप में चुने जाने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक कौन बन गई है?
उत्तर- गगनदीप कांग
ब्रिटेन की फ़ेलोशिप के 358 वर्ष के इतिहास मेंरॉयल सोसाइटी (FRS) के फैलो के रूप में चुने जाने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक प्रोफेसर गगनदीप कांग बन गई है.गगनदीप वर्तमान में फरीदाबाद में ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की कार्यकारी निदेशक है.
3. हॉल में जारी वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2019 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
उत्तर- नर्वे
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2019 में 180 देशो में नर्वे सबसे शीर्ष पर है जबकि भारत 140 वे स्थान पर है ,जो पिछले वर्ष के मुकाबले 2 पायदान नीचे आ गया ,वही पाकिस्तान 142 वे स्थान पर है. यह सूचकांक 'रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्डर्स' संस्था द्वारा जारी की गई है.वही सबसे नीचे स्थान में तुर्कमेनिस्तान रहा है.
4. हॉल ही में हुई घोषणा के अनुसार कौन सा देश २०२० में जी-२० शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा?
उत्तर - सऊदी अरब
नवंबर 2020 में होने वाले जी-20 शिखर सम्मलेन की मेजबानी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में करने की घोषणा सऊदी अरब ने की है.यह अरब का पहला जी-20 शिखर सम्मलेन होगा. पिछले साल की जी-20 बैठक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुई थी.
5. हॉल ही में नेपाल ने अपने किस पहले उपग्रह का सफल प्रशिक्षण किया है ?
उत्तर- नेपालीसैट-1
नेपाल के वैज्ञानिको द्वारा विकसित नेपाल के पहले उपग्रह 'नेपालीसैट-1' का सफल परीक्षण संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्जीनिया से किया गया था.यह एक निम्न कक्षा का उपग्रह है जो पृथ्वी की सतह से 400 कि.मी. की दुरी पर होगा. नेपाल के प्रधानमंत्री -के.पी. शर्मा ओली है और राजधानी -काठमांडू है.
6. हॉल ही में अंतर्राष्टीय स्मारक और स्थान दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 18 अप्रैल
स्मारक और स्थलों पर अंतराष्ट्रीय परिषद (ICOMOS) ने 1982 में , 18 अप्रैल को अंतर्राष्टीय स्मारक और स्थान दिवस की स्थापना की थी. इस वर्ष का विषय 'Rural Landscapes' है.
7. हॉल ही में जलियांवाला बाग़ कविता 'खूनी वैशाखी' पर लिखी पुस्तक का विमोचन कहाँ किया गया है?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
जलियांवाला बाग़ नरसंसार, खूनी वैशाखी' के बारे में 100 वर्ष पुरानी क्लासिक पंजाबी कविता के अंग्रेजी अनुवाद वाली एक किताब का विमोचन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया.यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने पुस्तक के लांच की सराहना की है.
8. हॉल ही में सबसे लंबे समय तक स्पेसफ्लाइट का रिकॉर्ड बनाने वाली महिला कौन बनी है ?
उत्तर- क्रिस्टीना कोच
नासा के अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच ने अपने मिशन को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 328 दिनों के लिए बढ़ा दिया है जिससे एक महिला द्वारा की गई सबसे लंबे समय तक एकल अंतरिक्ष यान कर वह 2016-17 मे नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी वि्हटसन द्वारा निर्धारित 288 दिनों के रिकॉर्ड को तोडेंगे .
9.हॉल ही में किस देश के 150 शांति रक्षकों को संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया ?
उत्तर -भारत
दक्षिण सूडान मैं संयुक्त राष्ट्र मिशन के साथ सेवारत कुल 150 भारतीय शांति रक्षकों को उनकी समर्पित सेवा और बलिदान के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किए गए .संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी. यूएनओ के महासचिव -एंटोनियो गुटेरेस है.
दक्षिण सूडान मैं संयुक्त राष्ट्र मिशन के साथ सेवारत कुल 150 भारतीय शांति रक्षकों को उनकी समर्पित सेवा और बलिदान के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किए गए .संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी. यूएनओ के महासचिव -एंटोनियो गुटेरेस है.
10. हॉल ही में जारी संयुक्त विश्व कुश्ती रैंकिंग में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है ?
उत्तर- बजरंग पूनिया
पुरुषों की 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी मैं भारत के बजरंग पूनिया विश्व में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है यह रैंकिंग संयुक्त विश्व कुश्ती कुश्ती द्वारा जारी किया गया था. एशियाई खेलो और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने के साथ ही 2018 विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने वाले पुनिया ने अखम्मद चकेव में 58 अंक अर्जित किये है.
उत्तर- बजरंग पूनिया
पुरुषों की 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी मैं भारत के बजरंग पूनिया विश्व में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है यह रैंकिंग संयुक्त विश्व कुश्ती कुश्ती द्वारा जारी किया गया था. एशियाई खेलो और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने के साथ ही 2018 विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने वाले पुनिया ने अखम्मद चकेव में 58 अंक अर्जित किये है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में मोहम्मद इश्तियाह किस देश के प्रधानमंत्री बने है?
a) नर्वे
b) फिलिस्तीन
c) इराक
d)घाना
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-Rewaacademy
No comments