Current Affairs 18 April 2019 (Hindi) Upsc, ssc, vyapam, police, bank
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में किसे इंडिया की सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है?
उत्तर- मिताली राज
2019 में लंदन में आयोजित होने वाले 'स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप' के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज कोमें इंडिया की सद्भावना दूत नियुक्त किया है.इसमें कुल 8 टीम हिस्सा ले रही है.स्ट्रीट चाइल्ड वर्ल्ड कप 2019 सड़क से जुड़े बच्चो के लिए पहला वर्ल्ड है.
2. हॉल ही में किस भारतीय तटरक्षक गश्त जहाज का अनावरण किया गया है?
उत्तर- वीरा
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में डॉकयार्ड के नेवल जेट्टी में आयोजित एक समारोह के दौरान थल सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने 'भारतीय तटरक्षक गश्त जहाज 'वीरा' का अनावरण किया. यह गश्ती जहाज एल.एंड टी द्वारा चेन्नई के कट्टुपल्ली में 'मेक इन इंडिया' के डिज़ाइन पर तैयार किया गया है.
3. हॉल ही में भारतीय नौसेना और किस देश की नौसेना के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास का समापन किया गया है?
उत्तर- वियतनाम
वियतनाम में भारतीय नौसेना और वियतनाम की पीपुल्स नेवी (IN- VPN- BILAT EX) के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास का दूसरा संस्करण शुरू किया गया है.वियतनाम की राजधानी -हनोई है और मुद्रा वियतनामी दोंग है.
4. हॉल ही में गूगल ने किस देश में अपने पहले अफ़्रीकी AI लैब का अनावरण किया है?
उत्तर- घाना
गूगल ने परियोजना की घोषणा करने के एक वर्ष बाद अपना पहला अफ़्रीकी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) केंद्र 'घाना की राजधानी अकरा' में खोला है.घाना की मुद्रा घानियन सेडी है. वर्तमान में गूगल के सीईओ 'सुंदर पिचाई है.
5. हॉल ही में किसने 2018 में भारत को सर्वाधिक 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का संप्रभु ऋण प्रदान किया है?
उत्तर- एशियाई विकास बैंक ( एडीबी)
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 2018 में भारत को सर्वाधिक 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का संप्रभु ऋण प्रदान किया है.एडीबी का मुख्यालय -मनिला फिलीपींस में है और एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष और चेयरमैन -ताकेहिको नाकाओ है.
6. हॉल ही 'मोहम्मद इश्तियाह' को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- फ़िलिस्तीन
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने मोहम्मद इश्तियाह को फिलिस्तीन के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है.वह मोहम्मद इश्तियाह रामी हमदल्ला का स्थान लेंगे. फिलिस्तीन की राजधानी -रामल्लाह और पूर्वी येरुशलम है और मुद्राए- इजराइली न्यू शेकेल जॉर्डन दीनार और मिस्त्री पौंड है.
7. हॉल ही में 'होम एक्सपो इंडिया 2019' का 8वां संस्करण कहाँ शुरू किया गया है ?
उत्तर- ग्रेटर नोएडा
होम एक्सपो इंडिया 2019 का 8 वां संस्करण इंडिया एक्सपो सेण्टर एंड मार्ट , ग्रेटर नोएडा में खोला गया है.इसका आयोजन एक्सपोर्ट प्रमोशन कॉउन्सिलिंग फॉर हैंडीक्राफ्ट (EPCH) भारत में हस्तशिल्प के लिए नोडल निर्यात संवर्धन निकाय द्वारा किया गया है.
8. हॉल ही में किस भारतीय शटलर ने 'डच इंटरनेशनल बैडमिंटन' का ख़िताब जीत लिया है ?
उत्तर- शटलर हर्षित दानी
पूर्व जूनियर नेशनल चैंपियन हर्षिल दानी ने नीदरलैंड्स के द हेग में ''डच इंटरनेशनल बैडमिंटन' का ख़िताब हासिल करने के लिए डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफ़ारसेन को हराया.नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम है और मुद्रा -यूरो है.
9. हॉल ही में किस राज्य में 'रोंगाली बिहू महोत्सव मनाया गया है?
उत्तर- असम
असम का सबसे बहुप्रतीक्षित लोकप्रिय त्योहार 'रोंगाली बिहू' जिसे बोहाग बिहू के नाम से भी जानते है,यह असम के असमिया कैलेंडर वर्ष की शुरूआत का प्रतीक है.असम में एक वर्ष में तीन बिहू त्योहार मनाये जाते है. जिसे रोंगाली बिहू ,माघ बिहू और कटी बिहू के रूप में मनाया जाता है.असम के मुख्यमंत्री -सर्वानंद सोनोवाल है.
10. हॉल ही में पद्म श्री से सम्मानित एस.के शिवकुमार का निधन हो गया ,वे कौन थे ?
उत्तर- अंतरिक्ष वैज्ञानिक
भारतीय अनुसंधान संगठन सैटेलाइट सेंटर (ISAC) के पूर्व निदेशक , एस.के शिवकुमार का बेंगलुरु में निधन हो गया है. शिवकुमार उस टीम का हिस्सा थे जिसने भारत के पहले चंद्रमिशन 'चंद्रयान -I के लिए टेलीमेट्री सिस्टम विकसित किया था.उन्हें 2008 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मनित किया गया था.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किसने 'बॉक्सिंग वर्ल्ड कप 2019' में स्वर्ण पदक जीता है?
a) पिंकी रानी
b) मीना कुमारी
c) साक्षी
d) मैरीकॉम
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में किसे इंडिया की सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है?
उत्तर- मिताली राज
2019 में लंदन में आयोजित होने वाले 'स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप' के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज कोमें इंडिया की सद्भावना दूत नियुक्त किया है.इसमें कुल 8 टीम हिस्सा ले रही है.स्ट्रीट चाइल्ड वर्ल्ड कप 2019 सड़क से जुड़े बच्चो के लिए पहला वर्ल्ड है.
2. हॉल ही में किस भारतीय तटरक्षक गश्त जहाज का अनावरण किया गया है?
उत्तर- वीरा
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में डॉकयार्ड के नेवल जेट्टी में आयोजित एक समारोह के दौरान थल सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने 'भारतीय तटरक्षक गश्त जहाज 'वीरा' का अनावरण किया. यह गश्ती जहाज एल.एंड टी द्वारा चेन्नई के कट्टुपल्ली में 'मेक इन इंडिया' के डिज़ाइन पर तैयार किया गया है.
3. हॉल ही में भारतीय नौसेना और किस देश की नौसेना के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास का समापन किया गया है?
उत्तर- वियतनाम
वियतनाम में भारतीय नौसेना और वियतनाम की पीपुल्स नेवी (IN- VPN- BILAT EX) के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास का दूसरा संस्करण शुरू किया गया है.वियतनाम की राजधानी -हनोई है और मुद्रा वियतनामी दोंग है.
4. हॉल ही में गूगल ने किस देश में अपने पहले अफ़्रीकी AI लैब का अनावरण किया है?
उत्तर- घाना
गूगल ने परियोजना की घोषणा करने के एक वर्ष बाद अपना पहला अफ़्रीकी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) केंद्र 'घाना की राजधानी अकरा' में खोला है.घाना की मुद्रा घानियन सेडी है. वर्तमान में गूगल के सीईओ 'सुंदर पिचाई है.
5. हॉल ही में किसने 2018 में भारत को सर्वाधिक 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का संप्रभु ऋण प्रदान किया है?
उत्तर- एशियाई विकास बैंक ( एडीबी)
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 2018 में भारत को सर्वाधिक 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का संप्रभु ऋण प्रदान किया है.एडीबी का मुख्यालय -मनिला फिलीपींस में है और एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष और चेयरमैन -ताकेहिको नाकाओ है.
6. हॉल ही 'मोहम्मद इश्तियाह' को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- फ़िलिस्तीन
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने मोहम्मद इश्तियाह को फिलिस्तीन के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है.वह मोहम्मद इश्तियाह रामी हमदल्ला का स्थान लेंगे. फिलिस्तीन की राजधानी -रामल्लाह और पूर्वी येरुशलम है और मुद्राए- इजराइली न्यू शेकेल जॉर्डन दीनार और मिस्त्री पौंड है.
7. हॉल ही में 'होम एक्सपो इंडिया 2019' का 8वां संस्करण कहाँ शुरू किया गया है ?
उत्तर- ग्रेटर नोएडा
होम एक्सपो इंडिया 2019 का 8 वां संस्करण इंडिया एक्सपो सेण्टर एंड मार्ट , ग्रेटर नोएडा में खोला गया है.इसका आयोजन एक्सपोर्ट प्रमोशन कॉउन्सिलिंग फॉर हैंडीक्राफ्ट (EPCH) भारत में हस्तशिल्प के लिए नोडल निर्यात संवर्धन निकाय द्वारा किया गया है.
8. हॉल ही में किस भारतीय शटलर ने 'डच इंटरनेशनल बैडमिंटन' का ख़िताब जीत लिया है ?
उत्तर- शटलर हर्षित दानी
पूर्व जूनियर नेशनल चैंपियन हर्षिल दानी ने नीदरलैंड्स के द हेग में ''डच इंटरनेशनल बैडमिंटन' का ख़िताब हासिल करने के लिए डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफ़ारसेन को हराया.नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम है और मुद्रा -यूरो है.
9. हॉल ही में किस राज्य में 'रोंगाली बिहू महोत्सव मनाया गया है?
उत्तर- असम
असम का सबसे बहुप्रतीक्षित लोकप्रिय त्योहार 'रोंगाली बिहू' जिसे बोहाग बिहू के नाम से भी जानते है,यह असम के असमिया कैलेंडर वर्ष की शुरूआत का प्रतीक है.असम में एक वर्ष में तीन बिहू त्योहार मनाये जाते है. जिसे रोंगाली बिहू ,माघ बिहू और कटी बिहू के रूप में मनाया जाता है.असम के मुख्यमंत्री -सर्वानंद सोनोवाल है.
10. हॉल ही में पद्म श्री से सम्मानित एस.के शिवकुमार का निधन हो गया ,वे कौन थे ?
उत्तर- अंतरिक्ष वैज्ञानिक
भारतीय अनुसंधान संगठन सैटेलाइट सेंटर (ISAC) के पूर्व निदेशक , एस.के शिवकुमार का बेंगलुरु में निधन हो गया है. शिवकुमार उस टीम का हिस्सा थे जिसने भारत के पहले चंद्रमिशन 'चंद्रयान -I के लिए टेलीमेट्री सिस्टम विकसित किया था.उन्हें 2008 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मनित किया गया था.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किसने 'बॉक्सिंग वर्ल्ड कप 2019' में स्वर्ण पदक जीता है?
a) पिंकी रानी
b) मीना कुमारी
c) साक्षी
d) मैरीकॉम
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy
No comments