Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 14 to 17 April 2019 (Hindi) Ssc, UPSC, Bank , police

https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/



        Exam Guru
                            By Amit Awasthi   
                     

1. हॉल ही में किसे आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- न्यायमूर्ति विक्रम नाथ 
       इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायधीश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ को नवगठित आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया है.सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई और न्यायधीश एस.ए बोबडे के अलावा एन.वी रमाना ने विक्रमनाथ के नाम की सिफारिश की है.

2. हॉल ही में किसे एशिया 2019 का सर्वश्रेष्ठ एथेलेटिक कोच के रूप में नामित किया गया है?
उत्तर- ऐनी नूरैनी 
      एशियन एथेलेटिक एसोसिएशन द्वारा इंडोनेशियाई ऐनी नूरैनी को 2019 में शार्ट हेल रन श्रेणी के लिए एशिया का सर्वश्रेष्ठ एथेलेटिक कोच के रूप में नामित किया गया है. इसकी घोषणा इंडोनेशियाई एथेलेटिक स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा की गई थी.

3. हॉल ही में किस देश ने दुनिया की पहली सशस्त्र उभयचर ड्रोन बोट विकसित की है?
उत्तर- चीन 
      चीन ने 'मरीन लिजार्ड' नामक दुनिया की पहली सशस्त्र उभयचर ड्रोन बोट और नेविगेशन सिस्टम विकसित किया है.ड्रोन शिप चाइना शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन के तहत बूचांग शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री ग्रुप द्वारा निर्मित है.

4.हॉल ही में भारत का पहला विदेशी पक्षी पार्क 'एस्सेल वर्ल्ड बर्ड पार्क 'कहाँ शुरू किया गया है ?
उत्तर- मुंबई 
     भारत का पहला विदेशी पक्षी पार्क 'एस्सेल वर्ल्ड बर्ड पार्क' एस्सेल ग्रुप की मनोरंजन शाखा, एस्सेलवर्ल्ड लीजर प्राइवेट लिमटेड ने मुंबई में शुरू किया है.जो 1.4 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी लागत 6 मिलियन डॉलर है.

5. हॉल ही में सिंगापुर ओपन 2019 में पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता है?
उत्तर- केंटो मोमोता (जापान)
       सिंगापुर के सिंगापुर इनडोर स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट 'सिंगापुर ओपन '2019 में पुरुष एकल का ख़िताब जापान के केंटो मोमोता ने इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका को हराकर ख़िताब अपने नाम किया है,वही महिला एकल में चीन की ताइपे ताई त्जु-यिंग ने जापान के नोज़ोमी ओहुहारा को हराकर ख़िताब जीत लिया है.

6. हॉल ही में किस देश ने सब-सोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का सफतापूर्वक परीक्षण किया है?
उत्तर- भारत 
     बेंगलुरु स्थित एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ADE) द्वारा विकसित किया गया सब-सोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित परीक्षण किया है.इसका परीक्षण ओडिशा में किया गया.यह 1000 किमी. की मारक क्षमता के साथ आल वेदर मिसाइल है.

7. हॉल ही में किसे FIH स्वास्थ्य और सुरक्षा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
उत्तर- बी.के नायक 
      बिभू कल्याण नायक को विश्व शासी निकाय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) स्वास्थ्य और सुरक्षा समिति का अध्यक्ष नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने है. बीके नायक का कार्यकाल 2 वर्ष का है.

8. हॉल ही में विश्व एलर्जी सप्ताह कब से कब तक मनाया गया है?
उत्तर- 7-13 अप्रैल 
        विश्व एलर्जी संगठन ने 'विश्व एलर्जी सप्ताह 2019 को विश्व स्तर पर 7-13 अप्रैल 2019 तक आयोजित किया जाता है.2019 के विश्व एलर्जी सप्ताह का विषय' The Global Problem of Food Allergy' है.

9. हॉल ही में किसने बॉक्सिंग वर्ल्ड कप 2019 में स्वर्ण पदक जीत लिया है?
उत्तर- मीणा कुमारी मैसनम 
       जर्मनी के कोलोन में आयोजित बॉक्सिंग विश्व कप में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीत लिया है. भारत के मणिपुर की रहने वाले 'मीणा कुमारी मैसनम ने 54 किग्रा. वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है.वही पिंकी रानी द्वारा 51 किग्रा. और परवीन ने 60 किग्रा. में कांस्य पदक जीता. 

10. हॉल ही में किसने 'चाइनीज़ ग्रांड प्री. के साथ ही फार्मूला वन की 1000 वी रेस जीत लिया है?
उत्तर- लुइस हैमिलटन 
      मैकलेरन मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हेमिलटन ने रिकॉर्ड छठी बार चाइनीज ग्रांड प्री. जीत लिया है और इसके साथ ही उन्होंने फार्मूला वन की 1000वी रेस भी जीत लिया है.यह हैमिल्टन के करियर 75 वी और लगातर दूसरी जीत है.वही रेस में मर्सिडीज के ही वाल्टेरी बोटास दूसरे स्थान पर रहे और फेरारी के सेबेस्टियन वेटल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.  

11. हॉल ही में किसने 'वर्ल्ड प्रेस फोटो अवार्ड 2019 जीत लिया है ?
उत्तर- जॉन मूर 
       दिक्गज फोटोग्राफर जॉन मूर ने जून 2018 में रियो ग्रांडे घाटी में एक रोटी हुई छोटी से लड़की की तस्वीर, खींची थी जिसमे उसकी माँ के साथ के अमेरिकी अधिकारी ने हिरासत में लिया है.इस तस्वीर के लिए टेक्सस में प्रतिष्ठित वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ़ द ईयर का ख़िताब जीत लिया है.

12.हॉल ही में किस गोल्फर ने 'ग्रीन जैकेट मास्टर्स ' का ख़िताब जीत लिया है? 
उत्तर- टाइगर वुड्स 
         प्रसिद्ध गोल्फर टाइगर वुड्स ने पांचवी ग्रीन जैकेट जीत मास्टर्स में 11 वर्ष बाद ख़िताब प्राप्त कर वापसी की है.यह टाइगर वुड्स का 15 वां प्रमुख खिताब है. इस जीत ने वुड्स को 54 होल्स के बिना प्रमुख के विजेता के साथ पंहुचा दिया है.

13. हॉल ही में किसे जामिया इमिलिया स्लामिया की पहली महिला वाईस चांसलर के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- नजमा अख्तर 
       प्रोफेसर नजमा अख्तर को जामिया मिलिया इस्लामिया की पहली महिला वाईस चांसलर के रूप में नियुक्त किया है.वह पदभार संभालने वाली पहली महिला बन गई है.मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला विश्वविद्यालय की वाईस चांसलर है.

Question of a Day:- 1. हॉल ही में अब्देलकादर बेंसलाह को किस देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है?
a) अल्जीरिया 
b) चेक गणराज्य 
c) भूटान 
d) ईरान 

Thank You & Have a Nice Day:-

All right are reserved under @copyright_2019 Examguru-Rewaacademy 

No comments