Current Affairs 13 March 2019 ( Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में मिज़ोरम के प्रथम लोकायुक्त अध्यक्ष के रूप में किसने शपथ ली है?
उत्तर- सी. लालसावता
मिज़ोरम के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सी. लालसावता ने नव गठित लोकायुक्त के पहले अध्यक्ष के रूप में शपथ ली है.मिजोरम के अतिरिक्त राज्यपाल जगदीश मुखी ने सी. लालसावता को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, मिजोरम के मुख्यमंत्री -जोरमथांगा है और मिजोरम का गठन 1987 में हुआ.
2. हॉल ही में चौथा आईओटी भारतीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जयेगा ?
उत्तर- बेंगलुरु
डिजिटल प्रोद्यौगिकी के नेताओ को चर्चा करने और इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (आईओटी) की मुख्यधारा में व्यवसाय के अवसरों की ओर ले जाता है,यह सम्मेलन अगस्त 2019 में बेंगलुरु में आयोजित की जयेगी. वर्तमान में रविशंकर प्रसाद संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री है.
3. हॉल ही में किस राज्य के 'अपरदित हल्दी' को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिला है ?
उत्तर- तमिलनाडु
तमिलनाडु की अपरदित हल्दी को आठ वर्षो के लम्बी प्रक्रिया के बाद, आखिरकार भौगोलिक संकेत पंजीकरण से भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिल गया है.अपरदित जल्दी के लिए मंजल वनीगरगल मातृम किदंगु ने २०११ में चेन्नई के में आवेदन किया था.
4. हॉल ही में किस भारतीय ओलंपिक खिलाडी को बार्बी रोल मॉडल के रूप में चुना गया है ?
उत्तर- दीपा करमाकर
भारतीय जिमनास्ट और ओलंपिक में पहली भारतीय महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर को बार्बी रोल मॉडल के रूप में चुना गया है.यह बार्बी कंपनी ने अपनी 60वी वर्षगाठ मानाते हुए उन्हें एक तरह की गुड़िया प्रस्तुत की.वह कंपनी द्वारा शुरू किये गए प्रोग्राम 'शेरो' का हिस्सा थी.
5. हॉल ही में भारत और किस देश के बीच नया वीजा समझौता लागू किया गया है ?
उत्तर- मालदीव
भारत में शिक्षा और व्यावसायिक अवसरों के साथ साथ चिकित्सकीय उपचारो के लिए ,भारत और मालदीव के बीच नया वीजा समझौता लागू हुआ है. नई नीति मालदीव के नागरिक के लिए एक उदार वीजा नीति प्रदान करती है. मालदीव की राजधानी -माले है.
6. हॉल ही में किसके द्वारा 'पिनाका गाइडेड वेपन्स सिस्टम' का सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया है?
उत्तर- डीआरडीओ (DRDO )
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने राजस्थान के पोखरण रेंज में पिनाका निर्देशित वेपन्स रॉकेट प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. डीआरडीओ की स्थापना 1958 में हुई इसके अध्यक्ष डॉ जी. सतीश रेड्डी है.और मुख्यालय नई दिल्ली में है.
7. हॉल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त रूप से 4 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?
उत्तर- बांग्लादेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बांग्लादेश समकक्ष सेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बांग्लादेश में विकास परियोजनाओ के लिए संयुक्त रूप से ई-प्लाक का अनावरण किया, दोनों देश के नेताओ ने इस परियोजनाओं को लांच किया है.बसों और ट्रको की पूर्ति, 36 सामुदायिक चिकित्सालयो का उद्घाटन, 11 जल उपचार यंत्रो का उद्घाटन और बांग्लादेश में राष्ट्रीय नॉलेज नेटवर्क का विस्तार.
8. हॉल ही में किस नौचालक ने 'एशियन रेगाटा' में कांस्य पदक जीत लिया है?
उत्तर- उपमन्यु दत्ता
मुंबई के युवा नाविक उपमन्यु दत्ता ने सिंगापुर में होने वाली एशियाई लेजर नौचालकों की चैंपियनशिप में पुरुषो के लेजर स्टैंडर्ड में कांस्य पदक जीत लिया है.वही चेन्नई की नीथरा कुमनन ने महिलाओ के लिए लेजर रेडियल इवेंट में वैश्विक स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया.
9. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा सुधार के लिए 'उच्च स्तरीय समिति' का गठन किया है?
उत्तर- दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDC) एक विचारक समूह है ,जो प्रमुख मुद्दों पर सरकार को सलाह देता है. जो प्रमुख मुद्दों पर सरकार को सलाह देता है, ने राजधानी में उच्च शिक्षा में सुधार के लिए एक 17 सदस्यीय उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है.समिति की अध्यक्षता -DDC के उपाध्यक्ष जैस्मिन शाह करेंगे.
10. हॉल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा आयातक देश कौन सा है ?
उत्तर- भारत
थिंक टैंक स्कॉटहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट 'ट्रेड्स इन इंटरनेशनल आर्म्स ट्रांसफर 2018 के अनुसार 'भारत ,सऊदी अर्ब के बाद दुनिया में हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है.तीसरे स्थान में इजिप्ट है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किसे 'BARC' का निदेशक नियुक्त किया गया है ?
a) ए.के मोहंती
b) जैस्मिन शाह
c) एस.के मोहंती
d) सतीश रेड्डी
Thank You & Have a Nice Day !
All rights are reserved under @copyrights_2018-19 Examguru-Rewaacademy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
1. हॉल ही में मिज़ोरम के प्रथम लोकायुक्त अध्यक्ष के रूप में किसने शपथ ली है?
उत्तर- सी. लालसावता
मिज़ोरम के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सी. लालसावता ने नव गठित लोकायुक्त के पहले अध्यक्ष के रूप में शपथ ली है.मिजोरम के अतिरिक्त राज्यपाल जगदीश मुखी ने सी. लालसावता को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, मिजोरम के मुख्यमंत्री -जोरमथांगा है और मिजोरम का गठन 1987 में हुआ.
2. हॉल ही में चौथा आईओटी भारतीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जयेगा ?
उत्तर- बेंगलुरु
डिजिटल प्रोद्यौगिकी के नेताओ को चर्चा करने और इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (आईओटी) की मुख्यधारा में व्यवसाय के अवसरों की ओर ले जाता है,यह सम्मेलन अगस्त 2019 में बेंगलुरु में आयोजित की जयेगी. वर्तमान में रविशंकर प्रसाद संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री है.
3. हॉल ही में किस राज्य के 'अपरदित हल्दी' को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिला है ?
उत्तर- तमिलनाडु
तमिलनाडु की अपरदित हल्दी को आठ वर्षो के लम्बी प्रक्रिया के बाद, आखिरकार भौगोलिक संकेत पंजीकरण से भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिल गया है.अपरदित जल्दी के लिए मंजल वनीगरगल मातृम किदंगु ने २०११ में चेन्नई के में आवेदन किया था.
4. हॉल ही में किस भारतीय ओलंपिक खिलाडी को बार्बी रोल मॉडल के रूप में चुना गया है ?
उत्तर- दीपा करमाकर
भारतीय जिमनास्ट और ओलंपिक में पहली भारतीय महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर को बार्बी रोल मॉडल के रूप में चुना गया है.यह बार्बी कंपनी ने अपनी 60वी वर्षगाठ मानाते हुए उन्हें एक तरह की गुड़िया प्रस्तुत की.वह कंपनी द्वारा शुरू किये गए प्रोग्राम 'शेरो' का हिस्सा थी.
5. हॉल ही में भारत और किस देश के बीच नया वीजा समझौता लागू किया गया है ?
उत्तर- मालदीव
भारत में शिक्षा और व्यावसायिक अवसरों के साथ साथ चिकित्सकीय उपचारो के लिए ,भारत और मालदीव के बीच नया वीजा समझौता लागू हुआ है. नई नीति मालदीव के नागरिक के लिए एक उदार वीजा नीति प्रदान करती है. मालदीव की राजधानी -माले है.
6. हॉल ही में किसके द्वारा 'पिनाका गाइडेड वेपन्स सिस्टम' का सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया है?
उत्तर- डीआरडीओ (DRDO )
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने राजस्थान के पोखरण रेंज में पिनाका निर्देशित वेपन्स रॉकेट प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. डीआरडीओ की स्थापना 1958 में हुई इसके अध्यक्ष डॉ जी. सतीश रेड्डी है.और मुख्यालय नई दिल्ली में है.
7. हॉल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त रूप से 4 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?
उत्तर- बांग्लादेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बांग्लादेश समकक्ष सेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बांग्लादेश में विकास परियोजनाओ के लिए संयुक्त रूप से ई-प्लाक का अनावरण किया, दोनों देश के नेताओ ने इस परियोजनाओं को लांच किया है.बसों और ट्रको की पूर्ति, 36 सामुदायिक चिकित्सालयो का उद्घाटन, 11 जल उपचार यंत्रो का उद्घाटन और बांग्लादेश में राष्ट्रीय नॉलेज नेटवर्क का विस्तार.
8. हॉल ही में किस नौचालक ने 'एशियन रेगाटा' में कांस्य पदक जीत लिया है?
उत्तर- उपमन्यु दत्ता
मुंबई के युवा नाविक उपमन्यु दत्ता ने सिंगापुर में होने वाली एशियाई लेजर नौचालकों की चैंपियनशिप में पुरुषो के लेजर स्टैंडर्ड में कांस्य पदक जीत लिया है.वही चेन्नई की नीथरा कुमनन ने महिलाओ के लिए लेजर रेडियल इवेंट में वैश्विक स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया.
9. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा सुधार के लिए 'उच्च स्तरीय समिति' का गठन किया है?
उत्तर- दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDC) एक विचारक समूह है ,जो प्रमुख मुद्दों पर सरकार को सलाह देता है. जो प्रमुख मुद्दों पर सरकार को सलाह देता है, ने राजधानी में उच्च शिक्षा में सुधार के लिए एक 17 सदस्यीय उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है.समिति की अध्यक्षता -DDC के उपाध्यक्ष जैस्मिन शाह करेंगे.
10. हॉल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा आयातक देश कौन सा है ?
उत्तर- भारत
थिंक टैंक स्कॉटहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट 'ट्रेड्स इन इंटरनेशनल आर्म्स ट्रांसफर 2018 के अनुसार 'भारत ,सऊदी अर्ब के बाद दुनिया में हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है.तीसरे स्थान में इजिप्ट है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किसे 'BARC' का निदेशक नियुक्त किया गया है ?
a) ए.के मोहंती
b) जैस्मिन शाह
c) एस.के मोहंती
d) सतीश रेड्डी
Thank You & Have a Nice Day !
All rights are reserved under @copyrights_2018-19 Examguru-Rewaacademy
No comments