Current Affairs 14 March 2019 (Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में भारत ने किस देश के साथ छह परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए समझौता किया है?
उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका
भारत और अमेरिका सामरिक सुरक्षा वार्ता का 9वां दौर वाशिंगटन डीसी में आयोजित किया गया है,समझौते में अमेरिका ने भारत में अमेरिकी परमाणु संयंत्र स्थापित करने की दिशा में काम करने की पुस्टि की.दोनों ही पक्ष भारत में 6 अमेरिकी परमाणु रियक्टरों की स्थापना सहित द्विपक्षीय सुरक्षा और असैन्य परमाणु सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध किया.
2. हॉल ही में किस बैंक ने वरिष्ठ नागरिको के लिए 'डोर स्टेप बैंकिंग सेवा' शुरू की है?
उत्तर- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई)
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वरिष्ठ नागरिको के लिए (70 वर्ष से अधिक आयु के ग्राहकों और दिव्यांग ग्राहकों के लिए ) डोर स्टेप बैंकिंग सेवा शुरू की है.SBI के अध्यक्ष -रजनीश कुमार है और एसबीआई का मुख्यालय -मुंबई में है.
3. हॉल ही में भारत और किस देश के बीच 'अल नागाह 2019' सैन्य अभ्यास शुरू किया गया है ?
उत्तर- ओमान
भारत और ओमान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अल नागाह III 2019' एचक्यू जबल रेजिमेंट, निजवा, ओमान में शुरू हुआ है. यह ओमान के रॉयल आर्मी ऑफ़ ओमान (RAO) और भारतीय सेना के बीच शुरू हुआ है.ओमान की राजधानी मस्कट है और मुद्रा -ओमानी रियाल है.
4. हॉल ही में एक्सिस बैंक के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- राकेश मखीजा
एक्सिस बैंक ने राकेश मखीजा को गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में 3 वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया है.वह जुलाई में संजीव मिश्रा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनके स्थान पर पद ग्रहण करेंगे.
5. हॉल ही में 'विश्व किडनी दिवस' कब मनाया जा रहा है ?
उत्तर- 14 मार्च
किडनी के महत्त्व पर जागरूकता पैदा करने और गुर्दे की बीमारी के प्रभाव को काम करने के लिए मार्च में दूसरे गुरुवार को 'विश्व किडनी दिवस' के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है.विश्व किडनी दिवस 2019 का विषय 'kidney Health for Everyone Everywhere' है.
6. हॉल ही में किस देश में 'विशेष ओलंपिक विश्व खेल 2019' आयोजित किया जा रहा है ?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई )
संयुक्त अरब अमीरात में 14 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित होने वाले 'विशेष ओलंपिक विश्व खेल 2019 ने खेलो से पहले 200 से अधिक देशो का रिकॉर्ड तोड़ स्वागत किया,यह पहली बार पश्चिम एशिया में आयोजित किया जा रहा है. यूएई की राजधानी अबू धाबी है और मुद्रा -यूएई दिरहम.
7. हॉल ही में 'ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019' में पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता है?
उत्तर- केंटो मोमोटा (जापान)
ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019, आधिकारिक तौर पर योनेक्स ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैपियनशिप 2019 का बीडब्लूएफ वार्ड टूर का 1000 इवेंट था, जो इंग्लैंड के एरिना बर्मिघम में हुआ, जिसमे पुरुष एकल ख़िताब जापान के केंटो मोमोटा ने डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को हराकर ख़िताब अपने नाम किया,वही महिला एकल ख़िताब में चीन की चेन यूफेई ने ताई-त्जु यिंग को हराकर अपने नाम किया.
8. हॉल ही में कितने राज्यों ने 'ई-सिगरेट' पर प्रतिबन्ध लगा दिया है ?
उत्तर- 12 राज्यों ने
2018 में जारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह के बाद, भारत के 12 राज्यों ने इक्लेक्ट्रॉनिक निकोटिन डिलीवरी सिस्टम (ENDS) पर प्रतिबंध लगा दिया है, इनमे पंजाब ,महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, बिहार ,उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश , तमिलनाडु, पुड्डचेरी ,झारखण्ड और जम्मू-कश्मीर शामिल है.
9. हॉल ही में किसके द्वारा 'इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान ' जारी किया गया है ?
उत्तर- हर्षवर्धन सिंह
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने नई दिल्ली में 'इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान (ICAP) जारी किया है.इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान का उद्देश्य पर्यावरण और सामाजिक आर्थिक लोगो को हासिल करने के लिए कार्यो में तालमेल का प्रयास करना है.
10. हॉल ही में किस राज्य के 'सिरसी सुपारी' को भौगौलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है?
उत्तर- कर्नाटक
सुपारी क्षेत्र में पहली बार, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में उगाई गई' सिरसी सुपारी' को भौगौलिक संकेत (जीआई टैग ) प्रदान किया गया है.सुपारी में एक गोल और चपटा सिक्का आकार, विशेष वनावट स्वाट जैसी अनूठी विशेषताएं है.
11. हॉल ही में भारत के उपराष्ट्रपति को किस देश में यूनिवर्सिटी ऑफ़ पीस' की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- कोस्टा रिका
भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू पैराग्वे और कोस्टा रिका की यात्रा करने वाले पहले उच्च स्तरीय भारतीय राजनेता बने, वही कोस्टा रिका में यूनिवर्सिटी ऑफ़ पीस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किस राज्य के 'मरयूर गुड़' को GI टैग प्रदान किया गया है ?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडु
d) आंध्र प्रदेश
Thank you & Have a Nice Day !
All rights are reserved under@copyright_2018-19 examguru-rewaacademy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
1. हॉल ही में भारत ने किस देश के साथ छह परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए समझौता किया है?
उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका
भारत और अमेरिका सामरिक सुरक्षा वार्ता का 9वां दौर वाशिंगटन डीसी में आयोजित किया गया है,समझौते में अमेरिका ने भारत में अमेरिकी परमाणु संयंत्र स्थापित करने की दिशा में काम करने की पुस्टि की.दोनों ही पक्ष भारत में 6 अमेरिकी परमाणु रियक्टरों की स्थापना सहित द्विपक्षीय सुरक्षा और असैन्य परमाणु सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध किया.
2. हॉल ही में किस बैंक ने वरिष्ठ नागरिको के लिए 'डोर स्टेप बैंकिंग सेवा' शुरू की है?
उत्तर- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई)
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वरिष्ठ नागरिको के लिए (70 वर्ष से अधिक आयु के ग्राहकों और दिव्यांग ग्राहकों के लिए ) डोर स्टेप बैंकिंग सेवा शुरू की है.SBI के अध्यक्ष -रजनीश कुमार है और एसबीआई का मुख्यालय -मुंबई में है.
3. हॉल ही में भारत और किस देश के बीच 'अल नागाह 2019' सैन्य अभ्यास शुरू किया गया है ?
उत्तर- ओमान
भारत और ओमान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अल नागाह III 2019' एचक्यू जबल रेजिमेंट, निजवा, ओमान में शुरू हुआ है. यह ओमान के रॉयल आर्मी ऑफ़ ओमान (RAO) और भारतीय सेना के बीच शुरू हुआ है.ओमान की राजधानी मस्कट है और मुद्रा -ओमानी रियाल है.
4. हॉल ही में एक्सिस बैंक के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- राकेश मखीजा
एक्सिस बैंक ने राकेश मखीजा को गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में 3 वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया है.वह जुलाई में संजीव मिश्रा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनके स्थान पर पद ग्रहण करेंगे.
5. हॉल ही में 'विश्व किडनी दिवस' कब मनाया जा रहा है ?
उत्तर- 14 मार्च
किडनी के महत्त्व पर जागरूकता पैदा करने और गुर्दे की बीमारी के प्रभाव को काम करने के लिए मार्च में दूसरे गुरुवार को 'विश्व किडनी दिवस' के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है.विश्व किडनी दिवस 2019 का विषय 'kidney Health for Everyone Everywhere' है.
6. हॉल ही में किस देश में 'विशेष ओलंपिक विश्व खेल 2019' आयोजित किया जा रहा है ?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई )
संयुक्त अरब अमीरात में 14 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित होने वाले 'विशेष ओलंपिक विश्व खेल 2019 ने खेलो से पहले 200 से अधिक देशो का रिकॉर्ड तोड़ स्वागत किया,यह पहली बार पश्चिम एशिया में आयोजित किया जा रहा है. यूएई की राजधानी अबू धाबी है और मुद्रा -यूएई दिरहम.
7. हॉल ही में 'ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019' में पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता है?
उत्तर- केंटो मोमोटा (जापान)
ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019, आधिकारिक तौर पर योनेक्स ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैपियनशिप 2019 का बीडब्लूएफ वार्ड टूर का 1000 इवेंट था, जो इंग्लैंड के एरिना बर्मिघम में हुआ, जिसमे पुरुष एकल ख़िताब जापान के केंटो मोमोटा ने डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को हराकर ख़िताब अपने नाम किया,वही महिला एकल ख़िताब में चीन की चेन यूफेई ने ताई-त्जु यिंग को हराकर अपने नाम किया.
8. हॉल ही में कितने राज्यों ने 'ई-सिगरेट' पर प्रतिबन्ध लगा दिया है ?
उत्तर- 12 राज्यों ने
2018 में जारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह के बाद, भारत के 12 राज्यों ने इक्लेक्ट्रॉनिक निकोटिन डिलीवरी सिस्टम (ENDS) पर प्रतिबंध लगा दिया है, इनमे पंजाब ,महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, बिहार ,उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश , तमिलनाडु, पुड्डचेरी ,झारखण्ड और जम्मू-कश्मीर शामिल है.
9. हॉल ही में किसके द्वारा 'इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान ' जारी किया गया है ?
उत्तर- हर्षवर्धन सिंह
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने नई दिल्ली में 'इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान (ICAP) जारी किया है.इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान का उद्देश्य पर्यावरण और सामाजिक आर्थिक लोगो को हासिल करने के लिए कार्यो में तालमेल का प्रयास करना है.
10. हॉल ही में किस राज्य के 'सिरसी सुपारी' को भौगौलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है?
उत्तर- कर्नाटक
सुपारी क्षेत्र में पहली बार, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में उगाई गई' सिरसी सुपारी' को भौगौलिक संकेत (जीआई टैग ) प्रदान किया गया है.सुपारी में एक गोल और चपटा सिक्का आकार, विशेष वनावट स्वाट जैसी अनूठी विशेषताएं है.
11. हॉल ही में भारत के उपराष्ट्रपति को किस देश में यूनिवर्सिटी ऑफ़ पीस' की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- कोस्टा रिका
भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू पैराग्वे और कोस्टा रिका की यात्रा करने वाले पहले उच्च स्तरीय भारतीय राजनेता बने, वही कोस्टा रिका में यूनिवर्सिटी ऑफ़ पीस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किस राज्य के 'मरयूर गुड़' को GI टैग प्रदान किया गया है ?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडु
d) आंध्र प्रदेश
Thank you & Have a Nice Day !
All rights are reserved under@copyright_2018-19 examguru-rewaacademy
No comments