Current Affairs 12 March 2019 ( Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में राज्य सरकार ने OBC आरक्षण कोटे को बढाकर 27% कर दिया है ?
उत्तर- मध्यप्रदेश सरकार
मध्य प्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए वर्तमान आरक्षण कोटे को बढाकर 14% से 27% कर दिया है. घोषणा राज्य के विधि और क़ानूनी मामलो के मंत्री पीसी शर्मा द्वारा की गई है.इस संबंध में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सहमति प्राप्त कर अध्यादेश जारी कर अधिसूचित किया है.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ है.
2. हॉल ही में भारत-अफ्रीका की परियोजना साझेदारी पर 14वी CII-एक्ज़िम बैंक कॉन्क्लेव कहाँ आयोजित होगी ?
उत्तर- नई दिल्ली
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ और एक्सिम बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग में भारत और अफ्रीका की परियोजना साझेदारी पर 14वी CII-एक्ज़िम बैंक कॉन्क्लेव नई दिल्ली में आयोजित होगी,सीआईआई-एक्ज़िम बैंक की वार्षिक कॉन्क्लेव 2005 में पहली बार आयोजित की गई थी.
3. हॉल ही में किस देश बर्लिन में अंतर्राष्ट्रीय 'गोल्डन सिटी गेट टूरिज़्म अवार्ड्स' 2019 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है?
उत्तर- भारत
भारत सरकार ने प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय गोल्डन सिटी गेट टूरिज़्म अवार्ड 2019 में टीवी सिनेमा स्पॉट की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता है.यह पुरस्कार आईटीबी, बर्लिन में पर्यटन सचिव योगेंद्र त्रिपाठी द्वारा प्राप्त किया गया.
4. हॉल ही में किसे प्रतिष्ठित 'गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2019' से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- acko (एको)
एको जनरल इंश्योरेंस एक युग की डिजिटल बिमा कंपनी को उनके सूक्ष्म बीमा उत्पाद 'ओला राइड इंश्योरेंस' के लिए प्रतिष्ठित 'गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2019' से सम्मानित किया गया है.Acko की जनरल इंश्योरेंस कंपनी की शुरुआत 2016 में वरुण दुआ द्वारा की गई थी, इसका मुख्यालय मुंबई में है.
5. हॉल ही में इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ने किसके साथ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC)
दि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ़ इंडिया (IBBI) ने विश्व बैंक समूह (WBG) के सदस्य अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) के साथ एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये है. इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ़ इंडिया (IBBI) के अध्यक्ष एम.एस. साहू है.
6. हॉल ही में भारत ने किस देश में तीसरा IT गलियारा शुरू किया है ?
उत्तर- चीन
भारत ने चीन में अपने तीसरे सूचना प्रौद्योगिकी गलियारे की शुरुआत की, जो भारतीय और चीनी कंपनियों के बीच साझेदारी को सुगम बनाएगा. IT गलियारे को राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर एवं सेवा कंपनी संघ (नैसकॉम) और चीन के शुझोऊ शहर के जियांगसू प्रान्त द्वारा विकसित किया गया है.अन्य दो IT गलियारे चीन के डालियान और गइयांग शहरो में है.
7. हॉल ही में कौन सा देश ने डिजिटल मुद्रा 'SOV' लॉन्च करेगा ?
उत्तर- मार्शल आईलैंड्स
मार्शल आईलैंड्स 2019 में 'SOV' नाम की डिजिटल मुद्रा लांच करेगा, मार्शल आईलैंड्स की सरकार ने डिजिटल मुद्रा विकसित करने हेतु इजराइल की कंपनी नीमा के साथ साझेदारी की है. 55,000 की आबादी वाले छोटे से प्रशांत एटोल राष्ट्र मार्शल आईलैंड ने 2018 में डिजिटल मुद्रा को क़ानूनी निविदा के रूप में विकसित करने का कानून पारित किया है.
8. हॉल ही में किन राज्यों में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की 2 नई पीठो की स्थापना को मंजूरी दी गई है?
उत्तर- आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश
भारत सरकार ने मामलो के तेजी से निपटारे के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की 2 नई पीठो की स्थापना को मंजूरी दी गई है. पीठ की स्थापना आंध्र प्रदेश के अमरावती और मध्यप्रदेश के इंदौर में की जयेगी.
9. हॉल ही में यूनाइटेड बैंक ने किस बैंक के 'बैंक आश्वासन समझौते' पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- एचडीएफसी बैंक
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया ने निजी जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये है. इस साझेदारी के माध्यम से यूनाइटेड बैंक के ग्राहक जीवन बीमा उत्पादों, वितरण और ग्राहक सेवा में एचडीएफसी लाइफ की विशेषज्ञता का लाभ उठा सकते है.
10. हॉल ही में भारत ने किस राज्य के विकास के लिए 'एडीबी' के साथ 26 मिलियन डॉलर ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- असम
भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने नई दिल्ली में चल रहे असम अर्बन इंफ्रास्ट्रक्टर इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम के तहत असम के डिब्रूगढ़ शहर में जल निकासी के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए अतिरिक्त वित्तोपोषण प्रदान करने के लिए 26 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है.एडीबी का मुख्यालय -मनीला फिलीपींस है और राष्ट्रपति -टेकहिको नाकाओ है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में 'मोहम्मद शतायह' को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया ?
a) फिलीपींस
b) फिलिस्तीन
c) सऊदी अरब
d) इराक
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018-19 Examguru-Rewaacademy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
1. हॉल ही में राज्य सरकार ने OBC आरक्षण कोटे को बढाकर 27% कर दिया है ?
उत्तर- मध्यप्रदेश सरकार
मध्य प्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए वर्तमान आरक्षण कोटे को बढाकर 14% से 27% कर दिया है. घोषणा राज्य के विधि और क़ानूनी मामलो के मंत्री पीसी शर्मा द्वारा की गई है.इस संबंध में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सहमति प्राप्त कर अध्यादेश जारी कर अधिसूचित किया है.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ है.
2. हॉल ही में भारत-अफ्रीका की परियोजना साझेदारी पर 14वी CII-एक्ज़िम बैंक कॉन्क्लेव कहाँ आयोजित होगी ?
उत्तर- नई दिल्ली
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ और एक्सिम बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग में भारत और अफ्रीका की परियोजना साझेदारी पर 14वी CII-एक्ज़िम बैंक कॉन्क्लेव नई दिल्ली में आयोजित होगी,सीआईआई-एक्ज़िम बैंक की वार्षिक कॉन्क्लेव 2005 में पहली बार आयोजित की गई थी.
3. हॉल ही में किस देश बर्लिन में अंतर्राष्ट्रीय 'गोल्डन सिटी गेट टूरिज़्म अवार्ड्स' 2019 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है?
उत्तर- भारत
भारत सरकार ने प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय गोल्डन सिटी गेट टूरिज़्म अवार्ड 2019 में टीवी सिनेमा स्पॉट की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता है.यह पुरस्कार आईटीबी, बर्लिन में पर्यटन सचिव योगेंद्र त्रिपाठी द्वारा प्राप्त किया गया.
4. हॉल ही में किसे प्रतिष्ठित 'गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2019' से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- acko (एको)
एको जनरल इंश्योरेंस एक युग की डिजिटल बिमा कंपनी को उनके सूक्ष्म बीमा उत्पाद 'ओला राइड इंश्योरेंस' के लिए प्रतिष्ठित 'गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2019' से सम्मानित किया गया है.Acko की जनरल इंश्योरेंस कंपनी की शुरुआत 2016 में वरुण दुआ द्वारा की गई थी, इसका मुख्यालय मुंबई में है.
5. हॉल ही में इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ने किसके साथ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC)
दि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ़ इंडिया (IBBI) ने विश्व बैंक समूह (WBG) के सदस्य अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) के साथ एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये है. इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ़ इंडिया (IBBI) के अध्यक्ष एम.एस. साहू है.
6. हॉल ही में भारत ने किस देश में तीसरा IT गलियारा शुरू किया है ?
उत्तर- चीन
भारत ने चीन में अपने तीसरे सूचना प्रौद्योगिकी गलियारे की शुरुआत की, जो भारतीय और चीनी कंपनियों के बीच साझेदारी को सुगम बनाएगा. IT गलियारे को राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर एवं सेवा कंपनी संघ (नैसकॉम) और चीन के शुझोऊ शहर के जियांगसू प्रान्त द्वारा विकसित किया गया है.अन्य दो IT गलियारे चीन के डालियान और गइयांग शहरो में है.
7. हॉल ही में कौन सा देश ने डिजिटल मुद्रा 'SOV' लॉन्च करेगा ?
उत्तर- मार्शल आईलैंड्स
मार्शल आईलैंड्स 2019 में 'SOV' नाम की डिजिटल मुद्रा लांच करेगा, मार्शल आईलैंड्स की सरकार ने डिजिटल मुद्रा विकसित करने हेतु इजराइल की कंपनी नीमा के साथ साझेदारी की है. 55,000 की आबादी वाले छोटे से प्रशांत एटोल राष्ट्र मार्शल आईलैंड ने 2018 में डिजिटल मुद्रा को क़ानूनी निविदा के रूप में विकसित करने का कानून पारित किया है.
8. हॉल ही में किन राज्यों में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की 2 नई पीठो की स्थापना को मंजूरी दी गई है?
उत्तर- आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश
भारत सरकार ने मामलो के तेजी से निपटारे के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की 2 नई पीठो की स्थापना को मंजूरी दी गई है. पीठ की स्थापना आंध्र प्रदेश के अमरावती और मध्यप्रदेश के इंदौर में की जयेगी.
9. हॉल ही में यूनाइटेड बैंक ने किस बैंक के 'बैंक आश्वासन समझौते' पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- एचडीएफसी बैंक
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया ने निजी जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये है. इस साझेदारी के माध्यम से यूनाइटेड बैंक के ग्राहक जीवन बीमा उत्पादों, वितरण और ग्राहक सेवा में एचडीएफसी लाइफ की विशेषज्ञता का लाभ उठा सकते है.
10. हॉल ही में भारत ने किस राज्य के विकास के लिए 'एडीबी' के साथ 26 मिलियन डॉलर ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- असम
भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने नई दिल्ली में चल रहे असम अर्बन इंफ्रास्ट्रक्टर इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम के तहत असम के डिब्रूगढ़ शहर में जल निकासी के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए अतिरिक्त वित्तोपोषण प्रदान करने के लिए 26 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है.एडीबी का मुख्यालय -मनीला फिलीपींस है और राष्ट्रपति -टेकहिको नाकाओ है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में 'मोहम्मद शतायह' को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया ?
a) फिलीपींस
b) फिलिस्तीन
c) सऊदी अरब
d) इराक
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018-19 Examguru-Rewaacademy
wrong hai . Right answer ia B
ReplyDelete