Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 01 March 2019 (Hindi)

https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/

Exam Guru


              By Amit Awasthi
                            


1. हॉल ही में भारत ने किस देश के साथ कर और बैंकिंग मामलों पर सूचना के आदान-प्रदान के लिए समझौता किया?
उत्तर- ब्रूनेई 
      भारत और ब्रूनेई ने नई दिल्ली में कर चोरी और कर परिहार पर अंकुश लगाने के लिए करो के संबंध में सूचना और आदान-प्रदान में सहायता के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये. ब्रूनेई की राजधानी -बंदर सेरी बेगवान है, ब्रूनेई के प्रधानमंत्री -हसनल बॉलकैया है और मुद्रा ब्रूनेई डॉलर है.

2. हॉल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य संगोष्ठी' का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली 
      स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने नई दिल्ली में  'अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य संगोष्ठी और डिजिटल स्वास्थ्य पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.इसमें विभिन्न देशो के साथ साथ विभिन्न मंत्रालयों ने अपने अनुभव और विचार साझा किये है.

3. हॉल ही में नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने रचनात्मक और डिजिटल साक्षरता के लिए किसके साथ एक समझौता किया?
उत्तर- एडोब 
     नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) और एडोबी ने भारत में सभी अटल टिकरिंग लैब्स (ATL) में रचनात्मक कौशल विकसित करने और डिजिटल साक्षरता के चार्टर को सामूहिक रूप में चलाने के लिए एक आशय के कथन (SOI) पर हस्ताक्षर किया है.

4. हॉल ही में आरबीआई ने किस बैंक के साथ द्विपक्षीय विनियम व्यवस्था पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- बैंक ऑफ़ जापान 
      भारतीय रिज़र्व बैंक और बैंक ऑफ़ जापान ने एक द्विपक्षीय विनियम व्यवस्था (बीएसए) पर हस्ताक्षर किये है.अक्टूबर 2018 में प्रधानमंत्री मोदी की टोक्यो यात्रा के दौरान भारत और जापान के बीच बीएसए पर बातचीत हुई थी.आरबीआई के 25वे गवर्नर -शक्तिकांत दास है.

5. हॉल ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 'टाइटवाला म्युजियम' का उद्घटान किस राज्य में किया है?
उत्तर- राजस्थान 
      केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने बागरु में छीपा समुदाय के हाथ ब्लॉक प्रिंटिंग को देखने वाले 'टाइटवाला म्युजियम' का उद्घटान किया है.बगरू मुद्रण प्राकृतिक रंग के साथ मुद्रण की पारंपरिक तकनीकी में से एक है.जिसका इतिहास 1000 वर्षो से अधिक पुराना है.

6. हाल ही में किस राज्य में 'बंगलार शिक्षा' पोर्टल लॉन्च किया गया है?
उत्तर- पश्चिम बंगाल 
      पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने एक वेब पोर्टल' बंगलार शिक्षा' का उद्घाटन किया, यह राज्य संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों पर वास्तविक समय डेटा प्रदान करने के लिए निर्धारित है.मंत्री ने कहा यह पोर्टल 2 महीने में शुरू हो जयेगा. 

7. हॉल ही में 'बायोएशिया 2019 ' का 16वां संस्करण कहा आयोजित किया गया है?
उत्तर- हैदराबाद
      एशिया के सबसे बड़े जैव प्रौद्योगिकी और जीवन विज्ञान मंच, बायोएशिया का 16वां संस्करण हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित किया गया है.इसका उद्घटान तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन द्वारा किया गया है.सम्मेलन का विषय 'Life Science 4.0 Disrupt the Disruption' है.

8. हॉल ही में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 28 फरवरी 
       राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को पुरे भारत में मनाया जाता है. प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने 1928 में इस दिन रमन प्रभाव की खोज की थी. सर सी.वी रमन को उनकी खोज के लिए 1930 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया था.इस वर्ष  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का विषय 'Science for people and people for science' है.

9. हॉल ही में किस मंत्रालय द्वारा 'एविएशन कॉन्क्लेव 2019' का आयोजन किया गया है?
उत्तर- नागरिक उड्डयन मंत्रालय 
        नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 'फ्लाइंग फॉर ऑल' विषय पर एक कॉन्क्लेव का आयोजन किया है, जिसमे उद्योगों के नेताओ और नियामकों सहित 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र में मुद्दों और अवसरों पर विचार विमर्श किया, नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु है.

10. हॉल ही में किसे IDBI बैंक का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
उत्तर- हेमंत भार्गव 
      IDBI बैंक ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हेमंत भार्गव को गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.आईडीबीआई बैंक मुख्यालय -मुंबई में है और एमडी और सीईओ -राकेश शर्मा है.

11. हॉल ही में किसे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 ' पुरस्कार से सम्मनित किया गया है?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
      राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 पुरस्कार नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है.यह राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा युवा कार्य और खेल मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से किया गया था.

12. हाल ही में 'इंक्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स 2019' में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
उत्तर- 47वें 
     भारत ''इंक्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स 2019' में 47वें स्थान पर है. जिसे इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट( EIU) द्वारा फेसबुक के लिए तैयार किया गया था.सूचकांक में 100 देशो को शामिल किया गया था. इस सूचकांक में स्वीडन शीर्ष पर है जबकि सिंगापुर दूसरे और अमेरिका तीसरे स्थान पर है.

Question of a Day:-
1. हॉल ही में मुहम्मद बुहारी किस देश के राष्ट्रपति नियुक्त हुए है?
a) नाइजीरिया 
b) ईरान 
c) इराक 
d) इग्लैंड

Thank You & Have a Nice Day!

All rights are reserved under @copyright_2018-19 Examguru-Rewaacademy 








No comments