Current Affairs 28 Feb.2019 (Hindi)
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने कर्मचारियों के माता-पिता की रक्षा के लिए PRANAM आयोग शुरू किया है?
उत्तर- असम
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य सरकार ने कर्मचारियों के माता-पिता की रक्षा के लिए PRANAM आयोग शुरू किया है, जहा राज्य सरकार विधयेक से सम्बंधित मुद्दों के लिए एक पैनल गठित किया है. Parents Responibility and Norms for Accountability and Monitoring (PRANAM) बिल ,अपनी तरह का देश में पहला बिल है.
2. हॉल ही में डॉ एच. चतुर्वेदी की पुस्तक 'क्वालिटी एक्रिडिटेशन एंड रैंकिंग' का अनावरण किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर- उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू
नई दिल्ली में एजुकेशन प्रमोशन सोसाइटी फॉर इंडिया (EPSI) के वैकल्पिक अध्यक्ष डॉ एच. चतुर्वेदी द्वारा संपादित 'क्वालिटी एक्रिडिटेशन एंड रैंकिंग' ए साइलेंट रिवोल्युशन इन द ऑफ़ द इंडियन हायर एजुकेशन' नामक पुस्तक का शुभारंभ किया.
3. हाल ही में ISSF विश्व कप में किन खिलाड़ियों ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर- मनु भाकर और सौरभ चौधरी
नई दिल्ली में ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में मनु भाकर और सौरभ चौधरी स्वर्ण पदक जीता है. मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने फाइनल में कुल 483.4 अंक हासिल किये.
4. हॉल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने राज्य फिल्म नीति 2019 को मंजूरी दे दी है?
उत्तर- ओडिशा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेत्तृत्व वाले मंत्रिमंडल ने ओड़िया फिल्मो को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में फिल्मो के निर्माण के लिए एक अनुकूल इको-सिस्टम बनाने के उद्देश्य से 'ओडिशा राज्य फिल्म नीति 2019 को मंजूरी दी है.
5. हॉल ही में 'राइज़िंग इंडिया समिट 2019 कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली
नई दिल्ली में आयोजित नेटवर्क 18 राइज़िंग इंडिया समिट को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित किया और 'न्यू इंडिया' के लिए अपना दृष्टिकोण रखा. शिखर सम्मलेन का विषय ' Beyond Politics: Defining National priorities' था.
6. हॉल ही में किसे 'मेटा लाइफटाइम अचीवमेन्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- नाटककर महेश एलकुंचवार
प्रख्यात भारतीय नाटककर महेश एलकुंचवार को इस वर्ष के मेटा लाइफटाइम अचीवमेन्ट पुरस्कार के लिए चुना गया है.प्रख्यात नाटककार को 12 मार्च को पुरस्कार से सम्मानित किया जयेगा, साथ ही थियेटर अवार्ड्स (मेटा) फेस्टिवल में 14वे महिंद्रा एक्सीलेंस के विजेताओं को भी सम्मानित किया जयेगा.
7. हॉल ही में युवको में कौशल विकास के लिए 'श्रेयस' कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है?
उत्तर- मानव संसाधन विकास मंत्रालय
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने युवाओ में कौशल विकास के जरिये उन्हें काबिल बनाने के लिए 'श्रेयस ' कार्यक्रम लांच किया है. श्री जावेड़कर ने कहा की इस वर्ष स्नातक की डिग्री पाने वाले छात्रों को उद्योग जगत में प्रशिक्षण का कोर्स पर उन्हें कौशल युक्त बनाया जयेगा ताकि वे रोजगार के योग्य हो सके.
8. हॉल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के बीच किस देश में दूसरी शिखर वार्ता शुरू हुई है?
उत्तर- हनोई (वियतनाम)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के बीच वियतनाम की राजधानी में दूसरी शिखर वार्ता शुरू हुई है. पिछले साल जून में सिंगापुर में हुई पहली ऐतिहासिक वार्ता के बाद दोनों नेता मिले.
9. हॉल ही में किस राज्य को 'प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत सौभाग्य पुरस्कार' प्रदान किया गया है?
उत्तर- मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी, भोपाल और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, इंदौर को ऊर्जा मंत्रियो के सम्मेलन में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत सौभाग्य पुरस्कार दिया है.
10. हॉल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने कितने रूपये मूल्य के रक्षा उपकरणों के अधिग्रहण को मंजूरी दी है?
उत्तर- 2700 करोड़
रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक हुई. इस बैठक में 2700 करोड़ रूपये मूल्य के रक्षा उपकरणों के अधिग्रहण को मंजूरी दी है.भारतीय नौसेना के लिए 3 कैडेट प्रशिक्षण पोतों की खरीद की मंजूरी दी है.
Question of a Day :-
1. हॉल ही में चौथा भारत-आसियान एक्सपो सम्मलेन कहाँ शुरू हुआ है?
a) मुंबई
b) नई दिल्ली
c) हैदराबाद
d) हरियाणा
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018-19 examguru-Rewaacademy
3. हाल ही में ISSF विश्व कप में किन खिलाड़ियों ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर- मनु भाकर और सौरभ चौधरी
नई दिल्ली में ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में मनु भाकर और सौरभ चौधरी स्वर्ण पदक जीता है. मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने फाइनल में कुल 483.4 अंक हासिल किये.
4. हॉल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने राज्य फिल्म नीति 2019 को मंजूरी दे दी है?
उत्तर- ओडिशा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेत्तृत्व वाले मंत्रिमंडल ने ओड़िया फिल्मो को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में फिल्मो के निर्माण के लिए एक अनुकूल इको-सिस्टम बनाने के उद्देश्य से 'ओडिशा राज्य फिल्म नीति 2019 को मंजूरी दी है.
5. हॉल ही में 'राइज़िंग इंडिया समिट 2019 कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली
नई दिल्ली में आयोजित नेटवर्क 18 राइज़िंग इंडिया समिट को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित किया और 'न्यू इंडिया' के लिए अपना दृष्टिकोण रखा. शिखर सम्मलेन का विषय ' Beyond Politics: Defining National priorities' था.
6. हॉल ही में किसे 'मेटा लाइफटाइम अचीवमेन्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- नाटककर महेश एलकुंचवार
प्रख्यात भारतीय नाटककर महेश एलकुंचवार को इस वर्ष के मेटा लाइफटाइम अचीवमेन्ट पुरस्कार के लिए चुना गया है.प्रख्यात नाटककार को 12 मार्च को पुरस्कार से सम्मानित किया जयेगा, साथ ही थियेटर अवार्ड्स (मेटा) फेस्टिवल में 14वे महिंद्रा एक्सीलेंस के विजेताओं को भी सम्मानित किया जयेगा.
7. हॉल ही में युवको में कौशल विकास के लिए 'श्रेयस' कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है?
उत्तर- मानव संसाधन विकास मंत्रालय
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने युवाओ में कौशल विकास के जरिये उन्हें काबिल बनाने के लिए 'श्रेयस ' कार्यक्रम लांच किया है. श्री जावेड़कर ने कहा की इस वर्ष स्नातक की डिग्री पाने वाले छात्रों को उद्योग जगत में प्रशिक्षण का कोर्स पर उन्हें कौशल युक्त बनाया जयेगा ताकि वे रोजगार के योग्य हो सके.
8. हॉल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के बीच किस देश में दूसरी शिखर वार्ता शुरू हुई है?
उत्तर- हनोई (वियतनाम)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के बीच वियतनाम की राजधानी में दूसरी शिखर वार्ता शुरू हुई है. पिछले साल जून में सिंगापुर में हुई पहली ऐतिहासिक वार्ता के बाद दोनों नेता मिले.
9. हॉल ही में किस राज्य को 'प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत सौभाग्य पुरस्कार' प्रदान किया गया है?
उत्तर- मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी, भोपाल और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, इंदौर को ऊर्जा मंत्रियो के सम्मेलन में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत सौभाग्य पुरस्कार दिया है.
10. हॉल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने कितने रूपये मूल्य के रक्षा उपकरणों के अधिग्रहण को मंजूरी दी है?
उत्तर- 2700 करोड़
रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक हुई. इस बैठक में 2700 करोड़ रूपये मूल्य के रक्षा उपकरणों के अधिग्रहण को मंजूरी दी है.भारतीय नौसेना के लिए 3 कैडेट प्रशिक्षण पोतों की खरीद की मंजूरी दी है.
Question of a Day :-
1. हॉल ही में चौथा भारत-आसियान एक्सपो सम्मलेन कहाँ शुरू हुआ है?
a) मुंबई
b) नई दिल्ली
c) हैदराबाद
d) हरियाणा
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018-19 examguru-Rewaacademy
No comments