Current Affairs 02 March 2019 (HIndi)
https://www.facebook.com/examgururewa/http://www.examguru-rewaacademy.com/
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- हसमुख अधिया
केंद्र सरकार ने पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOC) का चेयरमैन नियुक्त किया. विजया बैंक और देना बैंक के साथ विलय के बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा.
2. हॉल ही में किस राज्य में नए रेलवे क्षेत्र की घोषणा की गई है ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश
केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने आंध्र प्रदेश के लिए एक नए रेलवे क्षेत्र की घोषणा की है, जो की दक्षिणी तट रेलवे है और इसका मुख्यालय विशाखापत्तनम में होगा, यह देश का 18वां क्षेत्र होगा. आंध्र प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन है और मुख्यमंत्री -चंद्रबाबू नायडू.
3. हॉल ही में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार किसने प्रदान किये?
उत्तर- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली में वर्ष 2016, 2017, और 2018 के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 34 विजेताओं को प्रदान किये. 1957 में स्थापित डॉ शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार भारत में अपने अनुसंधान और विकास कार्यो को सम्मानित करने के लिए युवा वैज्ञानिको और इंजीनियरों को प्रदान किया जाता है.
4. हॉल ही में कौन सी कंपनी ने देश के पहले स्वदेशी 4G,LTE सेमीकंडक्टर चिप्स का अनावरण किया है?
उत्तर- सिग्नलचिप (SIGNALCHIP)
बेंगलुरु स्थित सिग्नलचिप ने 4G,LTE और 5G मॉडेम के लिए सेमीकंडक्टर चिप्स का अनावरण किया है.4जी चिप्स को सीग्नलचिप ने अपने श्रृंखला कोड 'अगुम्बे' के हिस्से के रूप में लॉन्च किया है. सिग्नलचिप के संस्थापक और सीईओ -हिमांशु खसनीस है.
5.हॉल ही में किस राज्य में आधुनिक कृत्रिम अंग(पैर) को प्रत्यारोपित कर 7वां गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है?
उत्तर- भरूच (गुजरात)
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने 'दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना' (डीडीआरएस) पर राष्ट्रीय सम्मलेन का उद्घाटन किया और बताया की आधुनिक कृत्रिम अंग (पैर )गुजरात में 8 घंटे के भीतर 260 दिव्यांग जनो पर प्रत्यारोपित कर 7वा गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग (DEPeD) द्वारा बनाया गया.
6. हॉल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले खिलाडी कौन बने है?
उत्तर- क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है.यह रिकॉर्ड गेल ने ग्रेनाडा में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में 14 छक्कों के मदद से 162 रन बनाये.
7. हॉल ही में किस खिलाडी ने बॉक्सिंग के मकरन कप में स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर- दीपक सिंह
नेशनल बॉक्सिंग चैंम्पियन दीपक सिंह ने 49 किग्रा. में एकमात्र भारतीय मुक्केबाज है जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता है जबकि 5 अन्य ने ईरान के चाबहार में मकरन कप में रजत पदक जीता है.फाइनल में दीपक ने जाफ़र नसेरी को हराया है.
8. हॉल ही में IRCTC ने अपना कौन सा डिजिटल पेमेंट गेटवे लांच किया है?
उत्तर- IRCTC ipay
IRCTC ने IRCTC ipay नामक अपना एक डिजिटल पेमेंट गेटवे लांच किया है. ipay के साथ यात्रियों को प्लेटफार्म के आवश्यकता नहीं होगी,यह IRCTC और बैंको के बीच के अंतर को कम करने में मदद करेगा.
9. हॉल ही में आई मूडीज की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में भारत की विकास दर कितनी रहेगी ?
उत्तर- 7.3 %
भारतीय अर्थव्यवस्था के कैलेंडर वर्ष 2019 और 2020 में मूडीज के अनुसार भारत की विकास दर 7.3 %रहने का अनुमान है. इस वर्ष चुनावो से पहले सरकार द्वारा किये जाने वाले खर्च की घोषणा की गई है जो निकट अवधि के विकास का समर्थन करेगी.
10.हॉल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य में लागू संविधान में संशोधन आदेश 2019 को मंजूरी दी है?
उत्तर- जम्मू-कश्मीर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर के लिए लागू संविधान में संशोधन आदेश 2019 को मंजूरी दे दी है.इससे अनसूचित जाति और अनसूचित जनजातियों के लिए प्रोन्नति लाभ का रास्ता साफ़ होगा साथ ही राज्य में सरकारी नौकरियों तथा शिक्षण संस्थाओ में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को दस फीसदी आरक्षण दिया जयेगा.
11. हॉल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किन शहरो में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दी है ?
उत्तर- आगरा और कानपुर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आगरा और कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दे दी है. आगरा के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 14 किलोमीटर ताज टेस्ट गेट कॉरिडोर पे होगा. वर्तमान में केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' कब मनाया गया है?
a) 27 फरवरी
b) 28 फरवरी
c) 01 मार्च
d) 02 मार्च
Thank you & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018-19 Examguru-Rewaacademy.
Exam Guru
1. हॉल ही में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- हसमुख अधिया
केंद्र सरकार ने पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOC) का चेयरमैन नियुक्त किया. विजया बैंक और देना बैंक के साथ विलय के बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा.
2. हॉल ही में किस राज्य में नए रेलवे क्षेत्र की घोषणा की गई है ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश
केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने आंध्र प्रदेश के लिए एक नए रेलवे क्षेत्र की घोषणा की है, जो की दक्षिणी तट रेलवे है और इसका मुख्यालय विशाखापत्तनम में होगा, यह देश का 18वां क्षेत्र होगा. आंध्र प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन है और मुख्यमंत्री -चंद्रबाबू नायडू.
3. हॉल ही में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार किसने प्रदान किये?
उत्तर- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली में वर्ष 2016, 2017, और 2018 के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 34 विजेताओं को प्रदान किये. 1957 में स्थापित डॉ शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार भारत में अपने अनुसंधान और विकास कार्यो को सम्मानित करने के लिए युवा वैज्ञानिको और इंजीनियरों को प्रदान किया जाता है.
4. हॉल ही में कौन सी कंपनी ने देश के पहले स्वदेशी 4G,LTE सेमीकंडक्टर चिप्स का अनावरण किया है?
उत्तर- सिग्नलचिप (SIGNALCHIP)
बेंगलुरु स्थित सिग्नलचिप ने 4G,LTE और 5G मॉडेम के लिए सेमीकंडक्टर चिप्स का अनावरण किया है.4जी चिप्स को सीग्नलचिप ने अपने श्रृंखला कोड 'अगुम्बे' के हिस्से के रूप में लॉन्च किया है. सिग्नलचिप के संस्थापक और सीईओ -हिमांशु खसनीस है.
5.हॉल ही में किस राज्य में आधुनिक कृत्रिम अंग(पैर) को प्रत्यारोपित कर 7वां गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है?
उत्तर- भरूच (गुजरात)
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने 'दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना' (डीडीआरएस) पर राष्ट्रीय सम्मलेन का उद्घाटन किया और बताया की आधुनिक कृत्रिम अंग (पैर )गुजरात में 8 घंटे के भीतर 260 दिव्यांग जनो पर प्रत्यारोपित कर 7वा गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग (DEPeD) द्वारा बनाया गया.
6. हॉल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले खिलाडी कौन बने है?
उत्तर- क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है.यह रिकॉर्ड गेल ने ग्रेनाडा में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में 14 छक्कों के मदद से 162 रन बनाये.
7. हॉल ही में किस खिलाडी ने बॉक्सिंग के मकरन कप में स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर- दीपक सिंह
नेशनल बॉक्सिंग चैंम्पियन दीपक सिंह ने 49 किग्रा. में एकमात्र भारतीय मुक्केबाज है जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता है जबकि 5 अन्य ने ईरान के चाबहार में मकरन कप में रजत पदक जीता है.फाइनल में दीपक ने जाफ़र नसेरी को हराया है.
8. हॉल ही में IRCTC ने अपना कौन सा डिजिटल पेमेंट गेटवे लांच किया है?
उत्तर- IRCTC ipay
IRCTC ने IRCTC ipay नामक अपना एक डिजिटल पेमेंट गेटवे लांच किया है. ipay के साथ यात्रियों को प्लेटफार्म के आवश्यकता नहीं होगी,यह IRCTC और बैंको के बीच के अंतर को कम करने में मदद करेगा.
9. हॉल ही में आई मूडीज की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में भारत की विकास दर कितनी रहेगी ?
उत्तर- 7.3 %
भारतीय अर्थव्यवस्था के कैलेंडर वर्ष 2019 और 2020 में मूडीज के अनुसार भारत की विकास दर 7.3 %रहने का अनुमान है. इस वर्ष चुनावो से पहले सरकार द्वारा किये जाने वाले खर्च की घोषणा की गई है जो निकट अवधि के विकास का समर्थन करेगी.
10.हॉल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य में लागू संविधान में संशोधन आदेश 2019 को मंजूरी दी है?
उत्तर- जम्मू-कश्मीर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर के लिए लागू संविधान में संशोधन आदेश 2019 को मंजूरी दे दी है.इससे अनसूचित जाति और अनसूचित जनजातियों के लिए प्रोन्नति लाभ का रास्ता साफ़ होगा साथ ही राज्य में सरकारी नौकरियों तथा शिक्षण संस्थाओ में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को दस फीसदी आरक्षण दिया जयेगा.
11. हॉल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किन शहरो में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दी है ?
उत्तर- आगरा और कानपुर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आगरा और कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दे दी है. आगरा के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 14 किलोमीटर ताज टेस्ट गेट कॉरिडोर पे होगा. वर्तमान में केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' कब मनाया गया है?
a) 27 फरवरी
b) 28 फरवरी
c) 01 मार्च
d) 02 मार्च
Thank you & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018-19 Examguru-Rewaacademy.
No comments