Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 3-4 Feb. 2019 ( Hindi)

https://www.facebook.com/examgururewa/
   

                        Exam Guru
                   By Amit Awasthi


1. हॉल ही में CBI के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- ऋषि कुमार शुक्ला 
      मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 की धारा 4 ए(1) के अंतर्गत गठित समिति द्वारा अनुशंसित पैनल के आधार पर, 1983 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी श्री ऋषि कुमार शुक्ला को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक के रूप नियुक्ति की मंजूरी मिली,यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से दो वर्षो के लिए मान्य होगी, श्री शुक्ला पूर्व निदेशक श्री अलोक वर्मा का स्थान लेंगे. 

2. हॉल ही में 'विश्व आर्द्र भूमि दिवस' कब मनाया गया है?
उत्तर- 2 फरवरी 
     हर वर्ष 2 फरवरी को विश्व आर्द्र भूमि दिवस' मानवता और ग्रह के लिए आर्द्र भूमि के मूल्य पर वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.विश्व वेटलैंड्स दिवस 2019 का विषय 'wetlands and climate change' है.

3. हॉल ही में विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद 2018 के रिपोर्ट के अनुसार भारत ने पर्यटन क्षेत्र में कितने की वृद्धि की है?
उत्तर - 19%
       केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री केजे अल्फोंस ने गुहावटी में चल रहे दूसरे आसियान-भारत युवा शिखर सम्मलेन में यह घोषणा की है कि देश के पर्यटन क्षेत्र ने 2018 में 234 बिलियन अमेरिकी डॉलर का राजस्व प्राप्त किया है.यह 19% से अधिक की वृद्धि दर्ज कराता है. विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद 2018 के रिपोर्ट के अनुसार भारत ने पर्यटन क्षेत्र में विश्व में तीसरे स्थान में रहा.

4. हॉल ही में येस बैंक के किस वरिष्ठ समूह अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ?
उत्तर- प्रलय मोंडल 
       येस बैंक के वरिष्ठ समूह अध्यक्ष और खुदरा और व्यापार बैंकिंग के प्रमुख प्रलय मोंडल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बैंक ने हाल ही में रवनीत गिल को अपना नया एमडी और सीईओ नामित किया है. येसबैंक का मुख्यालय मुंबई,महाराष्ट्र में है.

5. हॉल ही में किस टीम ने कोच्चि एरिया बोट पुलिंग रेगाटा 2019 जीता है?
उत्तर- INS द्रोणाचार्य 
      आईएनएस द्रोणाचार्य टीम ने एर्नाकुलम चैनल में आयोजित दक्षिणी नौसेना कमान के कोच्चि एरिया बोट पुलिंग रेगाटा 2019 में रेगाटा ट्रॉफी जीती है. वर्तमान में सुनील लम्बा वर्तमान नौसेना प्रमुख है.
हर वर्ष 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.

6. हॉल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह में कितने करोड़ की योजनाओं की आधारशिला रखी है?
उत्तर- 12000 करोड़ 
      प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लेह में लगभग 12000 करोड़ रूपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलांन्यास किया है. उन्होंने लेह हवाई अड्डे पर 480 करोड़ रूपये के टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी. इसके साथ ही 9 मेगावॉट दाह-जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन किया. 


7. हॉल ही में कौन सी महिला खिलाडी 100 T20 खेलने वाली पहली एशियाई महिला बनी है?
उत्तर- सना मीर (पाकिस्तान)
      पाकिस्तान की महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर100 T20 खेलने वाली पहली एशियाई महिला बनी है. वह पाकिस्तान की वरिष्ठ महिला क्रिकेटरो में एक है.

8. हॉल ही में कौन ऑस्ट्रेलियाई LPGA कार्ड प्राप्त करने वाली पहली भारतीय बनी है?
उत्तर- वाणी कपूर 
      गोल्फर वाणी कपूर ऑस्ट्रेलिया के बैलरेट गोल्फ क्लब में पहली बार क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में तीन अन्य के साथ 12वी रैंक हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई लेडीज पीजिए टूर (LPGA) कार्ड प्राप्त करने वाली पहली भारतीय बनी है.

9. हॉल ही में किस देश के फुटबॉलर 'सुंग-यूंग' ने सेवानिवृत्ति की घोषणा की है?
उत्तर -दक्षिण कोरिया
       दक्षिण कोरियाई के फुटबॉलर मिडफील्डर 'सुंग-यूंग' ने सेवानिवृत्ति की घोषणा की है. उन्होंने 2018 रूस में फीफा विश्वकप के बाद सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी.

10. हॉल ही में किसे कोलबिंया गणराज्य में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर - संजीव रंजन 
        विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि 1993 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी संजीव रंजन को कोलंबिया गणराज्य में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है.वह वर्तमान में अर्जेंटीना के राजदूत है. 

 Question of a Day :-
1. हॉल ही में 'विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस' कब मनाया गया?
a) 29 जनवरी 
b) 30 जनवरी 
c) 31 जनवरी 
d ) 01 फरवरी 

Thank You & Have a Nice Day!

All rights are reservd under @copyright_2018 examguru-Rewaacademy.com


No comments