Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 5 Feb. 2019 ( Hindi)

https://www.facebook.com/examgururewa/

                                  Exam Guru
                          By Amit Awasthi
                              

1. हॉल ही में भारत-मोनाको व्यापार मंच का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली 
     केंद्रीय वाणिज्,उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री, सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली में भारत-मोनाको व्यापार मंच का उद्घाटन किया,इस व्यापार मंच के माध्यम से दोनों देशो के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ने की अपार संभावना है.मोनोको की राजधानी -मोंटे कार्लो और मुद्रा -यूरो है.

2. हॉल ही में कौन सी महिला क्रिकेटर ICC द्वारा जारी रैंकिंग में विश्व की नंबर 1 महिला वनडे बल्लेबाज बनी है?
उत्तर- स्मृति मंधाना 
      आईसीसी द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में शीर्ष रैंक की बल्लेबाज बन गई है.स्मृति मंधाना ने 2018 की शुरुआत से अब तक खेले गए 15 एकदिवसीय मैच में उन्होंने दो शतक और आठ अर्थशतक लगाए है.

3. हॉल ही में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) की 'द फ्यूचर ऑफ़ रेल' रिपोर्ट किसके द्वारा लॉन्च की गई है?
उत्तर- श्री पियूष गोयल (रेल मंत्री)
      रेल मंत्री श्री पियूष गोयल ने अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) की 'द फ्यूचर ऑफ़ रेल' रिपोर्ट लांच की है. यह रिपोर्ट रेल के भविष्य पर मौजूदा योजनाओं और विनिमयों के प्रभाव की समीक्षा करती है और उन नीतियों की जांच करती है जो रेलवे के भविष्य को बढ़ाने में मदद कर सकती है. जॉन मथाई स्वतंत्र भारत के पहले रेल मंत्री थे.

4. हॉल ही में किस राज्य में 'ICT अकादमी ब्रिज 2019' का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर- तमिलनाडु 
      तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ एम. मणिकंदन ने शहर में ICT अकादमी ब्रिज 2019' का उद्घाटन किया गया है.यह ICT अकादमी द्वारा आयोजित सम्मलेन का 37वा संस्करण है. इस सम्मलेन का विषय 'Fostering India for Industry' है.

5. हॉल ही में किसने प्रो रेसलिंग लीग (PWL) का ख़िताब जीता है ?
उत्तर- हरियाणा हैमर्स 
     हरियाणा हैमर्स ने प्रो रेसलिंग लीग (PWL) के चौथे संस्करण में जीत हासिल की है. उन्होंने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के इनडोर स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा में हुए मुकाबले में पंजाब रॉयल्स को 6-3 से हराया

6. हॉल ही में नेपाल के किस पूर्व कानून मंत्री को भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- नीलांबर आचार्य 
      नेपाल के पूर्व कानून मंत्री नीलांबर आचार्य को भारत में देश का राजदूत नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने काठमांडू में श्री नीलांबर आचार्य को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 

7. हॉल ही में किस पूर्व योजना आयोग के सदस्य और पूर्व IIMC निदेशक का निधन हो गया है ?
उत्तर- हितेन भाया  
      IIMC के पूर्व निदेशक और पूर्व योजना आयोग के सदस्य हितेन भाया का 98 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया. हितेन भाया राजीव गाँधी सरकार में योजना आयोग के सदस्य थे.इसके साथ ही उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मॉस कम्यूनिकेशन के निदेशक और हिदुस्तान स्टील के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है.

8. हॉल ही में कोयला मंत्रालय ने ऊर्जा मंत्रालय और किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
उत्तर- पोलैंड 
     भारत के कोयला मंत्रालय ने ऊर्जा मंत्रालय, और पोलैंड गणराज्य के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. इस ज्ञापन में कोयला और खान राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी और श्री ग्रेजगोरज टोबीजोजोकि, राज्य सचिव, ऊर्जा मंत्रालय पोलैंड गणराज्य ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये.पोलैंड की राजधानी -वारसॉ है और मुद्रा पोलिश जलोटि.  

9.हॉल ही में किस देश को NATO का 30वां सदस्य बनाया गया है ?
उत्तर- मैसिडोनिया 
    उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO ) ने 2 फरवरी को कहा कि उसके 29 सदस्यों ने मैसिडोनिया के लिए गठबंधन का 30वां सदस्य बनने का रास्ता साफ कर दिया है, नाटो के महासचिव जेन स्टोलटेनबर्ग ने कहा की 6 फरवरी को NATO मित्र राष्ट्र और मैसिडोनिया के साथ परिग्रहण प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किया जायेगा. 

10. हॉल ही में किसके द्वारा बेंगलुरु में गगनयान मिशन के लिए मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र स्थापित किया है?
उत्तर- इसरो (ISRO)
          भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने मानवीय अंतरिक्ष मिशन 'गगनयान' के लिए बेंगलुरु, कर्नाटक में इसरो मुख्यालय परिसर में अपने मानव अंतिरक्ष उड़ान केंद्र( HSFC) का अनावरण किया. इसरो के निदेशक -के. सिवान है और मुख्यालय बेंगलुरु में है और स्थापना-1969.  

 Question of a Day :-


1. हॉल ही में 'विश्व कैंसर दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 2 फ़रवरी 
b) 3 फरवरी 
c) 4 फरवरी 
d) 1 फरवरी 

Thank You & Have a Nice Day!

All rights are reservd under @copyright_2018 examguru-Rewaacademy.com



No comments