Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 02 Feb 2019 ( Hindi)

 https://www.facebook.com/examgururewa/
                      Exam Guru
                   By Amit Awasthi


1.हॉल ही में कौन सी भारतीय महिला क्रिकेटर 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी है?
उत्तर- मिताली राज 
     भारत की कप्तान मिताली राज 200 वनडे खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई है, उन्होंने अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि हासिल की है.,मिताली राज वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी है.

2. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने 'स्मार्ट विलेज कैंपेन' के लिए 385 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है?
उत्तर- पंजाब सरकार 
     पंजाब सरकार ने ग्रामीण बुनियादी ढांचे के लिए चल रहे निर्माण कार्यो के ग्रामीण विकास और आवश्यक सुविधाए प्रदान करने के लिए 384.40 करोड़ रूपये की योजनाओ को मंजूरी दे दी है.पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह है और राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर. 

3. हॉल ही में सरकार ने किस डिपार्टमेंट का नाम बदलकर 'डिपार्टमेंट ऑफ़ प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड' के रूप में नामित किया है?
उत्तर - DIPP 
      केंद्र सरकार ने डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (DIPP ) का नाम बदलकर  डिपार्टमेंट ऑफ़ प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड' के रूप में नामित किया है. यह डिपार्टमेंट स्टार्टअप से जुड़े मामलों से निपटने के लिए जनादेश देता है. जिससे दूसरे के बीच कारोबार करने में आसानी होती है.

4. हॉल ही में किस बैंक द्वारा लघु और सीमांत किसानों के लिए 'किसान सुविधा ऋण' की शुरूआत की गई है?
उत्तर- उज्जीवन लघु वित्त बैंक 
       उज्जीवन लघु वित्त बैंक द्वारा लघु और सीमांत किसानो के लिए 'किसान सुविधा ऋण' शुरू किया गया है. इस योजना के तहत उत्पादों और सेवाओं के साथ पिरामिड के निचले हिस्से तक पहुंचने का प्रयास करेंगी. उज्जीवन लघु वित्त बैंक के एमडी और सीईओ - समिथ घोष है और मुख्यालय बेंगलुरु है.

5. हॉल ही में किसके द्वारा 2019 को आवर्त सारणी के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया गया है?
उत्तर -संयुक्त राष्ट्र 
     संयुक्त राष्ट्र ने 1869 में अपने पहले प्रकाशन को उजागर करने के लिए रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप 2019 को घोषित किया है.आवर्त सारणी के पहले रुसी वैज्ञानिक दमित्री इवानोविच मेंडेलीव ने डिज़ाइन किया था.

6. हॉल ही में किस डिजिटल भुगतान बैंक द्वारा होटल बुकिंग प्लेटफार्म और नाईट स्टे का अधिग्रहण किया गया है?
उत्तर- पेटीएम (patym )
       paytm ने अपने प्लेटफार्म पर होटल बुकिंग शुरू की है और नाईट स्टे का अधिग्रहण किया जो लक्सरी होटलो में अंतिम मिनट की बुकिंग पर ऑफर की पेशकश करंट है.पेटीएम ने अपने यात्रा संचालन को बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रूपये निवेश करने की योजना बनाई है.

7. हाल ही में कितने सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंको को पीसीए फ्रेमवर्क से मुक्त किया गया है?
उत्तर- 3 बैंको को 
    रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई ) ने बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र और ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स को पीसीए ढांचे से पूरी तरह बाहर करने की अनुमति दी गई है. दिसंबर में सरकार ने बैंक ऑफ़ इंडिया के लिए 10,000 करोड़ रूपये,ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के लिए  5500 करोड़ रूपये, और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के लिए 4500 करोड़ रूपये की पूंजी की घोषणा की थी.जिससे बैंको को ढांचे से बाहर आने में मदद मिली

8. हॉल ही में किस देश ने फुटबॉल एशिया कप का ख़िताब जीता है?
उत्तर- क़तर 
      क़तर ने फाइनल में चार बार के चैंपियन जापान को 3-1 से हराकर अपना पहला एशियाई कप जीता, क़तर के फॉरवर्ड अल्माऐज अली ने एक एशियाई कप में सबसे अधिक गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

9. हॉल ही में नीति आयोग द्वारा किन समुदायों के लिए पैनल गठित किया गया है?
उत्तर- ख़ानाबदोश समुदायों 
    नीति आयोग के तहत, उन अन-अधिसूचित, ख़ानाबदोश और अर्ध-ख़ानाबदोश समुदायों की पहचान करने के लिए एक समिति की स्थापना की जाएगी, जिन्हे औपचारिक रूप से वर्गीकृति नहीं किया है. सरकार इन समुदायों के कल्याण के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत एक कल्याण विकास बोर्ड का गठन करेंगी. 

10. हॉल ही में 20वें 'भारत रंग महोत्सव' का उद्घाटन कहा किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली 
      भारत रंग महोत्सव के २०वे सत्र का राष्ट्रीय राजधानी में उद्घाटन किया गया है. यह वार्षिक आयोजन देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय(एनएसडी) की ओर से प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है. एनएसडी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत संचालित एक स्वायत्त संस्थान है.

Question of a Day :-

1. हॉल ही में किसे NCC के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया ?
a) राजीव चौपड़ा 
b) उदयभान सिंह 
c) दिलीप सदारंगानी 
d) अरविन्द कुमार 

Thank You & Have a Nice Day!

All rights are reservd under @copyright_2018 examguru-Rewaacademy.com



No comments