Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 27 Feb. 2019 ( Hindi)

                     By Amit Awasthi

1. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना' शुरू की है?
उत्तर- मध्यप्रदेश सरकार 
      मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार की योजना 'मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना' शुरू की है, यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के शहरी युवाओं को हर वर्ष 100 दिनों के रोजगार की गारंटी देती है.

2. हॉल ही में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम कौन सी बनी है?
उत्तर- श्री लंका 
       श्री लंका क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका से 2-0 से श्रंखला जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशियाई टीम बन गई है. श्री लंका से पहले केवल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को घर पर टेस्ट सीरीज में हराया है.

3. हॉल ही में किस देश ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक कुल रन बनाये है?
उत्तर- अफगानिस्तान 
       उत्तराखंड के देहरादून में राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 में अफगानिस्तान ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 278 रन के साथ सर्वाधिक कुल दर्ज किये,उन्होंने ऑस्ट्रेलिया द्वारा 2016 में श्रीलंका के खिलाफ बनाये गए 263 में 3 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

4. हॉल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच 'सम्पृति 2019' सैन्य अभ्यास कहाँ आयोजित किया जयेगा ?
उत्तर- तांगेल (बांग्लादेश )
      भारत-बांग्लादेश रक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में 02 मार्च से 15 मार्च 2019 तक बांग्लादेश के तांगेल में एक संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सम्पृति 2019' आयोजित किया जयेगा, यह अभ्यास का आठवां संस्करण है.

5. हॉल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 'राष्ट्रीय युद्ध स्मारक' का उद्घटान कहाँ किया है?
उत्तर- नई दिल्ली 
      प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में इंडिया गेट परिसर में स्थित एक नए 'राष्ट्रीय युद्ध स्मारक' का उद्घटान कर राष्ट्र को समर्पित किया है.उन्होंने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पत्थर की ओबिलिस्क के नीचे लौ जलाई. 

6. हॉल ही में RBI ने कितने बैंको को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) से हटाया गया है?
उत्तर- 3 बैंको को 
        भारतीय रिज़र्व बैंक ने इलाहाबाद बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक और धनलक्ष्मी बैंक को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) ढाँचे से हटा दिया गया है, जिससे उन्हें अपनी सामान्य उधार गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है.

7. हॉल ही में मुहम्मदू बुहारी को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में पुनः नामित किया गया है?
उत्तर- नाइजीरिया 
      मुहम्मदू बुहारी को नाइजीरिया के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुना गया है.76 वर्ष के बुहारी ने चार मिलियन से अधिक मतों की अजय बढ़त प्राप्त की है.अंतिम राज्यों का घोषित नहीं किया गया था. जिसके उनके निकटम प्रतिद्वंदी अतिकू अबूबकर को जीतना असंभव हो गया.नाइजीरिया की राजधानी -अबूजा है और मुद्रा नाइजीरिया नायरा. 

8. हॉल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 'गाँधी शांति पुरस्कार' 2018 के लिए किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर- योही सासाकावा (जापान)
       राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में वर्ष 2015, 2016, 2017 और 2018 के लिए गाँधी शांति पुरस्कार प्रदान किये है.जिसमे 2018 के लिए भारत और दुनिया भर में कुष्ठ रोग उन्मूलन में उनके योगदान के लिए जापान की योही सासाकावा को प्रदान किया गया.2015 के लिए विवेकानंद केंद्र,कन्याकुमारी ,2016 के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन और सुलभ इंटरनेशनल को, 2017 के लिए एकल अभियान ट्रस्ट को प्रदान किया गया.

9. हॉल ही में IWAI ने राष्ट्रीय जलमार्गो के लिए ईंधन की जरूरतों पर किसके साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड( IOCL)
       भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI ) और इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड( IOCL)  राष्ट्रीय राजमार्गो की आवश्यकता को पूरा करने के लिए ईंधन,लुब्रिकेंट तेल, एलपीजी के लिए संयुक्त रूप से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये,IWAI के अध्यक्ष -जलज श्रीवास्तव है.

10. हॉल ही में किसे FMSCI वार्षिक पुरस्कार समारोह में किसे 'लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- जी.आर. कार्तिकेयन 
      भारत के पहले फार्मूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन के पिता जी.आर. कार्तिकेयन को FMSCI  वार्षिक पुरस्कार समारोह में 'लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
एफआईए के अध्यक्ष जीन टॉड है.

Question of a Day:-
1) हॉल ही में BCCI के लोकपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) डी.के जैन 
b) ए.के गोयल 
c) एनके सिंह 
d) आरके माथुर 

Thank You & Have a Nice Day!

All rights are reserved @copyright_2018-19 Examguru-Rewaacademy 

No comments