Current Affairs 22 Feb.2019 ( Hindi)
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किस देश की 2 दिवसीय यात्रा पर गए है?
उत्तर- दक्षिण कोरिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचे. श्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून-जे-इन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और वैश्विक विकास,अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और मानव विकास के लिए समर्पण के सम्मान में सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जयेगा.
2. हॉल ही में 8वां विश्व सीएसआर सम्मेलन 2019 कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- मुंबई
8वां विश्व सीएसआर सम्मेलन 2019 मुंबई में आयोजित किया गया है, वर्ल्ड कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी कांग्रेस (विश्व सीएसआर सम्मेलन ) उद्यमिता ,सामाजिक, उत्तरदायित्व, स्थिरता और सामाजिक विकास को बढ़ावा देती है.
3. हॉल ही में चौथा भारत-आसियान एक्सपो सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ हैं ?
उत्तर- नई दिल्ली
चौथा भारत-आसियान एक्सपो और शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हुआ है, वह वाणिज्य विभाग का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसे एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत भारत-आसियान संबंधो को गति देने और आगे बढ़ाने के लिए फिक्की के साथ आयोजित किया जा रहा है.आसियान के साथ भारत का संबंध हमारी विदेश नीति और हमारी एक्ट ईस्ट की नीव का एक प्रमुख आधार है.
4.हॉल ही में भारत ने किस देश के साथ बिजनेस सेंटर की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?
उत्तर- श्रीलंका
भारत से 25 करोड़ श्रीलंका रूपये के अनुदान के माध्यम से जाफना (श्री लंका में एक शहर) में आईसीटी इन्क्यूबेटरों के लिए एक व्यापर केंद्र स्थापित करने के लिए भारत और श्रीलंका ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये.श्री लंका के प्रधानमंत्री- रानिल विक्रमसिंघे है और मुद्रा-श्री लंकाई रुपया.
5. हॉल ही में केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्रों के कितने बैंको में 48,239 करोड़ रुपये के पुनर्पूंजीकरण को मंजूरी दी है?
उत्तर- 12 बैंको
सरकार ने इस वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंको में 48,239 करोड़ रूपये के पुनर्पूंजीकरण को मंजूरी दी है ताकि उन्हें नियामक पूंजी आवश्यकताओ और वित्त विकास योजनाओ को बनाये रखने में मदद मिल सके.
6. हॉल ही में किस मंत्रालय द्वारा टेली-लॉ मोबाइल ऐप 'न्याय बंधु ' लॉन्च किया गया है?
उत्तर- कानून मंत्रालय
केंद्रीय कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद द्वारा एक टेली-लॉ मोबाइल ऐप 'न्याय बंधु ' लॉन्च किया गया. एप्लीकेशन से देश में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों (SLSA) के 73000 पैरालीगल वॉलिंटियर को फायदा होगा.
7. हॉल ही में 'दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना' पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आयोजित किया गया. DDRS सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग द्वारा कार्यान्वित योजना है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री- ममता बेनर्जी है और राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी है.
8. हॉल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय विजन जीरो सम्मलेन' कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- मुंबई
व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी प्रचार को बढ़ावा देने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय के सचिव हीरालाल सामरिया ने मुंबई में 'अंतर्राष्ट्रीय विजन जीरो सम्मलेन' पर तीन दिवसीय सम्मलेन का उद्घटान किया है.
9. हॉल ही में किस राज्य में 'कालिया छात्रवृत्ति' योजना शुरू की गई है?
उत्तर- ओडिशा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा भुवनेश्वर,ओडिशा में KALIA योजना के तहत किसानो के बच्चो लाभान्वित करने के लिए 'कालिया छात्रवृत्ति' योजना शुरू की गई है.ओडिशा की राजधनी भुवनेश्वर है और राज्यपाल -गणेशी लाल.
10. हॉल ही में किसे 'सियोल शांति पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार की घोषणा पहली बार सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन द्वारा अक्टूबर 2018 में की गई थी.
Question of a Day:-
1)हॉल ही में किस देश ने अपना पहला 'चन्द्रमा मिशन' लॉन्च किया है?
a) इजराइल
b) अमेरिका
c) जर्मनी
d) रूस
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2018-19 examguru-Rewaacademy
No comments