Current Affairs 23 Feb.2019(hindi)
1. हॉल ही में किस देश के राष्टपति उमर बशीर ने देश में आपातकाल की घोषणा की है?
उत्तर- सूडान
सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर ने देश भर में अपनी कैबिनेट और स्थानीय सरकारों को भंग करते हुए एक वर्ष के लिए आपातकाल की घोषणा की है.दिसंबर 2018 से सूडान में राजधानी खार्तूम सहित विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत वस्तुओ की बिगड़ती आर्थिक स्थिति और मूल्य वृद्धि पर बढ़चढ़कर विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
2. हॉल ही में अगरतला का पहला 'मेगा फ़ूड पार्क ' का उद्घटान कहा किया गया है?
उत्तर- त्रिपुरा
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अगरतला के ग्राम तुलाकोना में त्रिपुरा के पहले मेगा फ़ूड पार्क का नामकरण किया, जिसका नाम सिकरिया मेगा फ़ूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड है. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला है और मुख्यमंत्री -बिप्लव कुमार देब है और राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी है.
3. हॉल ही में किस मंत्रालय द्वारा नौसेना पनडुब्बियों के लिए 'टारपीडो' का अधिग्रहण किया गया है?
उत्तर- रक्षा मंत्रालय
नौसेना की मारक क्षमता को बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 100 से अधिक हैवीवेट टॉरपीडो को प्राप्ति को मंजूरी दे दी है.जो मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में बनाई जा रही है.वर्तमान में निर्मला सीतारमण देश की रक्षा मंत्री है और नौसेना प्रमुख -एडमिरल सुनील लंबा है.
4. हॉल ही में BCCI के लोकपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- पूर्व न्यायमूर्ति डी.के जैन
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुमोदित BCCI के संविधान के अनुसार सेवानिवृत्त न्याय डी.के जैन को नए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के तहत पहले लोकपाल के रूप में नियुक्त किया गया है.बोर्ड का गठन कॉउन्सिल ऑफ़ आर्किटेक्चर (COA) करती है.
5. हॉल ही में किसकी अध्यक्षता में किसान कल्याण के लिए 'कुसुम योजना' को मंजूरी दी गई?
उत्तर- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलो की मंत्रिमंडल समिति ने किसानो को वित्तीय और जल सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 'किसान सुरक्षा अभियान उत्थान महाभियान'(कुसुम योजना) शुरू करने को मंजूरी दे दी है.केंद्र सरकार योजना के लिए कुल 34,422 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
6. हॉल ही में जलवायु परिवर्तन के कारण किस देश में रहने वाले 'ब्रैमबल केई मेलोमाइस' प्रजाति का भूरा चूहा दुनिया का पहला विलुप्त स्तनपायी जीव बना?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया
उत्तरी ऑस्ट्रेलिया से दूर एक छोटे से टापू पर रहने वाले 'ब्रैमबल केई मेलोमाइस' प्रजाति का एक छोटा सा भूरा चूहा मानव प्रेरित जलवायु परिवर्तन के कारन विलुप्त होने वाला पहला स्तनपायी जीव बन गया है.यह केवल पापुआ न्यू गिनी के तट पर छोटे से द्वीप पर पाया गया था.
7. हाल ही में किस देश की समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' ने दुनिया की पहली महिला एआई न्यूज एंकर का अनावरण किया है?
उत्तर- चीन
चीन के एक प्रसिद्ध समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दुनिया की पहली महिला एआई न्यूज एंकर 'शिन ज़ियाओमेन्ग' का अनावरण किया है. इसे खोज इंजन कंपनी, सोगौ इंक के सहयोग से विकसित किया गया है.इससे पहले चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नवंबर 2018 में आयोजित वुझेन में विश्व इंटरनेट सम्मेलन में दुनिया के पहले पुरुष एआई न्यूज़ एंकर 'किउ हाओ को भी विकसित किया था.
8. हॉल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने भारत में 'केपी-बीओटी 'नाम के पहले ह्यूमनॉइड पुलिस रोबोट का उद्घटान किया है?
उत्तर- केरल
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल के तिरुवंतपुरम में पुलिस मुख्यालय में सब इंस्पेक्टर के रूप में 'केपी-बीओटी 'नाम के भारत के पहले ह्यूमनॉइड पुलिस रोबोट का उद्घटान किया है.रोबोट को महिला सशक्तिकरण और लौगिक समानता को ध्यान में रखते हुए महिला घोषित किया गया है.
9. हॉल ही में एआईबीए एलिट फाउंडेशन के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- अजय सिंह
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह को फाउंडेशन बोर्ड फॉर बेटर बॉक्सिंग ऑफ़ एआईबीए (International Boxing Association) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. उन्हें 4 वर्ष के कार्यकाल के लिए पद के लिए चुना गया है.एआईबीए के अध्यक्ष -गुफर रहीमोव है.
10. हॉल ही में CBDT ने कर से सम्बंधित मुकदमो के लिए किसकी अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया है?
उत्तर- संजीव शर्मा
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड( CBDT) ने कर से सम्बंधित समस्याओं के बिन्दुओ के मामले पर ध्यान देने और मार्च के मध्य तक अपनी रिपोर्ट और सिफारिशो को प्रस्तुत करने के लिए आयकर आयुक्त संजीव शर्मा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया है.वर्तमान में CBDT के अध्यक्ष पी.सी मोदी है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में 'फुटबॉल रत्न पुरस्कार' से किसे सम्मानित किया गया है?
a) सुनील क्षेत्री
b) मनप्रीत सिंह
c) यशवंत सिंह
d) सरदार सिंह
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyrights_2018-19 Examguru-Rewaacademy
A
ReplyDelete