Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 21 Feb. 2019 (Hindi)

                           By Amit Awasthi

1. हॉल ही में किस मंत्रालय द्वारा 'ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड' शुरू किया गया है?
उत्तर- मानव संसाधन विकास मंत्रालय 
      मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूलों में बेहतर डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड की तरह 'ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड' लांच किया. वर्तमान में श्री प्रकाश जावेड़कर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री है.

2. हॉल ही में 'फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया ' कहाँ शुरू किया गया है?
उत्तर- काठमांडू (नेपाल)
         भारत और नेपाल के बीच समानता के संबंध में देश की गई पीढ़ी को परिचित कराने के लिए, नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक महीने का 'फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया ' आरंभ किया गया है.संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री रविंद्र अधिकारी और नेपाल में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पूरी ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. 

3. हॉल ही में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 21 फरवरी 
      यूनेस्को द्वारा भाषाई और सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए फरवरी 2000 से हर साल 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है.इस वर्ष का विषय 'Indigenous languages matter for development, peace building and reconciliation' है.

4. हॉल ही में सऊदी अरब अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन पर हस्ताक्षर करने वाला कौन सा राष्ट्र बना है ?
उत्तर- 73 वां 
    सऊदी अरब अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन पर हस्ताक्षर करने वाला 73 वां राष्ट्र बन गया है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद द्वारा 2015 में ' अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन' (ISA) का अनावरण किया गया था.

5. हॉल ही में पर्यटन मंत्री के.जे अल्फोंस ने किस राज्य में 'ईको सर्किट परियोजना' का उद्घाटन किया है?
उत्तर- केरल 
      के.जे अल्फोंस, केंद्रीय मंत्री ने केरल के वासनम में पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के तहत डेवलपमेंट ऑफ़ ईको सर्किट परियोजना का उद्घाटन किया. इस ईको सर्किट परियोजना को 2015 में मंजूरी दी गई थी.

6. हॉल ही में 'विश्व सामाजिक न्याय दिवस' कब मनाया गया है?
उत्तर-  20 फरवरी
      अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने सर्वसम्मति से प्रतिवर्ष 20 फरवरी को पूरे विश्व में 'विश्व सामाजिक न्याय दिवस' मनाने की घोषणा की है.वर्ष 2019 का विषय 'If you want peace and development, work for social justice' है.

7. हॉल ही में भारत की पहली हाई-टेक फॉरेंसिक लैब NCFL और CyPAD का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली 
      केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और एलजी अनिल बैजल द्वारा साइबर रोकथाम जागरूकता और जांच केंद्र (CyPAD )और राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक लैब( NCFL) का उद्घटान नई दिल्ली में किया गया.दिल्ली के मुख्यमंत्री -अरविन्द केजरीवाल है और उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल है.

8. हॉल ही में किसके द्वारा गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस( GeM) पर 'SWAYATT' लॉन्च किया गया; है?
उत्तर- श्री सुरेश प्रभु 
      केंद्रीय वाणिज्य मंत्री,उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली में  'SWAYATT' का शुभारंभ किया, SWAYATT गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस( GeM) पर ई लेन देन के माध्यम से स्टार्टअप, महिला और युवा लाभ बढ़ने की एक पहल है.राधा चौहान गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस( GeM) की वर्तमान सीईओ है.

9. हॉल ही में किस विश्व चैंपियन स्क्वैश खिलाडी ने सेवानिवृत्त की घोषणा की है?
उत्तर- निकोल डेविड 
      मलेशिया की 8 बार की विश्व चैंपियन निकोल डेविड ने घोषणा की है कि 2018-19 सीजन के अंत में अपने रिकॉर्ड ब्रेकिंग कैरियर को समाप्त करेगी, अपनी 8 बार की चैंपियनशिप जीत के अलावा, डेविड ने 5 ब्रिटिश ओपन ख़िताब, 2 राष्ट्रमंडल खेलो के स्वर्ण पदक, 5 एशियाई खेलो के स्वर्ण पदक और 3 विश्व खेलो स्वर्ण पदक जीते है.

10. हॉल ही में किस प्रसिद्ध अमेरिकी सैन्य सलाहकार और दिग्गज उपंन्यासकार का निधन हो गया है?
उत्तर- डब्लू. ई.बी. ग्रिफिन 
      प्रसिद्ध अमेरिकी सैन्य सलाहकार और दिग्गज उपंन्यासकार डब्लू. ई.बी. ग्रिफिन के नाम से प्रसिद्ध, विलियम ई.बटरवर्थ III का निधन गया है.उनकी कुछ लोकप्रिय श्रृंखला में 'बैज ऑफ़ ऑनर, प्रेसिडेंशियल एजेंट' आदि शामिल है.

11. हॉल ही में किसने डब्लूटीए 'कतर ओपन ख़िताब' जीता है ?
उत्तर- एलिस मेंटेस 
      बेल्जियम की विश्व नंबर 21 खिलाडी, एलिस मेंटेस ने विश्व नंबर 3 खिलाडी सिमोना हालेप को हराकर दोहा, क़तर में आयोजित कतर ओपन ख़िताब जीत लिया है. यह उनका पहला डब्लूटीए प्रीमियर स्तर का ख़िताब है.

12. हाल ही में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महिला सुरक्षा के लिए कौन सा पैन इंडिया नंबर लांच किया है?
उत्तर- 112 
      गृह मंत्री राजनाथ सिंह और महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी ने नई दिल्ली में नागरिक सुरक्षा पहलो की एक श्रृंखला शुरू की है.संकट में व्यक्ति एक पैन इंडिया नम्बर 112 डॉयल कर सकता है. इसमें 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो में महिला सुरक्षा के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली, ERSS शामिल है.यह सेवा हिमांचल प्रदेश और नागालैंड में शुरू की जा चुकी है.

Question of a Day:-
1) हॉल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी ने सन्यास की घोषणा की है?
a) क्रिस गेल 
b) सुरेश रैना 
c) डैरेन सैमी 
d) रविंद्र जडेजा 

Thank You & Have a Nice Day!

All rights are reserved under @copyrights_2018-19 examguru-Rewaacademy.

No comments