Video Of Day

Breaking News

Current Affairs 17-18 Feb. 2019 (Hindi)


         Exam Guru

                         By Amit Awasthi


1. हॉल ही में भारत ने 72,400 असॉल्ट राइफल्स की खरीद के लिए किस देश के साथ एक समझौता किया है?
उत्तर- अमेरिका 
      भारत सरकार ने भारतीय सेना को 72,400 नई सिग सॉयर असॉल्ट राइफल्स प्रदान करने के लिए एक फ़ास्ट ट्रैक प्रोक्योरमेंट (FTP) के तहत अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है.इन नई राइफल्स की लागत लगभग 700 करोड़ रूपये होगी और चीन की 3600 किमी. की सीमा पर तैनात सेना के सैनिको द्वारा इसका इस्तेमाल किया जयेगा. 

2. हॉल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 'मुखिया वृद्धा पेंशन योजना 'नामक एक सार्वभौमिक वृद्धा पेंशन योजना की घोषणा की है?
उत्तर- बिहार 
      मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'मुखिया वृद्धा पेंशन योजना '(MMVPY)नामक एक सार्वभौमिक वृद्धा पेंशन योजना की घोषणा की है,यह सरकारी संगठनों से सेवानिवृत्त होने वाले लोगो को छोड़कर सभी जाति, समुदाय ,धर्म के लिए है.बिहार के राज्यपाल -लालजी टंडन है.

3. हॉल ही में भारत-अमेरिका वाणिज्यिक संवाद और सीईओ फोरम कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली 
      भारत और अमेरिका ने नई दिल्ली में भारत -अमेरिका वाणिज्यिक संवाद और भारत-यू.एस सीईओ फोरम आयोजित किया, बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वाणिज्यिक, उद्योग और उड्डेयन मंत्री सुरेश प्रभु ने की है.वही सीईओ फोरम की अध्यक्षता टाटा संस के अध्यक्ष -एन.चंद्रशेखरन और अमेरिकी टावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और सीईओ जेम्स डी.द्वारा की गई.

4. हॉल ही में भारत सरकार ने किसके साथ क़ानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर-विश्व बैंक 
     भारत सरकार,हिमांचल प्रदेश सरकार और विश्व बैंक ने ग्रेटर शिमला क्षेत्र के नागरिको और विश्वसनीय पेयजल प्रदान करने में मदद करने के लिए 40 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है. विश्व बैंक का मुख्यालय- वाशिंगटन डी.सी में है.

5. हॉल ही में किस भारतीय खिलाडी को पहला फुटबॉल रत्न पुरस्कार दिया गया है?
उत्तर- सुनील छेत्री 
      भारत के सर्वकालिक अग्रणी स्कोरर और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर सुनील छेत्री को दिल्ली में खेल का संचालन करने वाली संस्था फुटबॉल दिल्ली द्वारा पहली बार फुटबॉल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है.सुनील छेत्री को कैप्टन फैंटास्टिक के नाम से जाना जाता है.

6. हॉल ही में किस देश में जे.पी मॉर्गन पहला क्रिप्टोक्युरेन्सी बैंक बना है ?
उत्तर- अमेरिका 
     जेपी मॉर्गन ने अपना पहला अमेरिकी बैंक क्रिप्टोक्युरेन्सी रोल आउट किया है. इस मुद्रा को विकेन्द्रीकरण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ताकि नेटवर्क पर होने वाली लेनदेन पर किसी का भी नियंत्रण न हो. क्रिप्टोक्युरेन्सी का उपयोग बैंक और क्लाइंट के पैसो के ट्रांसएक्शन करने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक के माध्यम से किया जाता है.

7. हाल ही में भारत का कूलिंग सिस्टम वाला पहला जिला कौन सा बनेगा?
उत्तर- अमरावती (आंध्र प्रदेश)
      संयुक्त अरब अमीरात आधारिक अंतर्राष्ट्रीय शीतलन प्रदाता, नेशनल सेंट्रल कूलिंग कंपनी PJSC (ट्रैबेड) ने आंध्र प्रदेश कैपिटल रीज़न डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ अमरावती में भारत का पहला जिला शीतलना प्रणाली के लिए एक समझौता किया गया है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी- अबू धाबी है.

8. हॉल ही में किसने सीनियर बैडमिंटन नेशनल में महिला एकल का खिताब जीता है?
उत्तर- साइना नेहवाल 
      भारतीय बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल ने योनेक्स सनराइजर्स 83वे सीनियर नेशनल में अपना चौथा ख़िताब जीता है. उनसे गुहावटी में फाइनल में पीवी सिंधु को हराया. वही सौरभ वर्मा ने ख़िताब की एक हैट्रिक पूरी की है, जिसमे उन्होंने सीधे गेमों मे युवा लक्ष्य सेन को हराकर पुरुष एकल का ख़िताब हासिल किया है.

9. हॉल ही में भारत और बांग्लादेश की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक कहा आयोजित की गई है?
उत्तर- नई दिल्ली 
      भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार समिति की 5 वी बैठक, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ अब्दुल मोमन की सह अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई.बांग्लादेश के प्रधानमंत्री -शेख हसीना और मुद्रा -बांग्लादेश टका.

10. हॉल ही में देश का पहला कृषि पूर्वानुमान केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया है? 
उत्तर- कर्नाटक 
       केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कर्नाटक के धारवाड़ में कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय में भारत के पहले कृषि पूर्वानुमान केंद्र, नार्थ कर्नाटक एग्रोमेट फोरकास्टिंग एंड रिसर्च सेंटर का उद्घटान किया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री -एच. डी कुमारस्वामी है. और राज्यपाल -वजुभाई वाला.  

11. हॉल ही में किसके द्वारा 'ऑपर्चुनिटी रोवर मिशन' की समाप्ति की घोषणा की गई है?
उत्तर- नासा (NASA)
      नासा (NASA) ने घोषणा की है की रोवर द्वारा अगस्त 2018 में बार-बार परिक्षण के बावजूद जवाब देने में विफल होने के बाद उसका ऑपर्चुनिटी रोवर मिशन' समाप्त हो गया है.15 वर्षो से लाल ग्रह की सतह पर भटक रहे रोबोट को नासा ने जुलाई 2003 में अपने मंगल अन्वेषण रोवर कार्यक्रम के एक भाग के रूप में लांच किया. 

12. हॉल ही में किसे CBDT के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर-  पी.सी मोदी 
      कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी प्रमोद चंद्र मोदी की केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह सुशील चंद्र का स्थान लेंगे , जिन्हे हॉल ही में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.

13. हॉल ही में किसके द्वारा वास्तविक समय की जानकारी के लिए पोर्टल 'LADIS' लांच किया गया है?
उत्तर- IWAI 
      Indian waterways Authority of India (IWAI) ने राष्ट्रीय जलमार्गो के विस्तार पर उपलब्ध गहराई पर वास्तविक समय के आकड़ों के लिए नया पोर्टल लीस्ट अवेलेबल डेप्थ इनफार्मेशन सिस्टम(LADIS ) लांच किया है.

Question of a Day :-
1. हाल ही में किसे चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) पीसी मोदी 
b) सुशील चंद्र 
c) संजय सुब्रमण्यम 
d) जगदीश शर्मा 

Thank You & Have a Nice Day!

All rights are reservd under @copyright_2018 examguru-Rewaacademy.com







1 comment: