Current Affairs 14-15 Feb. 2019 ( Hindi)
1. हॉल ही में किसे देश के चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- सुशील चंद्रा
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष सुशील चंद्रा को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है. दिसंबर 2018 में चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के बाद यह पद खाली था. अशोक लवासा पहले और वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त है.
2. हॉल ही में किसने 2018 का 'इवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर' का पुरस्कार जीता है?
उत्तर- सिद्धार्थ लाल
आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल को 2018 के लिए 'इवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर'के सम्मान से सम्मानित किया गया है.इवाई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी को सम्मानित किया गया है.
3. हॉल ही में पी. चिदंबरम की पुस्तक' अनडोन्टेड: सेविंग द आईडिया ऑफ़ इंडिया' का अनावरण किया गया?
उत्तर- हामिद अंसारी (पूर्व उपराष्ट्रपति)
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम नई दिल्ली में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की पुस्तक' अनडोन्टेड: सेविंग द आईडिया ऑफ़ इंडिया' का अनावरण किया.
4.हॉल ही में 'राष्ट्रीय खेल 2022' के लिए शुभंकर किसे चुना गया है?
उत्तर- क्लाउडेड तेंदुए को
राष्ट्रीय खेल 2022 की कार्यकारी समिति की बैठक में खेल और युवा मंत्रालय ने 'मुस्कुराते हुए क्लाउडेड तेंदुए' को राष्ट्रीय खेल 2022 के लिए शुभंकर चुना,2022 में राष्ट्रीय खेलो की मेजबानी मेघालय को सौपी गई है.क्लाउडेड तेंदुआ जंगनी बिल्लियों में से एक है जो गारो खासी और जयंतिया हिल्स के जंगलो में रहते है.
5. हॉल ही में किसके द्वारा एक वार्षिक सैन्य अभ्यास का नाम 'एक्सरसाइज तोपची' रखा गया है?
उत्तर- भारतीय सेना
भारतीय सेना ने एक वार्षिक 'एक्सरसाइज तोपची' में अल्ट्रालाइट तोपों और स्वदेशी स्वाति हथियारों, खोजी रडार का उपयोग करके अपनी तोपों की मारक क्षमता का प्रदर्शन किया,यह अभ्यास नासिक के पास देवलाली कैंप में किया गया.वर्तमान थल सेना अध्यक्ष -जनरल विपिन रावत है.
6. हॉल ही में किस मंत्रालय द्वारा 'ई- औषधि पोर्टल' लॉन्च किया गया है?
उत्तर- आयुष मंत्रालय
आयुष राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने नई दिल्ली में आयुर्वेद, सिद्ध ,यूनानी और होम्योपैथी दवाओं और संबंधित मामलो के ऑनलाइन लाइसेंस के लिए 'ई- औषधि पोर्टल' लॉन्च किया गया है.
7. हॉल ही में देश का पहला 'एक्वा मेगा फ़ूड पार्क ' कहाँ स्थापित किया गया है?
उत्तर- आंध्र प्रदेश
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पश्चिम गोदावरी जिले, आंध्र प्रदेश के भीमावरम मंडल के टुंडरू गांव में गोदावरी मेगा एक्वा फ़ूड पार्क की स्थापना की.आंध्र प्रदेश के सीएम -चंद्रबाबू नायडू है और राज्यपाल -ईएसएल नरसिम्हन है.
8. हॉल ही में किस प्रसिद्ध रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार विजेता का निधन हो गया है?
उत्तर- मैनफ्रेड आयगेन
संयुक्त रूप से रसायन विज्ञान के लिए 1967 का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले जर्मन वैज्ञानिक मैनफ्रेड आयगेन का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया.1971 में उन्होंने जर्मनी में मैक्स प्लैंक इंस्टीटयूएट फॉर बायोलॉजिकल केमिस्ट्री की स्थापना की थी.
9.हॉल ही में भारत ने किस देश 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' (MFN) का दर्जा वापस ले लिया है?
उत्तर- पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हमले में CRPF के 44 जवानों के मारे जाने के बाद, भारत ने पाकिस्तान को दिया गया 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' (MFN) का दर्जा वापस ले लिया, यह निर्णय नई दिल्ली में हुई सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान लिया गया.भारत ने डब्लूटीओ के गठन के एक वर्ष बाद 1996 में पाकिस्तान को यह दर्जा दिया था.
10. हॉल ही में 'वर्ल्ड गवर्नमेंट सम्मेलन' का सातवां सत्र कहा आयोजित किया है?
उत्तर- दुबई
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में वर्ल्ड गवर्नमेंट सम्मेलन का सातवां सत्र आयोजित किया गया, आयोजन में 140 देशो के 4000 से अधिक लोगो ने भाग लिया. शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को विश्व प्रसिद्ध विशेषज्ञों के साथ सहयोग करके, सरकार की भावी पीढ़ी तैयार करना है.
11. हॉल ही में कौन पुरुषों के एकल टेनिस रैंकिंग के टॉप 100 में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय बने है?
उत्तर- प्रजनेश गुणेश्वरण
प्रजनेश गुणेश्वरण ने छह स्थान की बढ़ोत्तरी के साथ पुरुष एकल टेनिस रैंकिंग के टॉप १०० में जगह बना ही है जिसमे वो 97 वे रैंकिंग में पहुंच गए है. प्रजनेश गुणेश्वरण ,सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी के बाद टॉप 100 में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने.
12. हॉल ही में पहला LAWASIA मानवाधिकार सम्मेलन 2019 कहाँ आयोजित किया गया?
उत्तर- नई दिल्ली
LAWASIA ने बार एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से एशिया प्रशांत क्षेत्र में प्रासंगिक मानवधिकारों के मुद्दे की एक विस्तृत रेंज का पता लगाने के उद्देश्य से नई दिल्ली में पहला LAWASIA मानवाधिकार सम्मेलन 2019 आयोजित किया गया.LAWASIA के अध्यक्ष -श्री क्रिस्टोफर लियोंग है.
Question of a Day :-
1) हॉल ही में 'कृषि कुंभ ' किस राज्य में आयोजित किया है?
a) बिहार
b) उत्तर प्रदेश
c) हरियाणा
d) पंजाब
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reservd under @copyright_2018 examguru-Rewaacademy.com
Bihar
ReplyDelete