Current Affairs 19-20 Feb. 2019 (Hindi)
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में चौथा कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन कहाँ किया गया है?
उत्तर- सोनीपत (हरियाणा)
हरियाणा के सोनीपत जिले के गणौर में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट(IIHM) के चौथे कृषि नेतृत्व शिखर सम्मलेन 2019 का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिखर सम्मलेन के समापन समारोह को संबोधित किया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल है और राज्यपाल -सत्यदेव नारायण आर्य है.
2. हॉल ही में कौन सा देश अपना पहला चन्द्रमा मिशन लॉन्च करेगा?
उत्तर- इजरायल
इजरायल अपना पहला चन्द्रमा मिशन शुरू करने वाला है, यह नासा के साथ साझा किये जाने वाले डेटा एकत्र करने के लिए मानव रहित अंतरिक्ष यान भेज रहा है.मिशन नियंत्रण टेल अवीव के येहूद में होगा, इजराइल की राजधानी -येरुशेलम है और मुद्रा -इजराइली न्यू शेकेल.
3. हॉल ही में आरबीआई सरकार को कितने करोड़ का अंतरिम लाभांश के रूप में भुगतान करेगा?
उत्तर- 28,000 करोड़ रूपये
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने घोषणा की है कि वह केंद्र सरकार को 28,000 करोड़ रूपये का अंतरिम लाभांश के रूप में भुगतान करेगा, यह सरकार के लिए एक वित्तीय वर्ष में RBI से उच्चतम प्राप्ति होगी.
4. हॉल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी ने वनडे से सन्यास की घोषणा की है?
उत्तर- क्रिस गेल
वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने विश्वकप के बाद एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है. क्रिस गेल ने अपने वनडे कॅरियर में 288 मैचो में 9,727 रन बनाये है. जो बेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के बाद दूसरे सर्वाधिक है.
5. हॉल ही में किसने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार जीता है ?
उत्तर- अब्दुल अज़ीज मुहम्मद
पापुआ न्यू गिनी में मानुस द्वीप पर ऑस्ट्रेलियाई निरोध केंद्र में 5 वर्ष बिताने वाले सूडानी शरणार्थी अब्दुल अज़ीज मुहम्मद को ऑस्ट्रेलियाई सरकार की बहुत क्रूर शरण साधक नीति को उजागर करने के लिए जिनेवा, स्विट्जरलैंड में 'मार्टिन एननल्स अवार्ड 2019 दिया गया.
6. हॉल ही में कौन पहली भारतीय महिला फ्लाइट इंजीनियर बनी है?
उत्तर- हिना जायसवाल
चंडीगढ़ से फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल, भारतीय वायु सेना की पहली भारतीय महिला फ्लाइट इंजीनियर बनी है. हिना 2015 में भारतीय वायु सेना की इंजीनियरिंग शाखा में कमीशन किया था. भारतीय वायु सेना चीफ -एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ है.
7. हॉल ही में संयुक्त राष्ट्र ने कार्यक्रम योजना,बजट और वित्त के लिए नियंत्रक और एएसजी के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर- चंद्रमौली रामनाथन
संयुक्त राष्ट्र ने सी. रामनाथन को प्रबंधन रणनीति, नीति और अनुपालन विभाग में कार्यक्रम योजना, बजट और वित्त के लिए नियंत्रक और एएसजी के रूप में नियुक्त किया गया.उन्होंने उरुग्वे के वेट्टीना टुसी का स्थान लिया है.
8. हॉल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक 'सिम्पलीसिटी एंड विजडम' का अनावरण किया है?
उत्तर- दिनेश शहरा
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी और परामर्श आश्रम के प्रमुख स्वामी चिंदानन्द सरस्वती ने दिनेश शहरा द्वारा लिखित पुस्तक 'सिम्पलीसिटी एंड विजडम' का अनावरण किया है.
9. हॉल ही में किस प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक का निधन हो गया है?
उत्तर- एंड्रिया लेवी
जमैका के ब्रिटिश लोगो के अनुभव का पता लगाने वाली सर्वश्रेष्ठ बिक्री वाली लेखक एंड्रिया लेवी का 62 वर्ष की आयु में कैंसर से निधन हो गया है.उनकी कुछ प्रसिद्ध पुस्तक जैसे 'द लॉन्ग सॉन्ग' और स्मॉल आइलैंड है.
10. हॉल ही में किस टीम ने ईरानी कप का ख़िताब जीता है?
उत्तर- विदर्भ
विदर्भ, रेस्ट ऑफ़ इंडिया को हराकर भारतीय घरेलु क्रिकेट इतिहास में नागपुर के जामथा स्टेडियम में अपने ईरानी कप ख़िताब की रक्षा करने वाली बॉम्बे और कर्नाटक के बाद केवल तीसरी टीम बन गई है. करणवीर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे.
11. हॉल ही में भारतीय वायु सेना ने 'वायु शक्ति' अभ्यास का आयोजन कहाँ किया है?
उत्तर- पोखरण (राजस्थान)
आईएएफ ने राजस्थान के पोखरण में मेगा अभ्यास 'वायु शक्ति' का आयोजन किया, यह अभ्यास भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी रूप से विकसित प्लेटफॉर्मो और मिसाइलों की मारक क्षमता का प्रदर्शन किया.अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना के मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर मौजूद रहे.
12. हॉल ही में अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक रेगिस्तान महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- जैसलमेर (राजस्थान)
राजस्थान के जैसलमेर के सैंड डून में 40 वां अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक रेगिस्तान महोत्सव आयोजित किया गया. यह तीन दिवसीय उत्सव ,गढ़सीसर झील के किले से रंगीन जुलूस के साथ रेगिस्तान राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में CBDT के अध्यक्ष रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) पी सी मोदी
b) सुशील चंद्र
c) हसमुख अधिया
d) बी.के यादव
Thank you & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_examguru-rewaacademy_2018-19
1. हॉल ही में चौथा कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन कहाँ किया गया है?
उत्तर- सोनीपत (हरियाणा)
हरियाणा के सोनीपत जिले के गणौर में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट(IIHM) के चौथे कृषि नेतृत्व शिखर सम्मलेन 2019 का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिखर सम्मलेन के समापन समारोह को संबोधित किया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल है और राज्यपाल -सत्यदेव नारायण आर्य है.
2. हॉल ही में कौन सा देश अपना पहला चन्द्रमा मिशन लॉन्च करेगा?
उत्तर- इजरायल
इजरायल अपना पहला चन्द्रमा मिशन शुरू करने वाला है, यह नासा के साथ साझा किये जाने वाले डेटा एकत्र करने के लिए मानव रहित अंतरिक्ष यान भेज रहा है.मिशन नियंत्रण टेल अवीव के येहूद में होगा, इजराइल की राजधानी -येरुशेलम है और मुद्रा -इजराइली न्यू शेकेल.
3. हॉल ही में आरबीआई सरकार को कितने करोड़ का अंतरिम लाभांश के रूप में भुगतान करेगा?
उत्तर- 28,000 करोड़ रूपये
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने घोषणा की है कि वह केंद्र सरकार को 28,000 करोड़ रूपये का अंतरिम लाभांश के रूप में भुगतान करेगा, यह सरकार के लिए एक वित्तीय वर्ष में RBI से उच्चतम प्राप्ति होगी.
4. हॉल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी ने वनडे से सन्यास की घोषणा की है?
उत्तर- क्रिस गेल
वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने विश्वकप के बाद एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है. क्रिस गेल ने अपने वनडे कॅरियर में 288 मैचो में 9,727 रन बनाये है. जो बेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के बाद दूसरे सर्वाधिक है.
5. हॉल ही में किसने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार जीता है ?
उत्तर- अब्दुल अज़ीज मुहम्मद
पापुआ न्यू गिनी में मानुस द्वीप पर ऑस्ट्रेलियाई निरोध केंद्र में 5 वर्ष बिताने वाले सूडानी शरणार्थी अब्दुल अज़ीज मुहम्मद को ऑस्ट्रेलियाई सरकार की बहुत क्रूर शरण साधक नीति को उजागर करने के लिए जिनेवा, स्विट्जरलैंड में 'मार्टिन एननल्स अवार्ड 2019 दिया गया.
6. हॉल ही में कौन पहली भारतीय महिला फ्लाइट इंजीनियर बनी है?
उत्तर- हिना जायसवाल
चंडीगढ़ से फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल, भारतीय वायु सेना की पहली भारतीय महिला फ्लाइट इंजीनियर बनी है. हिना 2015 में भारतीय वायु सेना की इंजीनियरिंग शाखा में कमीशन किया था. भारतीय वायु सेना चीफ -एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ है.
7. हॉल ही में संयुक्त राष्ट्र ने कार्यक्रम योजना,बजट और वित्त के लिए नियंत्रक और एएसजी के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर- चंद्रमौली रामनाथन
संयुक्त राष्ट्र ने सी. रामनाथन को प्रबंधन रणनीति, नीति और अनुपालन विभाग में कार्यक्रम योजना, बजट और वित्त के लिए नियंत्रक और एएसजी के रूप में नियुक्त किया गया.उन्होंने उरुग्वे के वेट्टीना टुसी का स्थान लिया है.
8. हॉल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक 'सिम्पलीसिटी एंड विजडम' का अनावरण किया है?
उत्तर- दिनेश शहरा
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी और परामर्श आश्रम के प्रमुख स्वामी चिंदानन्द सरस्वती ने दिनेश शहरा द्वारा लिखित पुस्तक 'सिम्पलीसिटी एंड विजडम' का अनावरण किया है.
9. हॉल ही में किस प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक का निधन हो गया है?
उत्तर- एंड्रिया लेवी
जमैका के ब्रिटिश लोगो के अनुभव का पता लगाने वाली सर्वश्रेष्ठ बिक्री वाली लेखक एंड्रिया लेवी का 62 वर्ष की आयु में कैंसर से निधन हो गया है.उनकी कुछ प्रसिद्ध पुस्तक जैसे 'द लॉन्ग सॉन्ग' और स्मॉल आइलैंड है.
10. हॉल ही में किस टीम ने ईरानी कप का ख़िताब जीता है?
उत्तर- विदर्भ
विदर्भ, रेस्ट ऑफ़ इंडिया को हराकर भारतीय घरेलु क्रिकेट इतिहास में नागपुर के जामथा स्टेडियम में अपने ईरानी कप ख़िताब की रक्षा करने वाली बॉम्बे और कर्नाटक के बाद केवल तीसरी टीम बन गई है. करणवीर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे.
11. हॉल ही में भारतीय वायु सेना ने 'वायु शक्ति' अभ्यास का आयोजन कहाँ किया है?
उत्तर- पोखरण (राजस्थान)
आईएएफ ने राजस्थान के पोखरण में मेगा अभ्यास 'वायु शक्ति' का आयोजन किया, यह अभ्यास भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी रूप से विकसित प्लेटफॉर्मो और मिसाइलों की मारक क्षमता का प्रदर्शन किया.अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना के मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर मौजूद रहे.
12. हॉल ही में अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक रेगिस्तान महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- जैसलमेर (राजस्थान)
राजस्थान के जैसलमेर के सैंड डून में 40 वां अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक रेगिस्तान महोत्सव आयोजित किया गया. यह तीन दिवसीय उत्सव ,गढ़सीसर झील के किले से रंगीन जुलूस के साथ रेगिस्तान राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में CBDT के अध्यक्ष रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) पी सी मोदी
b) सुशील चंद्र
c) हसमुख अधिया
d) बी.के यादव
Thank you & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_examguru-rewaacademy_2018-19
No comments