Current Affairs 13 Feb. 2019 (Hindi)
1. हॉल ही में यूनानी चिकित्सा पद्धति पर राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली
केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा नई दिल्ली में आयोजित यूनानी चिकित्सा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन इस चर्चा के साथ संपन्न हुआ कि आज हम जिन स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर रहे है. सम्मेलन का उद्घाटन मणिपुर की राज्यपाल डॉ नजमा हेपतुल्ला ने किया. वर्तमान में श्रीपाद येसो नाइक आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )है.
2. हॉल ही में किस भारतीय इतिहासकार ने इजराइल का 'डैन डेविड पुरस्कार' जीता है?
उत्तर- संजय सुब्रह्मण्यम
भारतीय इतिहासकार संजय सब्रह्मण्यम ने आधुनिक युग के दौरान एशियाई,यूरोपीय और उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के लोगो के बीच अंतर-सांस्कृतिक संपर्क के लिए अपने कार्य के लिए अपने कार्य के लिए प्रतिष्ठित डैन डेविड पुरस्कार 2019 जीता है.
3. हॉल ही में NTPC ने किसके साथ 5000 करोड़ रूपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)
राज्य के स्वामित्व वाली बिजली कंपनी NTPC ने घोषणा की है कि उसने भारतीय स्टेट बैंक के साथ 5000 करोड़ रूपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है. इस ऋण की शुरू से अंत तक की अवधि 15 वर्षो की है.
4. हॉल ही में किसके द्वारा अरुणांचल प्रदेश का 'डीडी अरूणप्रभा' चैनल लॉन्च किया गया है?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश, असम और त्रिपुरा की यात्रा के दौरान अरुणाचल प्रदेश के सेटेलाइट चैनल, अरूणप्रभा लॉन्च किया, डीडी अरूणप्रभा पूर्वोत्तर क्षेत्र का दूरदर्शन का दूसरा चैनल है, इससे पहले डीडी पूर्वोत्तर था.
5. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने 'डिक्की बंदी स्टेडियम' का नाम बदलकर 'पी ए संगमा' के नाम पर रखा है?
उत्तर- मेघालय सरकार
मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा की अध्यक्षता वाली मेघालय राज्य मंत्रिमंडल ने तुरा शहर के डिक्की बंदी स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा के नाम पर रखने का फैसला लिया है. डिक्की स्टेडियम को पहले एमपी स्टेडियम के रूप में जाना जाता था.
6. हॉल ही में किस राज्य में 3 दिवसीय लंबा कृषि कुंभ आयोजित किया गया है ?
उत्तर- बिहार
बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने मोतिहारी में एकसाथ तीन दिवसीय कृषि कुंभ का उद्घटान किया गया.कृषि कुंभ का उद्देश्य कृषि में आधुनिक तकनीकों और विविधता को बढ़ावा देना है.
7. हॉल ही में भारत ने किस देश के साथ मिलकर समुद्री प्रदूषण से निपटने के लिए एक पहल आरंभ की है?
उत्तर- नर्वे
पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने नर्वे के विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इंडिया-नर्वे मरीन पल्यूशन इनिसिएटिव की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है.नर्वे की राजधानी -ओस्लो है और मुद्रा -नार्वेजियन क्रोन है.
8. हॉल ही में MRF चैलेंज का ख़िताब जीतने वाली पहली महिला ड्राइवर कौन बनी है?
उत्तर- जेमी चाडविक
इंग्लैंड के जेमी चाडविक ने चेन्नई में अंतिम दौर में तीन बार जीतने के बाद एमआरएफ चैलेंज का ख़िताब जीतने वाली पहली महिला ड्राइवर बनकर इतिहास रच दिया है. चैडविक ने अगस्त में ही F3 रेस जीतने वाली पहली महिला बनी.
9. हॉल ही में 'एक्सरसाइज राहत' का समापन कहा किया गया है?
उत्तर- जयपुर (राजस्थान)
संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास 'एक्सरसाइज राहत ' का राजस्थान के जयपुर में समापन हुआ. इसका सचांलन एनडीएमए ने किया, भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमान द्वारा किया गया. अभ्यास में सशस्त्र बलों, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तंत्र और एसडीएमए और डीएलएमए ने भाग लिया.
10. हॉल ही में 5वां अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मलेन कहा आरंभ किया गया है?
उत्तर- भुवनेश्वर (ओडिशा)
विश्व बैंक, भारत सरकार और ओडिशा सरकार की संयुक्त पहल के तहत भुवनेश्वर में 5वे अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन 2019 का आयोजन संस्थागत वृद्धि के एक भाग के रूप में डैम पुनर्वास और सुधार परियोजना (DRIP) के तत्वाधीन में किया गया.वैश्विक रूप से चीन और अमेरिका के बाद भारत 5264 बड़े चालू बांधो की संख्या के साथ तीसरे स्थान में है.
11. हॉल ही में हिंदी को कहाँ की अदालत में तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल किया गया है?
उत्तर- अबू धाबी (UAE की राजधानी)
अबू धाबी ने हिंदी को अपनी अदालतों में इस्तेमाल होने वाली तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल करने का फैसला किया है, यह घोषणा अबू धाबी न्यायिक विभाग ने की है कि हिंदी सहित अदालतों के समक्ष दायर दावों के विवरण के संवादात्मक रूपों को अपनाने का विस्तार किया.
12. हॉल ही में किस बैंक ने एजिम ग्राहम बेल अवार्ड 2018 जीता है?
उत्तर- येस बैंक
एजिम ग्राहम बेल अवार्ड 2018 ने पणजी, गोवा में येस बैंक को उसके उद्योग प्रथम परियोजना 'येस इंगेज एनरिच एक्सेल' के लिए इनोवेशन इन डेटा साइंस' श्रेणी में विजेता घोषित किया है.येस बैंक का मुख्यालय -मुंबई में है.
Question of a Day :-
१)हॉल ही में 'मेगा मिल्क इवेंट' का आयोजन कहाँ हुआ है?
a) भोपाल
b) मुंबई
c) नई दिल्ली
d) गोवा
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reservd under @copyright_2018 examguru-Rewaacademy.com
No comments