Current Affaris 23 jan. 2019 ( Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
1. हॉल ही में किसे 'सरस्वती सम्मान 2017 ' से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- सितांशु यशचन्द्र
प्रख्यात गुजराती कवि सितांशु यशचन्द्र को गुजराती में उनके काव्य संग्रह 'वकार ' के लिए उन्हें सरस्वती सम्मान 2017 से सम्मानित किया गया है. यह केके बिरला फाउंडेशन द्वारा स्थापित सम्मान है. यह इस सम्मान का 27वा संस्करण है.
2. हॉल ही में किसके द्वारा हथकरधा बुनकर के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म लॉन्च किया गया ?
उत्तर- माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपने लोक-हितैषी पहलों के हिस्से के तहत, प्रोजेक्ट Re-Weave के तहत हथकरधा बुनकरों के लिए एक नया ई-कॉमर्स प्लेटफार्म re-weave.in लॉन्च किया है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ -सत्या नडेला है और मुख्याल- वाशिंगटन.
3. हॉल ही में किसने 'मेडागास्कर ' के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर- एंड्री राजोइलिना
मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना ने उच्च संवैधानिक न्यायलय के नौ न्यायधिशो के समक्ष एंटानानारिवो में शपथ लेने के बाद पद की शपथ ली. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति मार्क रावलोमनांना को हराया है. मेडागास्कर की राजधानी -एंटानानारिवो है और प्रधानमंत्री - क्रिश्चियन निट्से.
4. हॉल ही में स्टील इंडिया 2019 कहाँ आयोजित की गई है?
उत्तर- मुंबई
इंडिया स्टील 2019 प्रदर्शनी और सम्मलेन की मुंबई में शुरूआत हो गई है. इस्पात मंत्रालय द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय कार्यक्रम इस्पात उद्योग के भविष्य के प्रगति पथ की योजना बनाने में मदद करेगा, चौधरी बीरेंद्र सिंह भारत के इस्पात मंत्री है.
5. हॉल ही में किस महिला ने AKLF 2019 में 'वुमन वॉयस अवार्ड' जीता है ?
उत्तर- रंजनी मुरली
यूएस बेस्ड इंडियन कवि रंजनी मुरली को एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल में 'वुमन्स वॉयस अवार्ड ' से सम्मानित किया गया है. पुरस्कार का उद्देश्य भारत में महिलाओ द्वारा रचनात्मक लेखन को मान्यता देना है.
6. हॉल ही में किस भारतीय खिलाडी को ICC पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- विराट कोहली
विराट कोहली 2018 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ICC क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर. ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर और ICC ODI प्लेयर ऑफ़ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतने वाले इतिहास के पहले खिलाडी बन गए है. ICC के अध्यक्ष शशांक मनोहर है और मुख्यालय दुबई.
7. हॉल ही में किस भारत रत्न प्राप्तकर्ता को मटेरियल रिसर्च के लिए शेख सऊद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है?
उत्तर- सीएनआर राव
जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च ने घोषणा की है की संयुक्त अरब अमीरात के सेंटर ऑफ़ एडवांस्ड मटेरियल ऑफ़ एडवांस्ड ने प्रख्यात वैज्ञानिक और भारत रत्न प्राप्तकर्ता सीएनआर राव को मटेरियल रिसर्च के लिए शेख सऊद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है.
8. हॉल ही में भारत ने किस देश के साथ विपुलानंद इंस्टीट्यूट के आधुनिकीकरण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
उत्तर- श्री लंका
भारत और श्रीलंका ने श्रीलंका के बटियाकोला जिले में पूर्वी विश्वविद्यालय के स्वामी विपुलानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ़ एस्थेटिक स्टडीज को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है.श्री लंका के प्रधानमंत्री - रालिन विक्रमसिंघे है और राष्ट्रपति - मैत्रीपाला सिरिसेना है.
9. हॉल ही में किस कंपनी ने शिक्षकों के लिए भारत की पहली पॉलिसीहैक लांच की है?
उत्तर- डेल (Dell)
डेल ने अपनी तीन-शहर पॉलिसीहैक श्रृंखला के एक भाग के रूप में, एक इंटरएक्टिव हैकथॉन की मेजबानी की है. यह पहल शिक्षण से जुड़े लोगो को कक्षा के अंदर और बाहर शिक्षकों के सामने आने वाली समस्याओ के समाधान पेश करने की अनुमति देता है.
10. हॉल ही में किसके द्वारा 'छात्र विश्वकर्मा पुरस्कार ' और SAGY पुरस्कार प्रस्तुत किये गए?
उत्तर- एम. वेंकैया नायडू
भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित एक समारोह में छात्रों और उनके गुरुओ को द्वितीय छात्र विश्वकर्मा पुरस्कार और संस्थानों को संसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY ) पुरस्कार प्रदान किये गए.
11. हॉल ही में किसके द्वारा 'प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार 2019 ' प्रदान किये गए?
उत्तर- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने राष्टपति भवन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 प्रदान किये, ये पुरस्कार नवाचार, शैक्षिक, खेल,कला और संस्कृति, समाज सेवा और बहादुरी श्रेणी के तहत राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जिसे अब बाल शक्ति पुरस्कार का नाम दिया गया है, के लिए एक संयुक्त पुरस्कार भी शामिल है.
12. हॉल ही में किसके नेतृत्व में सरकार ने दवाओं के मूल्य निर्धारण की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया है?
उत्तर- नीति आयोग
सरकार ने दवाओं और स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों के मूल्य निर्धारण की निगरानी के लिए एक उच्च शक्ति समिति का गठन किया है. समिति का नेत्तृत्व नीति आयोग करेंगे. यह समिति मूल्य निर्धारण की निगरानी के साथ उनकी सामर्थ्य सुनिश्चित करने का काम सौपा जायेगा.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में 'प्रवासी भारतीय दिवस' कहाँ शुरू हुआ है ?
a) लख़नऊ
b) वाराणसी
c) नई दिल्ली
d) मुंबई
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किसे 'सरस्वती सम्मान 2017 ' से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- सितांशु यशचन्द्र
प्रख्यात गुजराती कवि सितांशु यशचन्द्र को गुजराती में उनके काव्य संग्रह 'वकार ' के लिए उन्हें सरस्वती सम्मान 2017 से सम्मानित किया गया है. यह केके बिरला फाउंडेशन द्वारा स्थापित सम्मान है. यह इस सम्मान का 27वा संस्करण है.
2. हॉल ही में किसके द्वारा हथकरधा बुनकर के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म लॉन्च किया गया ?
उत्तर- माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपने लोक-हितैषी पहलों के हिस्से के तहत, प्रोजेक्ट Re-Weave के तहत हथकरधा बुनकरों के लिए एक नया ई-कॉमर्स प्लेटफार्म re-weave.in लॉन्च किया है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ -सत्या नडेला है और मुख्याल- वाशिंगटन.
3. हॉल ही में किसने 'मेडागास्कर ' के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर- एंड्री राजोइलिना
मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना ने उच्च संवैधानिक न्यायलय के नौ न्यायधिशो के समक्ष एंटानानारिवो में शपथ लेने के बाद पद की शपथ ली. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति मार्क रावलोमनांना को हराया है. मेडागास्कर की राजधानी -एंटानानारिवो है और प्रधानमंत्री - क्रिश्चियन निट्से.
4. हॉल ही में स्टील इंडिया 2019 कहाँ आयोजित की गई है?
उत्तर- मुंबई
इंडिया स्टील 2019 प्रदर्शनी और सम्मलेन की मुंबई में शुरूआत हो गई है. इस्पात मंत्रालय द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय कार्यक्रम इस्पात उद्योग के भविष्य के प्रगति पथ की योजना बनाने में मदद करेगा, चौधरी बीरेंद्र सिंह भारत के इस्पात मंत्री है.
5. हॉल ही में किस महिला ने AKLF 2019 में 'वुमन वॉयस अवार्ड' जीता है ?
उत्तर- रंजनी मुरली
यूएस बेस्ड इंडियन कवि रंजनी मुरली को एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल में 'वुमन्स वॉयस अवार्ड ' से सम्मानित किया गया है. पुरस्कार का उद्देश्य भारत में महिलाओ द्वारा रचनात्मक लेखन को मान्यता देना है.
6. हॉल ही में किस भारतीय खिलाडी को ICC पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- विराट कोहली
विराट कोहली 2018 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ICC क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर. ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर और ICC ODI प्लेयर ऑफ़ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतने वाले इतिहास के पहले खिलाडी बन गए है. ICC के अध्यक्ष शशांक मनोहर है और मुख्यालय दुबई.
7. हॉल ही में किस भारत रत्न प्राप्तकर्ता को मटेरियल रिसर्च के लिए शेख सऊद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है?
उत्तर- सीएनआर राव
जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च ने घोषणा की है की संयुक्त अरब अमीरात के सेंटर ऑफ़ एडवांस्ड मटेरियल ऑफ़ एडवांस्ड ने प्रख्यात वैज्ञानिक और भारत रत्न प्राप्तकर्ता सीएनआर राव को मटेरियल रिसर्च के लिए शेख सऊद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है.
8. हॉल ही में भारत ने किस देश के साथ विपुलानंद इंस्टीट्यूट के आधुनिकीकरण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
उत्तर- श्री लंका
भारत और श्रीलंका ने श्रीलंका के बटियाकोला जिले में पूर्वी विश्वविद्यालय के स्वामी विपुलानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ़ एस्थेटिक स्टडीज को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है.श्री लंका के प्रधानमंत्री - रालिन विक्रमसिंघे है और राष्ट्रपति - मैत्रीपाला सिरिसेना है.
9. हॉल ही में किस कंपनी ने शिक्षकों के लिए भारत की पहली पॉलिसीहैक लांच की है?
उत्तर- डेल (Dell)
डेल ने अपनी तीन-शहर पॉलिसीहैक श्रृंखला के एक भाग के रूप में, एक इंटरएक्टिव हैकथॉन की मेजबानी की है. यह पहल शिक्षण से जुड़े लोगो को कक्षा के अंदर और बाहर शिक्षकों के सामने आने वाली समस्याओ के समाधान पेश करने की अनुमति देता है.
10. हॉल ही में किसके द्वारा 'छात्र विश्वकर्मा पुरस्कार ' और SAGY पुरस्कार प्रस्तुत किये गए?
उत्तर- एम. वेंकैया नायडू
भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित एक समारोह में छात्रों और उनके गुरुओ को द्वितीय छात्र विश्वकर्मा पुरस्कार और संस्थानों को संसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY ) पुरस्कार प्रदान किये गए.
11. हॉल ही में किसके द्वारा 'प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार 2019 ' प्रदान किये गए?
उत्तर- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने राष्टपति भवन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 प्रदान किये, ये पुरस्कार नवाचार, शैक्षिक, खेल,कला और संस्कृति, समाज सेवा और बहादुरी श्रेणी के तहत राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जिसे अब बाल शक्ति पुरस्कार का नाम दिया गया है, के लिए एक संयुक्त पुरस्कार भी शामिल है.
12. हॉल ही में किसके नेतृत्व में सरकार ने दवाओं के मूल्य निर्धारण की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया है?
उत्तर- नीति आयोग
सरकार ने दवाओं और स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों के मूल्य निर्धारण की निगरानी के लिए एक उच्च शक्ति समिति का गठन किया है. समिति का नेत्तृत्व नीति आयोग करेंगे. यह समिति मूल्य निर्धारण की निगरानी के साथ उनकी सामर्थ्य सुनिश्चित करने का काम सौपा जायेगा.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में 'प्रवासी भारतीय दिवस' कहाँ शुरू हुआ है ?
a) लख़नऊ
b) वाराणसी
c) नई दिल्ली
d) मुंबई
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-Rewaacademy
B
ReplyDelete