Current Affairs 22 Jan.2019 ( Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
1. हाल ही में किस सांसद को संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- अनुराग ठाकुर
हिमांचल प्रदेश के सांसद अनुराग ठाकुर को स्पेशल अवार्ड श्रेणी के तहत सांसद के रूप में उनके विशिष्ट प्रदर्शन के लिए 'संसद रत्न पुरस्कार ' से सम्मानित किया गया है. अनुराग ठाकुर संसद रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भाजपा सांसद बने. संसद रत्न पुरस्कार की स्थापना 2010 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा शुरू की गई थी.
2. हॉल ही में किस भारतीय-अमेरिकी ने 'रोजा पाकर्स ट्रेलब्लेजर पुरस्कार ' प्राप्त किया है ?
उत्तर- गुरिंदर सिंह खालसा
अमेरिका, इंडियाना के फ़िशर्स में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी सिख गुरिंदर सिंह खालसा को इंडियाना माइनॉरिटी बिजिनेस मैगजीन द्वारा विविधता के चैंपियन के लिए चुने जाने के बाद प्रतिष्ठित ' रोजा पाकर्स ट्रेलब्लेजर पुरस्कार '2019 से सम्मानित किया गया.
3. हॉल ही में किस देश के सेंट्रल बैंक ने 100 रूपये से अधिक मूल्यवर्ग के भारतीय नोटों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है ?
उत्तर- नेपाल
नेपाल के केंद्रीय बैंक ने 200 रूपये ,500 रूपये और 2000 रूपये मूल्यवर्ग के भारतीय नोटों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. नेपाल के केंद्रीय बैंक को नेपाल राष्ट्र बैंक कहा जाता है. डॉ चिरंजीबी नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर है. इसकी स्थापना 1956 में की गई थी.
4. हॉल ही में 'एग्री विजन सम्मलेन 2019 ' कहा आयोजित किया गया है?
उत्तर- हैदराबाद
स्मार्ट और सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के लिए एग्रो सॉलूशन्स की कल्पना पर हैदराबाद में 2 दिवसीय 'एग्री विजन सम्मलेन 2019 ' आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने किया.
5. हॉल ही में किसकी अध्यक्षता में 'ग्रुप इन्सॉल्वेंसी ' की अवधारणा के उपयुक्त फ्रेमवर्क के लिए एक कार्य समूह का गठन किया गया है?
उत्तर- यू.के सिन्हा
भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI ) ने ग्रुप इन्सॉल्वेंसी की अवधारणा में जाने और एक उपयुक्त फ्रेमवर्क का सुझाव देने के लिए सेबी के पूर्व प्रमुख यूके सिन्हा की अध्यक्ष में एक 11 सदस्यीय कार्य समूह का गठन किया गया है.
6. हॉल ही में किसे IDFC फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- वी. वैद्यनाथन
भारतीय रिज़र्व बैंक ने तीन वर्षो की अवधि के लिए IDFC फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में वी. वैद्यनाथन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मुख्यालय मुंबई में है.
7. हॉल ही में भारत ने किस सहकारी अधिनियम के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
उत्तर- जापान-भारत सहकारी अधिनियम (JICA)
भारत और जापान-भारत सहकारी अधिनियम (JICA) ने जापानी आधिकारिक विकास सहायता ऋण कार्यक्रम के तहत ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है. जापानी आधिकारिक विकास समझौते के तहत दो परियोजनाओं के लिए हस्ताक्षर किये है: चेन्नई पेरिफेरल रिंग रोड के निर्माण के लिए 2470 करोड़ और भारत में सस्टेनेबल विकास लक्ष्यो के लिए JICA के कार्यक्रमों के लिए 950 करोड़.
8. हॉल ही में किसे स्वीडन के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है ?
उत्तर- स्टीफन लोफवेन
स्वीडिश संसद ने स्टीफन लोफवेन को प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार चार वर्ष के कार्यकाल के लिए मंजूरी दी है. स्वीडन की राजधानी -स्टॉकहोम है और मुद्रा स्वीडिश क्रोना है.
9. हॉल ही में किस शहर को यूनेस्को द्वारा 2020 के लिए वास्तुकला की विश्व राजधानी के रूप में नामित किया गया है?
उत्तर- रियो डी जनेरियो
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को ) ने ब्राज़ील के शहर 'रियो डी जनेरियो' को 2020 के लिए वास्तुकला की विश्व राजधानी के रूप में नामित किया गया है. यूनेस्को के 11वे महानिदेशक फ़्रांस के आंड्रे अजोले है और मुख्यालय पेरिस, फ़्रांस है.
10. हॉल ही में किसके द्वारा अरुणांचल प्रदेश में 'डिफो ब्रिज' का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर- निर्मला सीतारमण (रक्षामंत्री)
देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी जिले में चिपु नदी पर 426 मीटर लम्बे डिफो ब्रिज का उद्घाटन किया, यह पुल सीमा सड़क संगठन द्वारा भारत-चीन सीमा पर निर्माण किया गया है.
11. हॉल ही में 15वां प्रवासी भारतीय दिवस कहा शुरू हुआ है?
उत्तर- वाराणसी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस के 15वें संस्करण की शुरूआत हुई. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का विषय 'Role of Indian Diaspora in building New India' है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ मौजूद रहे.
12. हॉल ही में किस इंस्टीट्यूट द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पूर्ण स्नातक कार्यक्रम शुरू किया गया है?
उत्तर- आईआईटी- हैदराबाद (IIT-H )
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी -हैदराबाद ने नए शैक्षिक सत्र से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पूर्ण स्नातक कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है, जो देश के लिए पहला और वैश्विक स्तर पर केवल तीसरा कार्यक्रम है.
13. हॉल ही में अरब आर्थिक और सामाजिक विकास शिखर सम्मलेन कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- बेरूत ( लेबनन की राजधानी)
अरब आर्थिक और सामाजिक विकास शिखर सम्मलेन लेबनान की राजधानी बेरूत में आयोजित किया गया. इस सम्मलेन में कई अरब देशो के नेताओ ने शिखर सम्मलेन में 29-आइटम एजेंडे पर एक संयुक्त बयान देने का लक्ष्य रखा है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में महानिदेशक नियुक्त किया गया ?
a) प्रभात सिंह
b) यूके सिन्हा
c) वीके यादव
d) अजय त्यागी
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में किस सांसद को संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- अनुराग ठाकुर
हिमांचल प्रदेश के सांसद अनुराग ठाकुर को स्पेशल अवार्ड श्रेणी के तहत सांसद के रूप में उनके विशिष्ट प्रदर्शन के लिए 'संसद रत्न पुरस्कार ' से सम्मानित किया गया है. अनुराग ठाकुर संसद रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भाजपा सांसद बने. संसद रत्न पुरस्कार की स्थापना 2010 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा शुरू की गई थी.
2. हॉल ही में किस भारतीय-अमेरिकी ने 'रोजा पाकर्स ट्रेलब्लेजर पुरस्कार ' प्राप्त किया है ?
उत्तर- गुरिंदर सिंह खालसा
अमेरिका, इंडियाना के फ़िशर्स में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी सिख गुरिंदर सिंह खालसा को इंडियाना माइनॉरिटी बिजिनेस मैगजीन द्वारा विविधता के चैंपियन के लिए चुने जाने के बाद प्रतिष्ठित ' रोजा पाकर्स ट्रेलब्लेजर पुरस्कार '2019 से सम्मानित किया गया.
3. हॉल ही में किस देश के सेंट्रल बैंक ने 100 रूपये से अधिक मूल्यवर्ग के भारतीय नोटों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है ?
उत्तर- नेपाल
नेपाल के केंद्रीय बैंक ने 200 रूपये ,500 रूपये और 2000 रूपये मूल्यवर्ग के भारतीय नोटों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. नेपाल के केंद्रीय बैंक को नेपाल राष्ट्र बैंक कहा जाता है. डॉ चिरंजीबी नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर है. इसकी स्थापना 1956 में की गई थी.
4. हॉल ही में 'एग्री विजन सम्मलेन 2019 ' कहा आयोजित किया गया है?
उत्तर- हैदराबाद
स्मार्ट और सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के लिए एग्रो सॉलूशन्स की कल्पना पर हैदराबाद में 2 दिवसीय 'एग्री विजन सम्मलेन 2019 ' आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने किया.
5. हॉल ही में किसकी अध्यक्षता में 'ग्रुप इन्सॉल्वेंसी ' की अवधारणा के उपयुक्त फ्रेमवर्क के लिए एक कार्य समूह का गठन किया गया है?
उत्तर- यू.के सिन्हा
भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI ) ने ग्रुप इन्सॉल्वेंसी की अवधारणा में जाने और एक उपयुक्त फ्रेमवर्क का सुझाव देने के लिए सेबी के पूर्व प्रमुख यूके सिन्हा की अध्यक्ष में एक 11 सदस्यीय कार्य समूह का गठन किया गया है.
6. हॉल ही में किसे IDFC फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- वी. वैद्यनाथन
भारतीय रिज़र्व बैंक ने तीन वर्षो की अवधि के लिए IDFC फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में वी. वैद्यनाथन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मुख्यालय मुंबई में है.
7. हॉल ही में भारत ने किस सहकारी अधिनियम के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
उत्तर- जापान-भारत सहकारी अधिनियम (JICA)
भारत और जापान-भारत सहकारी अधिनियम (JICA) ने जापानी आधिकारिक विकास सहायता ऋण कार्यक्रम के तहत ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है. जापानी आधिकारिक विकास समझौते के तहत दो परियोजनाओं के लिए हस्ताक्षर किये है: चेन्नई पेरिफेरल रिंग रोड के निर्माण के लिए 2470 करोड़ और भारत में सस्टेनेबल विकास लक्ष्यो के लिए JICA के कार्यक्रमों के लिए 950 करोड़.
8. हॉल ही में किसे स्वीडन के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है ?
उत्तर- स्टीफन लोफवेन
स्वीडिश संसद ने स्टीफन लोफवेन को प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार चार वर्ष के कार्यकाल के लिए मंजूरी दी है. स्वीडन की राजधानी -स्टॉकहोम है और मुद्रा स्वीडिश क्रोना है.
9. हॉल ही में किस शहर को यूनेस्को द्वारा 2020 के लिए वास्तुकला की विश्व राजधानी के रूप में नामित किया गया है?
उत्तर- रियो डी जनेरियो
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को ) ने ब्राज़ील के शहर 'रियो डी जनेरियो' को 2020 के लिए वास्तुकला की विश्व राजधानी के रूप में नामित किया गया है. यूनेस्को के 11वे महानिदेशक फ़्रांस के आंड्रे अजोले है और मुख्यालय पेरिस, फ़्रांस है.
10. हॉल ही में किसके द्वारा अरुणांचल प्रदेश में 'डिफो ब्रिज' का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर- निर्मला सीतारमण (रक्षामंत्री)
देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी जिले में चिपु नदी पर 426 मीटर लम्बे डिफो ब्रिज का उद्घाटन किया, यह पुल सीमा सड़क संगठन द्वारा भारत-चीन सीमा पर निर्माण किया गया है.
11. हॉल ही में 15वां प्रवासी भारतीय दिवस कहा शुरू हुआ है?
उत्तर- वाराणसी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस के 15वें संस्करण की शुरूआत हुई. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का विषय 'Role of Indian Diaspora in building New India' है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ मौजूद रहे.
12. हॉल ही में किस इंस्टीट्यूट द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पूर्ण स्नातक कार्यक्रम शुरू किया गया है?
उत्तर- आईआईटी- हैदराबाद (IIT-H )
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी -हैदराबाद ने नए शैक्षिक सत्र से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पूर्ण स्नातक कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है, जो देश के लिए पहला और वैश्विक स्तर पर केवल तीसरा कार्यक्रम है.
13. हॉल ही में अरब आर्थिक और सामाजिक विकास शिखर सम्मलेन कहाँ आयोजित किया गया है?
उत्तर- बेरूत ( लेबनन की राजधानी)
अरब आर्थिक और सामाजिक विकास शिखर सम्मलेन लेबनान की राजधानी बेरूत में आयोजित किया गया. इस सम्मलेन में कई अरब देशो के नेताओ ने शिखर सम्मलेन में 29-आइटम एजेंडे पर एक संयुक्त बयान देने का लक्ष्य रखा है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में महानिदेशक नियुक्त किया गया ?
a) प्रभात सिंह
b) यूके सिन्हा
c) वीके यादव
d) अजय त्यागी
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-Rewaacademy
No comments