Current Affairs 31 Jan.2019 (Hindi)
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में 'राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह ' स्मारक का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
उत्तर- दांडी (गुजरात)
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वी जन्मोत्सव के उपलब्ध में भारत, के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दांडी में केंद्रीय सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया है.
2. हॉल ही में किस राज्य में नागरिक उड्डेयन मंत्रालय द्वारा देश का पहला जीआई स्टोर शुरू किया गया है ?
उत्तर- गोवा
नागरिक उड्डेयन मंत्रालय ने गोवा में डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश का पहला भगौलिक संकेत (जीआई ) स्टोर लांच किया है. यह स्टोर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा केश्यु एक्सपोर्ट प्रमोशनल कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया की साझेदारी में स्थापित किया गया. वर्तमान में केंद्रीय नागरिक उड्डेयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु है.
3. हॉल ही में किस मंत्रालय द्वारा 'आर्टिसन स्पीक' कार्यक्रम आयोजित किया गया है?
उत्तर- कपड़ा मंत्रालय
भारत के हथकरधा और वस्त्र क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कपड़ा मंत्रालय और भारत सरकार ने एलिफेंटा की गुफाएँ में 'आर्टिसन स्पीक' लांच किया गया. यह कार्यक्रम फ़ैशन, संगीत और नृत्य के माध्यम से जीआई टेक्सटाइल्स का प्रदर्शन करने के लिए आयोजित किया गया है.केंद्रीय कपडा मंत्री -स्मृति जुबिन ईरानी है.
4. हॉल ही में RBI ने सरकारी प्रतिभूतियों की ख़रीद के माध्यम से कितने करोड़ का निवेश करेंगी?
उत्तर- 37,500 करोड़ रूपये
भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा है की वह सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद के माध्यम से 37,500 करोड़ रूपये का निवेश करेगा, यह खुले बाजार में तरलता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जयेगा. आरबीआई के 25वें गवर्नर -शक्तिकांत दास है और मुख्यालय मुंबई है. RBI की स्थापना 1 अप्रैल 1935, को कोलकाता में हुई.
5. हॉल ही में किस नाविक ने 'राउंड-द-वर्ल्ड' नौका दौड़ जीती है ?
उत्तर- जीन ल्यूक वान डेन हेडे
फ्रांसीसी नाविक जीन ल्यूक वान डेन हेडे ने आधुनिक उपकरणों के साथ समुंद्र में अकेले 212 दिनों बाद 'राउंड-द-वर्ल्ड' नौका दौड़ जीत ली है.73 वर्षीय जीन ल्यूक वान 30,000 मील की गोल्डन ग्लोब रेस को पूरा करने वाले सबसे पुराने व्यक्ति बन गए है.
6. हॉल ही में 60 अर्थव्यवस्थाओं के ब्लूमबर्ग इनोवेशन इंडेक्स में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
उत्तर- 54वां
ब्लुमबर्ग की अभिनव देशो की सूची में भारत को पहली बार स्थान दिया गया है.भारत ने 60 अर्थव्यवस्थाओं के इनोवेशन इंडेक्स में 100 में से 47.93 के अंक के साथ 54वां स्थान हासिल किया है. इस सूची में शीर्ष में दक्षिण कोरिया है और इसके बाद जर्मनी और फ़िनलैंड.
7. हॉल ही में आई वैश्विक भ्रष्टाचार सूचकांक में भारत को कौन से स्थान में रहा है ?
उत्तर- 78वां
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने ग्लोबल करप्शन इंडेक्स 2018 जारी किया है. जिसके भारत 180 देशो की सूची में 41 अंको के साथ 78वें स्थान पर रहा है,वही चीन 87 पर और पाकिस्तान 117वे स्थान पर रहा.इसके साथ ही इस सूचि में शीर्ष देशो में डेनमार्क और न्यूजीलैंड है और सबसे निचले पायदान में सीरिया और दक्षिण सूडान है.
8. हॉल ही में किसे फ़ेडरल बैंक के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- दिलीप सदरंगानी
निजी क्षेत्र के ऋणदाता फेडरल बैंक ने दिलीप सदरंगानी को अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है.फेडरल बैंक के एमडी और सीईओ -श्याम श्रीनिवासन है और इसका मुख्यालय-अलुवा,केरल में है.फेडरल बैंक की टैगलाइन- Your Perfect Banking partner.
9. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर- उत्तरप्रदेश सरकार
उत्तरप्रदेश राज्य मंत्रिमंडल ने प्रयागराज को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले चार लेन के 'गंगा एक्सप्रेसवे' के निर्माण के लिए 36,000 करोड़ रूपये खर्च करने की मंजूरी दे दी है. इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई 600 किमी. है और बनने के बाद यह देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेसवे होगा.
10. हॉल ही में किस राज्य में पहली 'स्वदेश दर्शन परियोजना' का उद्धघाटन किया गया है?
उत्तर- सिक्किम
पूर्वोत्तर के सिक्किम राज्य में केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के.जे.अल्फोंस ने जीरो पॉइंट, गंगटोक के पूर्वोत्तर नार्थईस्ट सर्किट की पहली 'स्वदेश दर्शन परियोजना' का उद्धघाटन किया गया है.सिक्किम के मुख्यमंत्री -पवन कुमार चामलिंग है राज्यपाल -गंगा प्रसाद है.
11. हॉल ही में किस एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट के रूप में शीर्ष स्थान दिया गया ?
उत्तर- दुबई
दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने लगातर पांचवे वर्ष अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक संख्या के लिए दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट के रूप में अपना स्थान बनाया है.दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DXB ) जुलाई 1937 में नागरिक उड्डेयन के लिए खोला गया था.
12. हॉल ही में किसके द्वारा राष्ट्रीय उच्च शिक्षा परियोजना (NAHEP ) शुरू की गई है ?
उत्तर- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)
देश की प्रतिभा को आकर्षित करने और उच्च कृषि शिक्षा को मजबूत करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (NAHEP) की शुरूआत की है. इसका उद्घाटन नई दिल्ली के पूसा में विद्यार्थी कल्याण न्यास द्वारा आयोजित 'एग्रोविजन-2019' के चौथे कन्वेंशन में किया गया है.
Question of a Day :-
1) हॉल ही में 'डेटा संरक्षण दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 27 जनवरी
b) 28 जनवरी
c) 29 जनवरी
d) 30 जनवरी
1. हॉल ही में 'राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह ' स्मारक का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
उत्तर- दांडी (गुजरात)
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वी जन्मोत्सव के उपलब्ध में भारत, के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दांडी में केंद्रीय सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया है.
2. हॉल ही में किस राज्य में नागरिक उड्डेयन मंत्रालय द्वारा देश का पहला जीआई स्टोर शुरू किया गया है ?
उत्तर- गोवा
नागरिक उड्डेयन मंत्रालय ने गोवा में डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश का पहला भगौलिक संकेत (जीआई ) स्टोर लांच किया है. यह स्टोर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा केश्यु एक्सपोर्ट प्रमोशनल कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया की साझेदारी में स्थापित किया गया. वर्तमान में केंद्रीय नागरिक उड्डेयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु है.
3. हॉल ही में किस मंत्रालय द्वारा 'आर्टिसन स्पीक' कार्यक्रम आयोजित किया गया है?
उत्तर- कपड़ा मंत्रालय
भारत के हथकरधा और वस्त्र क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कपड़ा मंत्रालय और भारत सरकार ने एलिफेंटा की गुफाएँ में 'आर्टिसन स्पीक' लांच किया गया. यह कार्यक्रम फ़ैशन, संगीत और नृत्य के माध्यम से जीआई टेक्सटाइल्स का प्रदर्शन करने के लिए आयोजित किया गया है.केंद्रीय कपडा मंत्री -स्मृति जुबिन ईरानी है.
4. हॉल ही में RBI ने सरकारी प्रतिभूतियों की ख़रीद के माध्यम से कितने करोड़ का निवेश करेंगी?
उत्तर- 37,500 करोड़ रूपये
भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा है की वह सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद के माध्यम से 37,500 करोड़ रूपये का निवेश करेगा, यह खुले बाजार में तरलता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जयेगा. आरबीआई के 25वें गवर्नर -शक्तिकांत दास है और मुख्यालय मुंबई है. RBI की स्थापना 1 अप्रैल 1935, को कोलकाता में हुई.
5. हॉल ही में किस नाविक ने 'राउंड-द-वर्ल्ड' नौका दौड़ जीती है ?
उत्तर- जीन ल्यूक वान डेन हेडे
फ्रांसीसी नाविक जीन ल्यूक वान डेन हेडे ने आधुनिक उपकरणों के साथ समुंद्र में अकेले 212 दिनों बाद 'राउंड-द-वर्ल्ड' नौका दौड़ जीत ली है.73 वर्षीय जीन ल्यूक वान 30,000 मील की गोल्डन ग्लोब रेस को पूरा करने वाले सबसे पुराने व्यक्ति बन गए है.
6. हॉल ही में 60 अर्थव्यवस्थाओं के ब्लूमबर्ग इनोवेशन इंडेक्स में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
उत्तर- 54वां
ब्लुमबर्ग की अभिनव देशो की सूची में भारत को पहली बार स्थान दिया गया है.भारत ने 60 अर्थव्यवस्थाओं के इनोवेशन इंडेक्स में 100 में से 47.93 के अंक के साथ 54वां स्थान हासिल किया है. इस सूची में शीर्ष में दक्षिण कोरिया है और इसके बाद जर्मनी और फ़िनलैंड.
7. हॉल ही में आई वैश्विक भ्रष्टाचार सूचकांक में भारत को कौन से स्थान में रहा है ?
उत्तर- 78वां
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने ग्लोबल करप्शन इंडेक्स 2018 जारी किया है. जिसके भारत 180 देशो की सूची में 41 अंको के साथ 78वें स्थान पर रहा है,वही चीन 87 पर और पाकिस्तान 117वे स्थान पर रहा.इसके साथ ही इस सूचि में शीर्ष देशो में डेनमार्क और न्यूजीलैंड है और सबसे निचले पायदान में सीरिया और दक्षिण सूडान है.
8. हॉल ही में किसे फ़ेडरल बैंक के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- दिलीप सदरंगानी
निजी क्षेत्र के ऋणदाता फेडरल बैंक ने दिलीप सदरंगानी को अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है.फेडरल बैंक के एमडी और सीईओ -श्याम श्रीनिवासन है और इसका मुख्यालय-अलुवा,केरल में है.फेडरल बैंक की टैगलाइन- Your Perfect Banking partner.
9. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर- उत्तरप्रदेश सरकार
उत्तरप्रदेश राज्य मंत्रिमंडल ने प्रयागराज को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले चार लेन के 'गंगा एक्सप्रेसवे' के निर्माण के लिए 36,000 करोड़ रूपये खर्च करने की मंजूरी दे दी है. इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई 600 किमी. है और बनने के बाद यह देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेसवे होगा.
10. हॉल ही में किस राज्य में पहली 'स्वदेश दर्शन परियोजना' का उद्धघाटन किया गया है?
उत्तर- सिक्किम
पूर्वोत्तर के सिक्किम राज्य में केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के.जे.अल्फोंस ने जीरो पॉइंट, गंगटोक के पूर्वोत्तर नार्थईस्ट सर्किट की पहली 'स्वदेश दर्शन परियोजना' का उद्धघाटन किया गया है.सिक्किम के मुख्यमंत्री -पवन कुमार चामलिंग है राज्यपाल -गंगा प्रसाद है.
11. हॉल ही में किस एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट के रूप में शीर्ष स्थान दिया गया ?
उत्तर- दुबई
दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने लगातर पांचवे वर्ष अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक संख्या के लिए दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट के रूप में अपना स्थान बनाया है.दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DXB ) जुलाई 1937 में नागरिक उड्डेयन के लिए खोला गया था.
12. हॉल ही में किसके द्वारा राष्ट्रीय उच्च शिक्षा परियोजना (NAHEP ) शुरू की गई है ?
उत्तर- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)
देश की प्रतिभा को आकर्षित करने और उच्च कृषि शिक्षा को मजबूत करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (NAHEP) की शुरूआत की है. इसका उद्घाटन नई दिल्ली के पूसा में विद्यार्थी कल्याण न्यास द्वारा आयोजित 'एग्रोविजन-2019' के चौथे कन्वेंशन में किया गया है.
Question of a Day :-
1) हॉल ही में 'डेटा संरक्षण दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 27 जनवरी
b) 28 जनवरी
c) 29 जनवरी
d) 30 जनवरी
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reservd under @copyright_2018 examguru-Rewaacademy.com
No comments