Current Affairs 01 Feb. 2019 (Hindi)
1. हॉल ही में किस देश की संसद ने आयरिश बैकस्टॉप को बदलने पर BREXIT संसोधन को मंजूरी दी है?
उत्तर- ब्रिटेन
ब्रिटेन में, सांसदों ने BREXIT योजना में एक संशोधन के पक्ष में मतदान किया है जिसमे आयरिश बैकस्टॉप के रूप में जाने जाने वाली आयरिश सीमा व्यवस्था को बदलने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है.बैकस्टॉप का उद्देश्य BREXIT के बाद यूरोपीय संघ के सदस्य आयरलैंड और ब्रिटिश शासित उत्तरी आयरलैंड के बीच एक खुली सीमा रखना है.
2. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने शिशु मृत्यु पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष योजना शुरू की है?
उत्तर- महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र सरकार ने शिशु मृत्यु पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष योजना शुरू की है. महाराष्ट्र सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो और सरकारी अस्पतालों में पैदा होने वालो बच्चो को बेबी केयर किट वितरित किये. यह योजना पहले बच्चे के लिए लागू होगी.
3. हॉल ही में किसे NCC के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- राजीव चौपड़ा
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौपड़ा को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौपड़ा ने आपरेशन राइनो, असम में एक पैदल देना बटालियन की कमान संभाली है. उन्हें 2018 में अपनी विशिष्ट सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
4. हॉल ही में भारतीय नौसेना और कोचीन शिपयार्ड ने MRSAM प्रणाली प्रदान करने के लिए किसके साथ एक समझौता किया है?
उत्तर- इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI)
भारतीय नौसेना को मध्यम रेंज सतह से सतह (MRSAM ) प्रणाली प्रदान करने के लिए इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने 93 मिलियन डॉलर के समझौते में प्रवेश करने की घोषणा की है. यह अनुबंध वायु रक्षा प्रणाली के लिए भारतीय नौसेना और कोचीन शिपयार्ड के साथ दर्ज किया गया.
5. हॉल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस देश के प्रतिनिधि के साथ अफ्रीका सेंटर फॉर क्लाइमेट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट लांच किया है ?
उत्तर- इटली
इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि के साथ अफ्रीका सेंटर फॉर क्लाइमेट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट लांच किया है. नया केंद्र रोम में खाद्य और कृषि संगठन मुख्यालय के पास है. इसका मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देना और अफ्रीका ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है.
6. हॉल ही में वैज्ञानिको ने किस रोग के रोगियों के लिए एक कृत्रिम अग्नाशय स्मार्टफोन ऐप विकसित किया है ?
उत्तर- मधुमेह (Diabetes )
वैज्ञानिको ने मधुमेह (Diabetes) रोगियों के लिए एक कृत्रिम अग्नाशय स्मार्टफोन ऐप विकसित किया है जो मधुमेह रोगियों में रक्त शर्करा के स्तर को विनियमित करने में मदद करेगा. यह ऐप ग्लूकोज़ मॉनिटर इन्सुलिन पंप डिवाइस और निर्माण लेने वाले एल्गोरिथम के साथ वायरलेस तरीके से इंटरफ़ेस करने में सक्षम है।
7. हॉल ही में किस देश के केंद्रीय बैंक सऊदी सेंट्रल बैंक ने डिजिटल मुद्रा 'अबर' लॉन्च किया है ?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात (UAE )
सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के केंद्रीय बैंक ने 'अबर' नामक एक आम डिजिटल मुद्रा लांच की है, जिसका उपयोग ब्लॉकचेन और डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी के माध्यम से दोनों देश के बीच वित्तीय भुगतान में किया में किया जयेगा.
8. हॉल ही में किसने 40 हजार करोड़ रूपये की लागत की छह पनडुब्बियों के स्वदेशी निर्माण को मंजूरी दी है?
उत्तर- रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC)
देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 40 हजार करोड़ रूपये की लागत की छह पनडुब्बियों के स्वदेशी निर्माण को मंजूरी दी है. DAC ने सेना के लिए लगभग पांच हजार MILAN एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी है.
9. हॉल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने (ईपीएफओ) ने कितनी नई समितियों को अधिकृत किया है?
उत्तर- 3 समितियों
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने (ईपीएफओ) ने वित्त, निवेश और लेखा परीक्षा समिति (FIAC) पेंशन और EDLI कार्यान्वयन समिति (PIEC ) और एक्सेम्टेड एस्टाब्लिशमेंट कमिटी (EEC) पर तीन नई समितियों को अधिसूचित किया है.
10. हॉल ही में 'पेट्रोटेक-2019 ' कहा आयोजित किया जायेगा है ?
उत्तर- नई दिल्ली (एनसीआर)
13वे अंतर्राष्ट्रीय तेल और गैस सम्मलेन एवं प्रदर्शनी (पेट्रोटेक-2019) का आयोजन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वधीन में 10 से 12 फरवरी को नई दिल्ली ,एनसीआर में आयोजित किया जयेगा.
उत्तर- ब्रिटेन
ब्रिटेन में, सांसदों ने BREXIT योजना में एक संशोधन के पक्ष में मतदान किया है जिसमे आयरिश बैकस्टॉप के रूप में जाने जाने वाली आयरिश सीमा व्यवस्था को बदलने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है.बैकस्टॉप का उद्देश्य BREXIT के बाद यूरोपीय संघ के सदस्य आयरलैंड और ब्रिटिश शासित उत्तरी आयरलैंड के बीच एक खुली सीमा रखना है.
2. हॉल ही में किस राज्य सरकार ने शिशु मृत्यु पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष योजना शुरू की है?
उत्तर- महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र सरकार ने शिशु मृत्यु पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष योजना शुरू की है. महाराष्ट्र सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो और सरकारी अस्पतालों में पैदा होने वालो बच्चो को बेबी केयर किट वितरित किये. यह योजना पहले बच्चे के लिए लागू होगी.
3. हॉल ही में किसे NCC के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- राजीव चौपड़ा
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौपड़ा को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौपड़ा ने आपरेशन राइनो, असम में एक पैदल देना बटालियन की कमान संभाली है. उन्हें 2018 में अपनी विशिष्ट सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
4. हॉल ही में भारतीय नौसेना और कोचीन शिपयार्ड ने MRSAM प्रणाली प्रदान करने के लिए किसके साथ एक समझौता किया है?
उत्तर- इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI)
भारतीय नौसेना को मध्यम रेंज सतह से सतह (MRSAM ) प्रणाली प्रदान करने के लिए इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने 93 मिलियन डॉलर के समझौते में प्रवेश करने की घोषणा की है. यह अनुबंध वायु रक्षा प्रणाली के लिए भारतीय नौसेना और कोचीन शिपयार्ड के साथ दर्ज किया गया.
5. हॉल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस देश के प्रतिनिधि के साथ अफ्रीका सेंटर फॉर क्लाइमेट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट लांच किया है ?
उत्तर- इटली
इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि के साथ अफ्रीका सेंटर फॉर क्लाइमेट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट लांच किया है. नया केंद्र रोम में खाद्य और कृषि संगठन मुख्यालय के पास है. इसका मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देना और अफ्रीका ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है.
6. हॉल ही में वैज्ञानिको ने किस रोग के रोगियों के लिए एक कृत्रिम अग्नाशय स्मार्टफोन ऐप विकसित किया है ?
उत्तर- मधुमेह (Diabetes )
वैज्ञानिको ने मधुमेह (Diabetes) रोगियों के लिए एक कृत्रिम अग्नाशय स्मार्टफोन ऐप विकसित किया है जो मधुमेह रोगियों में रक्त शर्करा के स्तर को विनियमित करने में मदद करेगा. यह ऐप ग्लूकोज़ मॉनिटर इन्सुलिन पंप डिवाइस और निर्माण लेने वाले एल्गोरिथम के साथ वायरलेस तरीके से इंटरफ़ेस करने में सक्षम है।
7. हॉल ही में किस देश के केंद्रीय बैंक सऊदी सेंट्रल बैंक ने डिजिटल मुद्रा 'अबर' लॉन्च किया है ?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात (UAE )
सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के केंद्रीय बैंक ने 'अबर' नामक एक आम डिजिटल मुद्रा लांच की है, जिसका उपयोग ब्लॉकचेन और डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी के माध्यम से दोनों देश के बीच वित्तीय भुगतान में किया में किया जयेगा.
8. हॉल ही में किसने 40 हजार करोड़ रूपये की लागत की छह पनडुब्बियों के स्वदेशी निर्माण को मंजूरी दी है?
उत्तर- रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC)
देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 40 हजार करोड़ रूपये की लागत की छह पनडुब्बियों के स्वदेशी निर्माण को मंजूरी दी है. DAC ने सेना के लिए लगभग पांच हजार MILAN एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी है.
9. हॉल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने (ईपीएफओ) ने कितनी नई समितियों को अधिकृत किया है?
उत्तर- 3 समितियों
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने (ईपीएफओ) ने वित्त, निवेश और लेखा परीक्षा समिति (FIAC) पेंशन और EDLI कार्यान्वयन समिति (PIEC ) और एक्सेम्टेड एस्टाब्लिशमेंट कमिटी (EEC) पर तीन नई समितियों को अधिसूचित किया है.
10. हॉल ही में 'पेट्रोटेक-2019 ' कहा आयोजित किया जायेगा है ?
उत्तर- नई दिल्ली (एनसीआर)
13वे अंतर्राष्ट्रीय तेल और गैस सम्मलेन एवं प्रदर्शनी (पेट्रोटेक-2019) का आयोजन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वधीन में 10 से 12 फरवरी को नई दिल्ली ,एनसीआर में आयोजित किया जयेगा.
11. हॉल ही में किसे UPSC के 10वे सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- राजीव नयन चौबे
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उड्डेयन सचिव राजीव नयन चौबे को यूपीएससी के 10वे सदस्य के रूप नियुक्त किया है. UPSC के अध्यक्ष अरविन्द सक्सेना ने राजीव नयन चौबे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
12. हॉल ही में किसे 'पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय ' द्वारा कार्नोट पुरस्कार प्रदान किया गया है?
उत्तर- केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने पेंसिल्वेनिया ऊर्जा नीति विश्वविद्यालय के लिए क्लीनमैन सेंटर से ऊर्जा के स्थायी ऊर्जा समाधान की दिशा में अपने काम के लिए 'कार्नोट पुरस्कार प्रदान किया गया है.
13. हॉल ही में मालदीव में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- संजय सुधीर
1993 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी वरिष्ठ राजनयिक संजय सुधीर को मालदीव में भारत का राजदूत नियुक्त किया है, वह वर्तमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य कर रहे है. इनके अलावा 'विनय सिंह चौहान ' को बुर्किना फासो के लिए भारत का राजदूत नियुक्त किया है.
Question of a Day :-
1) हॉल ही में 'नमक सत्याग्रह स्मारक' का उद्घाटन कहा किया गया है ?
a) हरियाणा
b) गुजरात
c) राजस्थान
d) मध्यप्रदेश
a) हरियाणा
b) गुजरात
c) राजस्थान
d) मध्यप्रदेश
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reservd under @copyright_2018 examguru-Rewaacademy.com
B
ReplyDelete