Current Affairs 30 Jan.2019 ( Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किस राज्य में 'अटल सेतु ' का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर- गोवा
गोवा में मांडोवी नदी पर एक 5.1 किमी. लम्बी केबल स्टेड 'अटल सेतु ' पुल का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा उद्घाटन किया गया. यह राज्य की राजधानी को उत्तरी गोवा से जोड़ने के लिए तीसरा पल है.यह पल 2.5 लाख टन के बराबर 570 बोइंग बिमान के वजन के बराबर है.
2. हॉल ही में 'डेटा संरक्षण दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 28 जनवरी
प्रत्येक वर्ष यूरोप की परिषद के द्वारा 28 जनवरी को डेटा सुरक्षा दिवस मनाया जाता है. जिसे 'कन्वेंशन 108' के रूप में जाना जाता है. यह विश्व स्तर में मनाया जाता है. डेटा संरक्षण सम्मेलन, जो इस क्षेत्र की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय संधि है.
3. हॉल ही में किस भारतीय ने एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप जीती है ?
उत्तर- कार्तिक शर्मा
भारत के कार्तिक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स पुरुषो की एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप जीत ली है. कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन बर्बरी पर शानदार जीत दर्ज की. कार्तिक ने भारतीय गोल्फ संघ पश्चिमी भारत एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप 2018 भी जीता था.
4. हॉल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में 'कोच्चि रिफाइनरी प्रोजेक्ट' को राष्ट्र को समर्पित किया है?
उत्तर- केरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि, केरल में कोच्चि रिफाइनरी परियोजना और IOCL एलपीजी बॉटलिंग प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया, इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के मदुरै में एम्स की आधारशिला रखी और एट्टुमनूर में कौशल विकास संस्थान की आधारशिला रखी.
5. हॉल ही में SBI कार्ड ने किसके साथ अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए प्रीमियम कार्ड लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है?
उत्तर- एतिहाद कार्ड
SBI कार्ड और एतिहाद एयरवेज के लॉयल्टी कार्यक्रम एतिहाद गेस्ट ने सदस्यों और भारतीय यात्रियों के लिए प्रीमियम कार्ड लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है.
6. हॉल ही में किस संस्थान द्वारा दृष्टिबाधितों के लिए 'रोशनी' नामक एंड्राइड ऐप विकसित किया है?
उत्तर- IIT, रोपड़
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ ने दृष्टिबाधितों के लिए नए और पुराने नोटों को पहचानने के लिए 'रोशनी' नामक एंड्राइड ऐप विकसित किया है. यह ऐप चंडीगढ में लाँच किया गया था.
7. हॉल ही में MSMEs के लिए रोबोट बनाने के लिए BFW ने किसके साथ साझेदारी की है?
उत्तर- यूनिवर्सल रोबोट्स
भारत फ्रिट्ज वर्नर लिमिटेड (BFW) ने MSMEs क्षेत्र के लिए सह-रोबोट बनाने के लिए एक डेनिश रोबोट निर्माता और सहयोगी प्रमुख यूनिवर्सल रोबोट्स के साथ साझेदारी की है.
8. हॉल ही में IRDAI ने व्यवस्थित रूप से बीमाकर्ताओं की पहचान के लिए किसकी अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया है?
उत्तर- प्रवीण कुटुम्बे
भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (IRDAI ) ने व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण बीमाकर्ताओं की पहचान के लिए प्रवीण कुटुम्बे की अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया है. IRDAI के अध्यक्ष- सुभाष चंद्र खूंटिया है और मुख्यालय- हैदराबाद.
9. हॉल ही में भारत ने किस देश को पीछे छोड़ते हुए दूसरा सबसे बड़ा क्रूड स्टील निर्माता देश बना है?
उत्तर- जापान
विश्व इस्पात संघ के अनुसार भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे क्रूड स्टील निर्माता देश बना है,जबकि चीन कच्चे इस्पात का सबसे बड़ा उत्पादक है.जिसका उत्पादन 51% से अधिक है.
10. हॉल ही में पाकिस्तान ने किसे अपनी पहली हिन्दू महिला सिविल जज नियुक्त किया है ?
उत्तर- सुमन कुमारी
न्यायिक अधिकारियो को शामिल करने के लिए एक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सुमन कुमारी पाकिस्तान में सिविल जज के रूप में नियुक्त होने वाली पहली हिन्दू महिला बन गई है. हिन्दू समुदाय के पहले न्यायधीश जस्टिस राणा भगवानदास थे.
11. हॉल ही में किस राज्य ने 'जीवन सम्पर्क परियोजना की घोषणा की है?
उत्तर-ओडिशा
ओडिशा एक मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने कमजोर आदिवासी समूहों के बीच राज्य सरकार के विकास और कल्याणकारी पहलो के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यूनिसेफ इंडिया के साथ साझेदारी में 'जीवन संपर्क' परियोजना की घोषणा की है.
12. हॉल ही में किस राज्य में देश का दूसरा 'ट्यूलिप गार्डन' बनाने ले लिए मंजूरी प्रदान की गई है?
उत्तर- पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)
उत्तराखंड का पहला 'ट्यूलिप गार्डन' 50 करोड़ रूपये की लागत से पिथौरागढ़ जिले में 50 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि पर आएगा, यह उत्तराखंड का पहला 'ट्यूलिप गार्डन' है.ONCG द्वारा विकसित किया जयेगा, यह 'ट्यूलिप गार्डन' श्रीनगर (J&K) में स्थिति देश का दूसरा होगा.
Question of a Day :-
1)हॉल ही में 'ऑस्ट्रेलिया ओपन 2019' का ख़िताब किसने जीता है ?
a) नोवाक जोकोविच
b) राफेल नडाल
c) टिमिया बाबोस
d) जॉन स्मिथ
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reservd under @copyright_2018 examguru-Rewaacademy.com
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किस राज्य में 'अटल सेतु ' का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर- गोवा
गोवा में मांडोवी नदी पर एक 5.1 किमी. लम्बी केबल स्टेड 'अटल सेतु ' पुल का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा उद्घाटन किया गया. यह राज्य की राजधानी को उत्तरी गोवा से जोड़ने के लिए तीसरा पल है.यह पल 2.5 लाख टन के बराबर 570 बोइंग बिमान के वजन के बराबर है.
2. हॉल ही में 'डेटा संरक्षण दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 28 जनवरी
प्रत्येक वर्ष यूरोप की परिषद के द्वारा 28 जनवरी को डेटा सुरक्षा दिवस मनाया जाता है. जिसे 'कन्वेंशन 108' के रूप में जाना जाता है. यह विश्व स्तर में मनाया जाता है. डेटा संरक्षण सम्मेलन, जो इस क्षेत्र की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय संधि है.
3. हॉल ही में किस भारतीय ने एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप जीती है ?
उत्तर- कार्तिक शर्मा
भारत के कार्तिक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स पुरुषो की एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप जीत ली है. कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन बर्बरी पर शानदार जीत दर्ज की. कार्तिक ने भारतीय गोल्फ संघ पश्चिमी भारत एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप 2018 भी जीता था.
4. हॉल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में 'कोच्चि रिफाइनरी प्रोजेक्ट' को राष्ट्र को समर्पित किया है?
उत्तर- केरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि, केरल में कोच्चि रिफाइनरी परियोजना और IOCL एलपीजी बॉटलिंग प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया, इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के मदुरै में एम्स की आधारशिला रखी और एट्टुमनूर में कौशल विकास संस्थान की आधारशिला रखी.
5. हॉल ही में SBI कार्ड ने किसके साथ अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए प्रीमियम कार्ड लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है?
उत्तर- एतिहाद कार्ड
SBI कार्ड और एतिहाद एयरवेज के लॉयल्टी कार्यक्रम एतिहाद गेस्ट ने सदस्यों और भारतीय यात्रियों के लिए प्रीमियम कार्ड लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है.
6. हॉल ही में किस संस्थान द्वारा दृष्टिबाधितों के लिए 'रोशनी' नामक एंड्राइड ऐप विकसित किया है?
उत्तर- IIT, रोपड़
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ ने दृष्टिबाधितों के लिए नए और पुराने नोटों को पहचानने के लिए 'रोशनी' नामक एंड्राइड ऐप विकसित किया है. यह ऐप चंडीगढ में लाँच किया गया था.
7. हॉल ही में MSMEs के लिए रोबोट बनाने के लिए BFW ने किसके साथ साझेदारी की है?
उत्तर- यूनिवर्सल रोबोट्स
भारत फ्रिट्ज वर्नर लिमिटेड (BFW) ने MSMEs क्षेत्र के लिए सह-रोबोट बनाने के लिए एक डेनिश रोबोट निर्माता और सहयोगी प्रमुख यूनिवर्सल रोबोट्स के साथ साझेदारी की है.
8. हॉल ही में IRDAI ने व्यवस्थित रूप से बीमाकर्ताओं की पहचान के लिए किसकी अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया है?
उत्तर- प्रवीण कुटुम्बे
भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (IRDAI ) ने व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण बीमाकर्ताओं की पहचान के लिए प्रवीण कुटुम्बे की अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया है. IRDAI के अध्यक्ष- सुभाष चंद्र खूंटिया है और मुख्यालय- हैदराबाद.
9. हॉल ही में भारत ने किस देश को पीछे छोड़ते हुए दूसरा सबसे बड़ा क्रूड स्टील निर्माता देश बना है?
उत्तर- जापान
विश्व इस्पात संघ के अनुसार भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे क्रूड स्टील निर्माता देश बना है,जबकि चीन कच्चे इस्पात का सबसे बड़ा उत्पादक है.जिसका उत्पादन 51% से अधिक है.
10. हॉल ही में पाकिस्तान ने किसे अपनी पहली हिन्दू महिला सिविल जज नियुक्त किया है ?
उत्तर- सुमन कुमारी
न्यायिक अधिकारियो को शामिल करने के लिए एक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सुमन कुमारी पाकिस्तान में सिविल जज के रूप में नियुक्त होने वाली पहली हिन्दू महिला बन गई है. हिन्दू समुदाय के पहले न्यायधीश जस्टिस राणा भगवानदास थे.
11. हॉल ही में किस राज्य ने 'जीवन सम्पर्क परियोजना की घोषणा की है?
उत्तर-ओडिशा
ओडिशा एक मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने कमजोर आदिवासी समूहों के बीच राज्य सरकार के विकास और कल्याणकारी पहलो के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यूनिसेफ इंडिया के साथ साझेदारी में 'जीवन संपर्क' परियोजना की घोषणा की है.
12. हॉल ही में किस राज्य में देश का दूसरा 'ट्यूलिप गार्डन' बनाने ले लिए मंजूरी प्रदान की गई है?
उत्तर- पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)
उत्तराखंड का पहला 'ट्यूलिप गार्डन' 50 करोड़ रूपये की लागत से पिथौरागढ़ जिले में 50 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि पर आएगा, यह उत्तराखंड का पहला 'ट्यूलिप गार्डन' है.ONCG द्वारा विकसित किया जयेगा, यह 'ट्यूलिप गार्डन' श्रीनगर (J&K) में स्थिति देश का दूसरा होगा.
Question of a Day :-
1)हॉल ही में 'ऑस्ट्रेलिया ओपन 2019' का ख़िताब किसने जीता है ?
a) नोवाक जोकोविच
b) राफेल नडाल
c) टिमिया बाबोस
d) जॉन स्मिथ
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reservd under @copyright_2018 examguru-Rewaacademy.com
No comments