Current Affairs 27-28 Jan. 2019 (Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
1. हॉल ही में देश के किस स्वदेशी ट्रेन का नाम 'वन्दे मातरम् एक्सप्रेस' रखा गया है ?
उत्तर- ट्रेन-18
भारत की सबसे तेज़ स्वदेशी ट्रेन का नाम बदलकर 'वन्दे मातरम् एक्सप्रेस' रखा गया है. इसका पिछला नाम Train-18 था. यह फैसला सरकार ने आम जनता से सुझाव के बाद किया है. इस 16 कोच वाली ट्रेन को चेन्नई स्थिति इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, में बनाया गया है. यह देश का पहला लोकोमोटिव-रहित ट्रेन है. भारत के वर्तमान रेल मंत्री पियूष गोयल है और स्वतंत्र भारत के पहले रेल मंत्री जॉन माथाई थे.
2. हॉल ही में किसे मलेशिया के नए राजा के रूप में चुना गया है?
उत्तर- सुल्तान अब्दुल्ला
सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ने मलेशिया के शाही परिवार के सदस्यों के द्वारा मलेशिया के नया राजा के रूप में चुना गया है. वह पूर्व राजा सुल्तान मुहम्मद वी की जगह लेंगे, मलेशिया की राजधानी -कुआलालंपुर है और मुद्रा मलेशियाई रिंगित.
3. हॉल ही में किस ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता लेखिका का निधन हो गया है?
उत्तर- कृष्णा सोबती
हिंदी लेखिका और प्रख्यात निबंधकार कृष्णा सोबती का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्हें साहित्य अकादमी, ज्ञानपीठ जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.उन्हें पद्म भूषण भी दिया गया था जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था.
4. हॉल ही में किसके द्वारा 'लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल' (LR-SAM ) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?
उत्तर -डीआरडीओ (DRDO )
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने नौसेना के युद्धपोत आईएनएस-चेन्नई से 'लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल' (LR-SAM ) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है. यह परीक्षण ओडिसा के तट पर आयोजित किया गया है.वर्तमान में डॉ जी. सतीश रेड्डी डीआरडीओ के अध्यक्ष है. DRDO की स्थापना 1958 में हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
5. हॉल ही में किस 'ऑस्कर विजेता' फ्रांसीसी संगीतकार का निधन हो गया है?
उत्तर- मिशेल लेग्रैंड
फ्रांसीसी संगीतकार और ऑस्कर पुरस्कार विजेता मिशेल लेग्रैंड का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया.उन्होने अपने करियर के दौरान तीन ऑस्कर पुरस्कार जीते थे.उन्होंने 200 से अधिक फिल्म और टीवी में स्कोर और गाने लिखे है.
6. हॉल ही में गणतंत्र दिवस समारोह में बाइक स्टंट्स करने वाली पहली महिला कौन बन गई है?
उत्तर- शिखा सुरभि
ऑल वीमेन असम राइफल्स टुकड़ी ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में मेजर खुशबू कंवर के नेतृत्व में हिस्सा लेकर इतिहास रच दिया, सिगनल्स दल की कैंटन शिखा सुरभि ने अपने साथियो के साथ डेयरडेविल्स के हिस्से के रूप में बाइक स्टंट करने वाली पहली महिला बन गई है.वही लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी ने पहली बार भारत सेना सेवा कोर की एक टुकड़ी का नेतृत्व किया और सशस्त्र बलों की तीसरी पीढ़ी के अधिकारी कैप्टन भावना सियाल ने परिवहन योग्य उपग्रह टर्मिनल के दल का नेतृत्व किया.
7. हॉल ही में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत भारत पर्व का चौथा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर- दिल्ली
एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को प्रदर्शन करने वाला भारत पर्व के चौथे संस्करण दिल्ली के लाल किले पर शुरू हुआ जो 27 जनवरी से होकर 31 जनवरी तक चलेगा, पर्यटन मंत्री ने बताया की पांच दिन दिन यह आयोजन गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत किया जा रहा है और इसका उद्देश्य देशभक्ति का जोश उत्पन्न करना है.
8. हॉल ही में तकनीकी वस्त्रो पर 'राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन कहा किया जयेगा ?
उत्तर- मुंबई
कपडा मंत्रालय ने 29 जनवरी 2019 को मुंबई में तकनीकी वस्त्रो पर एक राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन करेगा, इस आयोजन के दौरान टेक्सोसेक्स 2019 के लिए एक पूर्वालोकन भी किया जयेगा. सम्मलेन की अध्यक्षता केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा की जयेगी.
9. हॉल ही में किस देश में 35 दिन तक चला 'शटडाउन' खत्म हो गया है?
उत्तर- अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अल्पावधि व्यय विधेयक पर हस्ताक्षर कर देश के पिछले 35 दिन से जारी कामबंदी को तीन हफ्ते के लिए खत्म कर दिया है. उन्होंने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दिवार बनाने के लिए कांग्रेस से कोष की अपनी मांग पूरी नहीं होने के बावजूद भारी दबाव में यह कदम उठाया.
10. हॉल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय नरसंहार दिवस' कब मनाया जाता है?
उत्तर- 27 जनवरी
नरसंहार के पीड़ितों की याद में अंतर्राष्ट्रीय दिवस का आयोजन हर साल 27 जनवरी को किया जाता है. इस वर्ष का विषय 'होलोकॉस्ट रिमेम्बरेंस: डिमांड एंड डिफेन्स योर ह्यूमन राइट्स' है.
11. हॉल ही में किस भारतीय शटलर ने 'इंडोनेशिया मास्टर्स ख़िताब' जीता है?
उत्तर- साइना नेहवाल
भारतीय शटलर ने इंडोनेशिया मास्टर्स ख़िताब के फाइनल में तीन बार की विश्व चैम्पियन 'कैरोलिना मारिन' के पैर में चोट के कारण हटने से दो साल में पहला बीडब्लूएफ ख़िताब अपने नाम कर लिया, वही एंडर्स एंटोनसेन(डेनमार्क) ने पुरुष एकल ख़िताब जीता है.
12. हॉल ही में किसने ग्रैंड स्लैम 'ऑस्ट्रेलियन ओपन -2019 'का ख़िताब जीता है?
उत्तर- नोवाक जोकोविच
विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने दूसरे नम्बर के खिलाडी राफेल नडाल (स्पेन) को हराया, नोवाक का यह रिकॉर्ड सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब और अपना 15वा ग्रैंड स्लैम जीता है.
वही महिला एकल ख़िताब जापान की नाओमी ओसाका ने चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को हराकर जीता है.यह ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट का 107वा संस्करण है. यह टूर्नामेंट इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) द्वारा आयोजित किया जाता है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में किस राज्य में 'ऑपरेशन ओलंपिक' शुरू किया गया है?
a) हरियाणा
b) केरल
c) पंजाब
d) झारखंड
Exam Guru
By Amit Awasthi1. हॉल ही में देश के किस स्वदेशी ट्रेन का नाम 'वन्दे मातरम् एक्सप्रेस' रखा गया है ?
उत्तर- ट्रेन-18
भारत की सबसे तेज़ स्वदेशी ट्रेन का नाम बदलकर 'वन्दे मातरम् एक्सप्रेस' रखा गया है. इसका पिछला नाम Train-18 था. यह फैसला सरकार ने आम जनता से सुझाव के बाद किया है. इस 16 कोच वाली ट्रेन को चेन्नई स्थिति इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, में बनाया गया है. यह देश का पहला लोकोमोटिव-रहित ट्रेन है. भारत के वर्तमान रेल मंत्री पियूष गोयल है और स्वतंत्र भारत के पहले रेल मंत्री जॉन माथाई थे.
2. हॉल ही में किसे मलेशिया के नए राजा के रूप में चुना गया है?
उत्तर- सुल्तान अब्दुल्ला
सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ने मलेशिया के शाही परिवार के सदस्यों के द्वारा मलेशिया के नया राजा के रूप में चुना गया है. वह पूर्व राजा सुल्तान मुहम्मद वी की जगह लेंगे, मलेशिया की राजधानी -कुआलालंपुर है और मुद्रा मलेशियाई रिंगित.
3. हॉल ही में किस ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता लेखिका का निधन हो गया है?
उत्तर- कृष्णा सोबती
हिंदी लेखिका और प्रख्यात निबंधकार कृष्णा सोबती का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्हें साहित्य अकादमी, ज्ञानपीठ जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.उन्हें पद्म भूषण भी दिया गया था जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था.
4. हॉल ही में किसके द्वारा 'लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल' (LR-SAM ) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?
उत्तर -डीआरडीओ (DRDO )
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने नौसेना के युद्धपोत आईएनएस-चेन्नई से 'लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल' (LR-SAM ) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है. यह परीक्षण ओडिसा के तट पर आयोजित किया गया है.वर्तमान में डॉ जी. सतीश रेड्डी डीआरडीओ के अध्यक्ष है. DRDO की स्थापना 1958 में हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
5. हॉल ही में किस 'ऑस्कर विजेता' फ्रांसीसी संगीतकार का निधन हो गया है?
उत्तर- मिशेल लेग्रैंड
फ्रांसीसी संगीतकार और ऑस्कर पुरस्कार विजेता मिशेल लेग्रैंड का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया.उन्होने अपने करियर के दौरान तीन ऑस्कर पुरस्कार जीते थे.उन्होंने 200 से अधिक फिल्म और टीवी में स्कोर और गाने लिखे है.
6. हॉल ही में गणतंत्र दिवस समारोह में बाइक स्टंट्स करने वाली पहली महिला कौन बन गई है?
उत्तर- शिखा सुरभि
ऑल वीमेन असम राइफल्स टुकड़ी ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में मेजर खुशबू कंवर के नेतृत्व में हिस्सा लेकर इतिहास रच दिया, सिगनल्स दल की कैंटन शिखा सुरभि ने अपने साथियो के साथ डेयरडेविल्स के हिस्से के रूप में बाइक स्टंट करने वाली पहली महिला बन गई है.वही लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी ने पहली बार भारत सेना सेवा कोर की एक टुकड़ी का नेतृत्व किया और सशस्त्र बलों की तीसरी पीढ़ी के अधिकारी कैप्टन भावना सियाल ने परिवहन योग्य उपग्रह टर्मिनल के दल का नेतृत्व किया.
7. हॉल ही में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत भारत पर्व का चौथा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर- दिल्ली
एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को प्रदर्शन करने वाला भारत पर्व के चौथे संस्करण दिल्ली के लाल किले पर शुरू हुआ जो 27 जनवरी से होकर 31 जनवरी तक चलेगा, पर्यटन मंत्री ने बताया की पांच दिन दिन यह आयोजन गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत किया जा रहा है और इसका उद्देश्य देशभक्ति का जोश उत्पन्न करना है.
8. हॉल ही में तकनीकी वस्त्रो पर 'राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन कहा किया जयेगा ?
उत्तर- मुंबई
कपडा मंत्रालय ने 29 जनवरी 2019 को मुंबई में तकनीकी वस्त्रो पर एक राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन करेगा, इस आयोजन के दौरान टेक्सोसेक्स 2019 के लिए एक पूर्वालोकन भी किया जयेगा. सम्मलेन की अध्यक्षता केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा की जयेगी.
9. हॉल ही में किस देश में 35 दिन तक चला 'शटडाउन' खत्म हो गया है?
उत्तर- अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अल्पावधि व्यय विधेयक पर हस्ताक्षर कर देश के पिछले 35 दिन से जारी कामबंदी को तीन हफ्ते के लिए खत्म कर दिया है. उन्होंने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दिवार बनाने के लिए कांग्रेस से कोष की अपनी मांग पूरी नहीं होने के बावजूद भारी दबाव में यह कदम उठाया.
10. हॉल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय नरसंहार दिवस' कब मनाया जाता है?
उत्तर- 27 जनवरी
नरसंहार के पीड़ितों की याद में अंतर्राष्ट्रीय दिवस का आयोजन हर साल 27 जनवरी को किया जाता है. इस वर्ष का विषय 'होलोकॉस्ट रिमेम्बरेंस: डिमांड एंड डिफेन्स योर ह्यूमन राइट्स' है.
11. हॉल ही में किस भारतीय शटलर ने 'इंडोनेशिया मास्टर्स ख़िताब' जीता है?
उत्तर- साइना नेहवाल
भारतीय शटलर ने इंडोनेशिया मास्टर्स ख़िताब के फाइनल में तीन बार की विश्व चैम्पियन 'कैरोलिना मारिन' के पैर में चोट के कारण हटने से दो साल में पहला बीडब्लूएफ ख़िताब अपने नाम कर लिया, वही एंडर्स एंटोनसेन(डेनमार्क) ने पुरुष एकल ख़िताब जीता है.
12. हॉल ही में किसने ग्रैंड स्लैम 'ऑस्ट्रेलियन ओपन -2019 'का ख़िताब जीता है?
उत्तर- नोवाक जोकोविच
विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने दूसरे नम्बर के खिलाडी राफेल नडाल (स्पेन) को हराया, नोवाक का यह रिकॉर्ड सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब और अपना 15वा ग्रैंड स्लैम जीता है.
वही महिला एकल ख़िताब जापान की नाओमी ओसाका ने चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को हराकर जीता है.यह ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट का 107वा संस्करण है. यह टूर्नामेंट इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) द्वारा आयोजित किया जाता है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में किस राज्य में 'ऑपरेशन ओलंपिक' शुरू किया गया है?
a) हरियाणा
b) केरल
c) पंजाब
d) झारखंड
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-Rewaacademy
No comments