Current Affairs 17 Jan. 2019 ( Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किसे भारतीय महिला मुक्केबाज़ टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- मोहम्मद अली क़मर
राष्ट्रमंडल खेलो में मुक्केबाजी में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले व्यक्ति मोहम्मद अली क़मर ने देश की महिला मुक्केबाजी के लिए मुख्य कोच का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने शिव सिंह की जगह ली है.
2. हॉल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में कितने नए केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना की मंजूरी दी है ?
उत्तर- 13 विश्वविद्यालयों
मंत्रिमंडल ने केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 के अंतर्गत बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर , झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडु में 13 नए केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संशोधित प्राक्कलित लागत (आरसीई) को मंजूरी दे दी है.
3. हॉल ही में किस प्रसिद्ध मलयालम निर्देशक का निधन हो गया है?
उत्तर- लेनिन राजेंद्रन
मलयालम निर्देशक और पटकथा लेखक लेनिन राजेंद्रन का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह केरल राज्य फिल्म पुरस्कार के पांच बार प्राप्तकर्ता थे.वह केरल राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष भी थे.
4. हॉल ही में ग्लोबल एविएशन समिट 2019' कहा शुरू हुआ है?
उत्तर- मुंबई
नागरिक उड्डेयन मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई में में ग्लोबल एविएशन समिट 2019 का उद्घाटन किया, शिखर सम्मलेन एक संघ है और यह सामना की जा रही समस्याओ को सम्बोधित करेगा, सम्मलेन का विषय ' Flying for all especially the next 6 Billion' है.
5. हॉल ही में भारत के सबसे कम आयु के ग्रैंडमास्टर कौन बने है ?
उत्तर- डी. गुकेश
तमिलनाडु के डी. गुकेश जून 2018 में अपने राज्य के आर. प्रज्ञानानंद द्वारा दर्ज रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 12 वर्ष 7 महीने और 17 दिन में दुनिया के दूसरे सबसे कम आयु के ग्रैंडमास्टर बन गए है. गुकेश भारत के 59वें ग्रैंडमास्टर बने है. यूक्रेन के सर्जेई कर्जाकिन सबसे काम आयु के ग्रैंडमास्टर बने हुए है.
6. हॉल ही में किसने फ्रेंको-जर्मन मानवाधिकार पुरस्कार जीता है ?
उत्तर- यू वेन्शेंग
हिरासत में लिए गए चीनी अधिकार वकील यू वेन्शेंग ने मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए अपने असाधारण योगदान के लिए फ्रेंको-जर्मन मानवाधिकार पुरस्कार जीता है.
7. हॉल ही में सुप्रीम कोर्ट में कितने जजों की नियुक्ति को राष्ट्रपति ने मंजूरी प्रदान कर दी है?
उत्तर- 2 जजों
जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट का नया जज बनाया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की सिफारिश पर मुहर लगा दी है. रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश है.
8. हॉल ही में किस देश ने संयुक्त राष्ट्र के G77 समूह की अध्यक्षता संभाली है ?
उत्तर- फिलिस्तीन
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र के 77 के समूह में सभी 134 देशो के हितो की रक्षा करने का वादा किया है. फिलिस्तीन ने मिस्त्र से 2019 के लिए समूह की अध्यक्षता ली है. G77 समूह की स्थापना मूल रूप से 1964 में 77 सदस्यों द्वारा की गई थी,लेकिन इसका विस्तार 134 मुख्य रूप से विकासशील देशो में हुआ. फिलिस्तान की राजधानी - रामल्लाह, पूर्वी यरुशलम है.
9. हॉल ही में 2018 के लिए 'गाँधी शांति पुरस्कार ' किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर- श्री योही ससाकावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में निर्णायक मंडल में भारत के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई , सुमित्रा महाजन ने पिछले 4 वर्षो के लिए 'गाँधी शांति पुरस्कार प्रदान किये है, जिसमे 2018 के लिए श्री योही ससाकावा को भारत और दुनिया भर में कुष्ठ उन्मूलन में उनके योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया. 2017 के लिए 'एकल अभियान ट्रस्ट' को , 2016 के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन को, और 2015 के लिए विवेकानन्द केंद्र, कन्याकुमारी को.
10. हाल ही में किस भारतीय ने 7 शिखरों और 7 ज्वालामुखी शिखर पर चढ़ने वाले विश्व के सबसे कम आयु के पर्वतारोही बने है?
उत्तर- सत्यरूप सिद्धांत
पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत ने अंटार्टिका के सर्वोच्च बिंदु, माउंट सिडली पर विजय प्राप्त की है. इस उपलब्धि के साथ वह सभी महाद्वीपों में 7 सबसे ऊँची चोटियों और 7 ज्वालामुखी शिखर पर चढ़ने वाले विश्व के सबसे कम आयु के पर्वतारोही और पहले भारतीय बने है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किसे ICC का नए सीईओ नियुक्त किया गया है ?
a) मनु साहनी
b) राहुल जौहरी
c) अलोक वर्मा
d) एसआर शाह
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किसे भारतीय महिला मुक्केबाज़ टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- मोहम्मद अली क़मर
राष्ट्रमंडल खेलो में मुक्केबाजी में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले व्यक्ति मोहम्मद अली क़मर ने देश की महिला मुक्केबाजी के लिए मुख्य कोच का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने शिव सिंह की जगह ली है.
2. हॉल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में कितने नए केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना की मंजूरी दी है ?
उत्तर- 13 विश्वविद्यालयों
मंत्रिमंडल ने केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 के अंतर्गत बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर , झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडु में 13 नए केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संशोधित प्राक्कलित लागत (आरसीई) को मंजूरी दे दी है.
3. हॉल ही में किस प्रसिद्ध मलयालम निर्देशक का निधन हो गया है?
उत्तर- लेनिन राजेंद्रन
मलयालम निर्देशक और पटकथा लेखक लेनिन राजेंद्रन का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह केरल राज्य फिल्म पुरस्कार के पांच बार प्राप्तकर्ता थे.वह केरल राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष भी थे.
4. हॉल ही में ग्लोबल एविएशन समिट 2019' कहा शुरू हुआ है?
उत्तर- मुंबई
नागरिक उड्डेयन मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई में में ग्लोबल एविएशन समिट 2019 का उद्घाटन किया, शिखर सम्मलेन एक संघ है और यह सामना की जा रही समस्याओ को सम्बोधित करेगा, सम्मलेन का विषय ' Flying for all especially the next 6 Billion' है.
5. हॉल ही में भारत के सबसे कम आयु के ग्रैंडमास्टर कौन बने है ?
उत्तर- डी. गुकेश
तमिलनाडु के डी. गुकेश जून 2018 में अपने राज्य के आर. प्रज्ञानानंद द्वारा दर्ज रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 12 वर्ष 7 महीने और 17 दिन में दुनिया के दूसरे सबसे कम आयु के ग्रैंडमास्टर बन गए है. गुकेश भारत के 59वें ग्रैंडमास्टर बने है. यूक्रेन के सर्जेई कर्जाकिन सबसे काम आयु के ग्रैंडमास्टर बने हुए है.
6. हॉल ही में किसने फ्रेंको-जर्मन मानवाधिकार पुरस्कार जीता है ?
उत्तर- यू वेन्शेंग
हिरासत में लिए गए चीनी अधिकार वकील यू वेन्शेंग ने मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए अपने असाधारण योगदान के लिए फ्रेंको-जर्मन मानवाधिकार पुरस्कार जीता है.
7. हॉल ही में सुप्रीम कोर्ट में कितने जजों की नियुक्ति को राष्ट्रपति ने मंजूरी प्रदान कर दी है?
उत्तर- 2 जजों
जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट का नया जज बनाया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की सिफारिश पर मुहर लगा दी है. रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश है.
8. हॉल ही में किस देश ने संयुक्त राष्ट्र के G77 समूह की अध्यक्षता संभाली है ?
उत्तर- फिलिस्तीन
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र के 77 के समूह में सभी 134 देशो के हितो की रक्षा करने का वादा किया है. फिलिस्तीन ने मिस्त्र से 2019 के लिए समूह की अध्यक्षता ली है. G77 समूह की स्थापना मूल रूप से 1964 में 77 सदस्यों द्वारा की गई थी,लेकिन इसका विस्तार 134 मुख्य रूप से विकासशील देशो में हुआ. फिलिस्तान की राजधानी - रामल्लाह, पूर्वी यरुशलम है.
9. हॉल ही में 2018 के लिए 'गाँधी शांति पुरस्कार ' किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर- श्री योही ससाकावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में निर्णायक मंडल में भारत के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई , सुमित्रा महाजन ने पिछले 4 वर्षो के लिए 'गाँधी शांति पुरस्कार प्रदान किये है, जिसमे 2018 के लिए श्री योही ससाकावा को भारत और दुनिया भर में कुष्ठ उन्मूलन में उनके योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया. 2017 के लिए 'एकल अभियान ट्रस्ट' को , 2016 के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन को, और 2015 के लिए विवेकानन्द केंद्र, कन्याकुमारी को.
10. हाल ही में किस भारतीय ने 7 शिखरों और 7 ज्वालामुखी शिखर पर चढ़ने वाले विश्व के सबसे कम आयु के पर्वतारोही बने है?
उत्तर- सत्यरूप सिद्धांत
पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत ने अंटार्टिका के सर्वोच्च बिंदु, माउंट सिडली पर विजय प्राप्त की है. इस उपलब्धि के साथ वह सभी महाद्वीपों में 7 सबसे ऊँची चोटियों और 7 ज्वालामुखी शिखर पर चढ़ने वाले विश्व के सबसे कम आयु के पर्वतारोही और पहले भारतीय बने है.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में किसे ICC का नए सीईओ नियुक्त किया गया है ?
a) मनु साहनी
b) राहुल जौहरी
c) अलोक वर्मा
d) एसआर शाह
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-rewaacademy
No comments