Current Affairs 18-19 Jan. 2019 ( hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में कोल्लम बाईपास को राष्ट्र को समर्पित किया है ?
उत्तर- केरल
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग- 66 पर कोल्लम बाईपास को राष्ट्र को समर्पित किया है. यह अलप्पुझा और तिरुवंतपुरम के बीच यात्रा के समय को कम करता है. विशेष रूप से यह 50:50 केंद्र राज्य भागीदार पर की गई देश की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है.
2. हॉल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ' IMBEX 2018-19 ' शुरू हुआ है ?
उत्तर- म्यांमार
भारत- म्यांमार द्विपक्षीय सेना अभ्यास का दूसरा संस्करण IMBEX 2018-19, चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन में शुरू हुआ है, यह पश्चिमी कमान, चंडीगढ़ का मुख्यालय है.
3. हॉल ही में किस राज्य में 'जय किसान ऋण मुक्ति योजना' शुरू की है ?
उत्तर- मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी सरकार की 50,000 करोड़ रूपये की कृषि ऋण माफ़ी योजना का शुभारंभ किया, इसका नाम ' जय किसान ऋण मुक्ति योजना'. इसमें 55 छोटे और सीमांत किसानो को फायदा होने की उम्मीद है.
4. हॉल ही में कौन 'लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ़ द ईयर 'अवार्ड से नामांकित होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी ?
उत्तर- विनेश फोगाट
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट प्रतिष्ठित 'लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ़ द ईयर 'अवार्ड से नामांकित होने वाली पहली पहली एथलीट बनी है. उन्हें यूएस टूर चैंपियनशिप विजेता टाइगर वुड्स के साथ नामित किया गया है.
5. हॉल ही में BES EXPO 2019 कहा शुरू हुआ है ?
उत्तर- नई दिल्ली
सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे और ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने नई दिल्ली में स्थलीय और उपग्रह प्रसारण BES EXPO 2019 पर 25वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन अउ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसका 'Next Generation Broadcasting in the IT world' है.
6. हॉल ही में इसरो के UNNATI कार्यक्रम का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है ?
उत्तर- श्री जितेंद्र सिंह
उत्तर पूर्वी क्षेत्र के परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विकास राज्य मंत्री, डॉ जितेंद्र ने कर्नाटक के बेंगलुरु में ISRO द्वारा आयोजित UNNATI ( Unispace Nanosatelite Assembly & Training ) कार्यक्रम का उद्घाटन किया है. के. सिवान इसरो के अध्यक्ष है.
7. हॉल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'शॉपिंग फेस्टिवल 2019' का उद्घाटन किया है ?
उत्तर- अहमदाबाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल 2019 का उद्घाटन किया, यह उत्सव अद्वितीय है क्योकि यह वाईब्रेट गुजरात शिखर सम्मलेन के साथ आयोजित किया जा रहा है.
8. हॉल ही में किस भारतीय को 'जापान पुरस्कार 2019 ' से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- डॉ रतन लाल
जापान प्राइज फाउंडडेशन ने अमेरिका, ओहियो राज्य में मृदा विज्ञान के विश्वविद्यालय के भारत में जन्मे प्रोफेसर डॉ रतन लाल को 'जैविक उत्पादन पारिस्थितिकी ' के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2019 के जापान पुरस्कार के प्राप्तकर्ता के रूप में घोषित किया है.
9. हॉल ही में 'भारत रबर एक्सपो 2019' का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है ?
उत्तर- सुरेश प्रभु
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई में इंडिया रबर एक्सपो 2019 के 10वें संस्करण का उद्घाटन किया, बॉम्बे प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित होने वाला तीन दिवसीय कार्यक्रम रबर उद्योग के कैलेंडर में सबसे प्रतीक्षित घटनाओ में एक है.
10. हॉल ही में दूसरा विश्व संतरा महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर- नागपुर
नागपुर में दूसरा विश्व संतरा महोत्सव शुरू हो गया है. त्योहार दुनिया को अपने प्रसिद्ध संतरे के पेशकश करते हुए, अपने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उत्तम फल का प्रदर्शन और ब्रांड भी करेगा.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर कौन बने है?
a) आर. प्रज्ञानानंद
b) डी. गुकेश
c) विश्वनाथ
d) के. रमेश
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में कोल्लम बाईपास को राष्ट्र को समर्पित किया है ?
उत्तर- केरल
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग- 66 पर कोल्लम बाईपास को राष्ट्र को समर्पित किया है. यह अलप्पुझा और तिरुवंतपुरम के बीच यात्रा के समय को कम करता है. विशेष रूप से यह 50:50 केंद्र राज्य भागीदार पर की गई देश की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है.
2. हॉल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ' IMBEX 2018-19 ' शुरू हुआ है ?
उत्तर- म्यांमार
भारत- म्यांमार द्विपक्षीय सेना अभ्यास का दूसरा संस्करण IMBEX 2018-19, चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन में शुरू हुआ है, यह पश्चिमी कमान, चंडीगढ़ का मुख्यालय है.
3. हॉल ही में किस राज्य में 'जय किसान ऋण मुक्ति योजना' शुरू की है ?
उत्तर- मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी सरकार की 50,000 करोड़ रूपये की कृषि ऋण माफ़ी योजना का शुभारंभ किया, इसका नाम ' जय किसान ऋण मुक्ति योजना'. इसमें 55 छोटे और सीमांत किसानो को फायदा होने की उम्मीद है.
4. हॉल ही में कौन 'लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ़ द ईयर 'अवार्ड से नामांकित होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी ?
उत्तर- विनेश फोगाट
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट प्रतिष्ठित 'लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ़ द ईयर 'अवार्ड से नामांकित होने वाली पहली पहली एथलीट बनी है. उन्हें यूएस टूर चैंपियनशिप विजेता टाइगर वुड्स के साथ नामित किया गया है.
5. हॉल ही में BES EXPO 2019 कहा शुरू हुआ है ?
उत्तर- नई दिल्ली
सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे और ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने नई दिल्ली में स्थलीय और उपग्रह प्रसारण BES EXPO 2019 पर 25वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन अउ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसका 'Next Generation Broadcasting in the IT world' है.
6. हॉल ही में इसरो के UNNATI कार्यक्रम का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है ?
उत्तर- श्री जितेंद्र सिंह
उत्तर पूर्वी क्षेत्र के परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विकास राज्य मंत्री, डॉ जितेंद्र ने कर्नाटक के बेंगलुरु में ISRO द्वारा आयोजित UNNATI ( Unispace Nanosatelite Assembly & Training ) कार्यक्रम का उद्घाटन किया है. के. सिवान इसरो के अध्यक्ष है.
7. हॉल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'शॉपिंग फेस्टिवल 2019' का उद्घाटन किया है ?
उत्तर- अहमदाबाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल 2019 का उद्घाटन किया, यह उत्सव अद्वितीय है क्योकि यह वाईब्रेट गुजरात शिखर सम्मलेन के साथ आयोजित किया जा रहा है.
8. हॉल ही में किस भारतीय को 'जापान पुरस्कार 2019 ' से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- डॉ रतन लाल
जापान प्राइज फाउंडडेशन ने अमेरिका, ओहियो राज्य में मृदा विज्ञान के विश्वविद्यालय के भारत में जन्मे प्रोफेसर डॉ रतन लाल को 'जैविक उत्पादन पारिस्थितिकी ' के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2019 के जापान पुरस्कार के प्राप्तकर्ता के रूप में घोषित किया है.
9. हॉल ही में 'भारत रबर एक्सपो 2019' का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है ?
उत्तर- सुरेश प्रभु
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई में इंडिया रबर एक्सपो 2019 के 10वें संस्करण का उद्घाटन किया, बॉम्बे प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित होने वाला तीन दिवसीय कार्यक्रम रबर उद्योग के कैलेंडर में सबसे प्रतीक्षित घटनाओ में एक है.
10. हॉल ही में दूसरा विश्व संतरा महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर- नागपुर
नागपुर में दूसरा विश्व संतरा महोत्सव शुरू हो गया है. त्योहार दुनिया को अपने प्रसिद्ध संतरे के पेशकश करते हुए, अपने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उत्तम फल का प्रदर्शन और ब्रांड भी करेगा.
Question of a Day:-
1. हॉल ही में भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर कौन बने है?
a) आर. प्रज्ञानानंद
b) डी. गुकेश
c) विश्वनाथ
d) के. रमेश
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-rewaacademy
B
ReplyDelete