Current Affairs 16 Jan. 2019 ( hindi)
http://www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में भारतीय सेना दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 15 जनवरी
भारत में 15 जनवरी को हर वर्ष सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन 1949 में फील्ड मार्शल के.एम करियप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ जनरल सर फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ का पदभार संभाला था. यह भारतीय सेना दिवस का 71 वा उत्सव है. भारतीय सेना के वर्तमान सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत है.
2. हॉल ही में किस राज्य में भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर- केरल
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आधुनिक तकनीक के क्षेत्रों में एक 1.8 लाख वर्ग फुट की सुविधा आवास ऊष्मयान सेट अप का उद्घटान करने के साथ ही भारत को अपना सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम मिला.
3. हॉल ही में किस मंत्रालय ने 'वुमनिया ऑन जीईएम ' पहल की शुरूआत की है?
उत्तर- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
केंद्र सरकार ने ई-मार्केटप्लेस (Gem) ने महिला उद्यमियों और महिला स्वयं सहायता समूहों ( WSHGs) को हस्तशिल्प एवं हस्तकर्धा, और कई उत्पादों की बिक्री करने में सहायता पहुंचाने के लिए 'वुमनिया ऑन जीईएम ' पहल की शुरूआत की है.
4. हॉल ही में शकील अहमद ने किस खेल में विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर- इंडोर रोइंग
एशियाई कप के स्वर्ण पदक विजेता शकील अहमद ने कोलकाता में 40 वर्ष से ऊपर की श्रेणी में 1 लाख मीटर की दौड़ पूरी कर इंडोर रोइंग में विश्व रिकॉर्ड बनाया है,शकील ने यह रिकॉर्ड साल्ट लेक स्टेडियम परिसर में बनाया.
5. हॉल ही में किसने मिन्त्रा और जबॉन्ग के सीईओ का पद छोड़ दिया है ?
उत्तर - अनंत नारायणन
अनंत नारायणन ने बाहरी अवसरों के लिए मिन्त्रा और जबॉन्ग के सीईओ का पद छोड़ दिया है. फिल्पकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करते हुए अमर नगरम को, मिन्त्रा और जबॉन्ग के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है.
6. हॉल ही में किन्हे ICICI बैंक ने स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- बी.श्रीराम और रामा बीजपुरकर
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने SBI के पूर्व प्रबंध निदेशक बी. श्रीराम और प्रबंधन सलाहकार रामा बीजपुरकर को स्वतंत्र निदेशक के रूप में बोर्ड में शामिल किया गया. आईसीआईसीआई बैंक का मुख्यालय मुंबई में है और इसके एमडी और सीईओ - श्री संदीप बख्शी है. बैंक की टैगलाइन ' हम है ना'.
7. हॉल ही में फ़ील्ड्स मेंडल से सम्मानित किस गणितज्ञ का निधन हो गया है?
उत्तर- सर माइकल अतियाह
एक ब्रिटिश गणितज्ञ सर माइकल अतियाह और 1966 में फ़ील्ड्स मेडल प्राप्तकर्ता का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें गणित के नोबेल के रूप में भी जाना जाता है.
8. हाल ही में दो विज्ञान संचार पहल, DD साइंस और भारत विज्ञानं का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर- डॉ हर्षवर्धन सिंह
दूरदर्शन के साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, प्रसार भारती ने दो विज्ञान संचार पहल, DD साइंस और भारत विज्ञानं का शुभारंभ किया है. इस पहल का उद्घाटन केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने किया.
9. हॉल ही में पहली राष्ट्रीय EMRS राष्ट्रीय खेल मीट 2019 कहा आयोजित की जाएगी?
उत्तर- हैदराबाद
हैदराबाद के G.M.C बालयोगी स्टेडियम में जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री जसवंतसिंह सुमनभाई भाभोर ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) के छात्रों के लिए पहली नेशनल लेवल स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन किया है.
10. हॉल ही में 9वां अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई सम्मलेन कहा आयोजित किया गया है?
उत्तर- औरंगाबाद
किसानो के बीच सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए जल संसाधन और नदी विकास मंत्रालय ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 9वां अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई सम्मलेन आयोजित किया गया है. सम्मलेन का विषय ' सूक्ष्म सिंचाई और आधुनिक कृषि ' है.
11. हॉल ही में किसे ICC के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- मनु साहनी
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद( ICC) ने घोषणा की है कि मनु साहनी को संगठन के नए कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है. वह आईसीसी विश्व कप 2019 के बाद जुलाई में डेविड रिचर्डसन का पद सँभालने के साथ संगठन में शामिल होंगे. ICC के अध्यक्ष -शशांक मनोहर है और मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात है.
12. हॉल ही में किसने भारतीय फुटबाल टीम के कोच के रूप में इस्तीफा दिया है ?
उत्तर- स्टीफन कांस्टेनटाइन
भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने बहरीन के हाथो टीम को 0-1 से मिली हार के बाद पद छोड़ दिया है, इसके साथ ही भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो गई है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में किस राज्य ने ' वन फ़ैमिली वन जॉब ' योजना शुरू की है ?
a) मणिपुर
b) सिक्किम
c) नागालैंड
d) असम
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyrights_2019 examguru-rewaacademy
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में भारतीय सेना दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 15 जनवरी
भारत में 15 जनवरी को हर वर्ष सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन 1949 में फील्ड मार्शल के.एम करियप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ जनरल सर फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ का पदभार संभाला था. यह भारतीय सेना दिवस का 71 वा उत्सव है. भारतीय सेना के वर्तमान सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत है.
2. हॉल ही में किस राज्य में भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर- केरल
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आधुनिक तकनीक के क्षेत्रों में एक 1.8 लाख वर्ग फुट की सुविधा आवास ऊष्मयान सेट अप का उद्घटान करने के साथ ही भारत को अपना सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम मिला.
3. हॉल ही में किस मंत्रालय ने 'वुमनिया ऑन जीईएम ' पहल की शुरूआत की है?
उत्तर- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
केंद्र सरकार ने ई-मार्केटप्लेस (Gem) ने महिला उद्यमियों और महिला स्वयं सहायता समूहों ( WSHGs) को हस्तशिल्प एवं हस्तकर्धा, और कई उत्पादों की बिक्री करने में सहायता पहुंचाने के लिए 'वुमनिया ऑन जीईएम ' पहल की शुरूआत की है.
4. हॉल ही में शकील अहमद ने किस खेल में विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर- इंडोर रोइंग
एशियाई कप के स्वर्ण पदक विजेता शकील अहमद ने कोलकाता में 40 वर्ष से ऊपर की श्रेणी में 1 लाख मीटर की दौड़ पूरी कर इंडोर रोइंग में विश्व रिकॉर्ड बनाया है,शकील ने यह रिकॉर्ड साल्ट लेक स्टेडियम परिसर में बनाया.
5. हॉल ही में किसने मिन्त्रा और जबॉन्ग के सीईओ का पद छोड़ दिया है ?
उत्तर - अनंत नारायणन
अनंत नारायणन ने बाहरी अवसरों के लिए मिन्त्रा और जबॉन्ग के सीईओ का पद छोड़ दिया है. फिल्पकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करते हुए अमर नगरम को, मिन्त्रा और जबॉन्ग के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है.
6. हॉल ही में किन्हे ICICI बैंक ने स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- बी.श्रीराम और रामा बीजपुरकर
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने SBI के पूर्व प्रबंध निदेशक बी. श्रीराम और प्रबंधन सलाहकार रामा बीजपुरकर को स्वतंत्र निदेशक के रूप में बोर्ड में शामिल किया गया. आईसीआईसीआई बैंक का मुख्यालय मुंबई में है और इसके एमडी और सीईओ - श्री संदीप बख्शी है. बैंक की टैगलाइन ' हम है ना'.
7. हॉल ही में फ़ील्ड्स मेंडल से सम्मानित किस गणितज्ञ का निधन हो गया है?
उत्तर- सर माइकल अतियाह
एक ब्रिटिश गणितज्ञ सर माइकल अतियाह और 1966 में फ़ील्ड्स मेडल प्राप्तकर्ता का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें गणित के नोबेल के रूप में भी जाना जाता है.
8. हाल ही में दो विज्ञान संचार पहल, DD साइंस और भारत विज्ञानं का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर- डॉ हर्षवर्धन सिंह
दूरदर्शन के साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, प्रसार भारती ने दो विज्ञान संचार पहल, DD साइंस और भारत विज्ञानं का शुभारंभ किया है. इस पहल का उद्घाटन केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने किया.
9. हॉल ही में पहली राष्ट्रीय EMRS राष्ट्रीय खेल मीट 2019 कहा आयोजित की जाएगी?
उत्तर- हैदराबाद
हैदराबाद के G.M.C बालयोगी स्टेडियम में जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री जसवंतसिंह सुमनभाई भाभोर ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) के छात्रों के लिए पहली नेशनल लेवल स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन किया है.
10. हॉल ही में 9वां अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई सम्मलेन कहा आयोजित किया गया है?
उत्तर- औरंगाबाद
किसानो के बीच सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए जल संसाधन और नदी विकास मंत्रालय ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 9वां अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई सम्मलेन आयोजित किया गया है. सम्मलेन का विषय ' सूक्ष्म सिंचाई और आधुनिक कृषि ' है.
11. हॉल ही में किसे ICC के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- मनु साहनी
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद( ICC) ने घोषणा की है कि मनु साहनी को संगठन के नए कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है. वह आईसीसी विश्व कप 2019 के बाद जुलाई में डेविड रिचर्डसन का पद सँभालने के साथ संगठन में शामिल होंगे. ICC के अध्यक्ष -शशांक मनोहर है और मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात है.
12. हॉल ही में किसने भारतीय फुटबाल टीम के कोच के रूप में इस्तीफा दिया है ?
उत्तर- स्टीफन कांस्टेनटाइन
भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने बहरीन के हाथो टीम को 0-1 से मिली हार के बाद पद छोड़ दिया है, इसके साथ ही भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो गई है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में किस राज्य ने ' वन फ़ैमिली वन जॉब ' योजना शुरू की है ?
a) मणिपुर
b) सिक्किम
c) नागालैंड
d) असम
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyrights_2019 examguru-rewaacademy
D
ReplyDeleteSikkim
ReplyDelete