Current Affairs 15 Jan. 2019 ( Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में भारत, अमेरिका 2+2 इंटर-सेशनल बैठक कहाँ आयोजित की गई है ?
उत्तर- नई दिल्ली
संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच 2+2 इंटर-सेशनल बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गयी, इसमें दोनों देशो के बीच रक्षा और विदेश नीति के मुद्दों की प्रगति पर केंद्रित किया गया. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय को संयुक्त सचिव गौरांगल दास और रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव शम्भू एस कुमारन ने किया.
2. हॉल ही में 'राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 ' का शुभांरभ किसके द्वारा किया गया है ?
उत्तर- राज्यवर्धन सिंह राठौर
युवा मामलो और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने नई दिल्ली में एक समारोह में राष्ट्रीय युवा संसद समारोह 2019 का शुभांरभ किया, समारोह का विषय " Be the Voice of New India and Find solution and contribute to policy" है.
3. हॉल ही में किसे प्रेसिडेंशियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल पुरस्कार प्राप्त किया है. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष के राष्ट्र नेता को प्रदान किया जाता है. प्रो. फिलिप कोटलर नार्थवेस्टर्न युनिवर्सिटी में मार्केटिंग के विश्व प्रसिद्ध प्रोफेसर है.
4. हॉल ही में किसे TCS के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- डैनियल कैलहन
भारत के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिशों के आधार पर 5 वर्षो के लिए अतिरिक्त और स्वतंत्र निदेशक के रूप में डैनियल कैलहन को नियुक्त किया गया है. टाटा संस के अध्यक्ष -एन चंद्रशेखरन है.
5. हॉल ही में किसने अपना पहला PBL ख़िताब जीता है ?
उत्तर- बेंगलुरु रैप्टर्स
बेंगलुरु रैप्टर्स ने अपना पहला प्रीमियर बैडमिंटन लीग, PBL ख़िताब जीता है. बेंगलुरु में खेले गए खिताबी मुकाबले में बेंगलुरु ने मुंबई रॉकेट्स को हराकर जीत दर्ज की.
6. हॉल ही में किसने 'सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार' जीता है ?
उत्तर- नमिता गोखले
प्रसिद्ध लेखिका नमिता गोखले ने अपना उपन्यास "Things to live behind" के लिए सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार जीता है. भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल (BLF ) के उद्घाटन संस्करण में उन्हें ' बेस्ट बुक ऑफ़ फिक्शन बाय ए वुमन ' से सम्मानित किया गया.
7. हॉल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'वन फैमिली वन जॉब ' योजना शुरू की है?
उत्तर- सिक्किम
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने 'वन फैमिली वन जॉब ' योजना शुरू की है. इसके तहत गंगटोक में,प्रत्येक परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी आवंटित की गई है. मुख्यमंत्री चामलिंग स्वतंत्र भारत के सबसे लम्बे समय तक कार्यशील सीएम है. सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद है.
8. हॉल ही में किस उच्च न्यायलय ने पौधों की आक्रामक प्रजातियों को बहार निकलने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है?
उत्तर- मद्रास उच्च न्यायलय
मद्रास उच्च न्यायलय ने पश्चिमी घाट से पौधों की आक्रामक प्रजातियों को बहार निकालने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है. चेन्नई राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण में आक्रामक प्रजातियों पर विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष चेरुकुरी राघवेंद्र बाबू की अध्यक्षता में गठित की गई.
9. हॉल ही में किस देश का नाम 'उत्तरी मैसेडोनिया गणराज्य ' रखा गया है?
उत्तर- मैसेडोनिया
मैसेडोनिया की संसद ने देश का नाम उत्तरी मैसेडोनिया गणराज्य ' के रूप में बदलने के लिए देश के संविधान में संसोधन करने का प्रस्ताव पारित किया है.
10. हॉल ही में जीएसटी पंजीकरण की सीमा कितने रूपये तक बढ़ा दी गई है?
उत्तर- 40 लाख
नई दिल्ली में जीएसटी परिषद् की 32वी बैठक संपन्न हुई, परिषद ने जीएसटी पंजीकरण सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रूपये करने का फैसला किया है. साथ ही कंपोजिशन स्कीम के लिए वार्षिक टर्नओवर के सीमा 1 अप्रैल 2019 से 1.5 करोड़ रूपये तक बढ़ा दी गई.
11. हॉल ही में सबसे कम आयु के जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम आयु के भारतीय कौन बने?
उत्तर- कार्तिक सिंह
गुड़गांव के 8 वर्षीय कार्तिक सिंह ने मलेशिया में यूएस किड्स गोल्फ द्वारा आयोजित अंडर-8 में किड्स गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है. वह यह ख़िताब जीतने वाले पहले सबसे कम आयु के भारतीय बने है.
Question of a Day:-
1) हाल ही में किसने NSE के अध्यक्ष पद से दे इस्तीफा दिया है?
a) ब्रह्मदत्त
b) अशोक चावला
c) अजय त्यागी
d) हरेंद्र सिंह
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-rewaacademy
http://www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में भारत, अमेरिका 2+2 इंटर-सेशनल बैठक कहाँ आयोजित की गई है ?
उत्तर- नई दिल्ली
संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच 2+2 इंटर-सेशनल बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गयी, इसमें दोनों देशो के बीच रक्षा और विदेश नीति के मुद्दों की प्रगति पर केंद्रित किया गया. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय को संयुक्त सचिव गौरांगल दास और रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव शम्भू एस कुमारन ने किया.
2. हॉल ही में 'राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 ' का शुभांरभ किसके द्वारा किया गया है ?
उत्तर- राज्यवर्धन सिंह राठौर
युवा मामलो और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने नई दिल्ली में एक समारोह में राष्ट्रीय युवा संसद समारोह 2019 का शुभांरभ किया, समारोह का विषय " Be the Voice of New India and Find solution and contribute to policy" है.
3. हॉल ही में किसे प्रेसिडेंशियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल पुरस्कार प्राप्त किया है. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष के राष्ट्र नेता को प्रदान किया जाता है. प्रो. फिलिप कोटलर नार्थवेस्टर्न युनिवर्सिटी में मार्केटिंग के विश्व प्रसिद्ध प्रोफेसर है.
4. हॉल ही में किसे TCS के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- डैनियल कैलहन
भारत के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिशों के आधार पर 5 वर्षो के लिए अतिरिक्त और स्वतंत्र निदेशक के रूप में डैनियल कैलहन को नियुक्त किया गया है. टाटा संस के अध्यक्ष -एन चंद्रशेखरन है.
5. हॉल ही में किसने अपना पहला PBL ख़िताब जीता है ?
उत्तर- बेंगलुरु रैप्टर्स
बेंगलुरु रैप्टर्स ने अपना पहला प्रीमियर बैडमिंटन लीग, PBL ख़िताब जीता है. बेंगलुरु में खेले गए खिताबी मुकाबले में बेंगलुरु ने मुंबई रॉकेट्स को हराकर जीत दर्ज की.
6. हॉल ही में किसने 'सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार' जीता है ?
उत्तर- नमिता गोखले
प्रसिद्ध लेखिका नमिता गोखले ने अपना उपन्यास "Things to live behind" के लिए सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार जीता है. भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल (BLF ) के उद्घाटन संस्करण में उन्हें ' बेस्ट बुक ऑफ़ फिक्शन बाय ए वुमन ' से सम्मानित किया गया.
7. हॉल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'वन फैमिली वन जॉब ' योजना शुरू की है?
उत्तर- सिक्किम
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने 'वन फैमिली वन जॉब ' योजना शुरू की है. इसके तहत गंगटोक में,प्रत्येक परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी आवंटित की गई है. मुख्यमंत्री चामलिंग स्वतंत्र भारत के सबसे लम्बे समय तक कार्यशील सीएम है. सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद है.
8. हॉल ही में किस उच्च न्यायलय ने पौधों की आक्रामक प्रजातियों को बहार निकलने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है?
उत्तर- मद्रास उच्च न्यायलय
मद्रास उच्च न्यायलय ने पश्चिमी घाट से पौधों की आक्रामक प्रजातियों को बहार निकालने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है. चेन्नई राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण में आक्रामक प्रजातियों पर विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष चेरुकुरी राघवेंद्र बाबू की अध्यक्षता में गठित की गई.
9. हॉल ही में किस देश का नाम 'उत्तरी मैसेडोनिया गणराज्य ' रखा गया है?
उत्तर- मैसेडोनिया
मैसेडोनिया की संसद ने देश का नाम उत्तरी मैसेडोनिया गणराज्य ' के रूप में बदलने के लिए देश के संविधान में संसोधन करने का प्रस्ताव पारित किया है.
10. हॉल ही में जीएसटी पंजीकरण की सीमा कितने रूपये तक बढ़ा दी गई है?
उत्तर- 40 लाख
नई दिल्ली में जीएसटी परिषद् की 32वी बैठक संपन्न हुई, परिषद ने जीएसटी पंजीकरण सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रूपये करने का फैसला किया है. साथ ही कंपोजिशन स्कीम के लिए वार्षिक टर्नओवर के सीमा 1 अप्रैल 2019 से 1.5 करोड़ रूपये तक बढ़ा दी गई.
11. हॉल ही में सबसे कम आयु के जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम आयु के भारतीय कौन बने?
उत्तर- कार्तिक सिंह
गुड़गांव के 8 वर्षीय कार्तिक सिंह ने मलेशिया में यूएस किड्स गोल्फ द्वारा आयोजित अंडर-8 में किड्स गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है. वह यह ख़िताब जीतने वाले पहले सबसे कम आयु के भारतीय बने है.
Question of a Day:-
1) हाल ही में किसने NSE के अध्यक्ष पद से दे इस्तीफा दिया है?
a) ब्रह्मदत्त
b) अशोक चावला
c) अजय त्यागी
d) हरेंद्र सिंह
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-rewaacademy
No comments