Current Affairs 13-14 Jan. 2019 (HIndi)
www.examguru-rewaacademy.com/
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किसने वेनेजुएला के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर- निकोलस मादुरो
निकोलस मादुरो को लैटिन अमेरिकी देश के आर्थिक और मानवीय संकट से जूझ रहे वेनेजुएला के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यालय की शपथ दिलाई गई, अमेरिका,यूरोपीय संघ और 13 अन्य देशो ने कहा है की वे मादुरो के राष्ट्रपति पद की मान्यता नहीं देंगे. वेनेजुएला के राजधानी - काराकस है और मुद्रा बोलिवर है.
2. हॉल ही IWF के अध्यक्ष को टोक्यो ओलंपिक के लिए शेफ डे मिशन के रूप में नामित किया गया है, उनका क्या नाम है?
उत्तर- बीरेंद्र प्रसाद बैश्य
भारतीय भरोत्तोलन महासंघ (IWF) के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद बैश्य को 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए शेफ डे मिशन नामित किया गया है.यह पहली बार है कि भारोत्तोलन को ओलंपिक के लिए शेफ डे मिशन के सम्मान के साथ जोड़ा गया है.
3. हॉल ही में कौन सा राज्य सामान्य श्रेणी के लिए 10% आरक्षण लागू करने वाला पहला राज्य बना है ?
उत्तर- गुजरात
गुजरात सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है, यह फैसला राष्ट्रपति के विधेयक पर अपनी सहमति देने के एक दिन बाद आया है.गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली है.
4. हॉल ही में किसे यस बैंक के गैर-कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- ब्रह्म दत्त
यस बैंक, भारत का चौथा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसने 4 जुलाई तक ब्रह्मदत्त को गैर-कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया करने की घोषणा की है. यस बैंक के सीईओ राणा कपूर है और मुख्यालय मुंबई है.
5. हॉल ही में किसने NSE के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है ?
उत्तर- अशोक चावला
अशोक चावला ने हाल के कानूनी घटनाक्रमो अलोक में 'नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NSE ) के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया.
6. हॉल ही में ईआईयू इंडेक्स 2018 के अनुसार भारत किस स्थान पर है ?
उत्तर- 42वें
ईआईयू डेमोक्रेसी इंडेक्स 2018 के 11 वें संस्करण को इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंट यूनिट द्वारा जारी किया गया था, जिसमे दुनिया के 167 देशो में लोकतंत्रो की स्थिति का संकलन किया गया.सूची में नर्वे सबसे ऊपर और भारत 42वें स्थान पर रहा.
7. हॉल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है?
उत्तर- एल्बी मोर्केल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाडी एल्बी मोर्केल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने करीब 20 साल तक पेशेवर क्रिकेट खेला है.
8. हॉल ही में किसे ताइवान के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है ?
उत्तर- सु त्सेंग-चैंग
स्थानीय चुनावो में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के भारी नुकसान के बाद कैबिनेट फेरबदल के दौरान ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने प्रधानमंत्री के रूप में सु त्सेंग-चैंग को नियुक्त किया है.
9. हॉल ही में रेणुकाजी बहुउद्देशीय बाँध परियोजना के लिए कितने राज्यों ने समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- 6 राज्यों ने
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में उत्तरप्रदेश ,हरियाणा , हिमांचल प्रदेश , दिल्ली , राजस्थान और उत्तराखंड राज्यों के बीच नई दिल्ली में रेणुकाजी बाँध बहुउद्देशीय परियोजना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये.
10. हॉल ही में किसे ICSI लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- आदि गोदरेज
उद्योगपति और गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदि को 'Translating Excellance in Corporate Governance into Reality' के लिए ICSI लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में किस 'सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट' किस देश का घोषित किया गया?
a) अमेरिका
b) जापान
c) चीन
d) भारत
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyrights_2019 examguru-rewaacademy
https://www.facebook.com/examgururewa/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हॉल ही में किसने वेनेजुएला के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर- निकोलस मादुरो
निकोलस मादुरो को लैटिन अमेरिकी देश के आर्थिक और मानवीय संकट से जूझ रहे वेनेजुएला के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यालय की शपथ दिलाई गई, अमेरिका,यूरोपीय संघ और 13 अन्य देशो ने कहा है की वे मादुरो के राष्ट्रपति पद की मान्यता नहीं देंगे. वेनेजुएला के राजधानी - काराकस है और मुद्रा बोलिवर है.
2. हॉल ही IWF के अध्यक्ष को टोक्यो ओलंपिक के लिए शेफ डे मिशन के रूप में नामित किया गया है, उनका क्या नाम है?
उत्तर- बीरेंद्र प्रसाद बैश्य
भारतीय भरोत्तोलन महासंघ (IWF) के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद बैश्य को 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए शेफ डे मिशन नामित किया गया है.यह पहली बार है कि भारोत्तोलन को ओलंपिक के लिए शेफ डे मिशन के सम्मान के साथ जोड़ा गया है.
3. हॉल ही में कौन सा राज्य सामान्य श्रेणी के लिए 10% आरक्षण लागू करने वाला पहला राज्य बना है ?
उत्तर- गुजरात
गुजरात सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है, यह फैसला राष्ट्रपति के विधेयक पर अपनी सहमति देने के एक दिन बाद आया है.गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली है.
4. हॉल ही में किसे यस बैंक के गैर-कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- ब्रह्म दत्त
यस बैंक, भारत का चौथा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसने 4 जुलाई तक ब्रह्मदत्त को गैर-कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया करने की घोषणा की है. यस बैंक के सीईओ राणा कपूर है और मुख्यालय मुंबई है.
5. हॉल ही में किसने NSE के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है ?
उत्तर- अशोक चावला
अशोक चावला ने हाल के कानूनी घटनाक्रमो अलोक में 'नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NSE ) के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया.
6. हॉल ही में ईआईयू इंडेक्स 2018 के अनुसार भारत किस स्थान पर है ?
उत्तर- 42वें
ईआईयू डेमोक्रेसी इंडेक्स 2018 के 11 वें संस्करण को इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंट यूनिट द्वारा जारी किया गया था, जिसमे दुनिया के 167 देशो में लोकतंत्रो की स्थिति का संकलन किया गया.सूची में नर्वे सबसे ऊपर और भारत 42वें स्थान पर रहा.
7. हॉल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है?
उत्तर- एल्बी मोर्केल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाडी एल्बी मोर्केल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने करीब 20 साल तक पेशेवर क्रिकेट खेला है.
8. हॉल ही में किसे ताइवान के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है ?
उत्तर- सु त्सेंग-चैंग
स्थानीय चुनावो में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के भारी नुकसान के बाद कैबिनेट फेरबदल के दौरान ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने प्रधानमंत्री के रूप में सु त्सेंग-चैंग को नियुक्त किया है.
9. हॉल ही में रेणुकाजी बहुउद्देशीय बाँध परियोजना के लिए कितने राज्यों ने समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- 6 राज्यों ने
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में उत्तरप्रदेश ,हरियाणा , हिमांचल प्रदेश , दिल्ली , राजस्थान और उत्तराखंड राज्यों के बीच नई दिल्ली में रेणुकाजी बाँध बहुउद्देशीय परियोजना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये.
10. हॉल ही में किसे ICSI लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- आदि गोदरेज
उद्योगपति और गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदि को 'Translating Excellance in Corporate Governance into Reality' के लिए ICSI लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
Question of a Day:-
1) हॉल ही में किस 'सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट' किस देश का घोषित किया गया?
a) अमेरिका
b) जापान
c) चीन
d) भारत
Thank You & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyrights_2019 examguru-rewaacademy
No comments