Current Affairs 08 Jan. 2019 ( Hindi)
https://www.facebook.com/examgururewa/
www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में मंत्रिमंडल ने आर्थिक रूप से कमजोर उच्च जातियों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की मंजूरी दी है?
उत्तर- 10 %
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी नौकरियों में मंत्रिमंडल ' आर्थिक रूप से पिछड़ी 'उच्च जातियों के लिए 10% आरक्षण को मंजूरी दे दी है. सरकार ने उच्च जातियों और प्रति वर्ष 8 लाख रूपये से कम की आय के लोगो के लिए नौकरियो में आरक्षण की घोषणा की है. संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में संसोधन के लिए एक विधेयक संसद में भेजा जयेगा.
2. हॉल ही में मध्यप्रदेश में 15वी विधानसभा के लिए नेता प्रतिपक्ष किसे बनाया गया है?
उत्तर- गोपाल भार्गव
भाजपा सरकार में 15 साल तक लगातार मंत्री और आठवीं बार के विधायक गोपाल भार्गव को गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में 15वी विधानसभा के लिए नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना गया.
3. हॉल ही में सरकार ने 40 उपग्रह प्रक्षेपण वाहनों के विकास के लिए कितने रूपये आवंटित किये है ?
उत्तर- 10,900 करोड़ रूपये
भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो ) के अध्यक्ष डॉ के. सिवान के कहा केंद्र सरकार ने अगले 4 वर्षो में 40 उपग्रह प्रक्षेपण वाहनों के विकास के लिए 10,900 करोड़ रूपये आवंटित किये है.
4. हॉल ही में AAI ने संचार बढ़ाने के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- SAMEER
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI ) ने संचार नेविगेशन और निगरानी के क्षेत्र में संयुक्त अनुसन्धान कार्यक्रमों के लिए सोसाइटी फॉर एप्लाइड ,माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (SAMEER ) के साथ समझौता किया.
5. हॉल ही में किसने विश्व बैंक के अध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा दिया है ?
उत्तर- जिम योंग किम
विश्व बैंक के अध्यक्ष, जिम योंग किम ने एक अप्रत्याशित घटना के घोषणा की है की वह पद पर छह वर्ष बाद अपने को छोड़ रहे है, उनका इस्तीफा 1 फरवरी से प्रभावी होगा.
6. हाल ही में किसने पेंटागन के चीफ ऑफ़ स्टाफ के पद से इस्तीफा दे दिया है ?
उत्तर- केविन स्वीनी
रक्षा सचिव जेम्स मैटिस ने अपने प्रस्थान की घोषणा करने के एक महीने बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में , रक्षा विभाग चीफ ऑफ़ स्टाफ केविन स्वीनी ने इस्तीफा दे दिया है.
7. हाल ही में किस राज्य ने महिला एसएचजी के लिए मुफ्त ऋण की घोषणा की है?
उत्तर- ओडिशा
ओडिशा की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों (WSHGs ) के लिए 3 लाख रूपये तक के ब्याज मुफ्त ऋण की घोषणा की है.ओड़िशा के राज्यपाल -गणेशी लाल है.
8. हॉल ही में 'हॉपमैन कप ' स्विट्ज़रलैंड के लिए दुबारा यह ख़िताब किसने जीता है ?
उत्तर- रोजर फेडरर और बेलिंडा बेनकिक
स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर और बेलिंडा बेनकिक ने जर्मनी के एंजेलिक कर्बर और अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हरा कर लगातार दूसरे वर्ष हॉपमैन कप जीत लिया है.
9. हाल ही में किसे एसएसबी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
उत्तर- कुमार राजेश चंद्र
नागरिक उड्डयन सुरक्षा प्रमुख और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुमार राजेश चंद्र को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
10. हॉल ही में किसके द्वारा अलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के रूप में बहाल किया गया है?
उत्तर- सर्वोच्च न्यायलय
सरकार द्वारा अलोक वर्मा को अपनी शक्तियो से विभाजित करने और उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजने के तीन महीने बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई प्रमुख के रूप में बहाल किया गया है.भारत के 46वे मुख्य न्यायधीश श्री रंजन गोंगोई है.
Question of a Day:-
1. हाल ही में "तानसेन महोत्सव " कहा अयोजित होगा ?
a) नई दिल्ली
b) चेन्नई
c) मुंबई
d) जयपुर
Thank you & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-rewaacademy.
www.examguru-rewaacademy.com/
Exam Guru
By Amit Awasthi
1. हाल ही में मंत्रिमंडल ने आर्थिक रूप से कमजोर उच्च जातियों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की मंजूरी दी है?
उत्तर- 10 %
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी नौकरियों में मंत्रिमंडल ' आर्थिक रूप से पिछड़ी 'उच्च जातियों के लिए 10% आरक्षण को मंजूरी दे दी है. सरकार ने उच्च जातियों और प्रति वर्ष 8 लाख रूपये से कम की आय के लोगो के लिए नौकरियो में आरक्षण की घोषणा की है. संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में संसोधन के लिए एक विधेयक संसद में भेजा जयेगा.
2. हॉल ही में मध्यप्रदेश में 15वी विधानसभा के लिए नेता प्रतिपक्ष किसे बनाया गया है?
उत्तर- गोपाल भार्गव
भाजपा सरकार में 15 साल तक लगातार मंत्री और आठवीं बार के विधायक गोपाल भार्गव को गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में 15वी विधानसभा के लिए नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना गया.
3. हॉल ही में सरकार ने 40 उपग्रह प्रक्षेपण वाहनों के विकास के लिए कितने रूपये आवंटित किये है ?
उत्तर- 10,900 करोड़ रूपये
भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो ) के अध्यक्ष डॉ के. सिवान के कहा केंद्र सरकार ने अगले 4 वर्षो में 40 उपग्रह प्रक्षेपण वाहनों के विकास के लिए 10,900 करोड़ रूपये आवंटित किये है.
4. हॉल ही में AAI ने संचार बढ़ाने के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- SAMEER
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI ) ने संचार नेविगेशन और निगरानी के क्षेत्र में संयुक्त अनुसन्धान कार्यक्रमों के लिए सोसाइटी फॉर एप्लाइड ,माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (SAMEER ) के साथ समझौता किया.
5. हॉल ही में किसने विश्व बैंक के अध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा दिया है ?
उत्तर- जिम योंग किम
विश्व बैंक के अध्यक्ष, जिम योंग किम ने एक अप्रत्याशित घटना के घोषणा की है की वह पद पर छह वर्ष बाद अपने को छोड़ रहे है, उनका इस्तीफा 1 फरवरी से प्रभावी होगा.
6. हाल ही में किसने पेंटागन के चीफ ऑफ़ स्टाफ के पद से इस्तीफा दे दिया है ?
उत्तर- केविन स्वीनी
रक्षा सचिव जेम्स मैटिस ने अपने प्रस्थान की घोषणा करने के एक महीने बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में , रक्षा विभाग चीफ ऑफ़ स्टाफ केविन स्वीनी ने इस्तीफा दे दिया है.
7. हाल ही में किस राज्य ने महिला एसएचजी के लिए मुफ्त ऋण की घोषणा की है?
उत्तर- ओडिशा
ओडिशा की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों (WSHGs ) के लिए 3 लाख रूपये तक के ब्याज मुफ्त ऋण की घोषणा की है.ओड़िशा के राज्यपाल -गणेशी लाल है.
8. हॉल ही में 'हॉपमैन कप ' स्विट्ज़रलैंड के लिए दुबारा यह ख़िताब किसने जीता है ?
उत्तर- रोजर फेडरर और बेलिंडा बेनकिक
स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर और बेलिंडा बेनकिक ने जर्मनी के एंजेलिक कर्बर और अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हरा कर लगातार दूसरे वर्ष हॉपमैन कप जीत लिया है.
9. हाल ही में किसे एसएसबी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
उत्तर- कुमार राजेश चंद्र
नागरिक उड्डयन सुरक्षा प्रमुख और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुमार राजेश चंद्र को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
10. हॉल ही में किसके द्वारा अलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के रूप में बहाल किया गया है?
उत्तर- सर्वोच्च न्यायलय
सरकार द्वारा अलोक वर्मा को अपनी शक्तियो से विभाजित करने और उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजने के तीन महीने बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई प्रमुख के रूप में बहाल किया गया है.भारत के 46वे मुख्य न्यायधीश श्री रंजन गोंगोई है.
Question of a Day:-
1. हाल ही में "तानसेन महोत्सव " कहा अयोजित होगा ?
a) नई दिल्ली
b) चेन्नई
c) मुंबई
d) जयपुर
Thank you & Have a Nice Day!
All rights are reserved under @copyright_2019 examguru-rewaacademy.
No comments